जानें कंप्यूटर व फोन से जुड़ी ये 20 व्यावहारिक बातें

ऐसी कितनी ही चीजें हैं जिन की जानकारी के अभाव में हम बाकी सभी से खुद को एक कदम पीछे पाते हैं. अग्रलिखित कुछ ऐसी ही व्यावहारिक बातें हैं जो आप के फोन व कंप्यूटर इस्तेमाल करने के अनुभव को अवश्य ही पहले से कुछ बेहतर बना देंगी.

1. इंपोर्टैंट मीटिंग्स में अपने फोन को ले कर न जाएं या उसे टेबल पर न रखें. इस से सामने मौजूद व्यक्ति को यह लग सकता है कि आप का फोन मीटिंग से अधिक आवश्यक है और आप का ध्यान अपने फोन पर है.

2. गूगल सर्च बार पर किसी वैबसाइट का नाम लिख कर Cntl+K दबाएं, इस से www. और अंत में .com औटोमैटिकली लग जाएगा.

3. यदि आप सोशल मीडिया पर कोई लंबी बात या कहानी लिखना चाहते हैं तो उसे पैराग्राफ में लिखें. अधिकतर लोग इतने लंबे टैक्स्ट नहीं पढ़ते और आप की कहानी किसी का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें- फ्रोजेन फूड के इस्तेमाल से पहले जानें कुछ बातें 

4. कंप्यूटर पर गलत लाइन को ठीक करने के लिए एकएक अक्षर को बारबार बैकस्पेस दबा कर मिटाने के बजाय कंट्रोल+बैकस्पेस दबा कर एक बार में पूरे शब्द मिटाएं.

5. किसी व्यक्ति से औनलाइन प्लैटफौर्म पर बहस करने से बचें. लोग औनलाइन बहस में अपनी बात को अधिक जोर दे कर कहते हैं व आक्रामक होते हैं. इस से केवल आप का समय ही बरबाद होगा.

6. यदि आप के जानपहचान के किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है व आप उस के करीबी दोस्त या परिवार के सदस्य नहीं हैं, तो सोशल मीडिया पर उन की मृत्यु की जानकारी देने वाले पहले व्यक्ति न बनें.

7. कुछ नया शुरू करने से पहले गूगल पर ‘थिंग्स आई विश आई नियू वेन आई स्टारटेड × (जो भी आप शुरू कर रहे हैं)’ टाइप करें. इस से आप को अनेक जानकारियां व लोगों के अनुभव पता चलेंगे.

8. किसी भी नए सौफ्टवेयर, उपकरण या प्रोडक्ट को खरीदने से पहले गूगल पर उस से जुड़ी परेशानियां व उस की कमियों की जांच करें. लोगों के नैगेटिव या पौजिटिव रिव्यू पढ़ कर आप प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में  जान जाएंगे.

9. सामान्य रूप से किसी को सुबह 9 बजे से पहले और रात 9 बजे के बाद कौल नहीं करना चाहिए.

10. अगर आप के सिस्टम में माइक्रोसौफ्ट औफिस नहीं है तो आप उसे गूगल डौक्स की मदद से भी खोल सकते हैं.

11. यदि आप उन लोगों में से नहीं हैं जो व्हाट्सऐप पर किसी के मैसेज आते ही उस का रिप्लाई करना चाहते हों, लेकिन आप में यह जानने की भी उत्सुकता हो कि आखिर मैसेज क्या है, तो इस के लिए आप को अपने रीड रिसीट्स औफ करने की जरूरत है. सैटिंग्स में जा का रीड रिसीट्स को औफ कर देने से आप के सीन किए मैसेज पर ब्लू टिक्स नहीं आएंगे.

12. इंस्टाग्राम पर चुनिंदा हैशटैग्स का ही इस्तेमाल करें, 25 से ज्यादा हैशटैग्स पर इंस्टाग्राम आप के पोस्ट को स्पैम की कैटेगरी में डाल सकता है व पोस्ट के एक्सपोजर को बाधित कर सकता है.

13. अगर आप किसी से चैटिंग जारी रखना चाहते हैं तो ‘ओके’ या ‘हम्म’ जैसे चैट किलर्स के बजाय 2 या 3 शब्दों के मैसेज भेजें, जैसे ‘हां मैं भी यही सोच रहा था’ या ‘यह सही कहा तुम ने’ आदि.

14. फेसबुक पोस्ट्स की ही तरह आप अपने ट्वीट्स को रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर सैटिंग्स में जा कर प्राइवेसी में ‘प्रोटैक्ट योर ट्वीट्स’ औप्शन पर क्लिक कीजिए. इस से केवल वही लोग आप के ट्वीट्स देख पाएंगे जो आप को फौलो कर रहे हैं.

15. औफिस में यदि पर्सनल कौल अटैंड करनी हों तो उन्हें हमेशा अपने डैस्क या वर्कस्पेस से दूर जा कर करें, जिस से कोई और उस से प्रभावित न हो. औफिस में पर्सनल कौल्स पर बात कम से कम समय के लिए ही करनी चाहिए.

16. ईमेल लिखते समय उस के प्राप्तकर्ता का नाम हमेशा आखिर में लिखें. इस से आप पूरा मेल टाइप होने से पहले उसे गलती से भेजने से बच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जो घरेलू प्रोडक्ट विषैले हैं उन्हें जल्दी से बदलने की जरूरत हैं

17. सुबह उठते ही सब से पहले अपना फोन चैक करने के बजाय कुछ प्रोडक्टिव करने से दिन की शुरुआत करें, जैसे पुशअप करना या कमरा साफ करना आदि. फोन देखने से हुई शुरुआत आप के पूरे दिन को प्रभावित करती है और आप का दिन यूट्यूब, रेडिट या ट्विटर के ग्राटिफिकेशन मोड में ही उलझ कर रह सकता है.

18. किसी वीडियो को रोकने के लिए कीबोर्ड पर K, 10 सैकंड पहले करने के लिए J और 10 सैकंड आगे बढ़ाने के लिए L दबाएं.

19. यदि व्हाट्सऐप पर सामने वाले व्यक्ति के रीड रिसीट्स औफ हों और आप देखना चाहें कि उस ने आप का मैसेज सीन किया है या नहीं, तो अपने टैक्स्ट मैसेजेस के बीच में एक वौयस मैसेज भी भेज दें. वौयस मैसेज पर ब्लू टिक्स दिख जाते हैं.

20. यदि आप अपने बौस द्वारा कोई कौल मिस कर देते हैं तो कौलबैक करने से पहले अपना मेल चैक कर लें. हो सकता है वे भेजे गए मेल के संबंध में बात करना चाहते हों.

कंप्यूटर व फोन से जुड़ी 20 व्यावहारिक बातें

ऐसी कितनी ही चीजें हैं जिन की जानकारी के अभाव में हम बाकी सभी से खुद को एक कदम पीछे पाते हैं. निम्नलिखित कुछ ऐसी ही व्यावहारिक बातें है जो आप के फोन व कंप्यूटर इस्तेमाल करने के अनुभव को अवश्य ही पहले से कुछ बेहतर बना देंगी.

1. किसी व्यक्ति से औनलाइन प्लैटफौर्म पर बहस करने से बचें. लोग औनलाइन बहस में अपनी बात को अधिक जोर दे कर कहते हैं व आक्रामक होते हैं. इस से केवल आप का समय ही बर्बाद होगा.

2. यदि आप की जान पहचान के किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है व आप उस के करीबी दोस्त या परिवार के सदस्य नहीं हैं, तो सोशल मीडिया पर उन की मृत्यु की जानकारी देने वाले पहले व्यक्ति न बनें.

3. यदि आप सोशल मीडिया पर कोई लंबी बात या कहानी लिखना चाहते हैं तो उसे पैराग्राफ में लिखें. अधिकतर लोग इतने लंबे टेक्स्ट नहीं पढ़ते और आप की कहानी किसी का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाएगी.

4. कम्प्युटर पर गलत लाइन को ठीक करने के लिए एकएक अक्षर को बारबार बैकस्पेस दबा कर मिटाने के बजाए कंट्रोल+बैकस्पेस दबा कर एक बार में पूरे शब्द मिटाएं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में अगर आपकी भी नौकरी चली गई है…तो फिर से पाने की ऐसे करें कोशिश

5. कुछ नया शुरू करने से पहले गूगल पर “थिंग्स आई विश आई नियू वेन आई स्टारटेड x (जो भी आप शुरू कर रहे हैं)” टाइप करें. इस से आप को अनेक जानकारियां व लोगों के अनुभव पता चलेंगे.

6. किसी भी नए सोफ्टवेयर, उपकरण या प्रौडक्ट को खरीदने से पहले गूगल पर उस से जुड़ी परेशानियां व उस की कमियों की जांच करें. लोगों के नेगेटिव या पौजिटिव रिव्यू पढ़ कर आप प्रौडक्ट की क्वालिटी के बारे में जान जाएंगे.

7. ईमेल लिखते समय उस के प्राप्तकर्ता का नाम हमेशा आखिर में लिखें. इस से आप पूरा मेल टाइप होने से पहले उसे गलती से भेजने से बच जाएंगे.

8. सुबह उठते ही सब से पहले अपना फोन चेक करने की बजाए कुछ प्रौडक्टिव करने से दिन की शुरुआत करें, जैसे पुशअप करना या कमरा साफ करना आदि. फोन देखने से हुई शुरुआत आप के पूरे दिन को प्रभावित करती है और आप का दिन यूट्यूब, रेडिट या ट्विटर के ग्राटिफिकेशन मोड में ही उलझ कर रह सकता है.

9. सामान्य रूप से किसी को सुबह 9 बजे से पहले और रात 9 बजे के बाद कौल नहीं करना चाहिए.

10. अगर आप के सिस्टम में माइक्रोसोफ्ट औफिस नहीं है तो आप उसे गूगल डौक्स की मदद से भी खोल सकते हैं.

11. किसी विडियो को रोकने के लिए कीबोर्ड पर ‘K’ दबाएं, 10 सेकंड पहले करने के लिए ‘J’ और 10 सेकंड आगे बढ़ाने के लिए ‘L’ दबाएं.

12. गूगल सर्च बार पर किसी वेबसाइट का नाम लिख कर Cntl+K दबाएं, इस से www. और अंत में .com औटोमैटिकली लग जाएगा.

13. इंस्टाग्राम पर चुनिंदा हैशटैग्स का ही इस्तेमाल करें, 25 से ज्यादा हैशटैग्स पर इंस्टाग्राम आप के पोस्ट को स्पैम की कैटेगरी में डाल सकता है व पोस्ट के एक्सपोजर को बाधित कर सकता है.

14. फेस्बुक पोस्ट्स की ही तरह आप अपने ट्वीट्स को रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर सेटिंग्स में जा कर प्राइवेसी में ‘प्रोटेक्ट योर ट्वीट्स’ औप्शन पर क्लिक कीजिए. इस से केवल वही लोग आप के ट्वीट्स देख पाएंगे जो आप को फौलो कर रहे हैं.

15. औफिस में यदि पर्सनल कौल अटैंड करनी हो तो उन्हें हमेशा अपने डेस्क या वर्कस्पेस से दूर जा कर करें, जिस से कोई और उस से प्रभावित न हो. औफिस में पर्सनल कौल्स पर बात कम से कम समय के लिए ही करनी चाहिए.

16. इंपोर्टेंट मीटिंग्स में अपने फोन को ले कर न जाएं या उन्हें टेबल पर न रखें. इस से सामने मौजूद व्यक्ति को यह लग सकता है कि आप का फोन मीटिंग से अधिक आवश्यक है और आप का ध्यान अपने फोन पर है.

17. अगर आप किसी से चैटिंग जारी रखना चाहते हैं तो ‘ओके’ या ‘हम्म’ जैसे चैट किलर्स की बजाए 2 या 3 शब्दों के मैसेज भेजें, जैसे ‘हां मैं भी यही सोच रहा था’ या ‘यह सही कहा तुम ने’ आदि.

ये  भी पढ़ें- Unlock 1.0: रेल-बस-निजी गाड़ियों से यात्रा करना हुआ आसान, जानें क्या हैं नए नियम

18. यदि आप उन लोगों में से नहीं हैं जो व्हाट्सऐप पर किसी के मैसेज आते ही उस का रिप्लाई करना चाहते हों, लेकिन आप में यह जानने की भी उत्सुकता हो कि आखिर मैसेज क्या है, तो इस के लिए आप को अपने रीड रिसीट्स औफ करने की जरूरत है. सेटिंग्स में जा का रीड रिसीट्स को औफ कर देने से आप के सीन किए मैसेज पर ब्लू टिक्स नहीं आएंगे.

19. यदि व्हाट्सऐप पर सामने वाले व्यक्ति के रीड रिसीट्स औफ हों और आप देखना चाहें कि उस ने आप का मैसेज सीन किया है या नहीं तो अपने टेक्स्ट मैसेजेस के बीच में एक वौइस मैसेज भी भेज दें. वौइस मैसेज पर ब्लू टिक्स दिख जाते हैं.

20. यदि आप अपने बौस द्वारा कोई कौल मिस कर देते हैं तो कौल बैक करने से पहले अपना मेल चेक कर लें. हो सकता है वे भेजे गए मेल के संबंध में बात करना चाहते हों.

भारत का सबसे बड़ा ड्रोन फ्लाई लाईट शो का OPPO ने किया प्रस्तुत

हवा में भविष्य के टेक्नोलौजी डिस्प्ले के साथ मार्केटिंग इनोवेशन को पहुंचाया नए आयाम पर अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने कल मुंबई में भारत के सबसे बड़े ड्रोन लाईट शो में 250 ड्रोन्स के हवाई प्रदर्षन के साथ इतिहास रच दिया. इस स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा अपनी तरह के पहले मार्केटिंग इनोवेशन ने बेहतरीन लाईट शो के साथ मरीन ड्राईव के आकाश को जगमगाते हुए मुंबई के इस्लामिक जिमखाना में मौजूद सैकड़ों लोगों को अचंभित कर दिया.

ओप्पो उपभोक्ताओं को मजबूत संपर्क स्थापित करने के लिए यादगार अनुभव प्रदान करने में सबसे आगे रहता है. खूबसूरती एवं इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी के बीच सामंजस्य बिठाते हुए ओप्पो ने इस अद्वित्य अनुभव का निर्माण किया तथा ओप्पो रेनो3 प्रो की झलकियां प्रस्तुत कीं, जिसमें दुनिया का प्रथम 44 मेगापिक्सल का ड्युअल पंच-होल कैमरा है. इस 10 मिनट के श के दौरान खूबसूरत आकृतियां बनाई गईं, जिनमें हर ड्रोन लाईट एक पिक्सल के रूप में रात के आकाश को जगमगा रही थी.

ये भी पढ़ें- Holi Special: इन 4 आसान तरीकों से साफ करें घर की टाइल्स

श्री सुमित वालिया, वाईस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘ओप्पो में हमारा मानना है कि अच्छे अनुभव मजबूत संपर्कों का निर्माण करते हैं और इसलिए हम अपने उत्पादों, सेवाओं एवं अभियानों द्वारा अपने उपभोक्ताओं को यादगार अनुभव प्रदान करने का पूरा यत्न करते हैं. सबसे बड़े ड्रोन लाईट शो  के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को यह अपनी तरह का पहला अनुभव प्रस्तुत करके काफी उत्साहित हैं. यह इनोवेशन एवं मार्केटिंग अभियान, दोनों ही नजरियों से सीमाओं का विस्तार करने के ओप्पो के प्रयास का एक और प्रदर्शन है. हमें उम्मीद है कि हमारे उपभोक्ता आमची मुंबई के खूबसूरत आकाश को ड्रोन लाईट शो से जगमगाता देखकर बहुत प्रसन्न होंगे.’’

https://www.youtube.com/watch?v=mzgdEZ7dNOU

आकाश में कई सारे ड्रोन्स ने सबसे पहले भारतीय झंडे की आकृति का प्रदर्शन किया. इसके बाद शो की शुरुआत हुई और ओप्पो रेनो3 प्रो के ड्युअल पंच होल कैमरा का प्रदर्शन करके रात के आसमान में टेक्नॉलॉजी की खूबसूरती दिखाई गई.

ओप्पो भारत का पहला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया, जिसने ब्रांड न्यू एवं इनोवेटिव तरीके से ग्राहकों तक पहुंचने के लिए भविष्य की ड्रोन टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया एवं रात के आकाश को अनेक खूबसूरत रंगों में रंग दिया.

ये भी पढ़ें- होली स्पेशल : खट्टे फलों से करें अपना घर साफ

ओप्पो रेनो 3 प्रो ने कल भारत में अपना वैष्विक लॉन्च किया. रेनो सीरीज़ का यह नया सदस्य स्मार्टफोन फोटोग्राफी का अनुभव उन्नत बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है. इसमें दुनिया का पहला 44 मेगापिक्सल+2मेगापिक्सल का ड्युअल पंच होल कैमरा तथा 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो बेहतर अल्ट्रा-वाईड शॉट्स ले सकता है. यह अतुलनीय 20एक्स डिजिटल जूम के साथ 108 मेगापिक्सल की अल्ट्रा क्लियर इमेजेस ले सकता है. इसमें अल्ट्रा डार्क मोड है, जो ब्राईट एवं क्लियर पिक्चर्स प्रदान करता है तथा यूज़र्स अंधेरे में वो खूबसूरती भी कैप्चर कर सकते हैं, जो मानव आंख को दिखाई नहीं देती. इसके 8जीबी+128जीबी का मूल्य 29,990 रु. एवं 8जीबी+256जीबी का मूल्य 32,990 रु. है. ओप्पो रेनो3 प्रो 3 खूबसूरत रंगों, स्काई व्हाईट, मिडनाईट ब्लैक एवं ऑरोरल ब्लू में उपलब्ध होगा. यह 6 मार्च, 2020 से अमेज़न, फ्लिपकार्ट एवं ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर मिलना शुरू होगा.

अपनाएं ये टिप्स, दिनभर में सिर्फ एक बार चार्ज करना पड़ेगा फोन

फोन पुराना हो गया है? इस्तेमाल करने से ज्यादा चार्जिंग पर लगाए रखते हैं? दरअसल बैटरियां ऐसे ही काम करती हैं. फोन हो या चाहे कुछ और एक समय के बाद बैटरी की चार्ज होल्ड रखने की क्षमता कम हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन की बैट्री लाइफ काफी बढ़ा सकते हैं और बेहतर परफौर्मेंस भी पा सकते हैं.

1. औटो ब्राइटनेस करें औफ: अगर आपके फोन में औटो ब्राइटनेस सेंसर हैं और आपने अपने फोन की डिस्पले लाइट इसी सेंसर के हवाले छोड़ रखी है तो इसे तुरंत बंद कर दें और फोन की ब्राइटनेस को मैन्युअली तरीके से सेट करने की आदत डाल लें. इससे औटो ब्राइटनेस सेसंर का इस्तेमाल कम होगा और बैटरी बचेगी.

ये भी पढ़ें- फोन में ये एप्स होंगी तो टीवी लगेगा पुराने जमाने की बात

2. वाइब्रेशन को कहें ना: अगर आपका फोन कौल आने, टाइप करने या टच करने भर से वाइब्रेट करता है तो आपकी बैटरी वाइब्रेशन मोटर खा रही है. इसे बचाना है तो तमाम तरह की वाइब्रेशन अपने डिवाइस पर बंद कर दें.

3. डेटा कर दें औफ: हालांकि ये कहना आसान है और करना मुश्किल लेकिन ये सच है कि फोन की ज्यादातर बैटरी इंटरनेट सर्फिंग में खर्च होती है. स्मार्टफोन पर ऐप्स उस दौरान भी इंटरनेट एक्सेस करती हैं जिस समय आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते. ऐसे में अगर आप इस्तेमाल के बाद फोन डेटा औफ कर दें तो फोन की बैटरी लंबे समय तक जरूर चलेगी.

4. वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी रखें औफ: हम ज्यादातर इस्तेमाल के बाद भी फोन का ब्लूटूथ, एनएफसी या वाईफाई ऑन ही छोड़ देते हैं. जिसके बाद फोन समय-समय पर इन्हें सर्च करता रहता है. जिससे फोन की बैटरी व्यर्थ होती है. इसलिए इस्तेमाल के बाद इन्हें हमेशा औफ कर दें. इससे आपके फोन की बैटरी काफी बचेगी.

5. बैटरी सेवर, एंटी वायरस को ना: आपके फोन में फोन बैटरी सेवर जैसे एप्स हैं तो उन्हें डिलीट कर दें. दरअसल ये ऐप्स आपके फोन की बैटरी को बचाने की जगह उसे ज्यादा खर्च ही करती हैं. आज एंड्रौइड इतना समझदार है कि आपकी बैटरी को मैनेज कर सके. ऐसे में किसी एंटीवायरस ऐप या फोन बैटरी बूस्टर ऐप की आपको जरूरत नहीं है. इनसे जितना हो सके बचें.

ये भी पढ़ें- 500 रुपए से भी कम में अपने स्मार्टफोन को बनाएं सुपर स्मार्टफोन

6. औलवेज औन डिस्पले रखें औफ:अगर आपके फोन में भी ये फीचर है तो इसे औफ करके आप अपने फोन की बैटरी को बचा सकते हैं. इससे फोन के बंद होने पर बेवजह स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं होगा और बैटरी

7. फोन को ना करें पूरा फुल चार्ज: आपके फोन की बैटरी की लाइफ उसकी चार्जिंग साइकल पर निर्भर करती हैं. ऐसे में कभी अपने फोन को 100% तक चार्ज ना करें बल्कि फोन को की चार्जिंग को हमेशा 20-80 प्रतिशत के बीच रखें. यानी कि 20% से कम नहीं और 80% से ज्यादा नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें