Valentine’s Special: बुनाई के बेहतरीन नमूने

मल्टीकलर स्वैटर

सामग्री: सफेद ऊ. 100 ग्रा., नीला ऊ. 50 ग्रा., तरबूजी ऊ. 50 ग्रा., पीला ऊ. 50 ग्रा., 8 नं. की स.

विधि:

आगे का पल्ला: 60 फं. डाल कर मोतीदाना 3 इंच बुनें. फिर नीले रंग से 1 इंच प्लेन बुन कर 2 फं. नीले व 2 सफेद की 2 लाइन निकालें. फिर 1 इंच प्लेन बुनें. ऐसे ही पीले और तरबूजी ऊ. से बुनें. फिर सफेद औैर नीले ऊ. से बुनें. 8 इंच होने पर मुड्ढे की शेप दें. 3-2-2 कर के घटाएं. 2 इंच होने पर गले की शेप दें. 10 फं. पिन पर उतारें. फिर 3-3 कर के घटाएं. कलर इच्छानुसार लगाती रहें. मुड्ढा 5 इंच होने पर बुनना बंद करें.

पीछे का पल्ला: यह भी आगे के पल्ले जैसा बुनें. इस में गला नहीं घटेगा.

बाजू: बाजू के लिए 40 फं. डाल कर पल्ले जैसा बुनें. शेप के लिए दोनों तरफ से 1-1 फं. हर चौथी स. पर बढ़ाती रहें. 10 इंच होने पर बुनना बंद कर के सारे फं. एकसाथ बंद करें. दोनों बाजू ऐसे ही बुन कर लगाएं. गले में सफेद की 4 लाइन मोतीदाना बुनें.

कैप: 80 फं. डाल कर पल्ले जैसा डिजाइन डालें. 6 इंच होने पर हर 10 फं. के बाद 3 का जोटा लगाएं. 9 इंच होने पर बाकी बचे फं. को सूई में पिरो कर खींच लें. किनारों से सिलाई कर दें.

चोटी: इस के लिए 1 मीटर लं. 3 कलर के ऊ. की चोटी बना कर लगा दें.

ये भी पढ़ें- पौधों को पानी देने के 11 टिप्स

फ्रौकनुमा स्वैटर

सामग्री: गुलाबी ऊ. 100 ग्रा., आसमानी ऊ. 100 ग्रा., डार्क ग्रीन ऊ. 50 ग्रा., 9 नं. की स., 5 बटन, थोड़ी सी स्पंज, क्रोशिया.

विधि: 80 फं. डाल कर गुलाबी ऊ. से 4 लाइन गार्टर की बुनें. फिर आसमानी रंग के ऊ. से प्लेन बुनें. हर 10 फं. के बाद 1-1 फं. बढ़ाती रहें. 1 इंच बुनने के बाद 3 लाइन गार्टर की गुलाबी से बुनें. यही क्रम 3-3 बार रिपीट करें. योक पूरा होने पर बाजू के लिए फं. अलग कर लें. केवल पल्लों के फं. स. पर चढ़ा कर पैटर्न चेंज करें. डार्क ग्रीन ऊ. लगा कर 10 सी., 2 का जोटा धागा आगे 1 सी. धागा आगे 2 का जोटा 5 सी. यही क्रम स. के अंत तक बुनें. उ. में पूरा उ. हर 4 लाइनों के बाद कलर बदलती रहें. 8 इंच होने पर 4 लाइन गार्टर की बुन कर बंद कर दें.

बाजू: फं. स. पर चढ़ाएं. पल्लों जैसा डिजाइन डालें. शेप के लिए दोनों साइड 1-1 फं. बढ़ाती रहें. 9 इंच होने पर बुनना बंद कर दें.

बौल: क्रोशिया से हर कलर के ऊ. की 1-1 लाइन चावलों की बुन कर दोनों साइडों से सूई से सिल कर सारे फं. एकसाथ खींच कर बांधें. बीच में स्पंज या रुई डाल दें. सुंदर बौल तैयार है.

रिब वाला स्वैटर

सामग्री: 500 ग्रा. पिंक ऊ., 8-9 नं. की स., स्वैटर सिलने वाली सूई.

विधि:

आगे का पल्ला: 80 फं. डाल कर 5 इंच तक 2?2 रिब बुनें. उस के बाद डिजाइन सैट करें. 2 सी. 2 उ. 2 टाइम 10 फं. की केबल 2 उ. 10 फं. की केबल 2 सी 2 उ. 2 सी 2 उ. उ. स. में उ. पर उ. सी. पर सी बुनें. 10 फं. वाली केबल चौथी स. में मोड़े 24 फं. वाली बीच की चौथी साइडों की 8वीं में मोड़ें. डाएमेड के अंदर मोती दाना बुनें. यही क्रम 14 इंच होने पर मुड्ढे की शेप दें. 4-3-2-1 कर के 7 इंच होने पर गले के लिए 25 फं. पिन पर उतार कर 3-3-3 कर के साइडों से घटाएं. 8.5 इंच मुड्ढा होने पर बुनना बंद कर दें.

पीछे का पल्ला: आगे जैसा ही बनाएं.

बाजू: 50 फं. डाल कर 3 इंच 2?2 रिब बुनें. फिर दोनों साइड से 8 फं. में केबल बुनें. बीच का प्लेन बुनें. 2 इंच प्लेन होने पर हर सी. स. में 1-1 फं. घटाते रहें. 8 इंच बाजू होने पर सारा फं. घटाते रहें. 8 इंच बाजू होने पर सारा फं. एकसाथ बंद कर दें. दोनों बाजू ऐसे ही बुनें.

गला: 120 फं. उठा कर 2?2 रिब 10 इंच तक बुनें फिर ढीले हाथ से बुनते हुए उतार दें.

ये भी पढ़ें- जानें Oats का इस्तेमाल करने के दिलचस्प ये 5 तरीके

हरे रंग का स्मार्ट स्वैटर

सामग्री: 700 ग्राम हरा ऊ., 8 नं. की 1 जोड़ी स.

विधि:

आगे का पल्ला: 8 नं. की स. पर 120 फं. डाल कर 2?2 रिब बुनें. 8 इंच तक उस के बाद 2 फं. वाला धनियादाना बुनें.

बीच में 8 फं. की केबल 2 उ. 8 की केबल फिर धनियादाना बुनें. इसी क्रम को 13 इंच तक बुनें. फिर दोनों केबल के बीच में दोनों साइड से 1-1 फं. अंदर करते रहें. उन फं. को भी मोतीदाना बुनें. 17 इंच होने पर गले और मुड्ढे की शेप दें. मुड्ढा 4-3-2-1 कर के घटाएं. गले के लिए 20 फं. बीच वाला पिन पर उतार लें फिर दोनों साइड से 3-3 कर के बंद करते रहें. 25 इंच लं. होने पर बुनना बंद कर दें.

पीछे का पल्ला: आगे के पल्ले जैसा ही बनेगा इस में बीच की केबल नहीं बनेगी और गला नहीं घटेगा.

बाजू: 70 फं. डाल कर 2?2 रिब की बाजू बुनें. दोनों साइड से हर चौथी स. में 1-1 फं. बढ़ाते रहें. 20 इंच होने पर 4-3-2-1 कर के घटाएं. दोनों बाजू ऐसे ही बुन कर बाकी बचे फं. को एकसाथ बंद कर दें. गले के लिए 100 फं. डाल कर मोती दाना बुनें. 6 जगह से हर चौथी स. में 2 का एक जोटा लगाते रहें ताकि गोल शेप बन जाए फिर 9 इंच होने पर गले में लगा दें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें