Top 10 Monsoon Beauty Tips In Hindi: मौनसून की टॉप 10 ब्यूटी की खबरें हिंदी में

Monsoon Beauty Tips In Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहशोभा की 10 Monsoon Beauty Tips In Hindi 2021. मौनसून में जितनी घर से जुड़ी परेशानियां होती है उतनी ही स्किन और मेकअप से जुड़ी प्रौब्लम भी सामने आती है. बेजान और खूबसूरत बालों से लेकर स्किन की प्रौब्लम को सुलझाने के लिए इन Beauty Tips से आप घर बैठे अपना प्रौफेशनल और होममेड टिप्स से हेयर से लेकर स्किन केयर कैसे करें. इसके बारे में जानेंगे. अगर आपको भी है मौनसून सीजन में मेकअप और स्किन केयर से जुड़े टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Monsoon Beauty Tips In Hindi

1. 8 Tips: लौंग लास्टिंग मेकअप इन मौनसून

monsoon tips

मौनसून में मेकअप को देर तक टिका कर रखना है तो कुछ मौनसून मेकअप टिप्स को फौलो कर लौंग लास्टिंग व परफैक्ट लुक पा सकती हैं.

-जहां तक संभव हो वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

-ब्राइट की जगह लाइट मेकअप को महत्त्व दें, जो थोड़ा इधरउधर होने पर भी खराब न लगे.

-वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें जिस से कि चेहरे पर एक्स्ट्रा औयल न आए.

-मेकअप पूरा होने पर सैटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

monsoon

मौनसून के मौसम में स्किन में संक्रमण, चेहरे की स्किन का फटना, शरीर पर चकत्ते पड़ना, पैरों या नाखूनों पर फंगस होना आदि प्रौब्लम्स का सामना करना पड़ता है. पेश हैं, इन सब प्रौब्लम्स से बचने के उपाय: 1. मौनसून में स्किन एलर्जी से बचें स्किन की एलर्जी शांत करने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और फिर मौइस्चराइजिंग जरूरी है. बालों को घुंघराले होने और सूखेपन से बचाने के लिए उन्हें पौष्टिकता प्रदान करना आवश्यक है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

monsoon

मौनसून आ गया है. यह समय है जब हमें बारिश और नमी व बैक्टीरिया से अपने बालों की रक्षा करनी और अपने बालों को कमजोर होने से बचाने की खास जरुरत पड़ती है. वातावरण में बढ़ती नमी बालों के झड़ने का मुख्य कारण है. साथ ही इस मौसम में आप के बाल हाइड्रोजन को अवशोषित करते हैं जिस से ये रूखे और बेजान हो जाते हैं . लेकिन हमारे छोटे प्रयास हमारे बालों की सुरक्षा की ओर बड़ा अंतर ला सकते हैं . घर की छोटीछोटी रोजमर्रा की चीजो से आप अपने बालों का ख्याल रख सकती हैं. इस सन्दर्भ में डर्मेटोलौजी क्लिनिक की चेयरमैन व फाउंडर डाक्टर निवेदिता दादू के कुछ आसान उपायों को अपना कर आप अपने बालों को दे सकती हैं सेहत और आकर्षण भरी चमक…

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. मौनसून में इन 51 टिप्स से करें परफेक्ट मेकअप

monsoon

मौनसून में मेकअप का ख्याल रखना जरूरी होती है हर कोई चाहे वह घर पर हो या औफिस मेकअप हर किसी की चाहत होती है. मेकअप के सही तरीके व लेटेस्ट ट्रैंड जान कर उन्हें अपनाने से खास मौकों पर और डेली फंक्शन में अपनी ब्यूटी में निखार लाया जा सकता है. आज हम आपको मेकअप करने के लिए जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे आप पार्टी हो या औफिस दोनों जगह खूबसूरत नजर आएंगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. मौनसून में ऐसे चुनें सही शैम्पू

monsoon

ब्यूटीफुल हेयर हमारी पर्सनेलिटी को निखारते हैं. यही वजह है कि बालों का झड़ना, टूटना, उलझना जैसी प्रौब्लमस से हर महिला परेशान हो जाती है, लेकिन बालों की सही देखभाल और बैलेंस व हेल्दी डाइट लेने से इन प्रौब्लम्स से बचा जा सकता है. इसी प्रौब्लम को लेकर ओरिफ्लेम इंडिया की हेयर ऐक्सपर्ट पल्लवी सहगल कहती हैं कि बालों पर मौसम का भी असर पड़ता है. मौनसून के मौसम में बारबार गीले हो जाने की वजह से बाल उलझ जाते हैं. जिससे वह ज्यादा झड़ने लगते हैं. 60 से 100 बालों का प्रतिदिन झड़ना कोई खास चिंता की बात नहीं. पर 100 से ज्यादा बालों का रोजाना झड़ना चिंता की बात होती है. बालों की तरह-तरह की प्रौब्लम्स के चलते शैंपू के चुनाव में सावधानी बरतना जरूरी है. इसके लिए कुछ खास टिप्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे…

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. मौनसून में ऐसे करें परफेक्ट आई मेकअप

monsoon

वैसे तो बरसात सभी को पसंद है क्योंकि गरमी से राहत जो मिलती है, लेकिन जिन लड़कियों को मेकअप से प्यार है उनके लिए बरसात का मौसम किसी फैले हुए रायता से कम नहीं है. घर से निकलते ही उमस के कारण उनका चेहरा भी रायता जैसा ही हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कुछ एक्सपर्ट ब्यूटी टिप्स जिसे फौलो करने के बाद आप भी मानसून में खिला हुआ चेहरा पा सकती हैं. कनिष्का बताती है आंखों और आईब्रो को स्मज फ्री रखने के लिए हमेशा जैल या पाउडर प्रौडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. मौनसून में ऐसे करें वौटरप्रूफ मेकअप

गरमी से राहत पाने के लिए हम सभी मौनसून का बेसब्री से इंतजार करते है, लेकिन मौनसून का चिपचिपा मौसम चेहरे और मेकअप दोनों को ही बिगाड़ देता है. इसलिए मौनसून में अधिकतर लड़कियां यह सोच कर कंफ्यूज रहती है कि कैसा मेकअप करें जो लंबे समय तक टिका रहे. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का कुशवाहा से जाने मानसून में स्मज फ्री मेकअप लुक कैसे पा सकते है. ब्यूटी एक्सपर्ट कनिष्का ने बताया की, “ मानसून में हमेशा वौटरप्रूफ मेकअप ही करना चाहिए. इससे मेकअप फैलता नहीं है और लंबे समय तक टीका रहता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. Monsoon Special: इन 6 टिप्स से करें बालों की केयर

 hair care tips in hindi

डर्मालिंक्स, गाजियाबाद की ट्राइकोलौजिस्ट डाक्टर विदूषी जैन का कहना है कि लगभग 90% महिलाओं में मौनसून के मौसम में बालों की समस्या 30 से 40% तक बढ़ जाती है. वैसे तो 100 बालों तक गिरना आम बात है, लेकिन मौनसून के मौसम में यह संख्या 250 तक पहुंच जाती है, जिस का मुख्य कारण मौसम में उमस के कारण स्कैल्प में पसीने का रिसना, रूसी और ऐसिडिक बारिश का पानी भी हो सकता है. बहुत ज्यादा नमी के अलावा इन दिनों फंगल इन्फैक्शन का खतरा सब से ज्यादा होता है. वैसे तो फंगल इन्फैक्शन जानलेवा नहीं होता है, लेकिन अगर उस का उपचार ठीक समय पर ढंग से न किया जाए तो गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. 5 टिप्स: मौनसून में स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

monsoon

स्किन शरीर के बचाव में अहम भूमिका निभाती है, मगर कैमिकल्स, संक्रमण, घाव, धूलमिट्टी, प्रदूषण आदि से स्किन बेजान सी हो जाती है. ऐसे में नाजुक स्किन का खास खयाल रखना बहुत जरूरी है. पेश हैं, स्किन से जुड़ी कुछ समस्याएं व उन से बचने के तरीके:

टैनिंग

धूप से निकलने वाली यूवी यानी अल्ट्रावायलेट किरणें स्किन को बेजान कर देती हैं. धूप में ज्यादा समय बिताने से स्किन में टैनिंग हो जाती है.

बचाव: धूप में निकलने से पहले कम से कम 20 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें. यदि आप धूप में ज्यादा वक्त बिताती हैं तो हर 3 घंटे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. अगर स्विमिंग भी करती हैं तो पूल में जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इस से स्किन पर टैनिंग नहीं आएगी. इस के अलावा गौगल्स पहनें, साथ ही हैट भी लगाएं. इन सब का प्रयोग न सिर्फ आप को अट्रैक्टिव बनाएगा, बल्कि स्किन को भी हर समस्या से बचाएगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. 7 टिप्स: मौनसून में ऐसे टिका रहेगा मेकअप

monsoon

बारिश के मौसम में न केवल आप के बालों में चिपचिपाहट हो सकती है, बल्कि आपका खूबसूरत मेकअप भी बिगड़ सकता है. जरा सोचिए, अगर बारिश के मौसम में आप पार्टी के लिए तैयार हो कर निकलें और अचानक बारिश होने लगे तो आप का सारा मेकअप बह जाएगा. इसी परेशानी से बचने के लिए पेश हैं, इस मौसम में मेकअप करने के कुछ सुझाव:

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

ये भी पढ़ें-

Top 10 Best Father’s Day Story in Hindi: टॉप 10 बेस्ट फादर्स डे कहानियां हिंदी में

Top 10 Best Mother’s Day Story in Hindi: टॉप 10 बेस्ट मदर्स डे कहानियां हिंदी में

Top 10 Husband-wife Relationship Tips in Hindi: पति-पत्नी के रिश्ते से जुड़ी टॉप 10 खबरें हिंदी में

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें