हैल्दी हेयर के लिए जानें कब और कैसे धोएं शैंपू से बाल

ज्यादातर महिलाएं बालों को सुंदर बनाए रखने के लिए रोज शैंपू करती हैं. उन का विश्वास होता है कि प्रतिदिन शैंपू करने से बालों की सुंदरता बनी रहती है. लेकिन महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कुछ शैंपू बालों को बहुत हानि पहुंचाते हैं क्योंकि उन में कैमिकल्स मिले होते हैं, जो बालों को समय से पहले सफेद कर उन की जड़ों को कमजोर कर देते हैं. परिणामस्वरूप बाल तेजी से झड़ने लगते हैं.

प्रतिदिन बालों में शैंपू करें या नहीं

औयली स्कैल्प होने पर प्रतिदिन शैंपू करने से लाभ होता है, क्योंकि शैंपू में मौजूद तत्त्व बालों के प्राकृतिक प्रोटीन को सुरक्षित रखने के साथसाथ बालों को स्वच्छ रखने में भी सहायता करते हैं. लेकिन शैंपू में मिले कैमिकल्स बालों को हानि पहुंचाते हैं. शैंपू के कारण स्कैल्प से अधिक औयल बाहर नहीं आता क्योंकि शैंपू औयल को रोक देता है. ध्यान रखें कि प्रतिदिन इस्तेमाल किया जाने वाला शैंपू बालों को साफ करने के साथसाथ उन्हें पोषण देने वाला भी हो. यदि महिला का आहार पौष्टिक व संतुलित नहीं होगा तो उस का स्वास्थ्य भी संतुलित नहीं होगा और उस के बाल भी स्वस्थ व सुंदर नहीं होंगे. आहार में प्रोटीन की मात्रा कम होने पर भी बाल विकृत होने लगते हैं. यही नहीं, उन का रंग भी परिवर्तित होने लगता है.

स्कैल्प के अनुसार चुनें शैंपू

चिकित्सा विशेषज्ञ बालों की प्रकृति के अनुसार शैंपू का चुनाव करने की सलाह देते हैं. शैंपू से स्कैल्प स्वच्छ बनी रहती है और बालों की जड़ों को पोषक तत्त्व मिलते हैं, जिन से बालों की चमक बनी रहती है और उन का टूटना भी कम होता है. बालों को लंबा, घना और काला बनाए रखने के लिए स्कैल्प की प्रकृति को जानना आवश्यक होता है. स्कैल्प की प्रकृति के अनुसार शैंपू का इस्तेमाल करें. प्रतिदिन शैंपू करें या नहीं इस का पता भी स्कैल्प की प्रकृति से चलता है. औयली स्कैल्प के कारण बालों में जल्दी औयल आ जाता है. शरीर में हारमोनल परिवर्तन, मानसिक तनाव के कारण भी स्कैल्प औयली हो जाती है. बारबार कंघी करने से भी वह औयली हो सकती है. उस के औयली होने पर बाल पतले हो जाते हैं. औयली स्कैल्प होने पर विशेषज्ञ प्रतिदिन शैंपू करने की सलाह देते हैं. लेकिन कंडीशनर न लगाएं. कंडीशनर लगाने से बालों पर जल्दी औयल आ जाता है. यदि किसी कारण से कंडीशनर लगाना आवश्यक हो तो कंडीशनर वाले शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं. स्कैल्प की प्रकृति औयली न हो तो प्रतिदिन शैंपू इस्तेमाल करने से बालों को हानि पहुंचती है.

स्कैल्प की प्रकृति का पता लगाने के बाद विशेषज्ञ के परामर्श से उचित शैंपू का चुनाव करें. कैमिकल मिले शैंपू का इस्तेमाल करने से हानि की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए प्राकृतिक प्रोडक्ट्स वाले शैंपू का ही इस्तेमाल करें. शैंपू के प्राकृतिक इन्ग्रीडिएंट्स से बालों को प्रोटीन मिलता है. विशेषज्ञों के अनुसार, बालों की प्रकृति के अनुसार अलगअलग किस्म के शैंपू इस्तेमाल करें. शैंपू में आंवला, हरड़, पलाश, चने आदि का समावेश हो. चने का मिश्रण बालों को प्रोटीन देता है. आंवले से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं और काले बने रहते हैं. मेहंदी से भी बालों का स्वास्थ्य संतुलित रहता है. हरड़ बालों को इन्फैक्शन से सुरक्षित रखती है.

औयली स्कैल्प का उपचार

औयली स्कैल्प की सुरक्षा के लिए बालों को शैंपू से साफ करना ही पर्याप्त नहीं होता. कुछ दूसरी बातों पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है. यानी ऐसे शैंपू का चुनाव करें जो बालों की वृद्धि में भी सहायता करे. शैंपू करने के बाद बालों को अच्छी तरह सुखाना जरूरी होता है. बालों को पानी से अच्छी तरह धो कर तौलिए से जड़ों के पानी को जरूर सुखाएं. जड़ों में पानी की बूंदें रह जाने के कारण बाल सफेद होने लगते हैं. शैंपू का कुछ अंश बालों की जड़ों में रह जाने पर बाल औयली हो सकते हैं. शैंपू बालों की जड़ों में पोरों से सर्कुलर मोशन में लगाएं और फिर करीब 3 मिनट तक लगा रहने के बाद बालों को धो लें. सर्द मौसम में बालों को कुनकुने पानी से ही धोएं, क्योंकि ज्यादा अधिक गरम पानी से धोने पर बालों के साथसाथ मस्तिष्क को भी हानि पहुंचती है. 

Mother’s Day 2024: शैंपू करते समय न करें ये गलतियां

आज के समय में चारों तरफ इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि सेहत के साथ-साथ स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खाने-पीने की समस्याओं की बात करें तो हम कुछ भी खाकर अपनी भूख तो मिटा लेते हैं. लेकिन वो खाना स्वास्थ्य के लिए सही है या गलत इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं. जिसके कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं.

पोषक तत्वों की कमी से शरीर का हार्मोनिक संतुलन बिगड़ जाता है. जिसके कारण बालों संबंधी कई समस्या हो जाती है. जिससे बालों का झड़ना और रुसी होना आम समस्या है. यह हर दूसरे व्यक्ति की समस्या है. इससे निजात पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं कि इस समस्या से निजात पा लें. हम कई तरह के शैंपू भी इस्तेमाल करते हैं.

ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल महिलाओं को हो बल्कि पुरुष भी समस्या से बच नहीं पाए हैं. जिसके कारण पुरुष भी अपने बालों पर अधिक ध्यान देते हैं. कई लोग बाल गिरने के कारण इतने परेशान हो जाते हैं कि तनाव में आ जाते हैं.

इसी समस्या के कारण हम अधिक समय तक एक शैंपू का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिसके कारण ये समस्या और बढ़ जाती है. कई बार हम शैंपू करते समय ऐसी गलतियां कर देते है जो कि हमारे बालों के लिए हानिकारक साबित होती हैं. साथ ही सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं.  जानिए ऐसी कौन सी गलतियां है जो शैंपू करते समय कभी नहीं करनी चाहिए.

  1. हमेशा बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरुर करना चाहिए. इससे बाल रुखे नहीं होंगे.
  2. बालों को रुखापन से बचाना है तो हमेशा बालों की लंबाई के बजाय जड़ों की सफाई करें.
  3. कभी भी अधिक शैंपू का यूज नहीं करना चाहिए. इससे आपके बाल रुखे हो जाते हैं.
  4. बालों में केमिकल वाला शैंपू का इस्तेमाल न करें, क्योंकि बाल रुखे हो जाते हैं और चमक चली जाती है.
  5. हमेशा सही शैंपू का चुनाव करें. जिससे आपके बालों में किसी भी तरह की समस्या न हो.

हेयर कंडीशनर के फायदे

चमकीले, बिना उलझे वाले बाल हर किसी की चाहत होती है. अच्छे व स्मूद बाल जहां आप की ब्यूटी को बढ़ाते हैं, वहीं उलझे व बेजान बाल इसे खराब भी कर सकते हैं. ऐसे में शैंपू के बाद कंडीशनर को बालों के लिए जरूरी माना गया है. हालांकि अधिकांश महिलाएं कंडीशनर की अहमियत को नहीं सम?ातीं. विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण, गंदगी और वातावरण में मौजूद धूल के कणों के साथ ही स्कैल्प से नैचुरल औयल भी निकलता है, जिस के कारण सिर गंदा हो जाता है.

ऐसे में जहां शैंपू आप की स्कैल्प को साफ करता है वहीं कंडीशनर स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और बालों को पोषण दे कर उन्हें स्मूद और शाइनी बनाता है. शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने के कई अन्य फायदे भी हैं.

बाल रहते हैं हाइड्रेट

शैंपू के बाद बालों को कंडीशनर करने से आप की स्कैल्प हाइड्रेट रहती है. इस से नमी स्कैल्प में लौक हो जाती है जिस से बाल चिकने और स्मूद रहते हैं.

उलझन होती है कम

कंडीशनर में सिलिकौन और ऐमोलिएंट्स जैसे कई पोषक तत्त्व होते हैं जो बालों की उलझन कम करते हैं. जब आप के बाल स्मूद होते हैं तो वे कम ?ाड़़ते हैं. घर्षण कम होने के कारण दोमुंहे बालों का खतरा भी कम होता है.

बालों पर आती है चमक

हर किसी की चाहती होती है कि उस के बालों में ऐसी शाइनिंग हो, जो हर किसी को इंप्रैस करे. ऐसे में कंडीशनर इस काम को आसान बनाता है. कंडीशनर बालों के क्यूटिकल्स को चिकना बनाता है. इस से बाल मजबूत होते हैं और कम टूटते हैं.

सुधारता है बालों की बनावट

कंडीशनर का नियमित उपयोग कर के आप बालों की बनावट में भी सुधार कर सकती हैं. इस से बाल ज्यादा लचीले बनते हैं और कई प्रकार की क्षति से बच जाते हैं.

बालों की जड़ों को मिलती है मजबूती

विशेषज्ञों के अनुसार कंडीशनर बालों की जड़ों को मजबूती देता है. इस की मदद से प्रोटीन की कमी दूर होती है जिस से बालों को सुरक्षा मिलती है.

इन नुकसानों से भी होगा बचाव

आजकल महिलाएं हेयरस्टाइलिंग को काफी महत्त्व देती हैं. हालांकि इस से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. कंडीशनर आप को इस परेशानी से बचाता है. इसी के साथ प्रदूषण, यूवी किरणों के कारण भी बाल क्षतिग्रस्त होते हैं, लेकिन कंडीशनर इन से भी बालों का बचाव करता है.

स्कैल्प होगी हैल्दी

कंडीशनर सिर्फ आप के बालों को ही सुरक्षा नहीं देता बल्कि आप की स्कैल्प को भी पोषण देता है. यह स्कैल्प का पीएच लैवल संतुलित रखता है और उस का सूखापन दूर करता है. इस से स्कैल्प में नैचुरल नमी बनी रहती है. इस से डैंड्रफ जैसी परेशानियां भी कम होती हैं.

हेयर कलर के लिए लाभदायक

इन दिनों हेयर कलर करवाना काफी आम बात है लेकिन ये कलर कुछ ही समय बाद फीके पड़ने लगते हैं और कैमिकल के कारण बालों को भी रूखा कर देते हैं. कंडीशनर इन परेशानियों को दूर करने में काफी हद तक मदद करता है. यह आप के बालों से कलर निकलने से रोकता है और उन में कंडीशनिंग बनाए रखता है, जिस से बालों में चमक आती है.

बालों का सुरक्षा कवच है कंडीशनर, एक नहीं बल्कि होते हैं कई फायदे

चमकीलें, बिना उलझन वाले बाल हर किसी की चाहत होती है. अच्छे स्मूद बाल जहां आपकी ब्यूटी को बढ़ाते हैं, वहीं उलझे बेजान बाल इसे खराब भी कर सकते हैं. ऐसे में शैंपू के बाद कंडीशनर को बालों के लिए जरूरी माना गया है. हालांकि अधिकांश लोग कंडीशनर की अहमियत को नहीं समझते. विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण, गंदगी और वातावरण में मौजूद धूल के कणों के साथ ही स्कैल्प से नेचुरल ऑयल निकलता है, जिसके कारण सिर गंदा हो जाता है. शैंपू आपकी स्कैल्प को साफ करता है. वहीं कंडीशनर स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और बालों को पोषण देकर उन्हें स्मूथ और शाइनी बनाता है. शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने के कई अन्य फायदे भी हैं.

बाल रहते हैं हाइड्रेट

शैंपू के बाद बालों को कंडीशनर करने से आपका स्कैल्प हाइड्रेट रहता है. इससे नमी आपके स्कैल्प में लॉक हो जाती है. जिससे बाल चिकने और स्मूथ रहते हैं.

उलझन होती है कम

कंडीशनर में सिलिकोन और एमोलिएंट्स जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. ये तत्व बालों की उलझन कम करते हैं. जब आपके बाद स्मूद होते हैं तो वो कम झड़़ने लगते हैं. घर्षण कम होने के कारण दोमुंहे बालों का खतरा भी कम होता है.

बालों पर आती है चमक

हर किसी की चाहते होती है कि उनके बालों में ऐसी शाइनिंग हो, जो हर किसी को इंप्रेस करे. कंडीशनर इस काम को आसान बनाता है. कंडीशनर आपके बालों के क्यूटिकल्स को चिकना बनाते हैं. इससे बाल मजबूत होते हैं और कम टूटते हैं.

सुधारता है बालों की बनावट

कंडीशनर का नियमित रूप से उपयोग करके आप बालों की बनावट में भी सुधार कर सकते हैं. इससे बाल ज्यादा लचीले बनते हैं. और कई प्रकार की क्षति से बच पाते हैं.

बालों की जड़ों को मिलती है मजबूती

विशेषज्ञों के अनुसार कंडीशनर आपके बालों की जड़ों को मजबूती देता है. इसकी मदद से प्रोटीन की कमी दूर होती है. जिससे बालों को सुरक्षा मिलती है.

इन नुकसानों से भी होगा बचाव

आजकल लोग हेयर स्टाइलिंग को काफी महत्व देते हैं. हालांकि इससे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. कंडीशनर आपको इस परेशानी से बचाता है. इसी के साथ प्रदूषण, यूवी किरणों के कारण भी बाल क्षतिग्रस्त होते हैं, लेकिन कंडीशनर इनसे भी बालों का बचाव करता है.

स्कैल्प होगी हेल्दी

कंडीशनर सिर्फ आपके बालों को ही सुरक्षा नहीं देता, बल्कि आपकी स्कैल्प को भी पोषण देता है. यह स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रखता है और उसका सूखापन दूर करता है. इससे स्कैल्प में नेचुरल नमी बनी रहती है. इससे डैंड्रफ जैसी परेशानियां भी कम होती हैं.

हेयर कलर के लिए लाभदायक

इन दिनों हेयर कलर करवाना काफी आम बात है, लेकिन ये कलर कुछ ही समय बाद फीके पड़ने लगते हैं और कैमिकल के कारण बालों को भी रूखा कर देते हैं. कंडीशनर इन परेशानियों को दूर करने में काफी हद तक मदद करता है. यह आपके बालों से कलर निकलने से रोकता है और उनमें कंडीशनिंग बनाए रखता है, जिससे बालों में चमक आती है.

मौनसून में ऐसे चुनें सही शैम्पू

ब्यूटीफुल हेयर हमारी पर्सनेलिटी को निखारते हैं. यही वजह है कि बालों का झड़ना, टूटना, उलझना जैसी प्रौब्लमस से हर महिला परेशान हो जाती है, लेकिन बालों की सही देखभाल और बैलेंस व हेल्दी डाइट लेने से इन प्रौब्लम्स से बचा जा सकता है. इसी प्रौब्लम को लेकर ओरिफ्लेम इंडिया की हेयर ऐक्सपर्ट पल्लवी सहगल कहती हैं कि बालों पर मौसम का भी असर पड़ता है. मौनसून के मौसम में बारबार गीले हो जाने की वजह से बाल उलझ जाते हैं. जिससे वह ज्यादा झड़ने लगते हैं. 60 से 100 बालों का प्रतिदिन झड़ना कोई खास चिंता की बात नहीं. पर 100 से ज्यादा बालों का रोजाना झड़ना चिंता की बात होती है. बालों की तरह-तरह की प्रौब्लम्स के चलते शैंपू के चुनाव में सावधानी बरतना जरूरी है. इसके लिए कुछ खास टिप्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे…

1. ग्रीसी हेयर के लिए अपनाएं ये शैम्पू

अगर आप के हेयर ग्रीसी हैं तो मार्केट में कई प्रकार के ग्रीसी हेयर शैंपू मिलते हैं, जो ग्रीसी हेयर को ठीक कर सकते हैं. बारबार आम शैंपू लगाने से बालों और स्कैल्प का औयल कम हो जाता है, जिस से बालों में डैंड्रफ हो जाता है और उन का झड़ना भी बढ़ जाता है. अत: इस मौसम में बाहर जाने से पहले सीरम जरूर प्रयोग करें.

2. हेयर टैक्स्चर के बेस पर चुनें शैम्पू

शैंपू हेयर टैक्स्चर के आधार पर प्रयोग करें. कई बार पूरा परिवार एक ही शैंपू का प्रयोग करता है, जो ठीक नहीं. अगर आप ने हेयर कलर किए हैं तो उस शैंपू का प्रयोग करें, जो कलर न उतारे और यदि बालों में डैंड्रफ है, तो डैंड्रफ हटाने वाले शैंपू का प्रयोग करें. इसी तरह अगर बाल डैमेज हो रहे हों तो हेयर रिपेयर करने वाले शैंपू का प्रयोग करें. शैंपू खरीदने से पहले बालों का टैक्स्चर अवश्य जान लें. कई बार महिलाएं कर्ली बालों को फ्रीजी बाल समझती हैं.

3. मौनसून में हेयर औयलिंग है जरूरी

मौनसून में हेयर औयलिंग बहुत आवश्यक है. इस से बेजान बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. उन की ग्रोथ बढ़ती है, क्योंकि मसाज से औयल बालों की जड़ों तक पहुंचता है. महीने में 2 बार 2 घंटों तक बालों में औयल लगा कर रखना पर्याप्त होता है. आजकल बाजार में औयल के गुण वाले शैंपू भी उपलब्ध हैं. आजकल अधिकतर महिलाएं हेयर कलरिंग करती हैं. अत: बारिश के मौसम में कलर प्रोटैक्ट रेंज का प्रयोग ठीक रहता है. इस में शैंपू, कंडीशनर इत्यादि शामिल हैं.

4. कलरिंग करते वक्त रखें ध्यान

एक बार कलर करने के बाद बालों को दोबारा 15 दिनों के बाद ही कलर करें. कलर के बाद शैंपू, कंडीशनर लगाने से बाल ठीक रहते हैं. अगर डैमेज हो रहे हों और पोरस भी हैं, तो रैस्टोर वाला शैंपू या फिर हेयर मास्क लगाना सही रहता है. मौनसून में बालों को हमेशा फ्रैश दिखाने के लिए गीले बालों को सुखा कर सीरम लगाएं.

5. हेल्दी डाइट भी है जरूरी

सुंदर बालों के लिए प्रोटीन और विटामिन युक्त डाइट भी आवश्यक है. अगर आप का लाइफस्टाइल ठीक नहीं है, तो सप्लिमैंट का सहारा लें. मल्टी विटामिन और फ्रूट्स का सेवन अवश्य करें. हफ्ते में 2-3 बार बालों में शैंपू जरूर करें. और उन्हें भीगने से बचाएं.

रोज शैंपू करने से कहीं बाल झड़ने न लग जाएं, बताएं मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं वर्किंग वूमन हूं और आजकल बारिश में जाने से बाल गीले हो जाते हैं. सम झ नहीं आता कि उन्हें रोज शैंपू करूं या नहीं. डर लगता है कि रोज शैंपू करने से कहीं बाल झड़ने न लग जाएं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

जब भी आप आप के बाल गीले हों उन्हें सिर्फ सुखाने से बालों के झड़ने के चांसेज रहते हैं. बैटर होता है कि आप शैंपू कर लें. रोजरोज शैंपू करने की जरूरत पड़ती है तो आप कोई माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करें क्योंकि धूलमिट्टी और औयल आप की स्कैल्प में पहले से रहता है. जैसे ही सिर में पानी पड़ता है तो वह धूलमिट्टी आप के सिर में जम जाती है और इन्फैक्शन या डैंड्रफ का खतरा रहता है. इसलिए बालों के गीले होने के बाद उन्हें सुखाना नहीं बल्कि शैंपू करना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- 

आज के समय में चारों तरफ इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि सेहत के साथ-साथ स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. खाने-पीने की समस्याओं की बात करें तो हम कुछ भी खाकर अपनी भूख तो मिटा लेते हैं. लेकिन वो खाना स्वास्थ्य के लिए सही है या गलत इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं. जिसके कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं.

पोषक तत्वों की कमी से शरीर का हार्मोनिक संतुलन बिगड़ जाता है. जिसके कारण बालों संबंधी कई समस्या हो जाती है. जिससे बालों का झड़ना और रुसी होना आम समस्या है. यह हर दूसरे व्यक्ति की समस्या है. इससे निजात पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं कि इस समस्या से निजात पा लें. हम कई तरह के शैंपू भी इस्तेमाल करते हैं.

ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल महिलाओं को हो बल्कि पुरुष भी समस्या से बच नहीं पाए हैं. जिसके कारण पुरुष भी अपने बालों पर अधिक ध्यान देते हैं. कई लोग बाल गिरने के कारण इतने परेशान हो जाते हैं कि तनाव में आ जाते हैं.

इसी समस्या के कारण हम अधिक समय तक एक शैंपू का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिसके कारण ये समस्या और बढ़ जाती है. कई बार हम शैंपू करते समय ऐसी गलतियां कर देते है जो कि हमारे बालों के लिए हानिकारक साबित होती हैं. साथ ही सेहत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं.  जानिए ऐसी कौन सी गलतियां है जो शैंपू करते समय कभी नहीं करनी चाहिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- शैंपू करते समय न करें ये गलतियां

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें