Summer Special: बदलते मौसम में कौनसा स्क्रब करें

महिलाओं में यह गलत धारणा बनी हुई है कि रोज स्क्रबिंग करने से त्वचा को नुकसान होता है, जबकि सचाई यह है कि यदि रोज किसी माइल्ड स्क्रब से त्वचा की स्क्रबिंग न की जाए तो त्वचा पर धूल, गंदगी समेत कई अनावश्यक तत्त्वों की परत जमा होने लगती है, जिस से वह रूखी और बेजान हो जाती है.

स्क्रबिंग जिसे एक्सफोलिएशन भी कहा जाता है, त्वचा से इन्हीं आवश्यक तत्त्वों की परत हटाने की क्रिया है. इसे रोजाना करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि रात को सोते समय हमारी त्वचा में कई प्रकार के परिवर्तन होते हैं. तैलीय कण सक्रिय हो जाते हैं और नई कोशिकाएं पैदा होती हैं. यदि किसी माइल्ड स्क्रब से स्क्रबिंग की जाए तो त्वचा कोमल और आकर्षक बनती है. स्क्रब करने का सही तरीका यह है कि सब से पहले चेहरा गीला कर के हथेली में थोड़ा सा स्क्रब लें, फिर उसे चेहरे पर बाहर की ओर मसाज करते हुए लगाना शुरू करें. स्क्रब हमेशा हलके हाथों से करना चाहिए. आंखों के नजदीक स्क्रब लगाते समय थोड़ी सावधानी बरतें, क्योंकि यहां की त्वचा बेहद नाजुक होती है.

मुंहासों से भी नजात

नियमित रूप से स्क्रबिंग करने से त्वचा की अशुद्धियां और पिगमेंटेशन दूर होती है. रक्तसंचार भी बढ़ता है, त्वचा के रोमछिद्र भी खुल जाते हैं और त्वचा निखर उठती है. कास्मेटोलोजिस्ट डा. राजिका कचेरिया का कहना है कि त्वचा पर से मृत कोशिकाएं हटाए बिना क्लींजिंग और टोनिंग करने से मुंहासे होने की संभावना बढ़ जाती है. यह मृत त्वचा रोमछिद्रों में अवरोध उत्पन्न कर उन्हें बंद कर देती है, जिस से बैक्टीरिया पनपते हैं और मुंहासे निकल आते हैं. रोज स्क्रबिंग करने से रोमछिद्र खुले रहते हैं. इस से ब्लैकहैड्स की समस्या भी दूर हो जाती है. ये ब्लैकहैड्स केराटिन और सीबमयुक्त तैलीय तत्त्वों से बने होते हैं, जिन का हमारी त्वचा से स्राव होता है. डेड सेल्स की मोटी परत जमा होने, अधिक तैलीय त्वचा, डीहाईडे्रशन, अधिक कास्मेटिक्स का प्रयोग व थायराइड या कब्ज जैसी मेडिकल समस्याओं के कारण भी मुंहासे होते हैं. इन्हें दूर करने का भी सब से सरल, सस्ता और आसान उपाय स्क्रबिंग ही है.

इन बातों पर भी गौर फरमाएं

रोजाना स्क्रबिंग के लिए पपीते, एप्रीकोट और त्वचा के लिए जरूरी विटामिनयुक्त स्क्रब अच्छा रहता है, जो त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचा कर समय से पहले दिखने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को नियंत्रण में रखता है.

स्क्रब हमेशा अपनी त्वचा के अनुकूल ही इस्तेमाल करना चाहिए वरना त्वचा को हानि पहुंच सकती है.

चेहरे की गीली त्वचा पर हाथ या रुई से स्क्रब काफी हलके हाथों से लगाएं.

अखरोट बेहद अच्छा स्क्रब है, जो कुदरती रूप से त्वचा की मृत कोशिकाएं हटा कर नई कोशिकाएं बनाने में मदद करता है. अखरोट युक्त स्क्रब सौम्य त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है.

माइल्ड स्क्रब से रोज स्क्रबिंग करना सेंसेटिव त्वचा के लिए लाभदायक है.

Women’s Day 2024: स्क्रबिंग- कहीं आप भी तो नहीं करती ये गलतियां 

खूबसूरत, स्मूद व ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम सभी स्क्रबिंग का सहारा लेते हैं. क्योंकि एक्सफोलिएशन यानि स्क्रबिंग से हमारी आउटर लेयर यानि एपिडर्मिस से डेड स्किन रिमूव जो होती है. साथ ही ये पोर्स को बंद करके आपके रंग में निखार लाने का काम करता है. लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि अगर आप अपने चेहरे को लंबे समय तक साफ नहीं करते हैं तो स्किन डल होने के साथसाथ उस पर ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स के साथसाथ पिगमेंटेशन की भी शिकायत होने लगती है. ऐसे में जरूरी होता है अपने स्किन केयर रूटीन में स्क्रबिंग को ऐड करने की. लेकिन हम अकसर  स्क्रबिंग करते वक्त कुछ सामान्य सी गलतियां कर बैठते हैं , जिससे हमारी स्किन पर खरोच, कट्स , रेडनेस व जलन जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है . इसलिए आपके साथ ऐसी परेशानी न हो, इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस संबंध में जानते हैं कोस्मोटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से.

1. टाई ओनली नेचुरल स्क्रबर 

पौधों , बीजों  व फलों से उत्पन होने वाले  नेचुरल स्क्रबर चेहरे व शरीर के लिए बेस्ट माने जाते हैं. कानों पर स्क्रब करने के लिए हमेशा सोफ्ट ग्रैन्यूल्स का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है . उदाहरण के लिए वालनट शैल काफी कठोर स्क्रबर  होता है. जिसे अगर स्किन पर तेजी से रब किया जाता है, तो स्किन रेड पड़ने के साथसाथ लाल भी पड़ सकती है. वहीं दूसरी तरफ पपाया सीड पाउडर, अनार के बीज का पाउडर व ऑरेंज पील पाउडर काफी माइल्ड स्क्रबर होते हैं , जो फेस को क्लीन करने के साथसाथ किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं. इनका इस्तेमाल हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है. हमेशा सल्फेट और पैराबीन फ्री नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने स्क्रबर का ही इस्तेमाल करें.

2. जेंटली एक्सफोलिएट 

जब भी आप चेहरे पर स्क्रब करें तो आपको अपनी उंगलियों की मूवमेंट का खास ध्यान रखना होगा. आपको अपने फेस पर उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में आराम से मसाज करनी होगी. इससे अच्छे से डेड स्किन भी रिमूव होती है और आपकी स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. लेकिन अगर आप जल्दबाजी में स्किन पर स्क्रबिंग करेंगे तो इससे स्किन पर कट पड़ने के साथसाथ स्किन रेड भी हो सकती है.

3. स्किन टाइप को पहचानना जरूरी 

ये बहुत जरूरी है कि अपने स्किन टाइप को पहचान कर उसी के हिसाब से स्किन पर स्क्रब  करना चाहिए. क्योंकि जहां इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है, वहीं स्किन पर बेहतर रिजल्ट भी मिल पाता है. कुछ खास तरह के दानों को ड्राई स्किन के लिए सही नहीं माना जाता, क्योंकि इनके कारण स्किन और अधिक ड्राई हो सकती है. वहीं कुछ ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं , क्योंकि ये सीबम के उत्पादन को और अधिक प्रेरित करने का काम करते हैं.  इसलिए एक्सपर्ट्स यही सलाह देते हैं कि अगर आपकी ऑयली है तो आपको हमेशा जैल बेस्ड प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने चाहिए. और अगर आपकी काफी ज्यादा ड्राई स्किन है तो आपको क्रीम या फिर आयल बेस्ड प्रोडक्ट्स ही यूज़ करने चाहिए. यकीन मानिए अगर आप स्किन टाइप के हिसाब से नेचुरल स्क्रबर का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी स्किन चमकदमक उठेगी.

4. एक्सफोलेशन के बाद क्लोज पोर्स 

अकसर हम सब ये गलती करते हैं कि स्क्रबिंग के बाद क्रीम या फिर मॉइस्चराइजर को अप्लाई नहीं करते हैं. जबकि आपको बता दें कि स्क्रब करने से पोर्स ओपन हो जाते हैं ऐसे में आप स्क्रब के तुरंत बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर, फेस क्रीम, फेस आयल, सनस्क्रीन , सीरम को अप्लाई करके पोर्स को बंद करके मोइस्चर को लौक करें, जिससे स्किन हाइड्रेट व ग्लोइंग दिख सके.

5. स्क्रब की क्वांटिटी भी ध्यान रखें 

अकसर हम यही सोचते हैं कि जितना ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट क्वांटिटी में इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा फ़ायदा मिलेगा. जबकि ये सच नहीं है. अगर बात करें स्क्रब कि तो आपको फेस के लिए कोइन साइज अमाउंट में स्क्रब की जरूरत होती है और छोटा चम्मच बाकी जगह पर लगाने के लिए . इससे आपकी स्किन को फायदा मिलने के साथसाथ उसे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता है. तो फिर स्क्रबिंग के सही तरीकों को अपनाकर अपनी स्किन को बनाएं चार्मिंग.

Wedding Special: ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी है Scrubbing

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं हमेशा से ही कुछ न कुछ नया इस्तेमाल करती रहती हैं. आज की दौड़ती- भागती जिंदगी में अक्सर महिलाएं अपने चेहरा का ध्यान नहीं रख पातीं, जिस कारण उनके चेहरे पर डस्ट जमने लगती है.

डस्ट को हटाने के लिए रोज-रोज फेशियल, ब्लीच नहीं किया जा सकता, लेकिन अब एक चीज है जिसके जरिए आप एकदम परफेक्‍ट दिख सकती हैं और वह है ‘स्क्रबिंग’. चेहरे की साफ-सफाई के लिए स्क्रबिंग एक बेहद अच्छा उपाय है. स्क्रबिंग से चेहरे की बेजान परत को आसानी से हटाया जा सकता है, साथ ही इससे स्किन में लचीलापन भी आता है.

अक्सर हम चेहरे की साफ-सफाई के लिए क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजर का प्रयोग करते हैं, लेकिन स्क्रबिंग के बिना चेहरे की साफ-सफाई अधूरी मानी गई हैं. चेहरे पर होने वाले पिंपल, ब्लैक हेड्स को भी स्क्रबिंग के जरिए हटाया जा सकता है.

मार्केट में अब बने बनाए स्क्रब मिलते है, जिनके प्रयोग से आप अपने चेहरे पर निखार ला सकती है. स्क्रबिंग को चेहरे पर अप्लाई करते समय ध्यान रखें कि इसे तब तक न उतारा जाए जब तक कि यह अच्छी तरह से सूख न जाए.

यदि आप चाहे तो अपने घर पर खुद भी स्क्रबिंग कर सकती है.

स्क्रबिंग के लिए आपको पहले पेस्ट बनाना होगा. इसके लिए एक छोटा चम्मच संतरे के छिल्के का पाउडर, एक छोटा चम्मच पिसा हुआ जौ का आटा, एक चम्मच पिसा हुआ दरदरा बादाम, एक छोटा चम्मच मसूर की दाल का दरदरा पाउडर, एक छोटा चम्मच चावल के दरदरे पाउडर को आपस में मिला लें. अब कोई सब्जी या फल को इस पेस्ट में मिला लें और चेहरे पर लगाएं. यदि आपकी स्किन ऑयली है तो स्क्रब में शहद मिला लें, उसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें.

स्क्रबिंग का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान:

मार्केट से खरीदे हुए स्क्रब को सीधे ही चेहरे पर इस्तेमाल न करें, बल्कि इसमें पानी की कुछ बूंदें मिलाने के बाद प्रयोग करें.

मार्केट में ऑयली, ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अलग-अलग स्क्रब मिलते हैं, इसलिए हमेशा अपनी स्किन के नेचर को ध्यान में रखते हुए सही स्क्रब का चयन करें.

सिम्पल स्क्रब के इस्तेमाल की बजाय ऐसे स्क्रब का इस्तेमाल करें, जिसमें पपीता, खुबानी ओर विटामिन ए, सी और ई की प्रचुर मात्रा हो. क्योंकि ऐसे स्क्रब प्रदुषण, धूप और धूल-मिट्टी से चेहरे की रक्षा करते हैं.

कुछ लोगों कि स्किन पर कई चीजें सूट नहीं करती, ऐसे में मार्केट में मौजूद माइल्ड स्क्रब आपके लिए बेहतर ऑप्‍शन है.

जब भी स्क्रब का इस्तेमाल करें, इसे गालों, माथे और चिन पर अधिक लगाए. क्‍योंकि चेहरे के यही भाग धूल-मिटटी से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.

स्क्रब के प्रयोग के बाद चेहरे पर मॉइश्‍चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें.

स्क्रबिंग से करें स्किन की देखभाल

सुंदर व कोमल त्वचा हर किसी को आकर्षित करती है और सभी इसे पाना चाहते हैं. लेकिन हमारा चेहरा मौसम, प्रदूषण, धूलमिट्टी, थकान सभी कुछ  झेलता है और इस का प्रभाव सब से ज्यादा चेहरे की त्वचा पर नजर आता है. थकी, कांतिहीन त्वचा,  झांइयां और आंखों के नीचे काले घेरे चेहरे का आकर्षण कम करते हैं. ऐसे में फेस स्क्रबिंग करना एक ऐसा जादुई तरीका है, जो मिनटों में आप की स्किन को नरम, मुलायम और चमकदार बना सकता है. स्क्रबिंग से त्वचा दोबारा चमकदार व जवान लगने लगती है. इसे एक्सफोलिएशन भी कहा जाता है व इसे अपने नियमित स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए. फेस स्क्रब द्वारा आप मेकअप के उन छिपे कणों को भी हटा सकती हैं, जो रोमछिद्रों में घुस जाते हैं और सामान्य तौर पर क्लींजर या पानी से साफ करने से नहीं हटते. कुछ फेस स्क्रब्स में मास्चराइजर भी होता है, जिस से त्वचा को पोषण भी मिलता है.

कैसे करें स्क्रबिंग

स्क्रब्स में कुछ ऐसे खुरदरे पदार्थ होते हैं, जिन्हें त्वचा पर रगड़ने से मृत त्वचा की ऊपरी परत हट जाती है. स्क्रब को हाथों में ले कर उंगलियों की सहायता से भी आप लगा सकती हैं और कास्मेटिक पैड की सहायता से भी. इसे आप चाहे कैसे भी लगाएं, पर एक बात का ध्यान रखें कि स्क्रब को चेहरे पर गोलाकार घुमाते हुए हलके हाथों से लगाएं, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि यह पूरे चेहरे और गरदन पर अच्छी तरह से लग जाए. स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से धो कर मास्चराइज कर लें. फेस स्क्रब में बहुत सी चीजें शामिल की जा सकती हैं जैसे बैंबू फाइबर्स, ओटमील, चोकर, चीनी, फलोें का गूदा, मूंगफली के छिलके, अखरोट आदि. नमक, मिट्टी जैसी चीजें स्क्रब्स में इस्तेमाल नहीं की जातीं. एक अच्छे स्क्रब में कोई क्रीम, अच्छी क्वालिटी की खुशबू, एसेंशियल आयल, मास्चराइजर आदि भी होते हैं.

चेहरे पर स्क्रब लगाने से पहले उस का पैच टेस्ट जरूर कर लें. इस के लिए थोड़ा सा स्क्रब ले कर कलाई की अंदरूनी तरफ लगाएं. कलाई पर स्क्रब लगा कर थोड़ी देर रुकें और फिर साफ पानी से धो लें. यदि किसी प्रकार की खारिश, जलन न हो तभी इसे चेहरे पर लगाएं. स्क्रब की हमेशा थोड़ी मात्रा ही लें. इसे फेस पैक की तरह न लगाएं. यदि आप के चेहरे पर पिंपल्स हैं तो स्क्रबिंग न करें. रगड़ने व स्क्रब में मौजूद खुरदरी चीजों से आप के पिंपल्स फूट सकते हैं. हमेशा ऐसे स्क्रब्स ही इस्तेमाल करें, जिन में मौजूद स्क्रबिंग एजेंट घुलनशील हों, वरना वे रोमछिद्रों में फंस कर उन्हें बंद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 Tips: अब न हों दो मुंहे बालों से परेशान

घरेलू फेस स्क्रब्स

आयली स्किन के लिए

1/2 कप हरे चने मैश कर लें. उस में 1 बड़ा चम्मच दही व पानी मिला कर पेस्ट बना लें. इस से हलके हाथों से चेहरे को स्क्रब करें. ठंडे पानी से धो लें. साबुन न लगाएं.

1/2 कप चावल के आटे में 1/2 कप कच्चा पपीता मैश कर के मिला लें और इस में आधे नीबू का रस भी मिला लें. चेहरे को हलका गीला कर के इस पेस्ट से स्क्रब करें.

ड्राई स्किन के लिए

विटामिन ई आयल में 1 बूंद नीबू का रस और 1 बूंद ग्लिसरीन मिला लें. इस से चेहरे की मसाज कर के ठंडे पानी से धो लें.

1/2 चम्मच बादाम के चूरे में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच गुलाबजल मिला कर लगा लें और फिर गीले कौटन पैड से साफ कर लें.

सामान्य त्वचा के लिए

आटे का चोकर या बारीक दलिया लें. उस में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद हलके हाथों से रगड़ कर छुड़ा लें.

जेंटल फेस स्क्रब

3 चम्मच पिसे बादाम में 3 चम्मच ओटमील, 3 चम्मच मिल्क पाउडर, 2 चम्मच सूखी गुलाब की पत्तियां और बादाम का तेल मिला लें. इस मिश्रण को कांच के जार में भर कर रख लें और सप्ताह में 1 बार इस्तेमाल करें.

बाजार से रेडीमेड स्क्रब खरीदते समय ध्यान रखें कि स्क्रब अच्छी कंपनी का ही हो और उस में किसी भी प्रकार के हानिकारक रसायन न हों. चाहे स्क्रब घरेलू हो या रेडीमेड, सप्ताह में 1 बार इस का प्रयोग अवश्य करें.

ये भी पढ़ें- सौफ्ट & शाइनी स्किन के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें