त्यौहारों के आते ही स्किन और चेहरे के ग्लो को ले कर महिलाएं सतर्क हो जाती हैं. लेकिन इस मौसम में स्किन को तरोताजा रखना एक चुनौती भरा काम होता है. सही खानपान और दिनचर्या इसे बेहतर बना सकती है. इस बारे में क्यूटिस स्किन स्टूडियो की स्किन विशेषज्ञा डाक्टर अप्रतिम गोयल कहती हैं कि इस मौसम में स्किन का खास खयाल रखना पड़ता है ताकि मेकअप चेहरे पर खिले. निम्न टिप्स पर गौर फरमा कर ही सही मेकअप किया जा सकता है:

एडवांस्ड क्लीनिंग विद स्क्रबिंग

शरीर से निकले टौक्सिन और वातावरण के प्रदूषण से स्किन बेजान लगती है. ऐसे में केवल फेस वाश इसे नई जिंदगी नहीं दे सकता. इसलिए पानी में भीगे ओट्स व मूंग दाल से दिन में 1 बार चेहरे की स्क्रबिंग जरूर करें.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल: 200 के बजट में खरीदें ये मेकअप रिमूवर वाइप्स

मेकअप रिमूवर

मेकअप को सही तरह से चेहरे से हटाना बहुत जरूरी है. इस के लिए औयल, क्रीम या फेस वाश काफी नहीं. इन से चेहरे की नमी कम हो जाती है और उस पर रूखापन आ जाता है. इसलिए ड्राई कौटन बौल पर मिस्लर वाटर ले कर स्किन के छिद्रों में समाए मेकअप के छोटेछोटे पार्टिकल्स को अच्छी तरह साफ कर लें.

मौइस्चराइजिंग

अलगअलग स्किन के लिए अलगअलग मौइस्चराइजर की जरूरत पड़ती है. मसलन, ड्राई स्किन के लिए क्रीम, नौर्मल स्किन के लिए लोशंस और औयली स्किन के लिए जैल का प्रयोग करना सही रहता है. स्किन कैसी भी हो सोने से पहले मौइस्चराइजर जरूर लगाएं.

मास्क

फू्रट मास्क चेहरे पर लगाने से इस मौसम में बहुत अच्छा परिणाम मिलता है. पपीते और केले का मास्क स्किन से प्रदूषण को निकाल कर उस में ग्लो लाता है. औयली स्किन के लिए मुलतानी और क्ले का पैक अच्छा रहता है. इस के अलावा मल्टीस्टैप फेशियल मास्क और शीट मास्क से भी स्किन में रौनक आ जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...