टीवी सीरियल अनुपमा की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं मेकर्स सीरियल को दिलचस्प बनाने के लिए एक के बाद एक ट्विस्ट ला रहे हैं. दरअसल, तोषू के बाद अब सीरियल का ट्रैक पाखी और अधिक की लव स्टोरी पर आ गया है, जिसके चलते एक बार फिर शाह और कपाड़िया फैमिली में बवाल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

पाखी को होटल में देख हैरान हुई अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupmaa_fantasy2 (@anupmaa_fantasy2)

अब तक आपने देखा कि जहां अनुपमा शाह और कपाड़िया फैमिली की औरतों के साथ पिकनिक पर जाती है तो वहीं पाखी झूठ बोलकर अधिक के साथ होटल घूमने जाती है. वहीं इस दौरान रिसेप्शन पर अनुपमा का सामना पाखी और अधिक से होता है, जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. वहीं अनुपमा को पता चलता है कि दोनों एक कमरे में साथ थे, जिसके चलते उसके होश उड़ जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...