रोज ड्रिंक

गरमी में आप कुछ ठंडा पीने के लिए बाहर कैफे या रेस्टोरेंट जाते हैं. जो महंगी होने के साथ-साथ कभी बेस्वाद भी होती और जिससे आपके मुंह का टेस्ट बिगाड़ देती है. इसीलिए आज हम आपको घर पर ही एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी बताएंगे. जिसे आप अपने टेस्ट के साथ भी एडजस्ट कर सकते हैं…

हमें चाहिए

500 मिली. दूध

2 बड़े चम्मच रोज सिरप

यह भी पढ़ें- कूल औरेंज डिलाइट

चीनी स्वादानुसार

थोड़ी सी गुलाब की पंखुडि़यां गार्निशिंग के लिए.

बनाने का तरीका

सारी सामग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स कर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें.

फिर गिलास में डाल कर गुलाब की पंखुडि़यों से गार्निश कर सर्व करें. ठंडे दूध में सारी सामग्री डाल कर मिक्स कर के भी सर्व कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- रिफ्रैशिंग समर ड्रिंक्स: वाटरमैलन चुसकी

edited by-rosy

समर ड्रिंक: स्ट्रौबेरी रोज लैमोनेड

अक्सर लोग तेज धूप और गरमी में नींबू पानी और छाछ पीते हैं, लेकिन जरूरी नहीं की हम ये ही पुरानी चीजें ही पीयें. अगर आफ भी इस गरमी कुछ नया ट्राई करना चाहतें हैं तो पढ़िए हमारी स्ट्रौबेरी रोज लैमोनेड की रेसिपी…

हमें चाहिए

4 स्ट्रौबेरी

2-3 बड़े चम्मच नीबू का रस

1 छोटा चम्मच शहद

यह भी पढ़ें– गरमी में इन टिप्स से घर पर बनाएं मैंगो आइस्क्रीम

4 बड़े चम्मच स्ट्रौबेरी स्क्वैश

8-10 बूंदें रोज वौटर

2 छोटे चम्मच रोज स्क्वैश

चीनी स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

-ठंडे पानी में शहद, चीनी, गुलाबजल व नीबू का रस डाल कर मिक्स करें.

यह भी पढ़ें- गरमियों में बनाएं चटपटा और टेस्टी आम पन्ना

-स्ट्रौबेरी धोकर उस का पेस्ट बना लें. अब छलनी से छान कर लें. सर्व करते समय स्ट्रौबेरी और रोज स्क्वैश डालें.

edited by-rosy

रूखे सख्त हाथों को बनाएं गुलाबों सा कोमल

हम अपना ज्यादातर वक्त चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने में निकाल देते हैं, लेकिन हाथों की त्वचा की तरफ ध्यान नहीं देते. ऐसे में हमारे हाथ रुखे और सख्त नजर आते हैं. आप तो जानती ही होंगी कि हमारे हाथ बाहरी चीजों के संपर्क (जैसे सूरज की रौशनी, घर के काम- कपड़े बर्तन धोना, साफ सफाई, खाना बनाना आदि) में आने की वजह से सूखे और सख्त हो जाते हैं. उनमें दरारें आ जाती है और फटने लगती है.फटे हाथों की वजह से आपकी पूरी पर्सनालिटी पर असर पड़ता है.

अब सवाल ये उठता है कि इस समस्या से कैसे निपटा जाए. ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जो रूखे और फटे हाथों को ठीक करने में मदद करते हैं. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

बेकिंग सोडा और कोकोनट आयल

का स्क्रब बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएशन प्रोपर्टी पायी जाती है जो त्वचा से डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं. ये डेड स्किन ही आपकी त्वचा को बेजान और काला कर देते हैं. कोकोनट आयल आपकी स्किन को भीतर तक पोषण और नमी देता है. एक बाउल में ¼ कप बेकिंग सोडा लें और उसमें ½ कप नारियल का तेल डालें. अगर नारियल का तेल थोड़ा जमा हुआ है तो उसे हल्का गर्म करके इस्तेमाल करें. इन दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं. इसे अपने हाथों में लगाएं और स्क्रब करने के लिए सर्कुलर मोशन में 30 सेकंड तक हल्के हाथों से रगड़ें. इसे कुछ मिनट तक के लिए छोड़ दें. अंत में हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हुए इसे फिर से रगड़े और साफ कर लें.

कौफी और अंगूर के बीज का तेल

कौफी में भी नेचुरल एक्सफोलिएटिंग एजेंट पाए जाते हैं जो त्वचा से डेड स्किन हटा कर स्किन की चमक बढ़ाता है. वहीं ग्रेपसीड आयल अर्थात अंगूर के बीज का तेल त्वचा पर इस्तेमाल करने से वो सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है. आप एक बाउल लें. अब 3 चम्मच कौफी पाउडर में 1 चम्मच ग्रेपसीड आयल मिलाएं. इसे मिक्स करने के बाद अपने फटे और रूखे हाथों में अपनी उंगलियों की मदद से इससे मसाज करना शुरू कर दें. दो से तीन मिनट तक अपने हाथों में इससे मालिश करें. अब 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें. ठंडे पानी का इस्तेमाल करके इसे साफ कर लें.

सी साल्ट और जोजोबा आयल

रूखे सूखे और फटे हाथों के उपचार में सी साल्ट एक अच्छा आप्शन है. ये त्वचा को बहुत जल्दी आराम पहुंचाता है और किसी भी तरह की त्वचा संबंधित परेशानी को ठीक करता है. आपको बस ½ कप सी साल्ट और ¼ कप जोजोबा आयल को मिक्स करना है. अब इसे अपने हाथों पर लगाकर हल्के हल्के मसाज करें. 30 मिनट तक रखने के बाद आप इसे धो सकते हैं. इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

गुलाब और नींबू से तैयार क्रीम

इसके लिए आपको गुलाब की ताजा पंखुड़ियों और नींबू के छिलके की जरूरत है. एक गिलासनुमा जार में ओलिव आयल डालें. अब ताजा गुलाब की पंखुड़ियां और नींबू के छिलके ओलिव आयल में डालें और ठंडी जगह पर एक हफ्ते के लिए छोड़ दें. एक सप्ताह के बाद इस तेल को छान लें और किसी बोतल में स्टोर करके रख लें. रोजाना इस तेल से अपने हाथों का मसाज करें. आपको कुछ समय बाद खुद ही अंतर महसूस होने लगेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें