एक अच्छी ,खूबसूरत सी लुक पाना किसी ड्रेस के चुनाव करने से  ज्यादा मुश्किल काम है . भले ही आपकी ड्रेस कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो लेकिन अगर मेकअप ड्रेस के अनुसार नहीं किया गया है और ट्रेंडी नहीं है तो आप उपहास का कारण बन सकती हैं. अच्छे मेकअप के बिना ड्रेस भी आपकी पर्सनालिटी को  कौम्पलीमेंट नहीं करती. इसलिए चाहे हेयर स्टाइलिंग हो ज्वेलरी हो या फिर मेकअप सबके बीच प्रॉपर कोआर्डिनेशन होना बेहद जरूरी है. वैसे भी आजकल हर लड़की और महिलाएं बॉलीवुड हीरोइंस के जैसे दिखना चाहती हैं. क्या आप भी किसी पार्टी में अपनी मनपसंद की हीरोइन जैसा स्टाइल चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फॉलो कीजिए ये सिंपल टिप्स.

1. टिप नंबर वन

ग्रूमिंग का सबसे बड़ा हाथ होता है आपकी पूरी लोग को इन हैंस करने में. हर एक्ट्रेस जन्म से ही ब्यूटीफुल और हॉट नहीं होती बल्कि उन एक्ट्रेसेस को सिर से लेकर पांव तक सितारे की तरह चमकने के लिए अच्छी देखभाल और नियमित सैलून विजिट करना होता है. आपको लगेगा कि 'इसमें मुश्किल ही क्या है?' जी! मुश्किल नहीं तो खर्चीला तो है. आम लोगों के लिए तो यह  महंगा ही है. लेकिन आजकल ऑनलाइन ग्रुमिंग टिप्स आसानी से उपलब्ध हैं आप उन्हें पढ़कर भी अपनी पूरी पर्सनैलिटी को चेंज कर सकती हैं. आपको बता दें कि ग्रूमिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप कॉन्फिडेंट महसूस करने लगती हैं. जिससे लोगों पर आपका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है .वैल ग्रूम्ड होने का मतलब है अच्छी स्किन, अच्छी बौडी ,अच्छी पर्सनालिटी.  इसके अंदर ड्रेसिंग सेंस लेकर मेकअप ,हेयर स्टाइल , हावभाव और बोलने के तरीके पर खासा ध्यान दिया जाता है .यदि आप किसी पार्टी में जाने की सोच रही हैं तो ग्रूमिंग लैसेंस जरूर ले ले.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...