स्टंट की बजाय रिजल्ट से डरते हैं Rohit Shetty, जानें क्यों

इन दिनों बॉलीवुड की सबसे सफल निर्देशकों की सूची में अपना नाम स्थापित करने वाले रोहित शेट्टी कर्नाटक के मैंगलोर से है. उन्होंने अपना कैरियर फिल्म ‘फूल और कांटे’ में सहायक निर्देशक के रूप में शुरू किया था, लेकिन उन्हें पौपुलैरिटी कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ से मिली. फ़िल्मी परिवार में पैदा होने वाले रोहित को बचपन से ही निर्देशक बनने की इच्छा थी. माता-पिता ने भी उन्हें इसमें सहयोग दिया. आज वह कामयाब है और इसका श्रेय अपने परिवार को देते है. खुले विचार और हंसमुख स्वभाव के रोहित शेट्टी कलर्स टीवी पर ‘खतरों के खिलाडी’ के 10 वें season को होस्ट कर रहे है, उनकी जर्नी के बारें में बात की. आइये जानें उनकी कहानी, उन्ही से.

सवाल-किसी स्टंट को करना आपके लिए कितन मुश्किल होता है? शो में कीडे-मकोडे और जानवर भी होते है, उन्हें कैसे हैंडल करते है?

बचपन से मैंने तरह-तरह के स्टंट किये है और किसी भी स्टंट को करना मुश्किल नहीं लगता. ये मेरा फॅमिली बिज़नेस है. जहाँ मेरे माता-पिता सभी इसी क्षेत्र से जुड़े है.

इस शो को करने में पूरा साल लगता है. इसमें लाये गए जानवरों की ब्रीडिंग होती है, हैंडलर्स होते है, जो प्रोफेशनल होने के साथ-साथ इन जानवरों और कीडे-मकोडे के हाव-भाव को समझते है. शो के लिए ये खास होते है. कही से उठाकर हम जानवरों को नहीं लाते. एक बार केपटाउन में एक स्टंट मधुमक्खी के साथ था, जिसमें मैंने चॉपर और डॉक्टर्स रेडी रखी थी, ताकि कोई हादसा होने पर तुरंत उसका इलाज हो सकें. इंटरनेशनल सेफ्टी मेजर्स होती है. उनकी पूरी टीम मेरे साथ होती है.

 

View this post on Instagram

 

Ab @itsrohitshetty ko mana bhi toh nahi kar sakte! ☺ Tune in tonight and watch #KKK10, only on #Colors. Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ का नया प्रोमो रिलीज, नायरा-कार्तिक के खिलाफ हुआ कायरव

सवाल-स्टंट करते वक़्त कभी डर लगा? ऐसे किसी शो को होस्ट करना कितना कठिन होता है?

शुरू-शुरू में मुझे डर लगता था, पर बाद में समझ में आ गयी थी कि कैसे करना है. असल में मुझे डर हमेशा स्कूल की रिजल्ट से लगता था, स्टंट से नही, क्योंकि बचपन से लगता था कि यही मेरा काम है. मेरे पिता स्टंट और एक्शन करते थे, मेरी माँ स्टंट आर्टिस्ट थी, लेकिन जब दूसरे स्टंट करते है, तो डर लगता है, इसमें भी अगर अक्षय कुमार या अजय देवगन हो तो डर नहीं लगता, क्योंकि मुझे पता है कि इन लोगों ने स्टंट किया हुआ है और इन्हें आती है. इस तरह के फियर फैक्टर वाले शो को करने में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि इन सबनें स्टंट नहीं किया हुआ है. ऐसे में एक जिम्मेदारी रहती है कि किसी प्रकार की गलती न हो. उनके हिसाब से, अलग और बड़ा करने के उद्देश्य से इस शो को हर बार करना मुश्किल होता है.

फिल्मों में स्टंट करना अब थोडा आसान हो गया है, क्योंकि केबल आ गए है. फेस रिप्लेसमेंट हो जाता है, पर ऐसे शो में ये सब करना अधिक मुश्किल होता है. काम आसान हो इसके लिए मैं इन्हें बेसिक टेक्निक बता देता हूँ. ये एक प्रतियोगिता है इसमें वे सबसे अच्छा परफोर्मेंस देने की कोशिश करते है, ऐसे में हड़बड़ी में कुछ गलत न कर बैठे उस पर ध्यान देता हूँ. कई बार अगर वे कुछ अधिक करना चाहते भी है तो मैं उनपर शाउट भी करता हूँ, ताकि कोई दुर्घटना न हो.

सवाल-स्टंट करते वक़्त किस तरह की सोच आप रखते है?

स्टंट के समय शांत रहने की जरुरत होती है और काम पर पूरी तरह से कंसन्ट्रेट करना पड़ता है. इससे सही समय पर सही स्टंट व्यक्ति कर पाता है. इसके अलावा कॉन्फिडेंस डेवलप होना बहुत आवश्यक होता है. कोई भी स्टंट आसान नहीं होता.

सवाल-फिल्मों में सफल होने के बावजूद आप टीवी शो करते है, इसकी वजह क्या है?

टीवी घर-घर में जाती है और इसकी वजह से किसी की भी ब्रांड स्थापित हो जाती है. यही वजह है कि सारे बड़े कलाकार इस माध्यम में काम करना पसंद करते है. इसके अलावा मेरे सफल होने में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है, जिसने मुझे लोगों तक पहुँचाया है.अभी मेरे फिल्मों को भी दर्शकों का प्यार बहुत मिल रहा है.

सवाल-आपका परिवार आपके इस प्रोफेशन को कैसे देखता है? क्या आप चाहते है कि आपके बेटे भी इस क्षेत्र में जाएँ?

मेरा बेटा 13 साल का है और वह कभी एक्टर तो कभी स्टंट करना चाहता है. उसने मुझे मेरे क्षेत्र में आने की इच्छा ज़ाहिर की है. मैंने भी मेरे पिता को ऐसा ही सालों पहले कहा था. ये उनके डीएनए में बसा है. मेरी माँ स्टंट से पहले कुछ नहीं कहती, पर बाद में खैरियत पूछती है.

सवाल-आजकल आपकी फिल्मों में हर कोई काम करना चाहता है, इसे कैसे लेते है?

कभी ऐसा समय था, जब कोई काम करने के लिए आगे नहीं आना चाहता था, पर आज मेरा ब्रांड बन गया है और दर्शक मेरी फिल्मों को देखना पसंद करते है. मेरी कोशिश हमेशा दर्शकों को नयी और अच्छी फिल्म देने की होती है, जिसके लिए मैं बहुत मेहनत करता हूँ.

ये भी पढ़ें- भाई के रिसेप्शन पर छाईं टीवी की रानी श्वेता तिवारी, पिंक साड़ी में बिखेरा जलवा

सवाल-स्टंट आज की जेनरेशन को बहुत पसंद आता है, वे करते है और हादसे के शिकार कई बार हो जाते है, आप उन्हें क्या सन्देश देना चाहते है?

फिल्मों में स्टंट के पीछे पूरी प्लानिंग होती है कभी भी कोई इसे बिना सोचे-समझे फोलो न करें. जो भी चेतावनी मैं देता हूँ उसे सबको समझना चाहिए. इसके लिए बहुत बड़ी ट्रेनिंग होती है. सेफ्टी के लिए पूरी टीम मौजूद होती है. बाइक स्टंट के पीछे एक सेफ्टी गियर्स रहती है, जो आम आदमी के पास नहीं होता. आम इंसान को कितना भी लगे कि वह साहसी है और कर सकता है, फिर भी उसे बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. मैं कोई सुपर हीरो नहीं, जो कभी भी उठकर इसे कर लूँ, मैं भी पूरी प्लानिंग के बाद ही इसे करने की सोचता हूँ. ये हमारा प्रोफेशन होने के बावजूद हम पूरी सावधानी बरतते है, ऐसे में यूथ को कभी भी इसे करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

Bann gaya hai #Colors khatron ka address. ? Tune in now and watch #KKK10. Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें