लॉकडाउन में इसे बनाना आसान नहीं था – श्रेया धन्वन्तरी

हिंदी फिल्म व्हाई चीट इंडिया में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री श्रेया धन्वन्तरी दिल्ली की है. हिंदी के अलावा उसने तेलगू फिल्मों में भी अभिनय किया है.साल 2008 में मिस इंडिया रनर अप बनने के बाद उसने पहले मॉडलिंग शुरू की और बाद में फिल्मों और शोर्ट फिल्मों में काम करने लगी.

इनदिनों लॉक डाउन की वजह से श्रेया मुंबई में घर पर है और खुद लिखी कहानी ए वायरल वेडिंग की छोटी वेब सीरीज बनायीं, जो 8 एपिसोड में ख़त्म हो जाती है. इसकी एक एपिसोड की अवधि 8 मिनट से कम है, जिसे श्रेया ने लॉक डाउन के बाद बनायीं और रिलीज की है. ये पहली ऐसी वेब सीरीज है, जो लॉक डाउन के बाद बनायीं गयी है. अपनी इस कामयाबी से वह बेहद खुश है और आगे भी ऐसी कई कहानियां कहने की इच्छा रखती है. इस लॉक डाउन में कैसे उन्होंने काम को अंजाम दिया आइये जानते है उन्ही से.

सवाल-इस किस तरह की वेब सीरीज है?

यह एक अलग तरीके से लॉक डाउन के दौरान बनायीं गयी वेब सीरीज है. इसमें काम करने वाले कलाकार कभी किसी से मिले नहीं है. सबने घर पर रहकर शूट किया है. एडिटिंग से लेकर म्यूजिक सब कुछ मोबाइल पर हुआ है. सभी लोग अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में रहते हुए काम किया है.

ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी के बर्थडे पर हुआ दादा का निधन, फैंस से कही ये बात

सवाल-इसका ख्याल आपको कैसे आया?

मैं निर्माता निर्देशक राज एंड डीके के साथ एक दिन बात कर रही थी. उन्होंने ही घर पर बैठकर कुछ करने की सलाह दी. मुझे अच्छा लगा और मैंने इस पर सोचना शुरू किया, कहानी लिखी और पूरी वेब सीरीज बनायीं. ये पहली ऐसी वेब सीरीज है, जिसे लॉक डाउन के समय बनाया गया है.

सवाल-ये वेब सीरीज क्या कहना चाहती है?

ये एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बारें में है, जिसकी शादी लॉक डाउन की वजह से प्रधान मंत्री ने कैंसिल करवा दी. ये एक जर्नी है, जिसमें शादी होगी या नहीं, कैसे होगी, आदि कई बातों पर प्रकाश डालती है. जब मैंने इस सीरीज को बनाकार एडिटिंग करवाने लगी, तो पता चला कि कई अलग-अलग तरीके से ऑनलाइन शादियाँ रियल में भी हो रही है, जो मुझे अच्छा लगा. जब मैंने लिखा तो पता नहीं चला था कि ऑनलाइन शादियाँ भी हो सकती है.  मुझे अच्छा लगा कि मेरा आईडिया असल जिंदगी में भी संभव हो सकता है.

सवाल-इसे बनाने में क्या-क्या कठिनाई आई ? क्या किसी प्रकार की वित्तीय समस्या हुई ?

मेरा पूरा कास्ट पूरी तरह से हेल्पफुल था. सबको इसे शूट करने की बारीकियां बतायीं गयी, जिसमें उनके लुक, एंगल, ड्रेस आदि सभी को समझाया गया. इससे शूटिंग करने में कोई समस्या नहीं आई. सबने आपने-अपने घरों में शूट किया. मैं अकेली घर में हूं, पर बाकी लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ रहते है. सभी को एक दूसरे का हेल्प मिला और मैं इधर वाट्स एप पर देखकर सुधार करती जाती थी. सभी को इन्टरनेट पर निर्भर रहना पड़ा. कई बार बिजली चली जाती थी, रुकना पड़ता था, लेकिन इस शो के जरिये मैं नए-नए लोगों से मिली हूं.

इसके अलावा बहुत समय और मेहनत लगी है. शूटिंग केवल 10 दिन में ख़त्म हो गया . पोस्ट प्रोडक्शन में 20 दिन लगे, क्योंकि कई लोग ओड़िसा और कर्नाटक में अभी रह रहे है. वित्तीय रूप से भी अधिक समस्या नहीं आई, क्योंकि इस तरीके की ये पहली सीरीज है, जिसे आज तक किसी ने किया नहीं, इसलिए इरोज की रिद्धिमा लुल्ला ने अपनी रूचि दिखाई और ये सीरीज बन गयी.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बकाया पैसे न मिलने पर भड़की Humari Bahu Silk की टीम, मेकर्स को दी सुसाइड की धमकी

सवाल-क्या आगे भी आपको लगता है कि ऐसे ही काम इंडस्ट्री में हो सकेगा?

आगे बताना अभी संभव नहीं, क्योंकि जब लॉक डाउन की बात शुरू हुई थी, तो किसी को भी लगा नहीं था कि ये लॉक डाउन इतने दिनों तक चलेगा. ये सही है कि थिएटर खुलने में समय लगेगा. ओटीटी में भी समय और नए कंटेंट की जरुरत होगी, क्योंकि जो बना था, उसे लोग रिलीज कर रहे है. ये कैसे होगा अभी समझना मुश्किल है.

सवाल-आगे क्या मेसेज देना चाहती है?

मैं सबसे यही कहना चाहती हूं कि लोग अपने घरों में रहकर इस बीमारी को फैलने से रोके. जो दिशा निर्देश सरकार और हेल्थ वर्कर्स ने जारी किये है, उसे माने. इस बीमारी से अपने आप को और परिवार को बचाएं. तभी इस लॉक डाउन से सबको मुक्ति मिलेगी. साथ ही हेल्थ वर्कर्स के काम की सराहना करें, जो इस मुश्किल घड़ी में काम कर रहे है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें