7 TIPS: ताकि शिफ्टिंग न बनें सिरदर्द

कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स, पैकिंग रोप, बबल रैप और हो गई पैकिंग. पर काश पैकिंग इतनी आसान होती. घर शिफ्ट करना बहुत बड़ा काम है, पर यह उतना भी मुश्किल नहीं है. बस अच्छे मैनेजमेंट से यह पहाड़ जैसा काम आप आराम से कर सकती हैं.

ट्रांसफ्रेबल जॉब हो या न हो पर घर तो बदलना ही पड़ता है. बेचलर्स को घर बदलने में और ज्यादा दिक्कतें आती हैं. पर ये काम आप बिना मूवर्स और पैक्सर्स की सहायता के आसानी कर सकती हैं. कुछ लोग तो मूविंग और पैकिंग को भी आर्ट मानते हैं.

ये टिप्स अपनाकर करें आसानी से शिफ्टिंग-

1. न बनायें सामान का पहाड़ 

अपने सामान को एक जगह इकट्ठा कर पहाड़ न बनायें. ऐसा करने से आप और ज्यादा कन्फ्यूज हो जाएंगी. कौन सी चीज कहां रखी है, यह ढूंढने में ही आपका किमती वक्त बर्बाद होगा.

2. बनायें चीजों की लिस्ट

आप अपने घर में मौजूद चीजों और सामानों की लिस्ट बना लें. इसमें 1 से ज्यादा दिन का वक्त लगेगा, क्योंकि कई बार हम खुद ही भूल जाते हैं कि हमारे घर में क्या है और क्या नहीं है.

ये भी पढ़ें- विंटर बेबी केयर टिप्स

3. अलग कर लें सामान

लिस्ट तैयार होने के बाद आप ये तय करें कि कौन से सामान आपको डोनेट करने हैं, कौन से बेचने हैं और कौन से दोस्तों को देने हैं. आमतौर पर यह काम लोग बाद में करने के लिए टाल देते हैं. पर यह काम सबसे पहले करने में ही समझदारी है. इससे आपके सामान का पहाड़ भी नहीं बनेगा और आपके पास वही सामान रहेगा जो आपको चाहिए. इससे पैकिंग करने में भी आसानी होगी. डोनेट करना एक अच्छा तरीका है, इससे किसी जरूरतमंद की मदद भी हो जाती है और साथ ही आपके पास ज्यादा सामान भी इकट्ठा नहीं होता.

4. शुरुआत हो जल्द से जल्द

पैकिंग की शुरुआत जितनी जल्दी होगी आप उतनी ही आसानी है शिफ्ट कर लेंगी. शिफ्ट करने के 3-4 हफ्ते पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दें. जिस कमरे के सामान को आप कम से कम इस्तेमाल करती हैं, पैकिंग की शुरुआत वहां से करें.

5. बॉक्स पर लगायें लेबल

अगर आप कार्टन में सामान पैक कर रही हैं तो उन पर लेबल लगाना न भूलें. लेबल में कार्टन के अंदर के सामान के बारे में लिखें और ये भी लिखें कि वो सामान कौन से कमरे में रखा जाएगा. इससे अनपैकिंग में सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें- छोटे किचन में चीजों को ऐसे रखें व्यवस्थित

6. पैकिंग हो सही

पैकिंग के लिए सही कार्टन का चुनाव जरूरी है. टूटने वाली चीजों को बबल रैप कर पैक करें.

7. एक अलग बॉक्स में रखें जरूरी सामान

शिफ्टिंग के बाद नए घर आपको जिन चीजों की तुरंत जरूरत होगा उन्हें एक अलग बॉक्स में रखें. जैसे की बेडशीट्स, कपड़े, कंबल, दवाईयां आदि. इससे आपको जरूरत की चीजें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें