छोटे ब्रेस्ट को दिखाना है अट्रैक्टिव, तो वियर करें ये ब्लाउज डिजाइन

शादी, पार्टी और फेयरवेल जैसे खुशी के मौके पर सभी महिलाएं स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं. वे चाहती है कि फंक्शन में सबसे ज्यादा ब्यूटीफुल वह ही दिखें. हर कोई उन की तारीफों के पुल बांधे. उन्हें देखते ही सब की नजरें उन पर अटक जाए. लेकिन ऐसा उन महिलाओं के लिए संभव नहीं जिन का ब्रैस्ट साइज स्मौल या कहे छोटा होता है. स्मौल साइज की वजह से वह ऐसे फंक्शन से दूर भागती है क्योंकि उन में वह कौफिडेंस नहीं होता जो बिग बूब्स वाली लड़कियों या महिलाओं में होता है.

आज हम आप की इस समस्या से निजात दिलाने में आप की मदद करेंगे यानि आज हम आप को कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन बताएंगे जिन्हें पहनकर न सिर्फ आप के स्मौल ब्रैस्ट बिग लगेंगे बल्कि आप स्टाइलिश और मौडर्न भी लगेंगी. साथ ही इन ब्लाउज को पहनकर आप का कौफिडेंस लेवल भी पहले से कई गुणा बढ़ जाएगा.

पेश है स्मौल ब्रैस्ट को बिग दिखाने वाले कुछ ब्लाउज डिजाइन-

1. पैडेड ब्लाउज करें वियर

अगर आप का ब्रेस्ट साइज छोटा है, तो इस के लिए आप पैडेड ब्लाउज को वियर कर सकती हैं. इस में आप को बैकलेस, डीप नेकलाइन और स्ट्राइप वाले ब्लाउज के अलगअलग डिजाइन मिल जाएंगे. पैडेड ब्लाउज को वियर कर के आप अपने छोटे बैस्ट को हैवी लुक दे पाएंगी. ध्यान रहे पैडेड ब्लाउज की फीटिंग तब और अच्छी खिल कर आती है जब ब्लाउज में अच्छे पैड का इस्तेमाल किया गया हो. आप इसे किसी बूटीक से तैयार करवा सकती है. दूसरे औपशन के लिए आप इसे रेडीमेड भी खरीद सकती हैं. इस के लिए आप को मार्केट जाकर अपने साइज के हिसाब से पैडेड ब्लाउज खरीदना है. आप चाहे तो पैडेड ब्लाउज को औनलाइन वेबसाइट से भी आर्डर कर सकती है.

2. पैडेड पफ स्लीव्स ब्लाउज

आजकल पैडेड ब्लाउज ट्रेंड में हैं, तभी तो सेलीब्रिटीज हो या इंस्ट्राग्राम इनफुलेंसर अपनी रिल्स में पैडेड पफ स्‍लीव्‍स ब्लाउज पहने दिख ही जाते हैं. और ये तो सच है कि जिसे भी सेलीब्रिटीज ने अपने स्ट्राइल कर लिया वह ट्रेंड में आ ही जाता है. बात करे इस ब्‍लाउज डिजाइन की तो पैडेड होने के कारण यह छोटे बैस्ट वाली महिलाओं पर ये खूब फबेंगे. इतना ही नहीं इस तरह के ब्लाउज में आप किसी भी तरह की बैक और फ्रंट नेकलाइन कैरी कर सकती हैं. साथ ही आप को इस के लिए ब्रा कैरी करने की भी जरूरत नहीं होगी. आप को बता दे कि पैडेड ब्लाउज में फिटिंग बहुत अच्छी आती हैं. पफ स्‍लीव्‍स की वजह से यह ब्लाउज और अट्रैक्टिव लगता है.

3. बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप के ब्रैस्ट का साइज कम है, तो आप अपनी फिगर को हाईलाइट करने के लिए बोटनेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे कि बोटनेक ब्लाउज डिजाइन में आप पैड जरूर लगवाएं. इस से आप की फिटिंग और भी अच्छी आएगी. आप चाहे तो बोटनेक ब्लाउज डिजाइन को बिना पैड के सिलाकर इसे पैडेड ब्रा के साथ पहन सकती हैं.

वैसे तो आप बोटनेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. लेकिन यह ब्‍लाउज डिजाइन सबसे ज्यादा जॉर्जेट, सिल्क और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पहने जाते हैं. आप बोटनेक ब्लाउज में फुल स्लीव्स बनाने की गलती कभी न करें. यह कौबिनेशनस बिलकुल भी अच्छा नहीं रहेगा. आप बोटनेक ब्लाउज के साथ स्लीवलेस या हाफ स्लीव्ज बनवा सकती हैं. ये कौबिनेशनस हमेशा हिट रहता है.

4. हौल्टर नेकलाइन ब्लाउज

हौल्टर नेकलाइन ब्लाउज की खास बात यह है कि इस में कंधे और ब्रैस्ट अच्छे से हाइलाइट होते हैं. यह डिजाइन छोटे ब्रैस्ट वाली महिलाओं के लिए बैस्ट होते हैं, क्योंकि इसे पहनने के बाद आप के स्मौल ब्रैस्ट हैवी लगने लगते हैं. इस ब्लाउज को पीछे से फुल कवर करके भी तैयार किया जा सकता हैं और बैकलेस स्टाइल में भी. अगर आप इस ब्लाउज डिजाइन को एम्ब्रोयडरी वर्क वाले कपड़े से तैयार करवाएंगी तो यह डिजाइन और ज्यादा खिलकर आएगा. लेकिन अगर आप ज्यादा झंझट नहीं चाहती तो इसे सीधा मार्केट से खरीद भी सकती हैं.

5. रफल स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

अभी हाल ही में अवनीत ने बोम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर दीप्ति बालागिरी के क्लोदिंग ब्रांड ‘हाउस औफ दीप्ति’ के लिए रैंप वौक किया था. अवनीत इस शो की शो स्टोपर थीं और रफल ब्लाउज और स्कर्ट पहना था. अगर आप के ब्रेस्ट साइज छोटे हैं तो आप भी अवनीत की तरह रफल स्टाइल वाले ब्लाउज वियर कर सकती हैं. इस ब्लाउज डिजाइन में इस की स्लीव्स और रफल डिजाइन की वजह से आप के ब्रैस्ट हाइलाइट होंगे. आप इस तरह का ब्लाउज अपने पसंदीदा बुटीक से बनवा सकती है या फिर मार्केट से इसे रेडीमेड भी खरीद सकती हैं.

6. फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों कई सेलिब्रिटीज को फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन पहने देखा गया है. ऐसे में अगर आप के भी छोटे ब्रैस्ट हैं तो आप भी अपने लिए फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन तैयार करवा सकती है. यह ब्लाउज डिजाइन आप के क्लीवेज को फ्लॉन्ट करता है. ऐसे में यह आप के सिंपल से लुक को भी स्टाइलिश बना देगा. वैसे कई सेलिब्रिटीज इवेंट में फ्लावर कट ब्लाउज डिजाइन पहने नजर आ चुकी है.

7. पान शेप ब्लाउज

पान शेप ब्लाउज डिजाइन भी इन दिनों ट्रेड कर रहा है. कई बौलीवुड सेलेब्स भी इसे कैरी कर चुके हैं. यह ब्लाउज लाइट वेट साड़ी के साथ खूब जचता है. वे महिलाएं जिन के ब्रैस्ट छोटे है वे पान शेप वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं. यह ब्लाउज आप के ब्रैस्ट को अपलिफ्ट करने में हैल्प करता है. अगर आप के भी ब्रैस्ट छोटे साइज के है तो आप इस ब्लाउज को पहन सकती हैं.

8. वी नेक ब्लाउज डिजाइन

छोटे ब्रैस्ट वाली महिलाएं अगर अपने लिए कोई ऐसा डिजाइन ढूंढ रही है जिस से उन के ब्रैस्ट हैवी लगे तो उन्हें एक बार वी नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए. इस में आप अपना क्लीवेज भी शो कर सकती है. इस तरीके के ब्लाउज न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि यह आप की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देते हैं. इस का एक उदाहरण अनन्या पांडे है. वह अक्सर वी नेक ब्लाउज पहने स्पैट की जाती है.

इन ब्लाउज डिजाइन के अलावा कुछ और ब्लाउज डिजाइन है जो छोटे ब्रैस्ट साइज वाली महिलाओं के ब्रैस्ट को हैवी दिखाने में हैल्प करते हैं जैसे- स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन, नेक राउंड, टर्टल नेक, ट्यूब, लीफ पैटर्न, ब्रालेट, डीप यू, पैडेड स्ट्रिप्स, चौकोर नेक विद पफ स्लीव्स, ब्रा स्टाइल.

छोटे ब्रैस्ट वाली लड़कियां और महिलाएं इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को किसी भी तरह की साड़ी, लहंगे या इंडियन एथेनिक वेयर के साथ पहन सकती हैं. इन्हें पहनकर वह अपने स्टाइलिश लुक को फ्लोंट कर सकती है और यकीन माने आप इन्हें कैरी करके कौफिडेंट भी फील करेंगी

फैट इंजेक्शन से मिल सकता है ब्रेस्ट का परफेक्ट साइज

रेखा की शादी होने वाली थी. उसकी सबसे बडी हीन भावना यह थी कि उसके ब्रेस्ट का साइज सुडौल नहीं था. उसे अपने ब्रेस्ट छोटे और लटके दिखते थे. उसे लगता था कि इसके चलते उसका वैवाहिक जीवन सुखमय नही गुजरेगा. रेखा ने ब्रेस्ट के साइज को सुडौल करने और बढाने के लिये बहुत सारी मसाज क्रीम और दवाओं का प्रयोग भी किया था. इसके बाद भी उसको कोई लाभ नही मिला. रेखा ने ब्रेस्ट साइज बढाने के लिये जानकारी हासिल की तो पता चला कि ब्रेस्ट इंप्लांट और फैट इंजेक्शन के जरीये ब्रेस्ट साइज को बढाया जा सकता है.
ब्रेस्ट इंप्लांट में सिलिकान पैड को ब्रेस्ट के अंदर डाल कर साइज को बढाया जाता है. कुछ लोगों को इसमें परेशानी लगती है. खासतौर पर शादी के पहले लोग इस तरह की सर्जरी कराने से हिचकते है. वह लोग नही चाहते कि छोटी उम्र में शादी के पहले ब्रेस्ट इंप्लांट डालने की सर्जरी करायी जाये. लडकी के परिवार को लगता है कि पता नही जिससे शादी हो रही है वह लडका इस सर्जरी को लेकर क्या सोचें. फैट  इंजेक्शन के जरीये ब्रेस्ट के आकार को बढाने में यह परेषानी नहीं आती है. इसलिये कुछ लोग फैट  इंजेक्शन के जरीये ब्रेस्ट के आकार को बढाना उचित समझते है.

आत्म विश्वास जगाये परफेक्ट साइज :

ब्रेस्ट का साइज कप साइज के उपर निर्भर करता है. महिलाओं के ब्रेस्ट का साइज ‘ए’ से शुरू होकर ‘एच’ तक बढता रहता है. ‘सी’ और ‘डी’ साइज को भारतीय ब्यूटी में सबसे खूबसूरत माना जाता है. ब्रेस्ट के साइज में किशोरावस्था से लेकर मां बनने की उम्र तक में बहुत बदलाव होता है. खूबसूरत ब्रेस्ट का पैमाना उम्र और लम्बाई के हिसाब से जो खूबसूरत लगे उसी को माना जाता है. सबसे छोटे साइज को हाइपोमेस्टिया और बहुत बडे साइज को जिंगटोमेस्टिया कहते है. यह दोनो ही साइज औरतों में हीनभावना को बढावा देने वाले होते है.

ये भी पढ़ें- ब्लैक सीड औयल बालों व स्किन के लिए बेस्ट

ब्रेस्ट का छोटा होना कुदरती बात होती है. आज के दौर में औरते इसको स्वीकार नहीं कर पाती है. ब्रेस्ट का सही आकार न होना उनके मन में एक हीन भावना को भर देता है. वह ब्रेस्ट का सही आकार पाने के लिये कोशिश में लगी रहती है. बहुत सारे मामलों में शादी और बच्चा पैदा होने के बाद ब्रेस्ट के साइज में बदलाव होता है. कभी कभी ऐसा नहीं भी होता है. इस तरह के मामलों में कास्मेटिक सर्जरी के जरीये ब्रेस्ट का इंपलांट और फैट  इंजेक्शन के द्वारा ब्रेस्ट का मनचाहा आकार हासिल किया जा सकता है. कभी कभी औरतों में एक ब्रेस्ट छोटा और दूसरा बडा भी होता है. आमतौर पर यह फर्क इतना मामूली होता है कि किसी को पता नहीं चलता है. अगर साइज का यह फर्क दूर से दिखाई देने वाला हो तो भी ब्रेस्ट इंपलांट और फैट  इंजेक्शन कारगर उपाय होता है जिसके जरीये दोनो ब्रेस्ट का साइज बराबर भी किया जा सकता है.

सरल उपाय फैट इंजेक्शन :

विनायक कास्मेटिक सर्जरी हास्पिटल लखनऊ के सर्जन डाक्टर अनुपम सरन कहते है कि ब्रेस्ट का आकर बढाने के लिये फैट इंजेक्शन का प्रयोग कई मामलों में ब्रेस्ट इंप्लाट सर्जरी से ज्यादा बेहतर माना जाता है. इस विधि में जिस का ब्रेस्ट साइज बढाना हो उसके ही शरीर के पेट या जांघ के फैट वाले हिस्से से फैट को निकाल लिया जाता है और उसको  इंजेक्शन के द्वारा ही ब्रेस्ट में डाल दिया जाता है. इससे ब्रेस्ट का साइज बढ जाता है.
डाक्टर अनुपम सरन कहते है कि यह ब्रेस्ट इंप्लांट के मुकाबले  सस्ता पडता है. ब्रेस्ट के आकार को सही शेप में आने में 2 से 3 माह का समय लग जाता है. जरूरत पडने पर इसको 2 साल बाद दोबारा किया जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि इस विधि से ब्रेस्ट बढाने में सर्जरी का कोई निशान नही पडता है. इसका खर्च 30 से 40 हजार तक आता है.

ये भी पढ़ें- स्मॉल टाउन से आईं सादी लड़कियां अपना रंगरूप कैसे बदलें

फैट इंजेक्शन  के जरीये ब्रेस्ट का साइज किसी भी उम्र में बढाया जा सकता है. शादी के पहले भी इस विधि से ब्रेस्ट का आकार बढाया जा सकता है. साइज के हिसाब से 250 से 175 सीसी फैट ब्रेस्ट में डाला जा सकता है. इसको कराने के बाद 2 से 3 माह तक टाइट ब्रा पहनना चाहिये. फैट  इंजेक्शन विधि का प्रयोग के 4 सप्ताह के बाद सेक्स कर सकती है. इस विधि के बाद और पहले मेमोग्राफी कराकर भी देखा जाता है. ब्रेस्ट कैंसर के आपरेशन के बाद जब ब्रेस्ट का साइज खराब हो जाता है तो इस  इंजेक्शन के द्वारा फैट डालकर ब्रेस्ट के आकार को सही किया जा सकता है. पहले इसको सही करने के लिये चमडी लगाकर सही किया जाता था. यह मनचाहे आकार में नही आ पाता था. फैट  इंजेक्शन से ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को राहत मिलने लगी है. अब मनचाहा आकार हासिल करना परेशानी की बात नही रह गयी है. ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कराने वाली महिलाओं के लिये फैट  इंजेक्शन बहुत बडी राहत लेकर आया है.इसके जरीये एक ब्रेस्ट के आकार को भी सही किया जा सकता है.

doc

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें