अक्सर लोग तेज धूप और गरमी में नींबू पानी और छाछ पीते हैं, लेकिन जरूरी नहीं की हम ये ही पुरानी चीजें ही पीयें. अगर आफ भी इस गरमी कुछ नया ट्राई करना चाहतें हैं तो पढ़िए हमारी स्ट्रौबेरी रोज लैमोनेड की रेसिपी...

हमें चाहिए

4 स्ट्रौबेरी

2-3 बड़े चम्मच नीबू का रस

1 छोटा चम्मच शहद

यह भी पढ़ें– गरमी में इन टिप्स से घर पर बनाएं मैंगो आइस्क्रीम

4 बड़े चम्मच स्ट्रौबेरी स्क्वैश

8-10 बूंदें रोज वौटर

2 छोटे चम्मच रोज स्क्वैश

चीनी स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

-ठंडे पानी में शहद, चीनी, गुलाबजल व नीबू का रस डाल कर मिक्स करें.

यह भी पढ़ें- गरमियों में बनाएं चटपटा और टेस्टी आम पन्ना

-स्ट्रौबेरी धोकर उस का पेस्ट बना लें. अब छलनी से छान कर लें. सर्व करते समय स्ट्रौबेरी और रोज स्क्वैश डालें.

edited by-rosy

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...