साल 2020 में एक और झटका, हार्ट अटैक के कारण कोरियोग्राफर Remo D’souza हुए अस्पताल में एडमिट

साल 2020 खत्म होने वाला है. लेकिन बावजूद इसके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बुरी खबर आना कम नही हो रहा है. हाल ही में जहां टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया तो वहीं अब फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) के अस्पताल में भर्ती हो गए है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रेमो को आया हार्ट अटैक

खबरों की मानें तो कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) को बीते दिन हार्ट अटैक आया है. रेमो डिसूजा को तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबरें हैं कि कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचने के बाद रेमो डिसूजा की एंजियोग्राफी करवाई गई है, जिसके बाद रेमो डिसूजा को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका पूरा परिवार मौजूद नजर आया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने मनाया अपनी ‘लाडो’ अनायरा का पहला बर्थडे, Photos Viral

अस्पताल पहुंचे लोग

रेमो के अस्पताल में भर्ती होते ही रेमो के चाहने वालों के मैसेज आना शुरु हो चुका है. वहीं कुछ सितारे जैसे एक्टर आमिर अली और कोरियोग्राफर धर्मेश अस्पताल पहुंचे. वहीं रेमो के फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फिल्मी करियर रहा खास

टीवी शो में जज बनने के साथ रेमो ने ‘दिल पे मत ले यार’, ‘ये जवानी है दीवाना’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी करके फैंस का दिल जीता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, साल 2020 में इरफान खान (Irrfan Khan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), सरोज खान (Saroj Khan), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा, जिसके बाद फैंस इस साल को बेहद बुरा साल कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को अंकिता लोखंडे ने मारा ताना, कही ये बात

कैटरीना ने दिया रेमो को झटका, वापस लौटे श्रद्धा के पास

वर्ष 2018 बौलीवुड में खान बंधुओं के लिए बहुत ही ज्यादा खराब रहा. इस वर्ष तीनों खान कलाकारों की लुटिया बुरी तरह से डूबी. इसके चलते कुछ फिल्मकारों को भी झटका लगा. सबसे बड़ा झटका मशहूर नृत्य निर्देशक से निर्देशक बने रेमो डिसूजा को लगा. नृत्य निर्देशक के रूप में मशहूर होने के बाद रेमो डिसूजा ने ‘अफलातून’, ‘मीनाक्षी’ और ‘फालतू’ जैसी असफल फिल्में निर्देशित की थीं. उसके बाद उन्होंने अपने नृत्य कौशल का सहारा लेते हुए नृत्य पर आधारित फिल्म ‘एबीसीडीः ऐनी बडी कैन डांस’ का निर्देशन किया. इस फिल्म में कुछ नृत्य निर्देशकों के अलावा मुख्य भूमिका में धर्मेश येलंडे और लौरिन गौटीलेब जैसे नवोदित कलाकारों से अभिनय करवाया था. 2013 में आयी इस फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता से उत्साहित रेमो डिसूजा ने ‘एबीसीडी’ का सिक्वअल ‘एबीसीडी2’ 2015 मे बनायी, जिसमें उन्होंने वरूण धवन और श्रद्धा कपूर को शामिल किया था. इस फिल्म ने भी जबरदस्त सफलता हासिल की थी. उसके बाद रेमो डिसजा ने ‘एबीसीडी’ का तीसरा सिक्वअल बड़े कलाकारों के साथ बनाने का निर्णय लेते हुए ‘एबीसीडी 3’ में वरूण धवन के साथ कैटरीना कैफ को शामिल किया. लेकिन कैटरीना कैफ की व्यस्तता या यूं कहें कि बहानेबाजी के चलते 2015 से 2018 की समाप्ति तक रेमो की यह फिल्म शुरू नहीं हो पायी. इस बीच रेमो डिसूजा ने दो असफल फिल्मों ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ और ‘रेस 3’ का निर्देशन कर डाला. फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. बौक्स आफिस पर फिल्म ‘रेस 3’ की ऐसी दुर्गति हुई कि सलमान खान के करियर पर भी प्रश्न चिह्न लग गया. इसी के साथ रेमो डिसूजा की बतौर निर्देशक अगली फिल्मों पर प्रश्न चिह्न लग गया. सलमान खान ने रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म ‘‘टाइम टू डांस’’ बंद कर दी.

मगर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में एक खास मुलाकात के दौरान रेमो डिसूजा ने हमसे कहा था- ‘‘सलमान खान वाली फिल्म ‘टाइम टू डांस’ बंद नही हुई है. सलमान खान फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद हम 2019 में इस फिल्म को शुरू करेंगे. उससे पहले मैं कैटरीना कैफ व वरूण धवन के साथ 22 जनवरी 2019 से फिल्म ‘एबीसीडी 3’ बनाने जा रहा हूं. हमने इस बार ‘एबीसीडी’ के तीसरे सिक्वल में करीना कैफ को जोड़ा है. क्योंकि विषयवस्तु के अनुसार हम इस बार बड़ी अभिनेत्री लेकर बना रहे हैं. कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्म का कैनवास काफी बढ़ जाएगा. इस बार हम इसे अमृतसर के अलावा लंदन में फिल्माएंगे.’’

लेकिन अफसोस दिसंबर माह की समाप्ति से तीन दिन पहले ही कैटरीना कैफ ने रेमो की इस फिल्म को छोड़ने का ऐलान कर रेमो डिसूजा को जबरदस्त झटका दिया. सूत्रों का दावा है कि रेमो डिसूजा निर्देशित ‘रेस 3’ की असफलता के अलावा कैटरीना कैफ के अभिनय वाली ‘ठग्स आफ हिंदोस्तान’ व ‘जीरो’ की असफलता के चलते कैटरीना कैफ ने अब अपने करियर पर नए सिरे से विचार करते हुए रेमो डिसूजा की फिल्म को छोड़ने का निर्णय लिया.

लेकिन कैटरीना कैफ के फिल्म छोड़ने पर रेमा डिसूजा कहते हैं- ‘‘कैटरीना कैफ वास्तव में अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. जबकि हम अपनी फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से शुरू करने वाले हैं. इसी के चलते वह इस फिल्म से हटीं.’’ पर हककीत में कैटरीना कैफ फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और उनके पास कोई दूसरी फिल्म नहीं है.

बहरहाल, सूत्रों के अनुसार कैटरीना कैफ के इंकार करने के बाद निर्माता व निर्दशक ने आनन फानन में जैकलीन फर्नाडिश व कृति सैनन जैसी अभिनेत्रियों से बात की, पर बात नही बनी. अंततः श्रद्धा कपूर को इस फिल्म से जोड़ा गया.

सूत्रों के अनुसार इस बार इस फिल्म का निर्माण वरूण धवन, भूषण कुमार और रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेले डिसूजा तथा निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होगी और फरवरी माह में इसका फिल्मांकन लंदन में होगा. और 8 नवंबर 2019 को फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.

मजेदार बात यह है कि भूषण कुमार या रेमो डिसूजा या लिजेले डिसूजा अभी इस फिल्म से श्रद्धा कपूर के जुड़ने की बात को कबूल करने को तैयार नही है.

काले गोरे का कोई हिसाब मैं नहीं करता : रेमो डिसूजा

बचपन से माइकल जैक्सन के वीडियो के मूव्स को देखते हुए डांस सीखकर बड़े हुए कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा बंगलुरु के हैं. उन्होंने डांस का कोई प्रशिक्षण नहीं लिया, क्योंकि उनकी वित्तीय अवस्था अच्छी नहीं थी. बाद में उन्होंने डांस क्लास खोली और लोगों को डांस सिखाने लगे. उनका शुरुआती दौर बहुत संघर्षपूर्ण था, लेकिन एक डांस कौम्पिटिशन ने उनकी जिंदगी बदल दी. जिसमें उनका ग्रुप विजयी हुआ और रेमो के हुनर को नजदीक से पहचाना गया.

सबसे पहले फिल्म ‘रंगीला’ में वे एक डांसर के तौर पर नजर आये, उनके डांस की आलोचकों ने तारीफ की और वे कोरियोग्राफर अहमद खान को एसिस्ट करने लगे. एक साल के बाद ही उन्होंने सोनू निगम के वीडियो एल्बम के लिए अकेले कोरियोग्राफी की और इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों की कोरियोग्राफी और निर्देशन किया, जो कमोवेश बौक्स आफिस पर चली. बड़े पर्दे के अलावा रेमो ने छोटे पर्दे पर जज के रूप में काफी काम किया है. वो सबसे पहले रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के जज बनें. इससे वे काफी पोपुलर हुए और कई बार जज बने. अभी वे स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस 4’ में सुपर जज की भूमिका निभा रहे हैं. उनसे मिलकर बात हुई पेश है, कुछ खास अंश.

डांस की प्रेरणा आपको कैसे और कहां से मिली ?

ये अचानक आया था, मैं उस समय 15 साल का था और माइकल जैक्सन का एक वीडियो देखा था. उसे देखकर मैं चकित हो गया कि इस व्यक्ति में ऐसा क्या है कि लोग इसे देखने के लिए पागल हो रहे हैं. तब लगा कि मुझे ये बनना है और मैंने वहीं से डांस की शुरुआत की.

इसमें परिवार का कितना सहयोग था?

मेरी मां माधवी अम्मा का बहुत सहयोग था, पर पिता गोपी नायर एयरफोर्स में थे, वे नहीं चाहते थे कि मैं इस क्षेत्र में जाऊं, लेकिन मेरी रूचि इसमें थी और मैं संघर्ष कर यहां तक पहुंचा हूं.

सफलता और असफलता ये दो शब्द आपके जीवन को किस तरह से प्रभावित करते हैं?

जितना जरुरी सफलता है उतना ही जरुरी असफलता है. अगर मैं जीवन में फेल नहीं होता तो मैं शायद कभी सफल नहीं हो पाता. असफलता से ही आप सीखते हैं कि सफलता के लिए आपको करना क्या है. आसानी से सफल होने पर व्यक्ति उसकी कीमत को नहीं समझ पाता. मेरे जीवन में बचपन से लेकर मुंबई पहुंचने तक सिर्फ फैल्योर ही था. मसलन लुकवाईज मुझे कोई पसंद नहीं करता था. मुंबई में आकर जब डांस का औडिशन देने गया तो लोगों ने कहा कि ये डांस क्या करेगा इसका तो लुक ही अच्छा नहीं है. कभी मुझे सफलता मिली ही नहीं, लेकिन जब मैंने अपने आपको वापस ग्रूम किया, तो मुझे इसकी अहमियत पता चली. मुझे याद आता है कि मैंने अहमद खान की एसिस्टेंट स्मिता को कहा था कि आप मेरा डांस देखने के बाद मुझे मना करें, मेरे लुक पर न जाएं. तब उन्होंने मेरे डांस को देखा और मुझे चुना इसके बाद से मेरे अंदर एक आत्मविश्वास आया. इसके अलावा पहले की फिल्मों में हीरो के पीछे डांस करने वाले लड़के भी सारे गोरे-गोरे हुआ करते थे. सावले रंग वालों को पीछे कर दिया जाता था. मैं जबसे आया तब से परिवर्तन हुआ, जिसकी जैसी प्रतिभा है, उस हिसाब से मैं उन्हें खड़ा करता हूं. काले गोरे का कोई हिसाब नहीं करता.

क्या इस अलगाव से आपको डिप्रेशन हुआ?

डिप्रेशन बहुत बार हुआ, क्योंकि जब काम नहीं मिल रहा था तो लगा था कि यहां अब कुछ नहीं हो सकता वापस जाना पड़ेगा. उस समय में 19 साल का था, लेकिन मेरे अंदर एक डर था कि अगर मैं वापस जाऊंगा, तो लोग मुझे भला-बुरा कहेंगे. इसी डर ने मुझे यहां रहने पर मजबूर किया. अंत में मैं कामयाब रहा.

आजकल के यूथ कम समय में अधिक पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं, ऐसे में आपकी राय उनके लिए क्या है?

सफलता के लिए बहुत धैर्य की जरुरत होती है और अगर आप सफल हो गए, तो पैसा अपने आप ही आपके पास आ जाता है.

आपकी निर्देशित फिल्में उतनी नहीं चली, जितना कि आप एक कोरियोग्राफर के रूप में सफल हैं, इसकी वजह क्या मानते हैं?

मुझे आजतक पता नहीं चला कि फिल्म ‘रेस 3’ उम्मीद से कम क्यों चली, क्योंकि इस फिल्म को बनाने में मैंने मेहनत बहुत की थी. पैसे तो निकल गए, लेकिन सलमान खान के होते हुए भी फिल्म सफल नहीं रही. शायद इसमें स्क्रिप्ट और डायरेक्टर का मेल सही नहीं हो पाया, क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट दूसरे की थी.

इससे आपने क्या सीखा?

मैं सबसे अधिक स्क्रिप्ट पर काम करूंगा, उस पर ध्यान दूंगा. जबतक स्क्रिप्ट सही नहीं होगी, मैं काम नहीं करूंगा.

आपने बहुत सारे बच्चों की कोरियोग्राफी अलग-अलग जगहों पर की है, क्या आगे कोई इंस्टिट्यूशन खोलना चाहेंगे?

मेरे पास समय की कमी है. मुझे फिल्म मेकिंग और कोरियोग्राफी ही करनी है, ऐसे में कोई संस्था खोलने पर उधर खुद ध्यान देना पड़ता है, जो अभी संभव नहीं.

आप किस तरह की फिल्म बनाने का ड्रीम रखते हैं?

मैं एयरफोर्स परिवार से हूं इसलिए उस तरह की फिल्में बनाने का शौक रखता हूं, जो एयरफोर्स से जुड़ा हो.

अब तक की जर्नी में संघर्ष किस प्रकार के थे?

बचपन से ही कुछ न कुछ संघर्ष चलता रहा है. पढ़ाई में मैं बहुत अच्छा नहीं था, किसी तरह से पास होता था, पर विज्ञान के प्रोजेक्ट बहुत अच्छा करता था. एक समय के बाद समझा कि मुझे डांस में ही कुछ करना है, फिर उसमें मेहनत किया और आगे बढ़ा. आज एक अच्छी फिल्म बनाने का संघर्ष चल रहा है.

आज के दौर के बच्चों में डांस के क्षेत्र में क्या कमी देखते हैं?

आज के बच्चों को थोडा सीखकर लगता है कि वे बहुत अच्छा डांस करते हैं. वे आगे अधिक एक्स्प्लोर नहीं करते, जो इस क्षेत्र में बहुत जरुरी है.

क्या आपके बच्चों का रुझान डांस की तरफ है?

रुझान नहीं है, पर वे डांस अपने लिए करते हैं. एक तो लेखक बनना चाहता है, तो दूसरा फुटबालर है.

आगे की योजनायें क्या है?

मैं एक डांस बेस्ड फिल्म बना रहा हूं, जिसमें वरुण धवन और कैटरीना कैफ होंगे. उसकी तैयारियां चल रही हैं.

किस एक्टर के बारें में आपने सोचा है कि एकदिन उससे अच्छा डांस करवायेंगे?

आमिर खान

इंडस्ट्री में डांस में ‘बेस्ट परफार्मर’ कौन है?

ऋतिक रोशन और अब टाइगर श्रौफ आया है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें