मुंहासे कम आत्मविश्वास ज्यादा 

महिला की इनर ब्यूटी के साथ-साथ आउटर ब्यूटी भी बहुत मायने रखती है. क्योंकि सबसे पहले लोग आउटर ब्यूटी से ही रूबरू होते हैं उसके बाद इनर ब्यूटी को जानने का मौका मिलता है. सोचिए अगर आपका चेहरा डल, पिम्पल्स से भरा हुआ होता तो क्या आप कोन्फिडेंस के साथ खुद को दूसरों के सामने पे्रजेंट कर पाती? नहीं न. क्योंकि आप का सारा फोकस आपके चेहरे पर जो होगा कि लोग आपके चेहरे को देख कर क्या

सोच रहे होंगे. ऐसे में स्पावेक आपकी इस मुश्किल को आसान बनाने का काम करेगा, जिससे आपकी स्किन प्रोब्लम फ्री होकर फ्रेश व हैल्दी बनेगी.

स्पावेक, जिसकी शुरुआत जापान से हुई थी, समय-समय पर आधुनिक जैपनीज तकनीक पर आधारित विभिन्न तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लौंच करता रहता है. जो यूनिक होने के कारण काफी डिमांड में रहते हैं.

अभी हाल में स्पावेक ने पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम लौंच कर के ब्यूटी के क्षेत्र में एक बेहतरीन प्रोडक्ट लौंच किया है, जो आपकी त्वचा को करे साफ और बनाए रखे उसकी ताजगी, जिससे आपको मिले कोन्फिडेंस आगे बढ़ते रहने का, खूबसूरती के साथ.

क्या है पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम में

ये पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम कहने के लिए ही प्यूरीफाईंग सीरम नहीं है. बल्कि कुछ बाद लगाने के बाद ही आपको अपनी स्किन में काफी अच्छा रिजल्ट मिलने लगेगा. यह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. क्योंकि इसमें सी मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, डिपोटैसियम ग्लैसरिहिज्जाते और औयल कंट्रोल पार्टिकल्स को समाहित जो किया गया है. जो स्किन को स्मूद, क्लियर और दाग-धब्बें रहित बनाने का काम करते हैं. इसकी खास बात यह है कि ये चिपचिपा नहीं है और इसका टैक्सचर लाइट होने के साथ-साथ ये स्किन में आसानी से एब्सौर्ब हो जाता है और पोर्स को क्लोज होने से रोकता है, जो एक्ने का कारण बनते हैं. जानते हैं क्यों है ये ज्यादा खास:

चेहरे पर नो चिपचिपाहट

क्या आप अपने चेहरे पर एक्स्ट्रा औयल से परेशान हैं या फिर आप जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं उससे आपका चेहरा चिपचिपा दिखने लगता है, जिससे आप परेशान हो उठते हैं. तो आप जरूर ट्राई करें पिम्पल्स सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम. क्योंकि ये आपकी स्किन को फ्रैश और नेचुरल तरीके से शाइन देने का काम करेगा. साथ ही अपनी सोफ्ट स्किन व इम्पू्रव स्किन टैक्सचर को देख कर बार-बार आपको अपनी स्किन को छूने को दिल करेगा.

ये भी पढ़ें- ट्राय करें ये 5 ईजी होममेड टिप्स, पाएं जिद्दी डार्क सर्कल्स से छुटकारा

पिम्पल्स को कहे बाय

चाहे आपकी स्किन का टाइप कोई भी हो, लेकिन अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स हैं तो ये प्यूरीफाईंग सीरम आपके चेहरे से पिम्पल्स को हटा कर आपको क्लियर स्किन देने का काम करेगा. क्योंकि ये चेहरे की गंदगी व पोर्स को डीप क्लीन करने में सक्षम जो हैं.

स्किन को नरिश करें

चाहे आप स्किन पर कितना भी महंगा प्रोडक्ट क्यों न लगा लें लेकिन अगर स्किन रूखी व खिंची-खिंची सी नजर आएगी तो न तो चेहरे पर वो ब्यूटी नजर आएगी और खुद का कोन्फिडेंस कम होगा सो अलग. लेकिन ये स्किन को नौरिश करने का काम करता है, जिससे स्किन की नेचुरल ब्यूटी व मौइस्चर मैंटेन रहता है और स्किन ड्राईनेस की प्रोब्लम दूर होती है.

इवन स्किन टेक्सचर

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सोफ्ट, स्मूद और लचीली हो. लेकिन ड्राई स्किन, पिम्पल्स, दाग-धब्बों, एजिंग व सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से कोलेजन के उत्पादन में कमी आने लगती है. बता दें कि शरीर में सही मात्रा में कोलेजन होने से त्वचा न केवल अधिक युवा दिखती है बल्कि निखार भी आता है. त्वचा को कोमल बनाने के लिए कोलेजन महत्त्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में ये सीरम स्किन की सारी गंदगी को साफ करके इवन स्किन टेक्सचर दे कर चेहरे की रौनक को बढ़ाने का काम करता है.

पोर्स को मिनीमाइज करें

हर किसी की स्किन पर पोर्स होते हैं. लेकिन अगर ये पोर्स ज्यादा ओपन हो जाते हैं तो स्किन न सिर्फ डल दिखती है बल्कि एक्ने और ब्लैकहेड्स की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है. ये समस्या अकसर औयली स्किन वालों को होती है, जिसका कारण स्ट्रेस, जैनेटिक और अनहैल्दी स्किन होता है. यहां तक कि स्किन अपनी इलास्टिसिटी भी खोने लगती है. लेकिन पिम्पल सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम पोर्स को मिनीमाइज करके आपको एक्ने की प्रौब्लम से छुटकारा दिलवाता है.

सभी स्किन टाइप को सूट करें

ये चाहे आपकी औयली स्किन हो या  ड्राई या फिर कौंबिनेशन सभी स्किन टाइप को सूट करता है. इससे स्किन पर किसी भी तरह की कोई एलर्जी नहीं होती, क्योंकि ये डर्मेटोलौजिकली टेस्टेड जो है. ये सलफेट व अल्कोहल फ्री भी है. इसमें स्पावेक की फ्रैश फ्रैगरैंस आपकी स्किन और दिमाग दोनों को रिफ्रेश व रिलैक्स करने का काम करती है. आप इस प्रोडक्ट को नाइका या अमेजन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेकअप से एलर्जी, खराब न हो जाए स्किन

इसके 50 मिलीलिटर के पैक की कीमत 449 रुपए है. तो फिर देर किस बात की पिम्पल्स सोलुशन प्यूरीफाईंग सीरम से हर तरह की स्किन प्रोब्लम को कहें बाय.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें