गरबा 2022: तो मेकअप खिलेगा भी टिकेगा भी

त्यौहारों के आते ही स्किन और चेहरे के ग्लो को ले कर महिलाएं सतर्क हो जाती हैं. लेकिन इस मौसम में स्किन को तरोताजा रखना एक चुनौती भरा काम होता है. सही खानपान और दिनचर्या इसे बेहतर बना सकती है. इस बारे में क्यूटिस स्किन स्टूडियो की स्किन विशेषज्ञा डाक्टर अप्रतिम गोयल कहती हैं कि इस मौसम में स्किन का खास खयाल रखना पड़ता है ताकि मेकअप चेहरे पर खिले. निम्न टिप्स पर गौर फरमा कर ही सही मेकअप किया जा सकता है:

एडवांस्ड क्लीनिंग विद स्क्रबिंग

शरीर से निकले टौक्सिन और वातावरण के प्रदूषण से स्किन बेजान लगती है. ऐसे में केवल फेस वाश इसे नई जिंदगी नहीं दे सकता. इसलिए पानी में भीगे ओट्स व मूंग दाल से दिन में 1 बार चेहरे की स्क्रबिंग जरूर करें.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल: 200 के बजट में खरीदें ये मेकअप रिमूवर वाइप्स

मेकअप रिमूवर

मेकअप को सही तरह से चेहरे से हटाना बहुत जरूरी है. इस के लिए औयल, क्रीम या फेस वाश काफी नहीं. इन से चेहरे की नमी कम हो जाती है और उस पर रूखापन आ जाता है. इसलिए ड्राई कौटन बौल पर मिस्लर वाटर ले कर स्किन के छिद्रों में समाए मेकअप के छोटेछोटे पार्टिकल्स को अच्छी तरह साफ कर लें.

मौइस्चराइजिंग

अलगअलग स्किन के लिए अलगअलग मौइस्चराइजर की जरूरत पड़ती है. मसलन, ड्राई स्किन के लिए क्रीम, नौर्मल स्किन के लिए लोशंस और औयली स्किन के लिए जैल का प्रयोग करना सही रहता है. स्किन कैसी भी हो सोने से पहले मौइस्चराइजर जरूर लगाएं.

मास्क

फू्रट मास्क चेहरे पर लगाने से इस मौसम में बहुत अच्छा परिणाम मिलता है. पपीते और केले का मास्क स्किन से प्रदूषण को निकाल कर उस में ग्लो लाता है. औयली स्किन के लिए मुलतानी और क्ले का पैक अच्छा रहता है. इस के अलावा मल्टीस्टैप फेशियल मास्क और शीट मास्क से भी स्किन में रौनक आ जाती है.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल: ऐसे करें मेकअप

प्रोटैक्शन

सब से जरूरी है चेहरे को धूप से प्रोटैक्ट करना. घर से बाहर निकलने से पहले धूलमिट्टी से स्किन को सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन मौइस्चराइजर, कौंपैक्ट पाउडर और फाउंडेशन का प्रयोग जरूर करें. इस के अलावा पटाखे जलाने से पहले बैरियर क्रीम लगाना न भूलें.

त्योहारों में खुद की देखभाल अधिक करने की जरूरत होती है. मसलन, वर्कआउट, टहलना, जिम जाना आदि पहले से ही करते रहना चाहिए ताकि त्योहारों की भागदौड़ के बाद भी आप में थकान न हो और आप की स्किन भी खिलीखिली रहे. खुद को हाइड्रेट करने के लिए पानी और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें. स्किन पर वाटर बेस्ड मौइस्चराइजर लगाएं. साथ ही जिन के चेहरे पर डार्क सर्कल्स हों उन्हें विटामिन सी वाले सीरम से आंखों के नीचे हलके हाथों से 3-5 मिनट तक मालिश करनी चाहिए. खीरे और आलू के गूदे को कुछ समय तक आंखों के नीचे काले घेरों पर रखने से भी आंखों की पफिनैस और कालापन कम हो जाता है.

Raksha Bandhan Special: Makeup करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

क्यूटिस स्किन स्टूडियो की स्किन विशेषज्ञा डाक्टर अप्रतिम गोयल कहती हैं कि मेकअप करना तकरीबन हर महिला जानती है, लेकिन उसे आकर्षक बनाने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है ताकि आप सब से अलग और खूबसूरत दिखें:

1. स्किन टोन के हिसाब से चुनें मेकअप

– सही मेकअप का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना आसान नहीं होता. कुछ प्रयोगात्मक काम करने पड़ते हैं, क्योंकि कोई भी आप की स्किन टोन के लिए सही उत्पाद नहीं बता सकता. आप जिस ब्रैंड को पसंद करती हैं उस के कई शेड्स ले कर चेहरे पर लगा कर सही उत्पाद चुनें.

ये भी पढ़ें- 200 के बजट में खरीदें ये मेकअप रिमूवर वाइप्स

2. स्किन को पहले करें मौइस्चराइज

– मेकअप से पहले स्किन को मौइस्चराइज जरूर करें. प्राइमर को बेस के रूप में मेकअप से पहले लगाएं, इस में इंस्टाफिल जैल अधिक अच्छा रहता है, यह कुछ समय के लिए आप के चेहरे के रोमछिद्रों को बंद कर देता है, जिस से मेकअप चेहरे पर समान रूप से बैठने के साथसाथ स्किन को भी सुरक्षा मिलती है.

3. कंसीलर का रखें ध्यान

– आजकल बाजार में कई प्रकार के कंसीलर्स मिलते हैं. ग्रीन कलर का कंसीलर चेहरे की पतलीपतली कोशिकाओं को ढकने में सहायक होता है, जबकि ब्राउन कलर का कंसीलर ब्राउन पिगमैंटेशन और झांइयों को ढक देता है तो नौर्मल स्किन कलर कंसीलर आंखों के चारों ओर के डार्क सर्कल्स को ढक देता है. यानी कंसीलर किसी मैट फिनिश कंसीलर औयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा रहता है.

4. फाउंडेशन का करें सही इस्तेमाल

फाउंडेशन से चेहरे की कंटूरिंग करना भी एक अच्छा मेकअप ट्रैंड है. इस में 3 अलगअलग तरह की फाउंडेशन स्टिक्स को मिला कर एक स्टिक में कर लिया जाता है, जिस में एक स्टिक स्किन टोन के अनुसार जबकि 2 स्टिक्स स्किन टोन से 2 शेड गहरी ले कर साथ में लगाने से एक अलग कलर निकल आता है, जो कंटूरिंग के लिए अच्छा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: ट्राय करें 5 फेस्टिव Beauty Hacks

5. छोटी चीजों का भी रखें खास ख्याल

स्टिक आईशैडो का इस्तेमाल आंखों के लिए करें. यह आसानी से चेहरे पर लगाया जा सकता है और इसे कलर आई पैंसिल के रूप में भी प्रयोग कर सकती हैं. काजल और स्मज ब्रश का प्रयोग भी आंखों के लिए करें. स्मोकी लुक के लिए आईलैशेज के ऊपर नीचे सजाएं. लुक को नयापन देने के लिए गालों पर फेस टिंट लगाएं. इस बार डार्क और मैट लिपस्टिक ट्रैंड में हैं. इन्हें अपने परिधान के अनुसार ही लगाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें