चेहरे के रंग को गोरा करने के लिए क्या प्रौमिनैंट मेकअप सही है?

सवाल-

मैंने प्रौमिनैंट मेकअप के बारे में काफी सुना है. अपने चेहरे के रंग को गोरा करने के लिए क्या प्रौमिनैंट फाउंडेशन लगाया जा सकता है?

जवाब-

वैसे तो आईब्रोज, आईलाइनर, काजल, लिपस्टिक, लिप लाइनर परमानैंट मेकअप में लगाया जाता है, पर आजकल परमानैंट फाउंडेशन भी लगाया जा रहा है. यह 20 दिन से 1 महीने तक टिकता है.

इस में डर्मा रोलर की सहायता से फाउंडेशन को स्क्रीन के ऊपर लगा कर थोड़ा डीप पहुंचाया जाता है और वह फाउंडेशन या ब्लशर स्किन के अंदर जा कर रंग में फर्क डालता है और स्किन को ग्लो भी देता है. आमतौर पर प्रौमिनैंट मेकअप 2 से 15 साल तक टिकता है, पर फाउंडेशन ऐंड ब्लशर 20 दिन से 1 महीने तक ही टिकता है.

ये भी पढ़ें- समर में ब्लैकहैड्स और पिंपल्स से कैसे बचें?

ये भी पढ़ें-

चेहरा हमारे व्यक्तित्व का आईना होता है और इस आईने को बेदाग व खूबसूरत बनाने के लिए फेस मेकअप की सही जानकारी जरूरी है. किसी भी मेकअप की शुरुआत बेस से होती है. इसीलिए उसे स्किन का बैकड्रौप माना जाता है, जो मेकअप के लिए परफैक्ट स्किन देता है. आमतौर पर हम सभी अपने चेहरे के लिए बेस का चयन अपनी स्किनटोन के मुताबिक करते हैं. लेकिन परफैक्ट स्किन के लिए यह जरूरी है कि आप का बेस आप की स्किन के भी अनुसार हो.

आइए, जानें कि बेस का चयन कैसे करें:

बेस फौर ड्राई स्किन

यदि आप की स्किन ड्राई है तो आप टिंटिड मौइश्चराइजर, क्रीम बेस्ड फाउंडेशन या सूफले का इस्तेमाल कर सकती हैं.

टिंटिड मौइश्चराइजर

यदि आप की त्वचा साफ, बेदाग व निखरी हुई है, तो आप बेस बनाने के लिए केवल टिंटिड मौइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे लगाना बेहद आसान है. अपने हाथ में मौइश्चराइजर की कुछ बूंदें लें और अपनी उंगली से चेहरे पर जगहजगह डौट्स लगा कर एकसार फैला लें. यह एसपीएफ यानी सनप्रोटैक्शन फैक्टर के साथ भी आता है, जिस के कारण यह हमारी त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है. इस के अलावा यह हमारी स्किन को तेज हवाओं व अन्य वजह से होने वाली ड्राईनैस से बचा कर मौइश्चराइज भी करता है.

क्रीम बेस्ड फाउंडेशन

यह स्किन के रूखेपन को कम कर के उसे मौइश्चराइज करता है, इसलिए यह ड्राई स्किन वालों के लिए काफी अच्छा होता है. इसे लगाने से स्किन को प्रौपर मौइश्चर मिलता है. इसे यूज करना भी आसान है. स्पैचुला से थोड़ा सा बेस हथेली पर लें और स्पंज या ब्रश की मदद से एकसार पूरे फेस पर लगा लें. इसे सैट करने के लिए पाउडर की एक परत लगाना जरूरी है. इस से बेस ज्यादा देर तक टिका रहता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए-Mother’s Day Special: जैसी Skin वैसा मेकअप बेस

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें