कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट? सोशल मीडिया पर यूं जाहिर किया प्यार

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी टीवी सीरियल बरसातें में नजर आई थी. इस शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. हालांकि यह शो काफी समय पहले ही बंद हो गया है, लेकिन इन दोनों की जोड़ी के चर्चे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.

खबर ये भी आई थी कि कुशाल और शिवांगी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दरअसल कुछ समय पहले दोनों ने वेकेशन की तस्वीरें इंस्टग्राम पर शेयर की थी.

 

इन फोटोज में शिवांगी कुशाल की बाहों में दिखीं और दोनों ही बर्फ की वादियों को एन्जॉय कर रहे थे, इसके बाद दोनों की डेटिंग खबरें आने लगी. हाल ही में शिवांगी जोशी ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिस पर कुशाल  टंडन ने दिल खोलकर प्यार लुटाया है, जी हां, इस डांस वीडियो पर उन्होंने दिल वाली आंखें इमोजी कमेंट की है.

 

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं. फैंस उनके एक्टिंग और डांसिंग दोनों के दीवाने हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘यिम्मी यिम्मी’ गाने पर एक्ट्रेस सिजलिंग डांस कर रही हैं.

 

इसमें एक्ट्रेस ने मिनी स्कर्ट और व्हाइट टॉप कैरी किया है. इसमें शिवांगी का लुक काफी क्यूट हैं और उनके डांस मूव्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. कुशाल को भी ये वीडियो काफी पसंद आया. उन्होंने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी लगाया है.

हालांकि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं, लेकिन यूजर्स का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के मेकर्स शो की कहानी में नया मोड़ लाने की तैयारी कर रहे हैं. जहां बीते दिन मेकर्स ने करण कुंद्रा की शो में एंट्री को लकर नया प्रोमो रिलीज कर दिया है तो वहीं जल्द होने वाली कार्तिक और सीरत की शादी का लुक भी सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सीरत यानी शिवांगी जोशी एक बार फिर ब्राइडल लुक में नजर आने वाली हैं, जिसकी वीडियो ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा दिया है. आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी जोशी के ब्राइडल लुक की खास फोटोज…

ब्राइडल लुक में नजर आईं शिवांगी.

दरअसल, सीरियल में जल्द ही सीरत और कार्तिक की शादी होने वाली है, जिसके चलते हाल ही में शिवांगी जोशी ने अपने ब्राइडल लुक में एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में शिवांगी जोशी नई-नवेली दुल्हन बनी दिखाई दे रही हैं. हैवी ज्वैलरी के साथ शिवांगी का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. हालांकि वीडियो में उनका पूरा ब्राइडल लुक नहीं दिख रहा है. लेकिन फैंस इस लुक को लेकर काफी खुश हैं औऱ जल्द ही एपिसोड के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इंडियन से लेकर वेस्टर्न, हर लुक में खूबसूरत लगती हैं ‘इमली’ की ‘मालिनी’, देखें फोटोज

सगाई में था कुछ यूं लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @love_u_shivangijoshi

हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो की बात करें तो सगाई के फंक्शन में सीरत का क्या फैसला होगी इसकी झलक दिखाई जाएगी. हालांकि शिवांगी के इस प्रोमो में दिखाए गए लुक की बात करें तो क्रीम कलर के लहंगे में शिवांगी जोशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पहले भी सीरियल में बनी हैं दुल्हन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shiivangi_joshi.18

शिवांगी जोशी सीरियल में कई बार ब्राइडल लुक में नजर आ चुकी हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं कई बार शिवांगी जोशी के ब्राइडल लुक रो फैंस ने कौपी भी किया है.

वेस्टर्न ब्राइडल लुक में आईं नजर

सीरियल में शिवांगी जोशी ने वेस्टर्न ब्राइडल लुक यानी वाइट गाउन में भी अपना फैशन दिखाया है, जो फैंस को पसंद भी आया है.

फोटोशूट के लिए भी किया है ब्राइडल लुक कैरी

सीरियल के अलावा शिवांगी ने एक फोटोशूट के लिए भी ब्राइडल लुक कैरी किया है, जो सोशलमीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में दिखा Bigg Boss 13 फेम Arti Singh का नया ट्रांसफॉर्मेशन, देखें फोटोज

रील से लेकर रियल लाइफ तक, हर लड़की के लिए परफेक्ट है ‘नायरा’ के ये 10 अवतार

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. वह सीरियल हो या कोई पर्सनल गौसिप वह हर जगह सुर्खियों में बनी हुई रहती हैं.

सीरियल में नायरा का देसी लुक जहां फैंस को पसंद आता है वहीं औफस्क्रीन में शिवांगी के लुक को भी फैंस कौपी करना पसंद करते हैं. आज हम आपको शिवांगी जोशी के कुछ इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.

1. नायरा का ये लुक है सिंपल और खूबसूरत

शिवांगी सिंपल लुक में अक्सर नजर आती हैं. हाल ही में लॉकडाउन के बीच शिवांगी सिंपल पिंक कलर के सूट में नजर आईं थीं. सिंपल चूड़ीदार सलवार के साथ कढ़ाईदार सूट आपके लुक को भी खूबसूरत बनाने के लिए परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

🌱

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- ब्राइडल फोटोशूट में छाया इस भोजपुरी एक्ट्रेस का जलवा, बौलीवुड हसीनाओं को दे रही हैं मात

2. शिवांगी का ब्लैक गाउन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

🖤

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप शिवांगी जोशी के सिंपल लेकिन बोल्ड लुक को कौपी करना चाहती हैं तो शिवांगी का ब्लैक गाउन आपके लिए परफेक्ट है. औफ शोल्डर गाउन के साथ सिंपल ब्लैक स्टड इयरिंग्स आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

3. शरारा लुक भी है परफेक्ट 

अगर आप भी औफिस हो या कोई आउटिंग में सूट के नए लुक ट्राय करना चाहती हैं तो शिवांगी जोशी का शरारा लुक ट्राय करें. वाइट सिंपल कुर्ते के साथ शरारा आपके लुक को परफेक्ट बनाने में मदद करेगा. साथ ही ज्वैलरी की बात करें तो आप औक्साइड ज्वैलरी इस लुक के साथ ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच दुल्हन बनीं हरियाणवी क्वीन ‘Sapna Choudhary’, देखें फोटोज

4. शादीशुदा लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये लुक

अगर आपकी नई नई शादी हुई है और किसी फंक्शन में अपने लुक को फ्लौंट करना चाहती हैं तो शिवांगी जोशी का ये हैवी रेड गाउन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

5. समर के लिए परफेक्ट है ये ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

🧚🏻‍♀️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप समर आउटिंग के लिए शिवांगी की कोई ड्रैस ट्राय करना चाहते हैं तो शिवांगी की ये लाइट कलर औफशोल्डर ड्रैस आपके लिए अच्छा औप्शन है.

6. नायरा का मिरर लहंगा करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप भी मिरर लुक ट्राय करना चाहती हैं तो आप नायरा का डार्क ब्लू सिंपल औफ स्लीव ब्लाउज के साथ डार्क ब्लू कलर के मिरर कौम्बिनेशन में ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

7. मौनसून वेडिंग के लिए ट्राय करें नायरा की ये ड्रेस

मौनसून में ज्यादातर लोग लाइट कलर के कपड़ें लेकिन ट्रैंडी कपड़े पहनना पसंद करते हैं. अगर आप भी किसी फेस्टिवल में जा रहे हैं तो नायरा की ये लाइट स्काई ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपको कम्फर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा.

8. नायरा का स्काई ब्लू और पिंक कौम्बिनेशन है बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

? Outfit by – @akashidesignerstudio Styled by – @shrishtimunka @shailshricouture Jewellery by:- @adan_creation_

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

अगर आप लाइट पिंक के साथ  कोई और कलर का कौम्बिनेशन बनाना चाहते हैं तो नायरा का ये स्काई ब्लू और पिंक कौम्बिनेशन का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- बारिश के लिए तैयार टीवी की ‘नागिन’, आप भी ट्राय करें उनके ये लुक

9. नायरा का फ्लौवर प्रिंट कौम्बिनेशन करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

? Styled by:- @nehaadhvikmahajan Outfit by:- @taandonreynu Jewellery by:- @shobhashringar

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

फ्लौवर प्रिंट कपड़ें आजकल मार्केट में काफी पौपुलर है. आप चाहें तो नायरा की तरह ब्राउन कलर के लहंगे के कौम्बिनेशन को किसी भी शादी में ट्राय कर सकती हैं.

10.  हर शादी के लिए परफेक्ट है ब्लैक

 

View this post on Instagram

 

Outfit by – @kalkifashion Assisted by – @sri_naidu111 Styled by- @shrishtimunka

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

आजकल ब्लैक कलर काफी ट्रांड में है. ब्लैक कलर आपको भीड़ में भी अलग दिखाता है. नायरा का ये ब्लैक आउटफिट आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी बनाएगा.

शिवांगी जोशी के बर्थडे पर हुआ दादा का निधन, फैंस से कही ये बात

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही 7 साल बाद अपना 24वां जन्मदिन मनाया था, जिसकी फोटोज शिवांगी ने सोशलमीडिया पर शेयर करके कहा था कि ये बर्थडे उनके लिए कितना स्पेशल है, लेकिन उनका इस बर्थडे की खुशी दुख में बदल गई जब उनके दादाजी का निधन उसी दिन हो गया है. वहीं शिवांगी ने फैंस से अपना दुख शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है आइए आपको दिखाते हैं शिवांगी का इमोशनल पोस्ट…

पोस्ट में लिखी ये बात

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लाइव चैट करने का वादा किया था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई, जिसके चलते उन्होंने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हेलो दोस्तों…कुछ निजी कारणों के चलते मैं आज लाइव नहीं आ पाऊंगी. माफ करिएगा और मुझे समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

ये भी पढ़ें- 25 साल की हुई ‘कार्तिक’ की ‘नायरा’, 7 साल बाद फैमिली के साथ मनाया बर्थडे 

दादाजी के कारण कैंसल किया लाइव सेशन

दरअसल, शिवांगी जोशी ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने ये लाइव सेशन कैंसिल करने की वजह बताते हुए पोस्ट में लिखा कि, ‘दुर्भाग्यवश कल ही मैंने अपने दादाजी को खो दिया है…भगवान करें वो इस वक्त मुस्कुरा रहे हो और आसमान से हमारी ओर ही देख रहे हो.’

दादाजी की प्यारी थीं शिवांगी

शिवांगी अपने दादाजी के बेहद करीब थीं और फैमिली आउटिंग पर शिवांगी जोशी अपने दादाजी को भी साथ ले जाया करती थी और इस दौरान सभी लोग मिलकर खूब मस्ती करते थे. वहीं जब शिवांगी के दादाजी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आते थे तो सेट पर अलग ही रौनक देखने को मिलती थी. शिवांगी जोशी के दादाजी काफी जिंदादिल थे और अपनी मौजूदगी से वह हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बकाया पैसे न मिलने पर भड़की Humari Bahu Silk की टीम, मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी

बता दें, शिवांगी जोशी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर आकर उनके दादाजी अक्सरप सरप्राइज दिया करते थे, जिसके चलते शिवांगी बेहद खुश होती थी. वहीं उनका शिवांगी के बर्थडे पर निधन होना शिवांगी के लिए एक सदमा है.

शिवांगी जोशी को ‘बीवी’ बोलता है ये फेमस TV एक्टर, क्या होगा मोहसिन खान का रिएक्शन?

 सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का हर कोई दीवाना है. वहीं शिवांगी की मोहसिन खान संग कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. लेकिन इसी बीच शिवांगी जोशी को लेकर ‘बिग बॉस 13’ फेम विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) सुर्खियों में हैं. दरअसल इसकी वजह उनका एक स्टेटमेंट है, जिसमें विशाल ने बताया है कि वह शिवांगी को बीवी कहकर बुलाते हैं, जिसके बाद उनके फैंस चौंक गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

शो में साथ काम करते हुए बनी थी बौंडिंग

 

View this post on Instagram

 

Vishal n shivangi josi…#begusaria

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishal_a_fp) on

विशाल आदित्य सिंह ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा है कि सीरियल की शूटिंग  के दौरान हम काफी नए थे और ये शिवांगी के करियर की शुरुआत थी. ये शिवांगी का पहला बड़ा प्रोजेक्ट था और हम शूटिंग के दौरान खूब मस्ती किया करते थे. मैं आज भी उसे बीवी ही कहकर बुलाता हूं क्योंकि शो में शिवांगी ने मेरी पत्नी का रोल अदा किया था. हम अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शिवांगी की मम्मी बहुत ही प्यारी है और वो शिवांगी के लिए खाना बनाती थी तो हर दिन मेरे लिए भी अलग से टिफिन भेजा करती थी क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि मुझे घर का खाना पसंद है. उन्हें पता था कि मैं अपने परिवार के बिना अकेला रहता हूं तो वो हमेशा मेरे लिए खाना भिजवाती थी और मुझे बहुत प्यार करती थी. मैं उन्हें मासी बुलाता था और कभी-कभी मैं उन्हें उनके नाम से भी बुला लिया करता था. शिवांगी के साथ मेरा बॉन्ड एक दोस्त के जैसा है और हम-एक दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली हैं वो मेरी अच्छी दोस्त है.’

 

View this post on Instagram

 

Sher khan….🦁🦁 lakhan thakur…#begusaria #vishaladityasingh #shivangijosi

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishal_a_fp) on

ये  भी पढ़ें- चाचा Rishi Kapoor की मौत के बाद फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं Kareena Kapoor

साथ काम करने पर विशाल ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

#lakhan …#ponam #begusaria

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishal_a_fp) on

साथ काम करने पर विशाल आदित्य सिंह ने बताया कि, ‘बेगुसराय में हमें हमारी केमेस्ट्री काफी पसंद आती थी. एक अलग मजा था उस शो में काम करने का. मुझे लगता है कि जब आपका को-एक्टर अच्छा हो तो अलग ही बात होती है और मैं शिवांगी जैसे को-स्टार पाकर काफी खुश था. शिवांगी के साथ मेरा कम्फर्ट लेवल काफी अलग है. लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं है कि हम दोबारा काम करें..सिर्फ समय और प्रोड्यूसर ही ये फैसला लेगा. मैं उसके साथ दोबारा काम करना पसंद करुंगा.’

 

View this post on Instagram

 

#lakhan&punam #begusaria

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishal_a_fp) on

बता दें, शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और विशाल आदित्य सिंह सीरियल ‘बेगुसराय’ (Begusarai) में साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें दोनों ने पति-पत्नी के रोल में नजर आ चुके हैं. वहीं दोनों की कैमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.

ये  भी पढ़ें- पहली ही मुलाकात में पति को दिल दे बैठी थीं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की Mohena Kumari Singh

Shivangi Joshi ने Mohsin Khan को रिश्ता कबूल करने की कही बात, Video Viral

लॉकडाउन के कारण जहां पूरा देश बंद है तो वहीं सीरियल्स की शूटिंग भी रूक गई है, जिसके कारण सारे चैनल्स पुराने एपिसोड और शो औडियंस को दिखा रहे हैं. वहीं फैंस अपने फेवरेट कलाकार को भी मिस कर रहे हैं. इसी कारण वह अपने फेवरेट सितारों की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में टीवी के सबसे प्यारे कपल माने जाने वाले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिवांगी अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल करने के लिए मोहसिन से कह रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहसिन और शिवांगी की वायरल वीडियो….

सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें  कार्तिक उर्फ मोहसिन खान (Mohsin Khan) और नायरा उर्फ शिवांगी जोशी Shivangi Joshi दोनों अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं सजी-धजी शिवांगी जोशी, मोहसिन खान से पूछती है कि वह दुनिया के सामने अपने रिश्ते के बारे में क्यों बात नही कर सकते. साथ ही कहती है कि आप लोगों को मेरे साथ रिलेशनशिप में होने की बात नहीं बताना चाहते?”. वहीं शिवांगी को जवाब देते हुए मोहसिन कहता है, “तुम नहीं जानती कि हम साथ हैं?”

ये भी पढ़ें- Lockdown में Yeh Rishta की नायरा के लिए आया शादी का रिश्ता! देखिए फिर क्या हुआ

शिवांगी पर गुस्सा करता है मोहसिन

वहीं वीडियो में आगे सवाल-जवाब के सिलसिले में शिवांगी मोहसिन से उसके फोन का पासवर्ड पूछती है, जिसका जवाब देते हुए मोहसिन (Mohsin Khan) जवाब देता है कि मुझे फिर से मत पूछो. मोहसिन के जवाब से चौंककर शिवांगी ने गुस्से में उसे देखती है, जिससे डरकर औऱ हकलाकर कहता है ” दोबारा,” “दोबारा मत पूछना”. दरअसल दोनों की ये कैमेस्ट्री एक टिकटौक की पुरानी वीडियो है, जिसे फैंस शेयर कर रहे हैं. वहीं शिवांगी और मोहसिन की ये कैमेस्ट्री देखकर साफ लगता है कि दोनों एक साथ कितने क्यूट लगते हैं.

बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नायरा (Shivangi Joshi) और कार्तिक (Mohsin Khan) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. रील लाइफ हो या रियल लाइफ दोनों आए दिन डेटिंग और ब्रेकअप की खबरों के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: बंद हुए 3 पॉपुलर शो, Jennifer Winget का Beyhadh 2 भी लिस्ट में शामिल

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल में शिवागी जोशी फैंस का दिल जीत चुकी हैं. आज वह घर-घर में एक बड़ा नाम बन गई हैं. शिवांगी की फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वहीं अगर उनकी फैमिली की बात करें तो शिवांगी की बहन भी फैशन के मामले में कम नही हैं. शीतल जोशी बहन शिवांगी की तरह फैशन का ख्याल रखती हैं. आज हम शीतल के कुछ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी से लेकर आउटिंग सभी में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी खास फोटोज…

1. औफिस या पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल की ये ड्रेस

अगर आप पार्टी या औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं तो शीतल की तरह सिंपल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को ट्रेंडी लुक देगा. वहीं अगर आप की भी कोई बहन है तो आप इस ड्रेस को अपनी सिस्टर के लुक से मैच करके पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

ये भी पढ़ें- Rakhi 2019: राखी में ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है शीतल का ये गाउन

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल गाउन ट्रेंड में हैं. अघर आप भी गाउन ट्राय करना चाहते हैं तो शीतल की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. शादी या किसी पार्टी के लिए ये आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा.

3. बहन की तरह लहंगे के ट्रेंड में भी नहीं हैं पीछे शीतल

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

लहंगे की बात आए तो नायरा का नाम सबसे फेमस है. नायरा यानी शिवांगी अपने शो में कई अलग-अलग तरह की लहंगे में नजर आ चुकी हैं. वहीं बहन से लहंगे ट्राय करने के मामले में शीतल कैसे पीछे रह सकती हैं. शीतल का ये गोल्डन और ब्लैक का लहंगा कौम्बिनेशन शादी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

4. शीतल की ये सिंपल ड्रेस है घूमने के लिए परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shèètàl Jòshì (@sheetal_joshi_official) on

आजकल ड्रेसेस का फैशन ट्रेंड में है. वहीं शर्ट ड्रेसेस की बात करें तो लोग आजकल ये फैशन अक्सर फौलो करते हुए दिखते हैं, जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर उनके रिलेटिव भी शामिल है. शीतल भी यैलो कलर की शर्ट ड्रेस में कमाल की लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) जल्द आने वाला है, जिसकी तैयारियां सेलेब्स से लेकर हर कोई कर रहा है. वहीं इसी दौरान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) अपने को-स्टार मोहसिन खान (Mohsin Khan) की बजाय दूसरे एक्टर संग रोमेंस करती नजर आईं. हाल ही में दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कौन है शिवांगी (Shivangi Joshi) संग रोमेंस करने वाला शख्स…

Mohsin Khan की जगह इस शख्स के साथ नजर आईं Shivangi Joshi  

हाल ही में शिवांगी (Shivangi Joshi) ने निखिल डीसूजा के साथ म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में कदम रखते हुए एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

गाने में नजर आएंगी शिवांगी

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आदतें (Aadatein) नाम के म्यूजिक एल्बम में आ रही हैं, जिसमें वह सूरज रौय (Suraj Roy) के साथ दिख रही हैं. वहीं शिवांगी (Shivangi Joshi) ने इस गाने को लेकर कहा कि इन दिनों म्यूजिक वीडियो की काफी होड़ है और शायद यही कारण है कि इसे लेकर मैं काफी सेलेक्टिव ही हूं. मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरा म्यूजिक वीडियो अच्छा हो, दिल से जुड़ा हो और जिससे जुड़ाव महसूस हो. ‘आदतें’ गाना इन सभी चीजों का मिक्सचर है. मुझे इससे बेहतर म्यूजिक वीडियो नहीं मिल सकता था.”

‘ये रिश्ता..’ के स्टार्स आए नजर

बीते दिनों शिवांगी के मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) के सितारे भी नजर आए, जिन्होंने इस पार्टी में चार-चांद लगा दिए, लेकिन खास बात ये रहे कि शिवांगी के रूमर्ड बौयफ्रेंड मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस पार्टी से नदारद नजर आए. मोहसिन के इस पार्टी में ना होने से उनके फैंस को काफी बुरा भी लगा.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

बता दें, मोहसिन और शिवांगी का काफी टाइम से ब्रेकअप होने की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद दोनों इन खबरों से बचते नजर आते हैं.

‘नायरा’ का ये सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे मम्मी-पापा, हुआ खुलासा

‘नायरा’ के रोल से फैंस के दिलों पर राज करने वाली स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अक्सर अपने कैरेक्टर से फैंस को रूलाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है सीरियल में काम करते हुए ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी की एक्टिंग के चलते उनके माता-पिता भी रोए हैं. आइए आपको आपको बताते हैं शिवांगी का कौन सा सीन बना उनके माता पिता के रोने का कारण…

ये सीन बना रोने का कारण

शिवांगी के माता-पिता यशोदा जोशी और एसपी जोशी ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बेटी के इमोशनल सीन के बारे में बताने के बारे में पूछा गया जिसे देखकर उनकी आंखे भर आई? तो उन्होंने बताया कि जब ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी हुई थी और ‘नायरा’ की विदाई हो रही थी, तो हम बहुत इमोशनल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

बेटी की तारीफ करते हुए दिखे शिवांगी के माता-पिता

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

शिवांगी के माता-पिता ने आगे दोनों की तारीफ करते हुए बताया कि मोहसीन और शिवांगी ने उस ट्रैक को काफी खूबसूरती से निभाया था. शिवांगी की ऊंगली में कुछ चोट आई थी, जिसकी वजह से वह दर्द में थी. खैर शिवांगी और मोहसीन ने उस सीन को काफी अच्छे से पूरा किया. हम इतना रो रहे थे कि हमारे साथ मौजूद लोगों ने कहा कि शिवांगी कहीं नहीं जा रही है, वह हमारे पास लौट कर आने वाली है.

शो के हुए 3000 एपिसोड हो चुके हैं पूरे

इन दिनों शिवांगी सातवें आसमान पर है क्योंकि हाल ही में उनके सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 3000 एपिसोड पूरे किए है. इतना ही नहीं 4-5 हफ्ते से लगातार ये रिश्ता टीआरपी चार्ट को टौप कर रहा है.

इमोशनल सीन्स से जीता फैंस का दिल

शिवांगी बेहतरीन अदाकारा है और इमोशनल सीन को तो वह चुटकियों में निपटा देती है. शिवांगी के कई इमोशनल सीन देखकर तो लोगों की आंखों में आंसू भी आ जाते है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

बता दें, इन दिनों भी शो में ‘नायरा’ यानी शिवांगी के इमोशनल सीन्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण शो टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर है. वहीं इसी कारण शो शिवांगी की फैन फौलोइंग काफी बढ़ गई है.

‘नायरा’ की इस आदत से बेहद परेशान है ‘कार्तिक’, ऐसे हुआ खुलासा

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले कार्तिक-नायरा यानी मोहसीन खान और शिवांगी जोशी की कैमेस्ट्री के बारे में आप सभी जानते हैं. औनस्क्रीन हो या औफस्क्रीन दोनों साथ में टाइम बिताना पसंद करते हैं. वहीं फैंस को भी कार्तिक और नायरा की जोड़ी इतनी पसंद है कि सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज अक्सर शेयर करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में इंटरव्यू के दौरान मोहसीन ने शिवांगी के बारे में ऐसी बात बताई जो उन्हें बेहद परेशान कर देती है. आइए आपको बताते हैं शिवांगी के बारे में मोहसीन ने ऐसा क्या कहा…

सेट पर बहुत हंसतीं है नायरा

हाल ही में मोहसीन ने एक इंटरव्यू के दौरान शिवांगी की टांग खींचते हुए कहा था कि वह ‘ये रिश्ता कहलाता है’ के सेट पर कभी-कभी इतना हंसती है कि वह उनकी हंसी जल्दी बंद नहीं होती. यहां तक की डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर के कहने के वाबजूद भी उनकी हंसी नहीं रुक पाती है.

ये भी पढ़ें- देशभक्ति पर जौन अब्राहम का बयान, कहा- मैं देशभक्त हूं, राष्ट्रवादी नहीं

इमोशनल सीन में भी काफी हंसती हैं नायरा

मोहसीन ने ये भी खुलासा किया कि कई बार तो इमोशनल सीन्स के बीच अगर ऐसा होता है तो शिवांगी को शांत कराना किसी के भी बस की बात नहीं होती है. खैर मोहसीन की टांग खिंचाई के बाद शिवांगी ने बताया कि वह इमोशनल सीन्स को करने के लिए अपनी जान लगा देती है. कई दफा तो ऐसा भी हो जाता है कि सीन में जान भरने के लिए वह सचमुच रोने लग जाती है.

ये भी पढ़ें- दीपिका और शोएब के घर आया नया मेहमान, वायरल हुई PHOTO

बता दें, शो के दौरान हुई मोहसीन और शिवांगी की पहली मुलाकात से ही दोनों की कैमेस्ट्री इतनी अच्छी है कि अक्सर दोनों के लिंकअप की खबरों से आती रहती हैं. आनस्क्रीन जहां दोनों एक दूसरे के बिना जी नहीं पाते है वहीं असल जिंदगी में भी एक दूसरे के इमोशंस को समझते हैं. साथ ही एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक भी खूब करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें