‘सब सतरंगी’ एक्टर मोहित कुमार ने कही लाइफ पार्टनर को लेकर ये बात

हरियाणा के मोहित कुमार को लगता था कि फिल्मों में अभिनय करना आसान है, उन्हें इस बारें में कोई जानकारी नहीं थी,लेकिन मुंबई आने के बाद उन्हें पता चला कि एक्टिंग का काम बहुत मुश्किल से मिलता है. हरियाणा के भिवानी से निकले और प्योर हरियाणवी बोलने वाले मोहित जब दिल्ली आये, तो विज्ञापनों में मॉडलिंग के कुछ काम मिले, इसके बाद जब उन्हें मुंबई एक्टिंग के लिए जाना पड़ा तो वे बहुत चिंतित थे , क्योंकि अच्छी हिंदी के बिना किसी भी शो में काम करना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्हें एक के बाद एक शो मिली और आज वे सोनी सब की शो ‘सब सतरंगी’ में मुख्य भूमिका निभा रहे है, ऐसे ही कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बात की, पेश है कुछ अंश.

सवाल – अभिनय की प्रेरणा कहाँ से मिली?

जवाब – मेरे परिवार से कोई भी इस फील्ड में नहीं है, मेरी माँ ममता रानी लेक्चरार है और पिता बीर सिंह पोसवाल व्यवसाय करते है. मेरी छोटी बहन रेनू पोसवाल मेडिकल की पढाई कर रही है. पिता चाहते थे कि मैं भी डॉक्टर बनूँ, मेरा एडमिशन भी हो गया था. मेरा घर हरियाणा के भिवानी में है, वहां रहकर कभी भी अभिनय करने के बारें में सोचना संभव नहीं था. मैं ऐसे ही दिल्ली घूमने आया और यहाँ आने पर कुछ जगहों पर एक्टिंग की ऑडिशन दिया, पर कहीं नहीं हुआ, क्योंकि न तो मुझे अच्छी हिंदी में बात करनी आती थी और न ही एक्टिंग आती थी. मैंने खुद को थोडा चेंज किया, एक साल तक मॉडलिंग किया और मुझे एक्टिंग का मौका भी मिला. मैं साल 2018 में मुंबई आया था, पर मैंने अभिनय के बारें में कभी सोचा नहीं था. मुझे मॉडलिंग करते हुए मज़ा आता था, मैंने एक दिन पिता से अपने मन की बात कही, उन्होंने झट स्वीकार कर लिया और मेरा कैरियर शुरू हो गया. मुझे पहली शोएक दूजे के वास्ते 2 मिली. इसके बाद टीवी शो ‘सब अतरंगी’ में मुख्य भूमिका मिली.

सवाल – जब पिता से पहली बार अभिनय की बात की तो उनका रिएक्शन कैसा था?

जवाब – पढाई करने के बाद जब मैं दिल्ली घूमने गया था तो मुझे अंदर से एक फीलिंग आ रही थी कि मुझे अभिनय करना है, लेकिन मुंबई आने के बाद काम मिलता गया, मॉडलिंग करता था, इसलिए सब मुझे जानते थे, अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ा.

सवाल – सब सतरंगी शो की खास बात क्या है, जिससे आप आकर्षित हुए?

जवाब – मुझे जब इस भूमिका के लिए प्रोडक्शन हाउस ने बुलाया गया और कहानी सुनने के बाद लगा कि ये कठिन भूमिका है और मुझसे नहीं हो पायेगा, क्योंकि तैयारी का कोई समय नही था और मैं रियल लाइफ में ऐसा नहीं हं. बाकी सब चरित्र की कास्टिंग हो चुकी थी, मैं अंतिम था. फिर उन्होंने मुझे एक्टिंग की सभी बातें और बॉडी लैंग्वेज समझाया, इससे मुझे कुछ अच्छा लगा. असल में ये कहानी मेरे किसी भी किरदार से अलग था. पहले मैंने हीरो की भूमिका निभाई थी. इसमें मेरी भूमिका एक आम इंसान की तरह है, वह कहानी की केंद्र है, लेकिन हीरों जैसा नहीं दिखना है. इसलिए मुझे ये कहानी अलग दिखी.

सवाल – इसमें लखनवी भाषा का अधिक प्रयोग है, आपने इसे कैसे तैयार किया?

जवाब – ये सही है कि मैं हरियाणा का हं और हरियाणवी बोलता हं. इसके अलावा मुझे खुद को तैयार करने के लिए समय नहीं था. इसेबोलने का ढंग को पकड़ना मुश्किल हो रहा था. मैं कोशिश करने के बाद इसके लहज़े को अब पकड़ पाया हं. निर्माता सौरभ तिवारी ने मुझे बहुत सहायता की, क्योंकि वे भी लखनऊ के है. शो में धीरे और नार्मल पिच में बात करना पड़ता है. मैं बहुत जल्दी-जल्दी बात करता हं, लेकिन इस शो में मुझे धीरे बोलना पड़ा.

ये भी पढे़ं- Nimki Mukhiya बनीं दुल्हन, देखें वेडिंग फोटोज

सवाल – इससे पहले आपने कौन सी शो की है?

जवाब – मैंने एक दूजे के के वास्ते 2 शो किया था,

सवाल – लखनऊ की कौन सी बात आपको अच्छी लगी, जिसे आप डेली लाइफ में प्रयोग करना  है?

जवाब – सबसे पहले ‘आप’ शब्द को प्रयोग करना सीखा, जबकि हरियाणा में तू , तेरा जैसे शब्दों से संबोधन किया जाता है,पर इस शो में आप शब्द का प्रयोग करना था. इससे एक तहजीब आती है,जैसा मैं अब हमेशा ‘मेरा’ बोलता हं, लेकिन वहां ‘हम’ या ‘हमारे’ शब्द प्रयोग किये जाते है. इससे इज्जत अधिक बढती है और एक शिष्टता का परिचय मिलता है. इसका मेरे नार्मल जीवन पर भी पड़ा है. मैं चरित्र में जाकर सब सीख रहा हं और अब हिंदी भी अच्छी आ गई है.

सवाल –क्या आप फिटनेस फ्रीक है?

जवाब – जब मैं मॉडलिंग करता था, तब मुझे बॉडी बनाने के लिए काम करना पड़ता था, लेकिन अब समय नहीं बचता. समय मिलने पर थोडा कुछ कर लेता हं.

सवाल – क्या फिल्मों या वेब सीरीज में आने की इच्छा है

जवाब– मुझे रियल लाइफ स्टोरी की मूवी में काम करना है.

सवाल – रियल लाइफ में आप कैसे है?

जवाब –  एकदम उल्टा हं,क्योंकि इस शो में मेरा चरित्र बिल्कुल इंनोसेंट दिखाया जा रहा है, पर मैं शांत नहीं, बल्कि बहुत आउट स्पोकेन हं. मैं एक्शन और कट के बीच में रहता हं, जैसे ही कट होता है, मैं अपने ओरिजिनल रूप में होता हं. मुझे मौज-मस्ती करना पसंद है. यहाँ भी सेट पर कर रहा हं. मैंने कभी एक्टिंग क्लास नहीं की है, पर अपनी भूमिका पर मेहनत करता हं.

सवाल – आपकी बातों से लगता है कि अभिनय का मिलना आसान है, इसलिए हर दिन कुछ बच्चे मुंबई एक्टिंग के लिए आ जाते है, आप इस बारें में यूथ को क्या कहना चाहेंगे?

जवाब – ये सही है कि यहाँ हजारों की संख्या में लोग आते है और मेरे साथ भी कई दोस्त आये थे, लेकिन एक दो साल तक कुछ न मिलने से वे वापस चले गए, ये लक बाय चांस वाली बात होती है, क्योंकि मुंबई में बाहर से आने वाले सारे लड़के हैंड्सम है,हर दूसरे लड़के को 6 पैक है, वे एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे है, पर काम नहीं मिल पाता, वजह समझना मुश्किल होता है. मेरे हिसाब से आप अधिक फ्रस्ट्रेड न हो, धैर्य रखे, तभी कुछ संभव हो सकता है. मैंने मन में ठान लिया था कि एक्टिंग करूँगा, लेकिन मॉडलिंग को नहीं छोड़ा था, इसलिए वित्तीय रूप से समस्या नहीं आई.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की ‘नंदिनी’ ने छोड़ी एक्टिंग, इस वजह से हुई TV इंडस्ट्री से दूर

सवाल –क्या सफलता का कोई मूल मन्त्र है?

जवाब –मेहनत करना,कोशिश करना और धैर्य रखना.

सवाल – आपके सपनों की राजकुमारी कैसी हो?

जवाब –(हँसते हुए) एक इमोशनल बोन्डिंग जिसके साथ हो, तो मेरे सपनों की राजकुमारी हो सकती है.ये कहीं भी कभी भी मिल सकती है, लेकिन अब तक नहीं मिली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें