स्वाभिमान को स्वाहा करते किशोर ब्राह्मण

नई पीढ़ी किसी भी जाति की हो, अगर किशोरवय से ही स्वाभिमानी, मेहनती और ईमानदारी के माने समझ जाए तो खुद की, जाति की और देश की तरक्की में महती भूमिका निभा सकती है. इस के लिए जरूरी है कि उसे ये चीजें परिवार और समाज के ही बड़े बूढ़े सिखलाएं. इस तरह की सीख को ही आम बोलचाल की भाषा में संस्कार कहा जाता है.

भोपाल का संस्कृत विद्यालय इस का अपवाद साबित हो रहा है. इस से ज्यादा चिंता की बात यह है कि यहां संस्कृत सीख रहे किशोर ब्राह्मण दानदक्षिणा लेने के आदी बनाए जा रहे हैं. इन्हें पूर्वजों की तरह पूजापाठ, हवन, यज्ञ और मंत्रोच्चार के जरिए पैसा लेना खुलेआम सिखा कर इन के भविष्य से खिलवाड़ ही किया जा रहा है. यह विद्यालय पुरोहितों की खान है जहां बाकायदा कर्मकांड का प्रशिक्षण छात्रों को दिया जाता है.

कम उम्र के ये छात्र कतई स्वाभिमान और परिश्रम का मतलब नहीं समझते. पढ़ाई के दौरान ही तीजत्योहार प्रधान देश में ये साल भर में 12-15 हजार रुपए बैठेबिठाए महज ब्राह्मण होने की वजह से कमा लेते हैं. दूसरे किशोरों की तरह इन्हें भविष्य में कमाने, खाने और कैरियर बनाने की चिंता नहीं है, उलटे जल्द ही बडे़ होने का इंतजार है ताकि स्कूल से बाहर निकल कर समाज में फैले अंधविश्वासों को रोजगार का जरिया बड़े पैमाने पर बना सकें.

इस साल चैत्र के नवरात्र पर कोई 2 दर्जन छात्र इस शक्तिपीठ में बैठे मंत्रोच्चार करते रहे जिस के एवज में उन्हें यजमान की हैसियत के मुताबिक 1 से 5 हजार रुपए तक दक्षिणा में मिले. इन 9 दिनों में धार्मिक माहौल शबाब पर होता है. माना जाता है कि देवी की आराधना करने से सारे स्वार्थ सिद्ध होते हैं. लोग खुद व्यस्त जीवन शैली के चलते पूजापाठ विधिविधान से नहीं कर पाते इसलिए यह काम वे पुरोहितों को ठेके पर सौंप देते हैं. तयशुदा दक्षिणा ले कर ब्राह्मण यजमान के लिए मंत्रजाप करता है तो जल्दी और कई गुना ज्यादा फल मिलता है, क्योंकि भगवान भी जातिगत भेदभाव करते हुए ब्राह्मण की फरियाद पहले सुनता है.

पेशेवर पंडितों का टोटा पड़ने लगा तो सरकारी सहयोग से चलने वाले संस्कृत विद्यालय के ब्राह्मण छात्र इस कमी को पूरा करते नजर आए. यानी राज्य सरकार की भागीदारी भी अंधविश्वास फैलाने में है जिस पर किसी तरह की कानूनी या दूसरी काररवाई कोई नहीं कर सकता.

इस प्रतिनिधि ने नवरात्र के दिनों में कात्यायनी शक्तिपीठ में कुछ छात्रों से, जो देवी की मूर्ति के सामने बैठे माला फेर रहे थे, चर्चा की तो उन की हालत देख तरस आया कि कैसे इन्हें मोहरा बना कर असल यजमान यानी ब्राह्मण समुदाय अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहा है.

विदिशा से पढ़ने आए किशोर गिरिराज तिवारी ने बताया, ‘‘एक गृहस्थ यजमान के यहां जा कर दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहा हूं. जब पूर्णाहुति होगी तब वे 2,500 रुपए देंगे. इस से मैं कुछ दिन घर हो आऊंगा व घर वालों की मदद भी करूंगा.’’

‘‘यजमान को कैसे पता चला कि तुम पाठ कर सकते हो?’’ यह पूछने पर जवाब में गिरिराज ने कार्यालय की तरफ इशारा कर दिया. यानी संस्कृत विद्यालय प्रबंधन ने यजमान उपलब्ध कराया था. संभव है इस बाबत उस ने कमीशन भी लिया हो.

इस बारे में विद्यालय के महंत पुष्करानंद से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया, ‘‘जो भी भक्त श्रद्धापूर्वक पाठ आदि करवाना चाहते हैं उन से विद्यार्थियों को संकल्प दिलवा दिया जाता है. विद्यार्थी यजमान की इच्छा के मुताबिक घर जा कर पाठ करते हैं.’’

गरीब ब्राह्मण परिवारों के इन बच्चों को दरअसल एक साजिश के तहत संस्कृत विद्यालय में ढो कर लाया जा रहा है जिस से ब्राह्मणवाद और पुरोहितवाद खत्म न हो जाएं. इन बच्चों ने भी अपना भविष्य तय कर लिया है कि मांग कर ही खानाकमाना है. इस के सिवा और बाहर कुछ नहीं है और जो है वह मिथ्या है.

भगवा मदरसे के इन छात्रों को शुरू में केवल तेरहवीं में लोगों के यहां भेजा जाता था जहां से कुछ सामान, कपड़े व नगद दक्षिणा इन्हें मिलती थी. बाद में धार्मिक कार्यक्रमों में जाने से इन की आमदनी बढ़ी तो छात्रों की दिलचस्पी भी परवान चढ़ने लगी जो इन के भविष्य के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित होने वाली है.

ये छात्र शूद्र का घर छोड़ कहीं भी जाने को तैयार रहते हैं. कहां जाना है, किस के लिए पाठ करना है यह फैसला प्रबंधन करता है यानी जातिपांति और भेदभाव भी सिखाता है.

अंधविश्वास फैलाने में ये छात्र काफी कारगर साबित हो रहे हैं. 2 से 5 हजार रुपए में कोई भी प्रधानमंत्री, अंबानी या अमिताभ बच्चन बन जाने का स्वार्थ या इच्छा इन के जरिए पूरी करने का मुगालता पाल सकता है. एक संकल्प से अगर हालत बदलती होती या पैसा बरसता होता तो सोचने की बात है, ये खुद क्यों मांग कर दक्षिणा के पैसों पर जीवन गुजार रहे होते. इन का उद्धार तो देवी को पहले करना चाहिए था क्योंकि ये ब्राह्मण हैं इसलिए वरीयता क्रम में ऊपर हैं.

एक छात्र की मानें तो चुनाव के दिनों में काफी पैसा मिल जाता है. पार्षद बनने के लिए ज्यादा लोग पाठ करवाते हैं और मुंहमांगा पैसा देते हैं. इस छात्र की खतरनाक इच्छा बड़ा हो कर मशहूर तांत्रिक बनने की है जिस से और ज्यादा पैसा कमाया जा सके. इन बच्चों के दिमाग में धर्म का जहर, कट्टरवाद, अंधविश्वास और तंत्रमंत्र जैसी बेहूदा चीजें भरने वाले जिम्मेदार लोग दूसरा गुनाह इन्हें परजीवी और इन में मांगने की आदत डालने का कर रहे हैं. संस्कृत के श्लोक धाराप्रवाह पढ़ने से खासा पैसा मिल रहा है तो बड़े हो कर ये मेहनत तो करने से रहे. महत्त्वाकांक्षा इन्हें ठग ही बनाएगी. इन से बचपना महज पुरोहिती फैलाने की शर्त पर छीना जा रहा है. दुकानदारों की कमी से ग्राहकी तितरबितर न हो इसलिए भी इन्हें कर्मकांडों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और ग्राहक भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

खुले तौर पर भगवा सरकार और ब्राह्मण समुदाय हैरी पौटर की तर्ज पर अंधविश्वास का स्कूल खोल कर नहीं चला सकते थे इसलिए इन्होंने संस्कृत भाषा की आड़ ली. नतीजा सामने है. ब्राह्मण बच्चे शक्तिपीठ में बैठे मंत्र जाप कर रहे हैं. इन में स्वाभिमान नहीं है, मेहनत का जज्बा नहीं है, ईमानदारी नहीं है. है तो केवल पोथीपत्रियों के जरिए पैसे कमाने की हसरत जिस के नुकसानों से ये कतई वाकिफ नहीं और जो वाकिफ हैं उन्होंने इन की गरीबी का फायदा उठाते, परंपरागत व्यवसाय का हवाला देते इन का ब्रेनवाश कर दिया है जो समाज का, देश का और खुद इन बच्चों का अहित कर रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें