रेखा की शादी होने वाली थी. उसकी सबसे बडी हीन भावना यह थी कि उसके ब्रेस्ट का साइज सुडौल नहीं था. उसे अपने ब्रेस्ट छोटे और लटके दिखते थे. उसे लगता था कि इसके चलते उसका वैवाहिक जीवन सुखमय नही गुजरेगा. रेखा ने ब्रेस्ट के साइज को सुडौल करने और बढाने के लिये बहुत सारी मसाज क्रीम और दवाओं का प्रयोग भी किया था. इसके बाद भी उसको कोई लाभ नही मिला. रेखा ने ब्रेस्ट साइज बढाने के लिये जानकारी हासिल की तो पता चला कि ब्रेस्ट इंप्लांट और फैट इंजेक्शन के जरीये ब्रेस्ट साइज को बढाया जा सकता है.
ब्रेस्ट इंप्लांट में सिलिकान पैड को ब्रेस्ट के अंदर डाल कर साइज को बढाया जाता है. कुछ लोगों को इसमें परेशानी लगती है. खासतौर पर शादी के पहले लोग इस तरह की सर्जरी कराने से हिचकते है. वह लोग नही चाहते कि छोटी उम्र में शादी के पहले ब्रेस्ट इंप्लांट डालने की सर्जरी करायी जाये. लडकी के परिवार को लगता है कि पता नही जिससे शादी हो रही है वह लडका इस सर्जरी को लेकर क्या सोचें. फैट  इंजेक्शन के जरीये ब्रेस्ट के आकार को बढाने में यह परेषानी नहीं आती है. इसलिये कुछ लोग फैट  इंजेक्शन के जरीये ब्रेस्ट के आकार को बढाना उचित समझते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...