‘पिशाचिनी’ में फैंस का दिल जीत रही हैं नायरा M बनर्जी, जानें उनके करियर की खास बातें

एक्टिंग का शौक था, लेकिन ये प्रोफेशन बनेगा पता नहीं था, क्योंकि परिवार में कोई भी इस फील्ड से नहीं है और यहाँ तक पहुंचना नामुमकिन था, कहती है हंसती हुई चुलबुली, खूबसूरत नायरा M बनर्जी. उन्होंने पहले अपना काम दक्षिण की फिल्मों से शुरू किया और धीरे-धीरे हिंदी टीवी जगत में आ गयी. उन्हें यहाँ तक पहुँचने में काफी संघर्ष करने पड़े, जो आसान नहीं था, कितनी बार रोई, खुद को सांत्वना दी, लेकिन आज सफल है.साउथ में काम करके उन्हें प्रोफेशनलिज्म के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला और उन्हें बतौर अभिनेत्री विकसित होने में काफी मदद भी की.

नायरा ने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. उनका असली नाम नायरा बनर्जी है. साउथ के सुपरहिट हीरोज के साथ काम करने के दौरान ही वहां के निर्माताओं को उनका नाम थोड़ा देसी सा लगा और उन्होंने उनका नाम मधुरिमा रख दिया. नायरा उनके लिए थोड़ा एलियन नाम था, लेकिनयह नाम नायरा को कभी जमा नहीं. जैसे ही उन्हें हिंदी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला, उन्होंने फिर से अपना नाम नायरा कर लिया, जिस नाम से उन्हें मुंबई के सारे लोग परिचित है.

कलर्स टीवी की फिक्शन ड्रामा शो पिशाचिनी में मुख्य भूमिका रानी/पिशाचिनी की निभा रही है, उन्होंने अपने जीवन की सभी पहलूओं पर बात की, पेश है कुछ खास अंश.

सवाल- अभिनय में आने की बात सोची थी या एक इत्तफाक था?

जवाब – मेरी कोई प्रेरणा नहीं थी, मेरा कोई गॉडफादर इंडस्ट्री में नहीं है, मैं मुंबई में लॉ की पढाई कर रही थी. बंगाली होने की वजह से मैं कई स्थानों पर परफोर्मेंस करती थी. डांस करना, गीत गाना, परफोर्मेंस करना आदि सब मैं अपने हिसाब से कर रही थी. इन कार्यक्रम में कई सेलेब्स अपने मैनेजर के साथ आते थे, उन्होंने मेरे चेहरे को देखकर अभिनय के लिए बुलाया और मुझे साउथ की फिल्म का ऑफर मिला, मैंने पहले मना कर दिया, क्योंकि इंडस्ट्री की कोई जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन उन्होंने मेरे घर आकर सारी बातें मेरे पेरेंट्स को बताई, सबको काम के बारें में समझाया.तब मेरी माँ मेरे साथ ट्रेवल करती थी और इस तरह से पहली फिल्म की. वही से मेरे पिक्चर्स चारों तरफ फैले और मैं पोपुलर हो गई. इसके बाद काम मिलना शुरू हो गया है. मेरे पिता ट्रान्सफरेबल जॉब में होने की वजह से हमारा मुंबई में आना हुआ, जिससे अभिनय क्षेत्र में जाना संभव हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nyrraa M Banerji (@nyra_banerjee)

सवाल – कितने संघर्ष करने पड़े?

जवाब – कई बार फिल्मों के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद किसी स्टार किड के चलते मेरा नाम हटा दिया गया, लेकिन, मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है. पहले मुझे बुरा लगता था लेकिन अब मुझे अपनी मेहनत और काबिलियत का भरोसा है और जहां दमदार किरदार होते हैं, वहां मुझे मौका अवश्य मिलता है.

सवाल – साउथ की जर्नी से आप कितनी खुश है?

जवाब – मैं 10 साल से इस इंडस्ट्री में हूं, लेकिन तब मेरी पढाई प्रायोरिटी थी. पढाई ख़त्म करने के बाद मैं पूरी तरह से इंडस्ट्री में उतर पाई और नयी-नयी कहानियों को एक्स्प्लोर कर पा रही हूं. मौका भी मिल रहा है. अभी मैं इस शो को मन लगाकर कर अभिनय कर रही हूं, ताकि दर्शक मुझ पिशाचिनी को प्यार और घृणा दोनों ही करने लगे. ये अभिनय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे अपनी अदाओं को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए मेहनत  करनी पड़ती है.

सवाल –इस शो में अभिनय करने की खास वजह क्या है?

जवाब – मैं मुख्य भूमिका निभा रही हूं, लेकिन एक राजपूत परिवार को टारगेट मैं क्यों कर रही हूं, इसके पीछे एक बड़ा कारण क्या है? ऐसे कई मजेदार पहलूओं को लेकर ये शो आगे बढ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सवाल – इसमें किस तरह की कॉस्टयूम आपको पहननी पड़ी?

जवाब – इसमें कई तरह के कॉस्टयूम है, क्योंकि मैं हज़ारों साल पुरानी हूं. उस समय के कॉस्टयूम और जब मैं आज की नारी बनती हूं, तो आज के पोशाक पहनती हूं. ये एक ड्रामा है और मैं अपनी शक्ति की वजह से कोई भी रूप ले सकती हूं.

सवाल – आप भूत-प्रेत पर विश्वास करती है?

जवाब – मुझे कोई विश्वास नहीं होता, लेकिन कई साल पहले मैं अचानक शांत हो गयी थी, मुझे भूख नहीं लगना, किसी से बात न करना आदि हो गया था, जो धीरे-धीरे कम हुई. मैं मानती हूं कि हमारे आसपास पोजिटिव और निगेटिव शक्तियां होती है, जिसे व्यक्ति खुद महसूस करता है.

सवाल – हिंदी फिल्मों में कब आ रही है?

जवाब – कुछ स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, उम्मीद है आगे कुछ अच्छा होगा.

सवाल – क्या महिलाओं के लिए कोई मेसेज देना चाहती है?

जवाब – महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाए, काम की कोई उम्र नहीं होती. ये लाइफ आपकी गिफ्ट है, इसमें जितना सीख सकते है,उतना सीखिए.

सवाल –आज़ादी की 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश में किस तरह का बदलाव चाहती है?

जवाब – इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव की बहुत जरुरत है. कानून की दिशा में कई सुधार करने की जरुरत है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें