स्टार प्लास का टॉप सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शको में काफी फेमस है. शो में करिश्मा च्वहाण का रोल प्ले कर रही स्नेहा भावसार. हाल ही में को एक्टर विहान वर्मा के साथ रिलेशनशिप की अफवाह को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. लेकिन, स्नेहा भावसार ने एक इंटरव्यू में विहान को डेट करने की खबरों को खारिज किया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं. खबरों के मुताबिक, स्नेहा ने बताया है कि वे ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को छोड़ रही हैं.

क्या है वजह शो छोड़ने की

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्नेहा भावसार ने बताया “ शो छोड़ने का फैसला मैंने अभी हाल ही में नहीं लिया था. मैं शो से बाहर निकालने का इंतजार कर रही थी क्योंकि मैं कुछ नया करना चाहती थी. मैं शो इसलिए छोड़ रही हूं मुझे एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Bhawsar (@snehabhawsarofficial)


सही समय का कर रही थी इंतजार

“मैं केवल नए मौके चाह रही थी क्योंकि यह मेरे लिए नीरस हो गया था क्योंकि मैंने इतने लंबे समय तक इस किरदार को निभाया. मैंने अपनी चिंताओं और व्यू पॉइंट को क्रिएटिव के साथ शेयर  किया. लेकिन शो को अचानक छोड़ना पॉसिबल नहीं था. जब शो में लीप लाने की बात आई तो मेरे क्रिएटिव डायरेक्टर ने मुझसे ये फैसला लेने के लिए कहा कि मैं जारी रखना चाहता हूं या नहीं. तो फिर मैंने फैसला किया कि अगर मेरे बाहर निकलने से ट्रैक पर असर नहीं पड़ेगा, तो मुझे बाहर निकलना अच्छा लगेगा. मैं सही टाइम का इंतजार कर रही था और अब ये आ गया है."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...