जानिए 5 बजट फ्रेंडली ब्रांडेड लिपस्टिक, देंगी परफेक्ट मेकअप लुक

अगर आपको मेकअप करना बेहद पसंद है और आप हमेशा से मेकअप के नए-नए प्रोडक्ट ट्राई करते रहते हैं तो ये लेख आप के लिए है. आमतौर पर महिलाओं को मेकअप करना खूब पसंद होता है, ऐसे में वे  अक्सर मेकअप प्रोडक्ट खरीदती रहती हैं. महिलाओं की रोजमर्रा लाइफ में लिपस्टिक की खास अहमियत है. लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है, लिपस्टिक ही मेकअप की जान है.

चलिए आज हम आपको इस लेख के जरिए 5 बजट फ्रेंडली ब्रांडेड लिपस्टिक के बारे में बताएंगे, जो ई-कॉमर्स साइट और स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगी.

  1. Lakeme कुशन मैट लिपस्टिक

Lakme इंडिया का जाना-माना मेकअप ब्रांड है. इसकी खासियत यह है कि ये लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक है. Lakeme कुशन मैट लिपस्टिक में कई सारे शेड में उपलब्ध जिसे आप ऑफिस से लेकर पार्टी, हर अवसर पर इस्तेमाल कर सकते है. Lakme ब्रांड की लिपस्टिक हर इंडियन स्किन स्टोन के लिए उपलब्ध है और यह लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहती है. साथ ही यह लाइटवेट फॉर्मूला के साथ आती है.

2. Sugar Mini Lipstick

सुगर कॉस्मेटिक की यह लिपस्टिक विटामिन्स से भरपूर है और यह 12 घंटे तक टिकी रहती है. यह वाटरप्रूफ, ट्रांसफर प्रूफ है. यह लिक्विड फॉर्म में आती है. सुगर मिनी लिपस्टिक के कई सारे शेड उपलब्ध है. इसे आप कई अवसर पर इस्तेमाल कर सकते है. ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इसके कई सारे शेड मौजूद है जिसे आप खरीद सकते है.

3. Maybelline मैट लिपस्टिक

Maybelline लिपस्टिक मखमली, हाइड्रेटिंग मैट लिपस्टिक है जो हर रोज इस्तेमाल के लिए सबसे बेस्ट है. ये लिपस्टिक चिकनी, मलाईदार बनावट प्रदान करती है जो बिल्कुल भी सूखती नहीं है. अमेजन पर इसके कई सारे शेड मौजूद है जिसे आप खरीद सकते है. Maybelline मैट लिपस्टिक एक बोल्ड, इंटेंस रंग देता है जो लंबे समय तक टिकता है और स्मूद मैट फ़िनिश देता है. ये लिपस्टिक हर इंडियन स्किन टोन पर सूट करती है.

4. MARS क्रिमी मैट लिपस्टिक

MARS क्रिमी मैट लिपस्टिक जो होंठों को मैट फिनिश स्मूद लुक देता है और ये  लिपस्टिक आपके लिए डेली बेसिस पर अप्लाई करना आसान बनाता है  ये  बेहद मलाईदार लिपस्टिक है इसी वजह से यह लिपस्टिक मक्खन की तरह चमकती है. इसमें एक स्वाइप पिग्मेंटेशन है. ये खासतौर पर इंडियन स्किन टोन के लिए बनीं है.

5. Insight नॉन ट्रांसफर लिपस्टिक

यह लिपस्टिक स्मूद मैट फिनिश देती है और लंबे समय तक रहती है. यह इंटेंस कलर देती है और यह नॉन-ट्रांसफरेबल और वाटर प्रूफ है. केवल एक बार लगाने पर पिगमेंट से भरपूर रंग प्रदान करती है. यह लिपस्टिक पैराबेन्स से मुक्त है. पार्टी से लेकर दफ्तर तक आप इस लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है. ये लिपस्टिक इंडियन स्किन टोन के लिए बनीं है.

Winter Special: ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

डार्क शेड की लिपस्टिक ब्लैक के साथ बहुत अच्छी लगती है. वैसे तो ब्लैक के साथ हर शेड की लिपस्टिक अच्छी लगती है, फिर भी अगर आप अधिक ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो ब्लैक ड्रैस के साथ डार्क शेड की लिपस्टिक जरूर ट्राई करें. डार्क शेड में आप रैड वाइन, मैरून, बरगंडी और डार्क ब्राउन शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.

1. रैड वाइन और मैरून शेड

रैड वाइन और मैरून शेड की लिपस्टिक किसी भी नाइट पार्टी लुक के लिए परफैक्ट है. इस लिपस्टिक के साथ आप को हाई मेकअप करने की जरूरत भी नहीं है. रैड वाइन और मैरून दोनों ही शेड ऐसे हैं जो आप के चेहरे को एक ड्रामैटिक लुक देंगे जो किसी भी पार्टी के लिए परफैक्ट है.

2. बरगंडी शेड की लिपस्टिक

बरगंडी शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल आप डे और नाइट दोनों में कर सकती हैं. बौयफ्रैंड के साथ डेट पर जाना हो या दोस्तों के साथ शौपिंग या मूवी, आप बरगंडी शेड के साथ कूल लुक पा सकती हैं.

3. डार्कब्राउन शेड

डार्कब्राउन एक ऐसा शेड है जिस का आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं. कालेज जाना हो या औफिस, पार्टी में जाना हो या फिर शौपिंग, यह लिपस्टिक शेड आप को कभी बोर नहीं होने देगा और न ही आप ओवर मेकअप लगेंगी.

4. पिंक शेड

पिंक शेड लिपस्टिक का सब से प्यारा शेड है. इसे आप रैगुलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सर्दी हो या गरमी, यह हर मौसम में अच्छा लगता है. इस शेड को आप स्काई ब्लू, यैलो, व्हाइट और गुलाबी ड्रैस के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं. इन रंगों के कपड़ों पर पिंक शेड लगाने से आप का चेहरा और खिला हुआ दिखेगा. पिंक शेड लगाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यदि आप के चेहरे का रंग गोरा है तो आप कोई भी पिंक शेड इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर रंग सांवला है तो डार्क पिंक शेड का ही इस्तेमाल करें.

5. रैड शेड

चेहरे का रंग कैसा भी हो, रैड लिपस्टिक सभी की खूबसूरती में चारचांद लगा देती है. रैड ड्रैस के साथ रैड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है. यह आप को स्मार्ट लुक देती है. वैसे, रैड को आप व्हाइट ड्रैस और ब्लैक ड्रैस के साथ भी मैच कर सकती हैं.

6. न्यूड शेड

अगर आप खुद को नैचुरल लुक देना चाहती हैं तो आप न्यूड शेड इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप के लुक को एक परफैक्ट नैचुरल लुक देगा. न्यूड शेड को आप किसी भी ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं. यदि आप डार्क रंग के कपड़ों के साथ न्यूड शेड लगाएंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा. न्यूड शेड को रैड और ब्लैक ड्रैस के साथ जरूर ट्राई करें. न्यूड शैड हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही इस्तेमाल करें.

जानें 8 लिपस्टिक के टाइप्स के बारे में

मेकअप को फाइनल टच देने की जिम्मेदारी लिपस्टिक पर होती है. तभी तो हर लड़की व महिला की जान होती है लिपस्टिक. लिपस्टिक न सिर्फ आपके ड्रेसिंग सेंस को बल्कि आपके ओवरआल लुक को शानदार बनाने का काम करती है. इसे चेहरे पर लगाते ही चेहरे की रौनक बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि जिस तरह लिपस्टिक के शेड्स अलगअलग होते हैं उसी तरह लिपस्टिक भी अलग अलग तरह की होती है, जिसे आप अपनी चोइस व अपने लिप्स के टाइप को देखकर खरीद सकती हैं. तो जानते हैं लिपस्टिक कैसी कैसी होती हैं.

1. मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक

जिस तरह फेस को डॉयनेस से बचाने के लिए मॉइस्चराइजर की जरूरत होते है, उसी तरह लिप्स को भी मोइस्चर की जरूरत होती है. खासकर तब जब आपके लिप्स ज्यादा ड्राई रहते हो. ऐसे में मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक न सिर्फ आपके लिप्स को रंगने का काम करती है बल्कि आपके होंठों की डॉयलेस को भी कम करके उन्हें सोफ्ट और शाइनी टच देने का काम करती हैं. क्योंकि इसमें शी बटर, सीसम आयल, विटामिन इ व ग्लिसरिन जैसे तत्व जो होते हैं.

sugar-cosmetics-mettle-matte-lipstick-02-flora-coral-pink-12796084518995_540x (1)

2. मैट लिपस्टिक

जिस तरह पहले ग्लोसी लिपस्टिक ट्रेंड में थी उसी तरह अब मैट लिपस्टिक का ट्रेंड इतना अधिक बढ़ गया है कि हर लड़की इसे ही अपने लिप्स के लिए बेस्ट मानती है. क्योंकि ये लोंगलास्टिंग होने के साथ साथ लिप्स को ज्यादा बोल्ड लुक देने का काम करती है. साथ ही इससे लिप्स ज्यादा यंग लुक देते हैं. लेकिन मैट लिपस्टिक लिप्स पर शाइनी लुक नहीं देती है. बस इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप मैट लिपस्टिक को खरीदने का मन बनाएं तो आप उसमें विटामिन इ जैसे इंग्रीडिएंट्स को जरूर देखें , क्योंकि विटामिन इ लिप्स को सोफ्ट और यूथफुल टेक्सचर देने के साथ साथ एजिंग को रोकने का काम करती है.

sugar-cosmetics-mettle-matte-lipstick-02-flora-coral-pink-12796084518995_540x (1)

3. ग्लोसी लिपस्टिक

ऐसी लिपस्टिक जो टेक्सचर में ग्लोसी होती हैं , उन्हें ग्लोसी लिपस्टिक कहते हैं. मैट लिपस्टिक की तरह ग्लोसी लिपस्टिक भी लड़कियों व महिलाओं में काफी क्रेज में रहती है. अगर आपके पतले लिप्स हैं तो ग्लोसी लिपस्टिक न सिर्फ आपके लिप्स को कलर व एक्स्ट्रा शाइन देने का काम करेगी बल्कि उससे आपके लिप्स भी सही आकार में दिखेंगे. साथ ही ये लिप्स की डॉयनेस को भी दूर कर उन्हें हर समय हाइड्रेट रखने का काम करती है.

sugar-cosmetics-time-to-shine-lip-gloss-13905851580499_540x

4. फ़्रोस्टेड लिपस्टिक

कूल लिपस्टिक की बात हो और फ़्रोस्टेड लिपस्टिक का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि इसके कूल शेड्स के साथ साथ इसका शाइनी इफ़ेक्ट लिप्स पर अलग ही इफ़ेक्ट डालने का काम करता है. लेकिन इस लिपस्टिक को लगाने के बाद लिप्स ज्यादा हैवी व उनमें डॉयनेस नजर आने लगती है. ऐसे में अगर आप फ़्रोस्टेड लिपस्टिक को लगाकर अपने लुक को चेंज करना चाहती हैं तो बस इसे अप्लाई करने से पहले अपने लिप्स को मॉइस्चरिजे जरूर करें.

5. लौंगलास्टिंग लिपस्टिक

कुछ महिलाओं को लिपस्टिक लगाने का तो शौक होता है लेकिन उन्हें बार बार लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं होता , ऐसे में उनके लिए लौंगलास्टिंग लिपस्टिक बेस्ट रहती है. क्योंकि ये आसानी से लगने के साथ साथ लंबे समय तक स्टे करती है. साथ ही इसमें ओलिव आयल, कोको बटर होने के कारण ये लिप्स को हाइड्रेट करके उन्हें ड्राई होने से रोकती है.

6. क्रीम लिपस्टिक

क्रीम लिपस्टिक जैसा नाम वैसा ही इसका क्रीमी टेक्सचर. लेकिन ये टेक्सचर में क्रीमी होने के साथ इसमें शाइन थोड़ी कम होती है. लेकिन अगर आप चाहें तो आप इस पर लिपग्लौस अप्लाई करके इसकी साइन को बड़ा सकती हैं. इसकी खास बात ये है कि ये लिप्स को ड्राई नहीं होने देती.

long lips

7. लिप टिंट

अगर आपको लिपस्टिक लगाने का मन नहीं कर रहा लेकिन आप लिपस्टिक जैसा फील लेना चाहती हैं तो आप लिप टिंट टाई करें. क्योंकि ये आपके लिप्स पर ट्रांसपेरेंट सा टच देकर आपको मोर कम्फ़र्टेबल फील करवाने का काम करता है. लिप टिंट लगाना अधिकांशत वो लड़कियां व महिलाएं पसंद करती हैं , जो अपने लिप्स को नेचुरल लुक देना चाहती हैं. इसमें शी बटर, कैस्टर आयल , जोजोबा आयल होने के कारण ये लिप्स को मोइस्चर भी प्रदान करता है.

8. क्रेयॉन लिपस्टिक

लिपस्टिक और ग्लोस से क्रेयॉन लिपस्टिक काफी मोडर्न व लेटेस्ट है . ये विभिन फार्मूला के साथ विभिन फिनिशिंग जैसे मैट , ग्लोसी और मैटेलिक में होने के कारण काफी डिमांड में है. इसे टाई कर आप भी अपने रूप को निखार सकती हैं.

Monsoon Special: ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

सौफ्ट और कलरफुल लिप्स सुंदरता के साथ-साथ कौन्फिडेंस को भी बूस्ट करते हैं. अगर आप हर मौके पर आगे रहना चाहते हैं तो लिक्विड मैट लिपस्टिक आपको ट्रेंड में सबसे आगे रखने में मदद करेगी. ब्यूटी चार्ट को अगर कोई रूल कर रहा है तो वह है  मैट लिप्स शेड्स. ये स्किन के  मौइस्चर को लौक कर आपके लिप्स को क्लीन फिनिश देते हैं. जिससे लिप्स बेहद ही आकर्षक नजर आने लगते हैं.

1. एन वाई X मैट लिपस्टिक

यह आपको अट्रैक्टिव अपील के साथ ,लिप्स को बेहतर टेक्सचर  और कलर देते हैं .इसके लिए n y x का यह फंकी पिंक लिप  शेड चुने जो सुपरकूल फिनिश  देगा. हर अवसर के हिसाब से यह कलर आपकी लुक को गजब का बूस्ट देता है ताकि आप भीड़ में सबसे अलग नजर आयें.

ये भी पढ़ें- पार्टी हो या शादी हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये लिपस्टिक कलर

2. कलर एसेंस मैट लिप्स क्रेयौन

क्रेयौन की तरह दिखने वाला यह प्रोडक्ट मौर्निंग टू इवनिंग आपको फ्रेश दिखने में मदद करती है. औफिस और पार्टी दोनों ही लिहाज से आप इस लिपस्टिक को अपने होठों पर अप्लाई कर सकती हैं. विटामिन ई युक्त यह लिपस्टिक होंठों को कलर देने के अलावा उन्हें प्रोटेक्ट भी करके रखती है. मौइस्चर को लौक करके यह आपके लिप्स को सौफ्ट बनाता है. जिन महिलाओं को लिपस्टिक लगाने का ज्यादा शौक नहीं है, वह इसे जरूर ट्राई करके देखें. टिंटेड होने के साथ-साथ कलर एसेंस की यह लॉन्ग वियर रेंज आपके होठों पर लिप बाम इफेक्ट भी देती है.

3. मैक मैट लिपस्टिक

अपने यूनिक व बोल्ड कलर्स की वजह से मैक   ट्रेंडी ब्रांड माना जाता है .सभी ऐसेसरीज की मदद में से यह इकलौती ऐसी ब्रांड है जिसे आज तक कोई हरा नहीं पाया है .इसकी यूएसपी है टाइमलेस अपील प्रदान करना.ब्यूटी की दुनिया में   मैक हर दिन कोई ना कोई नया प्रोडक्ट उतारता ही रहता है .बेस्ट सेलर होने की वजह से भी सभी लड़कियों की डिमांड लिस्ट में सबसे ऊपर है .

4. मैट लिपस्टिक

14 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध यह लौन्ग वियर लिपस्टिक आपकी ओवरौल लुक को कंप्लीट करती है. इस लिपस्टिक की मदद से हर पार्टी को रौक किया जा सकता है. इसकी लौन्ग वेयर क्वौलिटी आपके लिप्स को परफेक्ट टच देने में पूरी तरह से सक्षम है .आप अपनी लुक को बोल्ड अपील देना चाहती हैं तो इससे बेहतर लिपस्टिक आपको नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बालों में कलर कराते समय ऐसे बरतें सावधानी

5. लिक्विफाइड मैट लिपस्टिक

यह लिपिस्टिक वाकई गजब की क्षमता रखती है. ग्लास की तरह दिखने वाला यह प्रोडक्ट होंठों  पर लगते ही आपको मैट स्मूद  नैस प्रदान करता है. लिप्स को प्लम यानी फुलर दिखने में और उन्हें आकर्षक दिखाने में यह लिपस्टिक बहुत ही भूमिका निभाती है .यदि आप हाल फिलहाल में कोई वेडिंग पार्टी या डिनर डेट अटेंड करने की सोच रहे हैं ,तो टू फेस्ड की इस नई रेंज को जरूर अपनाएं.

19 दिन 19 टिप्स: 200 के बजट में खरीदें ये 4 मैट लिपस्टिक

मेकअप में लिप्स्टिक अपने आप में एक मेकअप किट के बराबर है. औफिस हो या पार्टी सभी के लिए लिपस्टिक एक सबसे खास प्रौडक्ट है. आजकल मार्केट में कई तरह की लिपस्टिक मौजूद हैं, जिनमें मैट लिप्सटिक भी है. आज हम आपको मार्केट में मौजूद मैट लिपस्टिक के बारे में बताएंगे, जिसे आप 200 रूपए के अंदर खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं 200 रूपए में ब्रैंडेड मैट लिपस्टिक के बारे में..

1. nykaa की ब्रैंडेड मैट लिपस्टिक करें ट्राय

आजकल मार्केट में कई मैट लिपस्टिक मौजूद है. उन्हीं में से एक नाइका की Wicked Wine कलर की मिनी मैट लिपस्टिक है. अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो औनलाइन या मार्केट से 199 रूपए में खरीद सकते हैं. ये लिपस्टिक आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा. आप चाहें तो नाइका के औनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

लिपस्टिक खरीदने के लिए करें क्लिक

nykaa.com

ये भी पढ़ें- मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

2. matte me की मैट लिपस्टिक करें ट्राय

matte me की लिक्विड मैट लिपस्टिक आपके किसी भी लुक के लिए मार्केट या औनलाइन खरीद सकते हैं. ये आपके लिक कम्पलीट करने में मदद करेगा. ये लिक्विड होने के कारण लंबे समय तक टिका रहेगा. आप इसे 199 रूपए में खरीद सकते हैं. ये ब्रैंडेड है इसीलिए आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

लिपस्टिक खरीदने के लिए करें क्लिक

www.amazon.in

3. Maybelline New York की मैट लिपस्टिक करें ट्राय

Maybelline New York की Super Stay Matte Ink Liquid Lipstick आपके पार्टी लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को फैशनेबल और ज्यादा टाइम तक खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा.

लिपस्टिक खरीदने के लिए करें क्लिक

nykaa.com

4. Huda की मैट लिपस्टिक करें ट्राय

Huda के प्रौडक्ट इन दिनों मार्केट में काफी पौपुलर हैं क्योंकि ये लंबे समय तक टिकने वाले प्रौडक्ट हैं. अगर आप भी मैट लिपस्टिक खरीदना चाहते हैं तो Huda  एक बेहतर प्रौडक्ट है. ये लौंग टाइम तक आपके लिप्स की ब्यूटी को बरकरार रखने में मदद करेगी. ये आपको मार्केट या औनलाइन 169 रूपए में आसानी से मिल जाएगी.

लिपस्टिक खरीदने के लिए करें क्लिक

shopclues.com

ये भी पढ़ें- स्किन निखारें हल्दी से

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें