Abhishek Bachchan की रूमर्ड गर्लफ्रैंड ने तोड़ी चुप्पी, ‘कोई रोक नहीं सकता…’

जूनियर बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की खबरें पिछले कई महीनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अनंत अंबानी की शादी में एक तरफ बच्चन परिवार तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही थीं. हालांकि बाद में अभिषेक भी ऐश और आराध्या संग नजर आए थे. लेकिन लोग कयास लगाने लगे कि दोनों का तलाक कन्फर्म है. दोनों के अलगाव की वजह जया बच्चन और श्वेता नंदा को माना जाता रहा है, लेकिन अब कुछ दिनों से खबरें आ रही है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की जिंदगी में ‘वो’ की एंट्री हो चुकी है.

गपशप को कोई रोक नहीं सकता – निमरत कौर

कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्म दसवीं फेम निमरत कौर और जूनियर बच्चन एकदूसरे को डेट कर रहे हैं, इसी वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या का तलाक हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक निमरत कौर ने चुप्पी तोड़ी है. एक बयान में निमरत ने कहा है कि ‘मैं कुछ भी कर सकती थी और लोगों को वही कहना है, जो वो कहना चाहते हैं. फिर भी वहीं कहेंगे जो वे चाहते हैं. ऐसी गपशप को रोकना संभव नहीं है और इन सबके बीच मैं अपने काम पर फोकस करना पसंद करती हूं.

जोगन बनीं निमरत कौर, शेयर किया वीडियो

अभिषेक संग लिंकअप के खबरों के बीच निमरत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किसी जोगन से कम नहीं लग रही हैं. इस वीडियो में पंजाबी गाना सोहनया अभी न जा…शेयर किया है. यह काफी रोमांटिक गाना है, इसमें निमरत पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस वीडियो को यूजर्स अभिषेक से कनेक्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि निमरत की आंखों में प्यार साफ दिखाई दे रहा है.

तलाक की खबरों पर अभिषेक ने दी थी सफाई

आपको बता दें कि निमरत से पहले अभिषेक बच्चन ने सफाई दी थी. पेरिस ओलंपिक के दौरान अपनी तलाक की खबरों पर वेडिंग रिंग दिखाते हुए कहा कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं. हालांकि ऐश्वर्या या बच्चन फैमिली से किसी ने अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

सिर्फ एक शख्स को ऐश करती हैं फौलो

इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय सिर्फ एक शख्स को फौलो करती हैं और वह हैं उनके पति अभिषेक बच्चन… इससे पता चलता है कि ऐश्वर्या की जिंदगी में अभिषेक कितना मायने रखते हैं. हालांकि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के अलावा कई लोगों को फौलो करते हैं. अकसर हर इवेंट में ऐश अपनी बेटी आराध्या के साथ स्पौट की जाती हैं. दोनों मांबेटी की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं.

निमरत कौर और Abhishek Bachchan की शादी का सच आया सामने, फोटो हुआ वायरल

यह चर्चा जोरों पर है कि जूनियर बी की जिंदगी में किसी और म‍हिला की एंट्री हो गई है. यहां बात हो रही है अभिषेक बच्‍चन (Abhishek Bachchan) और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रैंड  निमरत कौर की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अमिताभ बच्‍चन के लाडले बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहू ऐश्‍वर्या राय कई महीनों से अलग रह रहे हैं. कुछ मौकों पर पूरा परिवार यानी अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन, इनकी बेटी श्‍वेता बच्‍चन और पति निखिल, बेटा अगस्‍त्‍य और बेटी नव्‍या भी साथ नजर आए लेकिन प‍रिवार की बहू कहीं नजर नहीं आई.

अभिषेक और ऐश्‍वर्या के तलाक की खबरें भी कई बार आई लेकिन अभिषेक ने अपनी उंगुली में इंगेजमेंट की अंगूठी दिखा कर बोलने वालों का मुंह चुप करा दिया. लेकिन अब ‘पत‍ि पत्‍नी और वो’ की तर्ज पर अभिषेक-ऐश्‍वर्या की तलाक की कहानी में नया ट्विस्‍ट आ गया है. इस कपल के रिश्‍ते में निमरत कौर को ‘वो’ बनाया गया है.

जूनियर बच्‍चन और निमरत कौर ने मूवी दसवीं में साथ काम किया था, इसमें वे पतिपत्‍नी के रोल में दिखे थे. इंटरनेट पर तो एआई से क्रिएट की हुई इमेज वायरल हो रही है, जिसमें निमरत कौर के मांग में सिंदूर लगा है और वह फोटो में अभिषेक के साथ नजर आ रही हैं. जबसे ऐश्‍वर्या के फैंस को यह खबर मिली कि अभिषेक और निमरत के बीच ‘कुछ चल रहा है’, तबसे निमरत की ट्रोलिंग शुरू हो गई. इधर निमरत कौर का वह पोस्‍ट वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्‍चन के भेजे हुए फ्लावर बुके और लिखा पत्र नजर आ रहा है. हालांकि यह बहुत ही पुराना पोस्‍ट है जो अभी वायरल हो रहा है. इस बीच निमरत कौर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो साल 2016 का बताया जा रहा है.

इस इंटरव्‍यू में निमरत से उनकी शादी के बारे में सवाल पूछा गया था. इस पर निमृत का कहना था कि मैं शादीशुदा नहीं हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शादी नहीं करना चाहती हूं. सही समय पर सही व्‍यक्ति मिलने पर ही शादी होती है.

एक्‍ट्रैस निमरत कौर और अभिषेक बच्‍चन के बीच अफेयर है या नहीं  यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा लेकिन इस वजह से निमरत की जबरदस्‍त ट्रोलिंग हो रही है, कोई उन्‍हें ‘होमब्रेकर’ कह रहा है, तो कोई ‘चोरनी’ कह रहा है, यहां तक कि ट्रोलर्स निमरत को ‘चुड़ैल’ कहने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, ऐश्‍वर्या के फैंस केवल निमरत की ही नहीं अभिषेक बच्‍चन की ट्रोलिंग भी कर रहे हैं, वह लिख रहे हैं कि ‘कोई सोना बेचकर ईंट पत्‍थर भी खरीदता है क्‍या’ मुंबई की मायानगरी में अफेयर या अफेयर से जुड़ी अफवाह बहुत ही कौमन है. आमतौर पर ऐसी खबरों का कोई सिरपैर नहीं होता है.

अभिषेक बच्‍चन के अलावा निमरत कौर के अफेयर के चर्चे पहले भी रहे हैं. खबरों की मानें तो निमरत कौर का नाम 90 के दशक के फेमस क्रिकेटर रवि शास्‍त्री के साथ भी जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि दोनों दो साल तक रिलेशनशिप में रहे, इनका रिश्‍ता साल 2018 में ही टूट गया था. 42 साल की निमरत कौर का जन्‍म राजस्‍थान के पिलानी के एक सिक्ख परिवार में हुआ. जब वह केवल 12 साल की थी तो उनके पिता की हत्‍या कर दी गई थी. उनके पिता इंडियन आर्मी में अधिकारी थे.

इन्‍होंने अपने कैरियर की शुरुआत मौडलिंग से की थी, साल 2013 में डेयरी मिल्‍क सिल्‍क के विज्ञापन से लोगों के बीच इनकी पहचान बनी. बाद में इरफान खान के साथ इनकी मूवी लंचबौक्‍स आई जो काफी सराही गई. इनकी पहचान एक गंभीर ऐक्‍ट्रैस की रही है. इनकी मूवीज को कांस फेस्टिवल में भी सराहा गया है. इन दिनों ट्रोलर्स इस एक्‍ट्रैस के पीछे पड़े हैं और मीम्‍स, फोटोज और वीडियोज के जरिए एक्‍ट्रैस को घर तोड़नेवाली बताना चाह रहे हैं. ऐश्‍वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी और दोनों ने अभी भी इंगेजमेंट की अंगूठी पहन रखी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें