पाखी की करतूतों देख खराब होगी बा की हालत, क्या करेगी Anupama

टीवी सीरियल अनुपमा की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने के लिए एक के बाद एक ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, तोषू के बाद अब सीरियल का ट्रैक पाखी और अधिक की लव स्टोरी पर आ गया है, जिसके चलते एक बार फिर शाह और कपाड़िया फैमिली में बवाल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को होटल में देख हैरान हुई अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

अब तक आपने देखा कि जहां अनुपमा शाह और कपाड़िया फैमिली की औरतों के साथ पिकनिक पर जाती है तो वहीं पाखी झूठ बोलकर अधिक के साथ होटल घूमने जाती है. वहीं इस दौरान रिसेप्शन पर अनुपमा का सामना पाखी और अधिक से होता है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. वहीं अनुपमा को पता चलता है कि दोनों एक कमरे में साथ थे, जिसके चलते उसके होश उड़ जाते हैं.

पाखी ने फिर करेगी बदत्तमीजी

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बेटी की करतूतों पर अनुपमा भड़क जाएगी और पाखी डांटेगी. वहीं बा भी अधिक पर बरसती नजर आएगी, जिसके कारण बा और बरखा के बीच फिर बहस होगी. वहीं पाखी को गुस्सा आएगा और वह अनुपमा से एडल्ट होने की बात कहेगी, जिस पर अनुपमा उसे लेक्चर देगी. इसी के साथ अनुपमा शाह हाउस जाने का फैसला करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MaAn (@maann.obsesed)

बा की हालत होगी खराब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tvserial (@justfavourites_)

एक तरफ जहां पाखी बेशर्मी की हदें पार करते हुए अपनी शादी का ऐलान करेगी तो वहीं बा, वनराज को उसकी लाडली की करतूतें बताने की कोशिश करेगी. लेकिन पाखी अनुपमा को उसे रोकने के लिए कहेगी. हालांकि परिवार के लिए अनुपमा बा को रोक लेगी. इसी के साथ बा शाह हाउस पहुंचकर अपने बेटे वनराज को पाखी के बारे में बताने की कोशिश करेगी. लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी, जिसके चलते  शाह फैमिली परेशान हो जाएगी.

Anupama: पाखी की बद्तमीजी के लिए ट्रोल हुई Muskan Bamne, कही ये बात

स्टार प्लस के हिट सीरियल्स में से एक ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां शो के प्रोमो ने फैंस की नींद उड़ा दी है तो वहीं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को देखकर पाखी पर अनुपमा फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. वहीं इस गुस्से का शिकार पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने (Muskan Bamne) को भी झेलना पड़ रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

 लोगों ने कहा बद्तमीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_love_you (@anupama_loveu_)

अब तक आपने देखा कि पाखी की बेइज्जती के कारण अनुपमा टूट जाती है. वहीं वनराज उससे दोबारा शाह हाउस में कदम रखने से मना करता है. जहां इस सीन को देखकर अनुपमा के लिए दर्शक बेहद दुखी हैं तो वहीं पाखी पर गुस्सा करते हुए बद्तमीज का टैग देते दिख रहे हैं. हालांकि इन सब का असर अब एक्ट्रेस मुस्कान बामने पर भी पड़ने लगा है. सोशलमीडिया पर उनके किरदार के लिए लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इस बात से फर्क नहीं पडता है.

एक्ट्रेस ने दिया जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Bamne (@raj_bamne)

ट्रोलिंग का शिकार होते ही एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने अपनी एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह सीरियल के सेट पर टीवी देख रही हैं और पाखी के हाल ही में एयर हुए एपिसोड का मजाक बनाती दिख रही हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक कैप्शन शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘कितनी बदतमीज है पाखी (मुस्कान नहीं)’ @bhosalelatika @muskanbamne इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि लोग उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ करते दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv Mania (@tv_ki_duniya__)

बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इस सीन पर बात करते हुए कहा था कि ‘जब मैंने अपने अगले सीन की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं शॉक्ड थी कि एक बेटी अपनी मां पर गुस्सा दिखाने के लिए कैसे हदें पार कर सकती है. मां से मिसबिहेव करने की बात तो छोड़िए, कोई इतना रूड भी कैसे हो सकता है. हालांकि मेरे लिए ये सीन करना काफी एक्साइटिंग था.’ वहीं अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सीरियल में पाखी को अपनी गलती का पछतावा होते हुए दिखने वाला है और वह अनुपमा से माफी मांगने की बात कहेगी. हालांकि वनराज इस काम के लिए रोकता नजर आएगा. वहीं अनुपमा अब शाह परिवार से दूर रहने का फैसला करेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें