Monsoon Hair Care : मानसून में क्यों बढ़ जाता है Hair Fall, जानें कैसे करें बचाव

Monsoon Hair Care : मानसून आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है, लेकिन इस मौसम में लड़कियों को बाल टूटने की समस्या ज्यादा होती है. हालांकि आजकल बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हेयर फौल आम समस्या है, लेकिन नार्मल दिनों के मुकाबले मानसून में बालों के टूटने की फ्रीक्वेंसी ज्यादा बढ़ जाती है.

 

लेकिन क्या आप जानते हैं, मानसून के दौरान हेयर फौल की समस्या क्यों बढ़ जाती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे बरसात के दिनों में क्यों बढ़ जाता है हेयर फौल?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक दिन में 100 बालों की झड़ना आम है. चूंकि महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, हेयर फौल महिलाओं में बिल्कुल कौमन है, लेकिन बारिश के दिनों में यह समस्या इसलिए बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है.

मानसून में हवा में अधिक नमी होने के कारण चिपचिपा सा बना रहता है. ऐसे में आप बालों की सही से देखभाल नहीं करते हैं, तो बाल टूटने की समस्या बढ़ जाती है. स्कैल्प में खुजली और रूखापन जैसी प्रौब्लम भी होती है. मानसून में कई बार यह समस्या इतना बढ़ जाती है कि स्कैल्प में सूजन या दर्द भी होने लगता है. हेयर फौल के अलावा संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है.

बारिश के दिनों में हेयर फौल की समस्या से कैसे बचें

  • बरसात के मौसम में कम से कम हफ्ते में दो बार गुनगुने तेल से स्कैल्प की मसाज करें, इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. जिससे बाल हेल्दी और शाइनी होंगे.
  • आजकल अक्सर महिलाएं बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन बाल टूटने  की समस्या बढ़ती है. नेचुरल तरीके बालों को सुखाने की कोशिश करें, सौफ्ट तौलिए से बालों को सुखा सकती हैं.
  • भींगे बालों में कंघी न करें. अगर आप ऐसा करती हैं, तो बाल टूटने की समस्या और बढ़ेगी. बालों को सूखने के बाद ही कंघी करें.
  • बारिश के मौसम में सप्ताह में दो-तीन बार जरूर हेयर वाश करें. कंडीशनर का भी यूज करना जरूरी होता है.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें