हरियाणा के मोहित कुमार को लगता था कि फिल्मों में अभिनय करना आसान है, उन्हें इस बारें में कोई जानकारी नहीं थी,लेकिन मुंबई आने के बाद उन्हें पता चला कि एक्टिंग का काम बहुत मुश्किल से मिलता है. हरियाणा के भिवानी से निकले और प्योर हरियाणवी बोलने वाले मोहित जब दिल्ली आये, तो विज्ञापनों में मॉडलिंग के कुछ काम मिले, इसके बाद जब उन्हें मुंबई एक्टिंग के लिए जाना पड़ा तो वे बहुत चिंतित थे , क्योंकि अच्छी हिंदी के बिना किसी भी शो में काम करना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्हें एक के बाद एक शो मिली और आज वे सोनी सब की शो ‘सब सतरंगी’ में मुख्य भूमिका निभा रहे है, ऐसे ही कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बात की, पेश है कुछ अंश.

सवाल – अभिनय की प्रेरणा कहाँ से मिली?

जवाब – मेरे परिवार से कोई भी इस फील्ड में नहीं है, मेरी माँ ममता रानी लेक्चरार है और पिता बीर सिंह पोसवाल व्यवसाय करते है. मेरी छोटी बहन रेनू पोसवाल मेडिकल की पढाई कर रही है. पिता चाहते थे कि मैं भी डॉक्टर बनूँ, मेरा एडमिशन भी हो गया था. मेरा घर हरियाणा के भिवानी में है, वहां रहकर कभी भी अभिनय करने के बारें में सोचना संभव नहीं था. मैं ऐसे ही दिल्ली घूमने आया और यहाँ आने पर कुछ जगहों पर एक्टिंग की ऑडिशन दिया, पर कहीं नहीं हुआ, क्योंकि न तो मुझे अच्छी हिंदी में बात करनी आती थी और न ही एक्टिंग आती थी. मैंने खुद को थोडा चेंज किया, एक साल तक मॉडलिंग किया और मुझे एक्टिंग का मौका भी मिला. मैं साल 2018 में मुंबई आया था, पर मैंने अभिनय के बारें में कभी सोचा नहीं था. मुझे मॉडलिंग करते हुए मज़ा आता था, मैंने एक दिन पिता से अपने मन की बात कही, उन्होंने झट स्वीकार कर लिया और मेरा कैरियर शुरू हो गया. मुझे पहली शोएक दूजे के वास्ते 2 मिली. इसके बाद टीवी शो ‘सब अतरंगी’ में मुख्य भूमिका मिली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...