स्टार प्लास का टॉप सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शको में काफी फेमस है. शो में करिश्मा च्वहाण का रोल प्ले कर रही स्नेहा भावसार. हाल ही में को एक्टर विहान वर्मा के साथ रिलेशनशिप की अफवाह को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. लेकिन, स्नेहा भावसार ने एक इंटरव्यू में विहान को डेट करने की खबरों को खारिज किया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं. खबरों के मुताबिक, स्नेहा ने बताया है कि वे ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को छोड़ रही हैं.
क्या है वजह शो छोड़ने की
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्नेहा भावसार ने बताया “ शो छोड़ने का फैसला मैंने अभी हाल ही में नहीं लिया था. मैं शो से बाहर निकालने का इंतजार कर रही थी क्योंकि मैं कुछ नया करना चाहती थी. मैं शो इसलिए छोड़ रही हूं मुझे एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है.
View this post on Instagram
सही समय का कर रही थी इंतजार
“मैं केवल नए मौके चाह रही थी क्योंकि यह मेरे लिए नीरस हो गया था क्योंकि मैंने इतने लंबे समय तक इस किरदार को निभाया. मैंने अपनी चिंताओं और व्यू पॉइंट को क्रिएटिव के साथ शेयर किया. लेकिन शो को अचानक छोड़ना पॉसिबल नहीं था. जब शो में लीप लाने की बात आई तो मेरे क्रिएटिव डायरेक्टर ने मुझसे ये फैसला लेने के लिए कहा कि मैं जारी रखना चाहता हूं या नहीं. तो फिर मैंने फैसला किया कि अगर मेरे बाहर निकलने से ट्रैक पर असर नहीं पड़ेगा, तो मुझे बाहर निकलना अच्छा लगेगा. मैं सही टाइम का इंतजार कर रही था और अब ये आ गया है.”
शो के जेनरेशन लीप पर एक्ट्रेस ने कहा
गुम है किसी के प्यार में’ में जेनरेशन लीप के बारे में बात करते हुए, स्नेहा ने कहा, “ठीक है, मैं बस उन्हें शो के लिए शुभकामनाएं दे रही हूं. इसके अलावा, मैं लीप का हिस्सा नहीं हूं इसलिए मैं आपको कुछ नहीं बता सकती. मेरे पास है इसके बारे में कोई बात नहीं है.”