रेटिंगः पांच में से डेढ़ स्टार

निर्माताः जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्मस

लेखकः लक्ष्मण उतेकर, मैत्रेयी बाजपेयी और रामिज इल्हाम खान

निर्देशकः लक्ष्मण उतेकर

कलाकार: विक्की कौशल,सारा अली खान, राकेश बेदी, सुष्मिता मुखर्जी, इनामुल हक, नीरज सूद, शारिब हाशमी व अन्य

अवधि: दो घंटे 12 मिनट

2007 में ‘‘खन्ना एंड अय्यर’’ से बतौर कैमरामैन कैरियर की शुरूआत करने वाले लक्ष्मण उतेकर बाद में ‘इंग्लिश विंग्लिश’,‘डिअर जिंदगी’,‘हिंदी मीडियम’ और ‘ 102 नॉट आउट’ में बतौर कैमरामैन काम करते नजर आए. इस बीच उन्होने दो मराठी फिल्मों ‘टपाल’ व ‘लालबागची राणी’ का निर्देश किया.

2109 में उन्होने हिंदी फिल्म ‘लुका छिपी’ का निर्देशन किया. फिर ‘मिमी’ निर्देशित की. अब वह ‘जरा हटके जरा बच के ’’ लेकर आए हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी है.बतौर निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म ‘‘लुका छिपी’’ में ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहने वाले कपल की कहानी पेश की थी,जो कि अपने माता पिता को झांसा देने के लिए नकली शादी करते हैं. अब उन्होने नई फिल्म ‘‘जरा हटके जरा बच के’’ में ऐसे शादीशुदा जोड़े की काहनी बयां की है,जो कि मकान के लिए तलाक ले लेता है. उनके माता पिता को सिर्फ यह पता है कि बेटे ने बहू को तलाक दे दिया. मजेदार बात यह है कि ‘जरा हटके जरा बचके’ में मकान के लिए तलाक का नाटक करने वाले विक्की कोशल ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही फिल्म  ‘‘लव पर स्क्वायर फुट’’ में मकान के लिए सुविधाजनक शादी करते हैं. मतलब इंसानी रिश्ते और विवाह संस्था इतनी कमजोर है कि ‘मकान’ की अहमियत बढ़ गयी है. तीन तीन लेखकों ने मिलकर फिल्म का सत्यानाश कर दिया है.वैसे फिल्मकार ने सरकार द्वारा मुफ्त में बांटे जा रहे पक्के मकान पर माफिया की पकड़ की पोल खेली है,पर बात जमी नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...