ब्यूटी की दुनिया में नए तहलके

अपनी सुंदरता में चार चांद लगाना किसे नहीं भाता! हर स्त्री सुंदर दिखते रहना चाहती है और इसके लिए वह उम्र के निशानों को मिटाने की भरपूर कोशिशें करती रहती है. इसी राह में वह नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और नई पद्धतियों का सहारा लेती है.

मार्केट में आए दिन कोई ना कोई नई टेकनीक आती रहती है जो हमारी खूबसूरती को कायम रखने में मददगार सिद्ध होती है. ऐसी ही कुछ नई टेकनीक हैं – चीन से आई जेड रो, कोरिया से आए फेसलिफ्ट टेप और शीट मास्क जिनकी सहायता से आप घर बैठे ही अपनी त्वचा का ख्याल रख सकती हैं. आइए, और जानकारी लेते हैं इन तीनों तकनीकों के बारे में.

1. जेड रोलर

जैसा कि नाम से ही लगता है जेड रोलर एक ऐसा टूल है जो पेंट रोलर की आकृति का होता है. एक सिरे या फिर दोनों सिरों पर जेड स्टोन (हरिताश्म पत्थर), अमेथिस्ट (बिल्लौर), और रोज क्वार्ट्ज (गुलाबी स्फटिक) पत्थर लगे होते हैं. यह तकनीक चीन में सातवीं शताब्दी में आई थी, और तभी से महिलाएं इसका प्रयोग करती आई है. आजकल यह तकनीक कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रही है. केवल चीन में ही नहीं, अन्य देशों में भी इसकी चर्चा आम है. आपको जेड रोलर ऑनलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जैसे अमेजॉन, नायिका या फिर पर्पल जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर. ऑफलाइन दुकानों में भी यह उपलब्ध हैं. अमूमन इनकी कीमत रुपए 400/- से लेकर ₹1500/- तक होती है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

क्या करता है जेड रोलर

स्किन केयर की दुनिया में तूफान मचाता जेड रोलर खासतौर पर फेशियल मसल्स को रिलैक्स और डिटॉक्स करता है. इसको करने से चेहरे के टॉक्सिंस निकल जाते हैं, चेहरे पर ब्लड फ्लो बढ़ता है और पफीनेस घटती है जिससे चेहरा कांतिमय और ताज़ातरीन दिखने लगता है. ब्यूटी ब्लॉगर कहते हैं कि इसके नियमित प्रयोग से चेहरा स्लिम होता है, कॉलेजन में वृद्धि होती है, रोम छिद्र सिकुड़ते हैं और यह एक तरह से एंटी एजिंग प्रक्रिया में सहायक सिद्ध होता है. इसके इस्तमाल से चेहरे पर आई बारीक रेखाएं भी कम होती हैं. सबसे अच्छी बात है कि इसको करने के लिए आपको किसी पर आश्रित होने की जरूरत नहीं. इसे आप खुद ही सुबह-शाम कर सकती हैं और फर्क महसूस कर सकती हैं. ब्यूटी ब्लॉग्स, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर जेड रोलर ने धूम मचाई हुई है.

कैसे यूज़ करें जेड रोलर

इसको प्राकृतिक फेशियल के तौर पर देखा जा रहा है. आप इसे सुबह उठकर या फिर रात को सोने से पहले कर सकती हैं. सबसे पहले अपना चेहरा साफ कर लें. यदि कोई क्रीम या सीरम लगाती हैं तो चेहरे पर उसके डॉट्स लगा लें. फिर जेड रोलर से चेहरे की मसाज शुरू करें. सबसे पहले कॉलर बोन से होते हुए गर्दन तक आयें. रोलर पर हल्का सा प्रेशर बनाते हुए ऊपर नीचे घुमाए. फिर चिन और जबड़े की तरफ आए. अब रोलर को पूरे चेहरे पर घुमायें – गालों पर, नाक के आसपास. माथे पर करते समय रोलर को सीधी दिशा में घुमाएं. मुंबई के मेकअप स्पेशलिस्ट जितेंद्र कदम कहते हैं कि अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स हैं तो उन पर बहुत हल्के हाथ से मसाज करें. आईब्रो की लंबाई पर, आंखों के कोरों पर और नाक के दोनों ओर एक रिदम में मसाज करें. होठों पर भी मसाज करें ताकि आपके होठों पर गुलाबी आभा चमक उठे. आंखों के नीचे के डार्क सर्कल ठीक करने के लिए छोटे जेड स्टोन वाले रोलर से मसाज करें. रोजाना मसाज करने से आपकी त्वचा को आराम मिलेगा. रात को करने से नींद अच्छी आएगी और सुबह करने से स्किन का स्ट्रेस दूर होगा.

ध्यान रहे

– रोलिंग के कारण सेंसिटिव स्किन थोड़ा लाल पड़ सकती है. अक्सर कुछ ही देर में वो ठीक हो जाती है. लेकिन यदि लालाई न जाए तो डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाना सही रहेगा.

– रोलर को साफ जगह रखना बेहद जरूरी है वरना गंदे रोलर से आपकी स्क्रीन पर इंफेक्शन बढ़ने का खतरा बन सकता है.

2. फेस लिफ्ट टेप

कोरिया आजकल ब्यूटी के मार्केट में काफी धूम मचाए रहता है. कोरिया से आए फेसलिफ्ट टेप एक तरह से इनस्टेंट फेसलिफ्ट का तरीका है. यह पारदर्शी, हमारी त्वचा पर चिपकने वाले टेप होते हैं जिनके साथ एक डोरी भी आती है. इन टेप्स के ऊपरी सतह पर लगे कागज को हटाकर हम अपने चेहरे पर चिपकाते हैं. फिर इन्हें दूसरे सिरे से थोड़ा खींचते हुए इनके दूसरे अंत में दी गई डोरी की मदद से इन टेप को हम अपने बालों के नीचे छुपा कर बांधते हैं. चूंकि यह पारदर्शी होते हैं इन पर मेकअप करके हम इन्हें आसानी से छुपा सकते हैं. इन टेप्स की सहायता से हम अपनी लटकती हुई स्किन, खासकर लाफ लाइंस, क्रो पौज, आंखों के कोरों पर, ब्राउ बोन के पास, और डबल चिन पर लगाकर इन्हें ऊपर की ओर खींचते हुए डोरी को फिक्स कर सकते हैं. इन टेप्स की कीमत रुपए 300/- से लेकर ₹3500/- तक हो सकती है. इनको लगाने के कई वीडियो ऑनलाइन मौजूद हैं. कहीं जाने से पहले आप अपने चेहरे पर जहां जरूरत हो वहां यह टेप लगाएं और मेकअप से छुपाकर अपने चेहरे को दे इंसटेंट फेसलिफ्ट.

ध्यान रहे

– यदि आपकी त्वचा हाइपरसेंसिटिव है तो इन्हें अवाइड करें.

– फेसलिफ्ट टेप को बहुत अधिक देर तक नहीं लगा कर रखना चाहिए, और ना ही इन्हें लगा कर सो जाना चाहिए वरना आपकी त्वचा पर इसके खिंचाव का गलत असर पड़ सकता है. मेकअप एक्सपर्ट समायरा संधू कहती हैं कि ज्यादा देर तक टेप लगाने से चेहरे की नसों में खून की कमी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- तेज धूप से स्किन को बचाएंगे ये 5 नेचुरल होममेड फेसपैक 

3. शीट मास्क

ब्यूटी वर्ल्ड में शीट मास्क अचानक ही बहुत पॉपुलर हो गए हैं. पहले यह केवल कोरिया में मौजूद थे पर अब कई भारतीय ब्यूटी कंपनियां भी इन्हें बनाने लगी हैं. यह एक तरह के फेस मास्क होते हैं जो पतले कपड़े या टिशु को चेहरे के आकार में काटकर त्वचा के लिए फायदेमंद एसेंशियल ऑयल या सीरम में भिगोए होते हैं. इनसे चेहरे को इंस्टेंट ग्लो तो मिलती ही है, त्वचा को सही नमी भी मिलती है. यह चिकने मास्क कई वैरायटी में मिलते हैं, जैसे सीवीड, एलोवेरा, टी ट्री, कोकोनट, टरमरिक आदि जो अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से काम आते हैं. इनको लगाने से पहले अपने चेहरे को तैयार करें – चेहरा धोकर साफ कर लें, फिर टोनर से एक बार पोंछ लें. अगर आपके पास टोनर नहीं है तो शीट मास के पैकेट में बचे हुए सीरम का इस्तमाल कर सकते हैं. अब मास्क लगाकर 10 मिनट इंतजार करें. मास्क हटाने के बाद चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करें और सारे सीरम को चेहरे के अंदर एबजोर्ब होने दें. टीवी अभिनेत्री शिवशक्ति सचदेव अपने हर इवेंट से पहले शीट मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलती हैं. एक शीट मास्क ₹100/- का आता है और एक बार ही यूज किया जाता है. इस नजर से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है पर इसके असर के आगे यह कीमत आपको कम ही लगेगी.

ध्यान रहे

– मास्क को अच्छी तरह पूरे चेहरे पर लगाएं, चिन पर भी.

– मास्क हटाने के बाद चेहरे को धोने की आवश्यकता नहीं होती. केवल थपथपाकर सीरम को चेहरे की त्वचा में जज्ब होने दें.

यह तीनों विदेशी तकनीक ऐसी हैं जिनकी मदद से हम अपनी त्वचा को जवान रख सकते हैं. चीन से आए जेड रोलर, कोरिया से आए फेसलिफ्ट टेप और शीट मास्क से आप अपने सौंदर्य को बरकरार रखने में जरूर सफल होंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें