औयली स्किन से परेशान हैं

हरकोई चाहता है कि उस का चेहरा सुंदर दिखे लेकिन कई बार सीबम का उत्पादन अधिक होने के कारण औयली, मुंहासे, ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

प्रदूषण और धूलमिट्टी से औयली स्किन वाले लोगों के त्वचा पर उभार भी आ सकता है. अगर आप भी ऐसी समस्याओं से परेशान हैं, तो यहां आप के लिए बैस्ट तरीके दिए गए हैं :

  1. क्लींजिंग करें

चेहरे के औयल को बैलेंस करने के लिए क्लींजिंग करें. अपने चेहरे पर जमी गंदगी और तेल से छुटकारा पाने के लिए दिन में 2 या 3 बार चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी है. औयली स्किन के लिए ऐसे क्लींजर का उपयोग करें जो औयल फ्री हो. क्लींजर का उपयोग करते हुए ध्यान रखें कि ऐसी क्लींजिंग टैकनिक्स का सहारा न लें जो आप की स्किन की प्राकृतिक नमी को खत्म कर देती है.

ऐसे प्रोडक्ट्स को आजमाएं जिन में सैलिसिलिक एसिड, नीम, हलदी, टी ट्री औयल, शहद वगैरह हो.

2. स्क्रबिंग 

सप्ताह में 1 या 2 बार स्क्रब जरूर करना चाहिए. इस से चेहरे की गंदगी और डैड स्किन सैल्स को खत्म करने में मदद मिलेगी, जिस से पिंपल्स, व्हाइटहैड्स और ब्लैकहैड्स से छुटकारा मिल सकता है. इसलिए अपनी स्किन की देखभाल के लिए अपनी दिनचर्या में ऐक्सफोलिएशन को शामिल करें. ध्यान रखिए कि त्वचा को कठोर तरीके से न रगड़ें.

3. फेस मास्क का उपयोग 

ऐक्सफोलिएशन के बाद फेस मास्क जरूर लगाएं. आप को हफ्ते में चंदन, मुलतानी युक्त फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. इन से आप के चेहरे का अतिरिक्त तेल अवशोषित हो जाता है.

4. अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें 

आप को प्रतिदिन अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस से स्किन का अतिरिक्त तेल हटाने में मदद मिलती है। गुलाबजल एक अच्छा टोनर है.

5. मोइश्चराइजर लगाना न भूलें 

औयली स्किन को मोइस्चराइजिंग और हाइड्रेशन की जरूरत होती है. औयली स्किन के लिए औयल फ्री, वाटर बेस्ड मोइस्चराइजर चुनना चाहिए.

6. रोजाना सनस्क्रीन लगाएं 

औयली स्किन वाले लोग सनस्क्रीन लगाना स्किप कर देते हैं क्योंकि इस से उन की स्किन चिपचिपी हो सकती है. सनस्क्रीन न लगाने से पिगमैंटेशन, दागधब्बे हो सकते हैं. इसलिए अपनी स्क्रीन पर वाटर बेस्ड सनस्क्रीन लगाएं. जंकफूड खाने से बचें, पानी का अधिक से अधिक सेवन करें जिस से आप हाइड्रेटेड रहेंगे और टौक्सिंस को बाहर निकाल पाएंगे.

अपनी डाइट में फल और हरी सब्जियों को शामिल करें. ये सभी चीजें फौलो करने से आप की स्किन के औयल को बैलेंस किया जा सकता है.

मेरा फेस औयली है, इसे कम करने के लिए क्या करूं?

सवाल-

मेरी स्किन औयली है. मैं चेहरे पर क्या लगाऊं जिस से एक्सट्रा औयल खत्म हो जाए?

जवाब-

आप के चेहरे के लिए मुलतानी मिट्टी का पेस्ट सब से फायदेमंद रहेगा. सुबह या शाम जब भी समय मिले, इसे करीब 5 मिनट के लिए फेस पर लगा लें. इस से स्किन का औयल खत्म हो जाएगा. मुलतानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्त्व फेस से मुंहासे हटाने में भी मदद करते हैं. दरअसल, इस में मैग्नीशियम क्लोराइड होता है, जो मुंहासों की समस्या या औयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. मुलतानी मिट्टी स्किन को क्लीन कर मिनटों में शाइनिंग देती है.

ये भी पढ़ें-

औयली स्किन की केयर करना बहुत मुश्किल होता है. इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि औयल पोर्स को बंद कर देता है. इन बंद पोर्स के कारण चेहरे पर एक्‍ने होने लगते हैं. औयली स्किन के लोग एक दिन भी अपना चेहरा धोए बिना नहीं रह सकते. यह भी माना जाता है कि औयली स्किन वाले लोगों का चेहरा काफी ग्‍लो करता है. ऐसे में घर में बने फेस मास्‍क आपके चेहरे की औयलीनेस को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन होममेड फेसमास्क के बारे में.

  1. मुल्तानी मिट्टी और खीरे का फेस मास्‍क

मुल्तानी मिट्टी स्किन की डस्‍ट और एक्‍स्‍ट्रा औयल हटाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक पुराना नुस्‍खा है. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग पिंप्‍लस और एक्‍ने की समस्‍या से राहत पाने के लिए किया जाता है. इस फेस मास्‍क में मुख्‍य रूप से मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो चेहरे से एक्‍स्‍ट्रा औयल को सोख लेती है. खीरे में विटामिन सी होता है. ढीले रोम छिद्रों को कसने में खीरा मदद कर सकता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- औयली स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये 3 होममेड फेस मास्‍क

मेरा फेस बार-बार धोने से चिपचिपा दिखाई देता है. मै क्या करूं?

सवाल-

मेरा फेस बार-बार धोने से चिपचिपा दिखाई देता है. मैं फेस पर कोई क्रीम नहीं लगाती, लेकिन देखने में ऐसा लगता है जैसे बहुत सारी चिपचिपी क्रीम मैं ने मुंह पर पोती हुई है. कृपया कोई उपाय बताएं?

जवाब-

आप की स्किन बेहद औयली है और औयली स्किन वाले लोग अकसर अपनी स्किन को ले कर परेशान रहते हैं. लेकिन जामुन औयली स्किन के लिए बैस्ट है. यह आप की त्वचा से अतिरिक्त तेल को कम करने में मददगार है. इस के लिए आप अपनी त्वचा पर जामुन से बना फेस पैक लगा सकती हैं. औयली स्किन के लिए जामुन का फेस पैक बनाने के लिए आप जामुन के गूदे को निकाल कर एक बाउल में रखें. अब आप इस में 1 चम्मच आंवले का रस और 1 चम्मच गुलाबजल मिला लें. इस के बाद आप इस मिश्रण को अच्छे से मैश कर लें. जब यह अच्छे से मिल कर गाढ़ा पेस्ट बन जाए, तो आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. 20-30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- मेरे हाथों के ऊपरी हिस्से पर लाल रंग के छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. मै क्या करूं?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें