इन दिनों बॉलीवुड की सबसे सफल निर्देशकों की सूची में अपना नाम स्थापित करने वाले रोहित शेट्टी कर्नाटक के मैंगलोर से है. उन्होंने अपना कैरियर फिल्म ‘फूल और कांटे’ में सहायक निर्देशक के रूप में शुरू किया था, लेकिन उन्हें पौपुलैरिटी कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल फन अनलिमिटेड’ से मिली. फ़िल्मी परिवार में पैदा होने वाले रोहित को बचपन से ही निर्देशक बनने की इच्छा थी. माता-पिता ने भी उन्हें इसमें सहयोग दिया. आज वह कामयाब है और इसका श्रेय अपने परिवार को देते है. खुले विचार और हंसमुख स्वभाव के रोहित शेट्टी कलर्स टीवी पर ‘खतरों के खिलाडी’ के 10 वें season को होस्ट कर रहे है, उनकी जर्नी के बारें में बात की. आइये जानें उनकी कहानी, उन्ही से.

सवाल-किसी स्टंट को करना आपके लिए कितन मुश्किल होता है? शो में कीडे-मकोडे और जानवर भी होते है, उन्हें कैसे हैंडल करते है?

बचपन से मैंने तरह-तरह के स्टंट किये है और किसी भी स्टंट को करना मुश्किल नहीं लगता. ये मेरा फॅमिली बिज़नेस है. जहाँ मेरे माता-पिता सभी इसी क्षेत्र से जुड़े है.

इस शो को करने में पूरा साल लगता है. इसमें लाये गए जानवरों की ब्रीडिंग होती है, हैंडलर्स होते है, जो प्रोफेशनल होने के साथ-साथ इन जानवरों और कीडे-मकोडे के हाव-भाव को समझते है. शो के लिए ये खास होते है. कही से उठाकर हम जानवरों को नहीं लाते. एक बार केपटाउन में एक स्टंट मधुमक्खी के साथ था, जिसमें मैंने चॉपर और डॉक्टर्स रेडी रखी थी, ताकि कोई हादसा होने पर तुरंत उसका इलाज हो सकें. इंटरनेशनल सेफ्टी मेजर्स होती है. उनकी पूरी टीम मेरे साथ होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...