3 टिप्स: पार्टी लुक को बनाएं परफेक्ट

एक अच्छी ,खूबसूरत सी लुक पाना किसी ड्रेस के चुनाव करने से  ज्यादा मुश्किल काम है . भले ही आपकी ड्रेस कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो लेकिन अगर मेकअप ड्रेस के अनुसार नहीं किया गया है और ट्रेंडी नहीं है तो आप उपहास का कारण बन सकती हैं. अच्छे मेकअप के बिना ड्रेस भी आपकी पर्सनालिटी को  कौम्पलीमेंट नहीं करती. इसलिए चाहे हेयर स्टाइलिंग हो ज्वेलरी हो या फिर मेकअप सबके बीच प्रॉपर कोआर्डिनेशन होना बेहद जरूरी है. वैसे भी आजकल हर लड़की और महिलाएं बॉलीवुड हीरोइंस के जैसे दिखना चाहती हैं. क्या आप भी किसी पार्टी में अपनी मनपसंद की हीरोइन जैसा स्टाइल चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फॉलो कीजिए ये सिंपल टिप्स.

1. टिप नंबर वन

ग्रूमिंग का सबसे बड़ा हाथ होता है आपकी पूरी लोग को इन हैंस करने में. हर एक्ट्रेस जन्म से ही ब्यूटीफुल और हॉट नहीं होती बल्कि उन एक्ट्रेसेस को सिर से लेकर पांव तक सितारे की तरह चमकने के लिए अच्छी देखभाल और नियमित सैलून विजिट करना होता है. आपको लगेगा कि ‘इसमें मुश्किल ही क्या है?’ जी! मुश्किल नहीं तो खर्चीला तो है. आम लोगों के लिए तो यह  महंगा ही है. लेकिन आजकल ऑनलाइन ग्रुमिंग टिप्स आसानी से उपलब्ध हैं आप उन्हें पढ़कर भी अपनी पूरी पर्सनैलिटी को चेंज कर सकती हैं. आपको बता दें कि ग्रूमिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप कॉन्फिडेंट महसूस करने लगती हैं. जिससे लोगों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है .वैल ग्रूम्ड होने का मतलब है अच्छी स्किन, अच्छी बौडी ,अच्छी पर्सनालिटी.  इसके अंदर ड्रेसिंग सेंस लेकर मेकअप ,हेयर स्टाइल , हावभाव और बोलने के तरीके पर खासा ध्यान दिया जाता है .यदि आप किसी पार्टी में जाने की सोच रही हैं तो ग्रूमिंग लैसेंस जरूर ले ले.

ये भी पढ़ें- कौस्मैटिक्स में क्रैश कोर्स: ऐसे इस्तेमाल करें मेकअप टूल्स

2. टिप नंबर दो

आप किसी भी पार्टी में जाएं आपके ड्रेसिंग सेंस का लोगों पर सबसे ज्यादा इंपैक्ट पड़ता है . इस अवसर के लिए ड्रेस चुनना कोई मुश्किल काम नहीं है. अगर कोई काम मुश्किल है तो वह है अच्छी और सही तरह की ड्रेस सेलेक्ट करना . साथ ही लेटेस्ट और ट्रेंडिंग  मैचिंग ज्वेलरी, पर्स और फुटवियर का होना भी बहुत जरूरी है . आजकल ऐसे बहुत  डिजाइनर शौप है. जहां पर आपको ड्रेस की मैचिंग की (सिर से लेकर पैर तक) सभी असेसरीज आसानी से मिल जाएगी. ऑप्शन तो बहुत हैं और इन्हीं ढेरों ऑप्शंस के चलते कन्फ्यूजन भी हजारों होते हैं. बस आपको चुनाव सही करना है.

 3. टिप नंबर 3

ड्रेस सेलेक्ट करने के बाद बारी आती है मेकअप एप्लीकेशन की. मेकअप आपकी ड्रेस को कौम्पलीमेंट करें यह बेहद महत्वपूर्ण है .

आप चाहे ऑफिस की पार्टी में हो या फिर कॉलेज पार्टी में या फिर आप एक हाउस फंक्शन में ही क्‍यों न हों सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है और इस मुस्कुराते चेहरे के साथ अगर मेकअप भी ट्रेंडी हो तो, सोने पर सुहागा .आप महफिल की जान बन जाएंगी. इसके लिए मेकअप और इसे एप्‍लाई करने की सही जानकारी होना भी बहुत जरूरी है. ऐसे में ये जरूरी है कि मेकअप अप्लाई करने से पहले आपको उसके बारे में कुछ बेसिक बातें पता हों.ज्यादा लाउड मेकअप आपको डिस्को बाल बना सकता है. इसलिए लाइट और क्लासिक मेकअप प्रेफर करें. अगर आप बोल्ड शेड ट्राई करना चाहती हैं तो ध्यान रहे कि आपकी ड्रेस लाइट शेड में हो.

मेकअप के लिए ज्यादातर बॉलीवुड दिवा मेकअप एप्लीकेशन पर ध्यान देती हैं. उन स्टेप्स को फॉलो करके आप पा सकती हैं परफेक्ट मेकअप लुक.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बदलते मौसम में स्किन का रखें खास ख्याल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें