स्किन केयर से ले कर अपने लुक को परफैक्ट रखने के लिए अगर आप भी अकसर महंगे पार्लर या स्पा जाती हैं और महीना दर महीना हजारों खर्च करती हैं, तो अब से पार्लर या स्पा जाना कम कर दीजिए, क्योंकि खास आप के लिए हम ने जुटाएं हैं कुछ ऐसे ब्यूटी गैजेट्स, जिन के इस्तेमाल से आप घर बैठे पा सकती हैं पार्लर सा निखार और वह भी आसानी से. अच्छी त्वचा के साथसाथ सौंदर्य बढ़ाने के लिए अपने पास कौनकौन से ब्यूटी गैजेट्स रखें, यह जाना हम ने डर्मैटोलौजिस्ट डा. गीताजंलि शेट्टी से:

1. क्लींजिंग ब्रश

अच्छी त्वचा के  लिए रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मौश्चराइजिंग करना जरूरी है. इस में भी सब से बड़ी भूमिका होती है क्लींजिंग की, जिस से त्वचा की गंदगी दूर होती है, त्वचा अंदर से स्वस्थ रहती है और कीलमुंहासों की संभावना भी आधी रह जाती है. इसलिए अपने वैनिटी बौक्स में क्लींजिंग ब्रश ब्यूटी गैजेट जरूर रखें. यह त्वचा को बाहर से साफ रखता है और अंदर से स्वस्थ बनाता है. इस के इस्तेमाल से त्वचा की मसाज होती है और वह नर्ममुलायम बनी रहती है.

कैसे करें इस्तेमाल

क्लींजिंग ब्रश के किट के साथ ब्रश के साथसाथ क्लींजिंग क्रीम भी मिलती है. पहले पूरे चहेरे पर अच्छी तरह क्लींजिंग क्रीम लगाएं, उस के बाद हैंडी क्लींजिंग ब्रश को हलके से पूरे चेहरे पर 5 मिनट तक घुमाएं. बाद में कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.

स्मार्ट टिप्स

ओले प्रो. ऐक्स माइक्रोडर्माब्रेशन ऐडवांस क्लींजिंग ब्रश, प्रोऐक्टिव स्किन क्लींजिंग ब्रश व स्पा सोनिक केयर सिस्टम आदि में से कोईर् एक क्लींजिंग ब्रश खरीद सकती हैं. इस की कीमत 1 से 6 हजार तक हो सकती है.

2. रिंकल इरेजर

चेहरे पर उभर आई रिंकल्स को हटाने के लिए पार्लर जा कर हजारों खर्च करने से बचना चाहती हैं तो अपने पास रिंकल इरेजर गैजेट या रिंकल इरेजर पैन जरूर रखें. इस से आप घर बैठे फाइन लाइंस के साथसाथ आंखों के नीचे, होंठों के पास और गालों की छाई झुर्रियों को भी कम कर सकती हैं. सप्ताह में 2 बार इस का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस से रिंकल्स तो कम होती ही हैं, साथ ही स्किन फ्रैश और यंग भी नजर आती है.

कैसे करें इस्तेमाल

रिंकल इरेजन पैन यूज करने से पहले आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम लगाएं. उस के बाद रिंकल इरेजर पैन को झुर्रियों पर रख कर हलके से दबाएं. फिर उठा लें. यह क्रिया 2-3 मिनट दोहराएं. इसी तरह होंठों के आसपास और जौ लाइन की रिंकल्स को भी हटाया जा सकता है.

स्मार्ट टिप्स

रिंकल इरेजर पैन की कीमत की शुरुआत क्व2 हजार से होती है और रिंकल इरेजर गैजेट किट क्व4 हजार से. केयर जौय, इरेजर पैन, एचईजीएफ रिंकल इरेजर पैन, डर्मासीन इंस्टैंट रिंकल इरेजर आदि में से किसी एक का चुनाव कर सकती हैं.

3. स्किन स्मूदर

चेहरे की त्वचा बहुत कोमल होती है. धूप, धूलमिट्टी और प्रदूषण के साथ ही मौसम का मिजाज भी सब से पहले चेहरे की त्वचा को ही प्रभावित करता है, जिस से त्वचा रूखी हो जाती है और उस का रंग फीका नजर आता है. ऐसे में स्किन स्मूदर गैजेट आप के बेहद काम आ सकता है. सप्ताह में 2 बार त्वचा पर स्किन स्मूदर का इस्तेमाल करने से रूखी त्वचा की परत हट जाती है और नई त्वचा मुलायम महसूस होती है. स्किन स्मूदर डार्क स्पौट्स को भी कम करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

पूरे चेहरे पर अच्छी तरह मौइश्चराइजर लगा कर स्किन स्मूदर से चेहरे की मसाज करें. इस से रूखी त्वचा की परत हट जाएगी. आखिर में कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें.

स्मार्ट टिप्स

फिलिप्स स्किन स्मूदर, पीएमडी पर्सनल माइक्रोडर्म, अल्ट्रासोनिक स्किन स्मूदर मशीन आदि ट्राई कर सकती हैं. इस की कीमत 1 हजार से शुरू होती है. औनलाइन मंगवाने से छूट भी मिल सकती है.

4. टैंपरेरी स्किन टाइटनर

बढ़ती उम्र की वजह से तो कई बार चेहरे पर जरूरत से ज्यादा कैमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा में ढीलापन आ जाता है या फिर त्वचा लटक जाती है, जिसे आप पार्लर या स्पा जा कर तरहतरह के ब्यूटी ट्रीटमैंट ले कर कम कर सकती हैं, लेकिन आप के पास अगर पार्लर या स्पा जाने का वक्त नहीं है तो आप टैंपरेरी स्किन टाइटनर गैजेट भी यूज कर सकती हैं. इस के इस्तेमाल से स्थाई तो नहीं, लेकिन कुछ समय के लिए स्किन टाइट जरूर महसूस होगी.

कैसे करें इस्तेमाल

स्किन टाइटनिंग मशीन को प्रभावित जगह पर रख कर हलके से दबाएं, फिर उठा लें. कुछ मिनट यह क्रिया दोहराने से त्वचा में हलका सा कसाव महसूस होगा.

स्मार्ट टिप्स

कई रिंकल इरेजर गैजेट्स स्किन को भी टाइट करते हैं, लेकिन आप सिर्फ स्किन टाइटनिंग खरीदना चाहती हैं तो वीनस विवा स्किन टाइटनिंग, ट्रिआ स्किन टाइटनिंग, मिशा स्किन टाइटनिंग मशीन में से कोई एक चुन सकती हैं. इस की कीमत 1,500 से शुरू होती है.

5. ट्वीजर

अगर आप भी आईब्रोज की शेप बिगाड़ने वाले ऐक्स्ट्रा बालों को नहीं देखना चाहतीं और तुरंत अगले दिन उन्हें निकालने के लिए पार्लर पहुंच जाती हैं, तो इस के बजाय ट्वीजर को अपना साथी बना लें. इस की मदद से आप जब चाहें तब और जहां चाहें वहां आईब्रोज के ऐक्स्ट्रा और अनचाहे बालों को उखाड़ सकती हैं. इस से आईब्रोज भी हमेशा शेप में रहेंगी और आप को पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं होगी.

कैसे करें इस्तेमाल

ट्वीजर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. यह चिमटे की तरह होता है. आप जिस तरह चिमटे से बरतन उठाती हैं, उसी तरह ट्वीजर के बीच ऐक्स्ट्रा बाल को पकड़ कर खींच लिया जाता है.

स्मार्ट टिप्स

ट्वीजर 100 से ले कर 600 तक में भी मिलता है. ब्लू स्लैंट ट्वीजर, ट्वीजर गुरु, हारपरटोन प्लककिट आदि खरीद सकती हैं.

6. फैशियल हेयर रिमूवर

चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महीने में 2 बार पार्लर या स्पा के चक्कर लगाने के बजाय मार्केट जाएं और अपने लिए फैशियल हेरर रिमूवर खरीद लाएं. आप घर बैठे इस के इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती हैं. इस के लिए आप को वैक्स से बाल हटाने या ब्लीच के जरीए उन्हें छिपाने की जरूरत नहीं होगी. इस के इस्तेमाल से मिनटों में ही बाल छूमंतर हो जाएंगे.

कैसे करे इस्तेमाल

फैशियल हेयर रिमूवर के दोनों छोरों को 1-1 हाथ से पकड़ें और फिर उन्हें ऊपर से नीचे की तरफ घुमाते हुए फैशियल हेयर को रिमूव करें.

स्मार्ट टिप्स

ट्वीजर की तरह फैशियर हेयर रिमूवर भी काफी सस्ता मिलता है. इस की कीमत 150 से शुरू होती है. ट्वीजरमैन स्मूद फिनिश फैशियल हेयर रिमूवल, यूनिक हेयर रिमूवल, डीआईवाई क्विक स्मूद हेयर रिमूवल आदि में से किसी एक का चुनाव किया जा सकता है.

7. हेयर रिमूवल लेजर

हाथपैरों के साथसाथ बिकिनी लाइन या फिर पूरे शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपने पास हेयर रिमूवल लेजर ब्यूटी गैजेट रखना न भूलें. यह बालों को त्वचा से हटाने के साथ ही त्वचा को कोमल भी बनाता है. सब से अच्छी बात यह है कि इस के इस्तेमाल से दर्द भी नहीं होता है. हर महीने के बजाय इस का इस्तेमाल डेढ़ से 2 महीनों के अंतराल पर करें.

कैसे करें इस्तेमाल

हेयर रिमूवल लेजर को अनचाहे बालों वाली जगह पर हलके से घुमाएं. इस से बाल साफ होते जाएंगे.

स्मार्ट टिप्स

वीट हेयर रिमूवल डिवाइस, वर्सो ईपेन परमानैंट हेयर रिमूवल, ट्रिआ हेयर रिमूवल लेजर आदि में से कोई भी हेयर रिमूवल लेजर खरीद सकती हैं. इस की कीमत 5 हजार से शुरू होती है.

सेफ्टी रूल्स

डा. गीताजंलि शेट्टी के अुनसार, घर पर भी ब्यूटी गैजेट्स यूज करने से पहले निम्न बातों को ध्यान में रखें:

– ब्यूटी गैजेट के पैकेट पर उसे इस्तेमाल करने का लिखा तरीका ध्यान से पढ़ लें.

– अगर आप को स्किन ऐलर्जी है तो कोई भी  ब्यूटी गैजेट इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलौजिस्ट की सलाह अवश्य लें.

– त्वचा संबंधी किसी प्रौब्लम के चलते अगर आप किसी डर्मेटोलौजिस्ट की निगरानी में उस का इलाज करवा रही हैं, तो कोई भी ब्यूटी गैजेट्स यूज करने से बचें.

– अगर आप प्रैगनैंट या बच्चे को स्तनपान करा रही हैं तो ब्यूटी गैजेट यूज करने से पहले डर्मेटोलौजिस्ट से जरूर पूछें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...