चमकीलें, बिना उलझन वाले बाल हर किसी की चाहत होती है. अच्छे स्मूद बाल जहां आपकी ब्यूटी को बढ़ाते हैं, वहीं उलझे बेजान बाल इसे खराब भी कर सकते हैं. ऐसे में शैंपू के बाद कंडीशनर को बालों के लिए जरूरी माना गया है. हालांकि अधिकांश लोग कंडीशनर की अहमियत को नहीं समझते. विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण, गंदगी और वातावरण में मौजूद धूल के कणों के साथ ही स्कैल्प से नेचुरल ऑयल निकलता है, जिसके कारण सिर गंदा हो जाता है. शैंपू आपकी स्कैल्प को साफ करता है. वहीं कंडीशनर स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और बालों को पोषण देकर उन्हें स्मूथ और शाइनी बनाता है. शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने के कई अन्य फायदे भी हैं.

बाल रहते हैं हाइड्रेट

शैंपू के बाद बालों को कंडीशनर करने से आपका स्कैल्प हाइड्रेट रहता है. इससे नमी आपके स्कैल्प में लॉक हो जाती है. जिससे बाल चिकने और स्मूथ रहते हैं.

उलझन होती है कम

कंडीशनर में सिलिकोन और एमोलिएंट्स जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. ये तत्व बालों की उलझन कम करते हैं. जब आपके बाद स्मूद होते हैं तो वो कम झड़़ने लगते हैं. घर्षण कम होने के कारण दोमुंहे बालों का खतरा भी कम होता है.

बालों पर आती है चमक

हर किसी की चाहते होती है कि उनके बालों में ऐसी शाइनिंग हो, जो हर किसी को इंप्रेस करे. कंडीशनर इस काम को आसान बनाता है. कंडीशनर आपके बालों के क्यूटिकल्स को चिकना बनाते हैं. इससे बाल मजबूत होते हैं और कम टूटते हैं.

सुधारता है बालों की बनावट

कंडीशनर का नियमित रूप से उपयोग करके आप बालों की बनावट में भी सुधार कर सकते हैं. इससे बाल ज्यादा लचीले बनते हैं. और कई प्रकार की क्षति से बच पाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...