मल्टीकलर स्वैटर

सामग्री: सफेद ऊ. 100 ग्रा., नीला ऊ. 50 ग्रा., तरबूजी ऊ. 50 ग्रा., पीला ऊ. 50 ग्रा., 8 नं. की स.

विधि:

आगे का पल्ला: 60 फं. डाल कर मोतीदाना 3 इंच बुनें. फिर नीले रंग से 1 इंच प्लेन बुन कर 2 फं. नीले व 2 सफेद की 2 लाइन निकालें. फिर 1 इंच प्लेन बुनें. ऐसे ही पीले और तरबूजी ऊ. से बुनें. फिर सफेद औैर नीले ऊ. से बुनें. 8 इंच होने पर मुड्ढे की शेप दें. 3-2-2 कर के घटाएं. 2 इंच होने पर गले की शेप दें. 10 फं. पिन पर उतारें. फिर 3-3 कर के घटाएं. कलर इच्छानुसार लगाती रहें. मुड्ढा 5 इंच होने पर बुनना बंद करें.

पीछे का पल्ला: यह भी आगे के पल्ले जैसा बुनें. इस में गला नहीं घटेगा.

बाजू: बाजू के लिए 40 फं. डाल कर पल्ले जैसा बुनें. शेप के लिए दोनों तरफ से 1-1 फं. हर चौथी स. पर बढ़ाती रहें. 10 इंच होने पर बुनना बंद कर के सारे फं. एकसाथ बंद करें. दोनों बाजू ऐसे ही बुन कर लगाएं. गले में सफेद की 4 लाइन मोतीदाना बुनें.

कैप: 80 फं. डाल कर पल्ले जैसा डिजाइन डालें. 6 इंच होने पर हर 10 फं. के बाद 3 का जोटा लगाएं. 9 इंच होने पर बाकी बचे फं. को सूई में पिरो कर खींच लें. किनारों से सिलाई कर दें.

चोटी: इस के लिए 1 मीटर लं. 3 कलर के ऊ. की चोटी बना कर लगा दें.

ये भी पढ़ें- पौधों को पानी देने के 11 टिप्स

फ्रौकनुमा स्वैटर

सामग्री: गुलाबी ऊ. 100 ग्रा., आसमानी ऊ. 100 ग्रा., डार्क ग्रीन ऊ. 50 ग्रा., 9 नं. की स., 5 बटन, थोड़ी सी स्पंज, क्रोशिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...