लिवइन रिलेशनशिप: सही या गलत?

लिवइन रिलेशनशिप को सब से बड़ा नुकसान यह है कि लडक़ी को हमेशा यह संदेह रहता है कि अगर पार्टनर छोड़ कर चला गया तो वह आॢथक रूप से कमजोर हो जाएगी. लिवइन रिलेशन शिप भी शादी की तरह ही होते है जिन में लडक़ा ज्यादा कमाता है और घर खर्च का भार उठाता है अगर मकान, गाड़ी व्यवसाय लडक़े के नाम हो तो कुछ दिन बाद पार्टनर को ङ्क्षचता होने लगती है कि चाहे वह कमाऊ क्यों न हो, अलग हो जाने के बाद वह लिङ्क्षवग स्टैर्ड नहीं रख सकेगी जो पार्टनर के साथ रहने पर मिलता है और वहीं उसे हक भी न मिलेगा.

लिवइन जोड़ों में ये झगड़े बढऩे लगे हैं और पूनावाला व श्रद्धा का मामला उन में से एक है जिस की जड़ में फाइनेंशियल इनस्क्यिोरिटी रही लिवइन समझौता लड़कियों के लिए बहुत खतरनाक है तो केवल इसलिए कि दोनों मिल कर जो कमाते है उस से जो लाइफ स्टाइल मिलता है वह एक की कमाई से नहींं मिल सकता. पार्टनस में पैस को ले कर झगड़ा इसलिए आम बात है.

इस का कोई आसान हल नहीं अदालतों ने लड़कियों के दरवाजे खटखटाने पर लिवइन रिलेशनशिप के बावजूद उन्हें मैंनटेनैंस देनी शुरू कर दी है पर इस का कानूनी आधार नहीं है इस पर आपत्ति इसलिए नहीं होती कि लडक़ी जब अदालत का दरवाजा खटखटाती तो वाकई बुरी हालत में होती है.

लिवइन रिलेशनशिप को कानूनी जामा पहनाना भी गलत होगा क्योंकि यह लडक़ेलड़कियों की स्वतंत्रता को खत्म कर देगा. कुछ मामलों में हत्या तक बात पहुंच जाए केवल इसीलिए इन कच्चे संबंध पर लिमेंट पोतना भी संबंधों से फ्रीडम छीनना होगा.

यह तो मामला समझदारी का है. लिवइन में रहने वाले हरेक  को अपनी हैसीयत समझनी चाहिए और संबंध कभी भी टूट जाए, इस की तैयारी करते रहना चाहिए. लिवइन में पार्टनर में आंख मूंद कर भरोसा गलत होगा. लिवइन में फाइनेंस अलग रखे जाए और खर्चें इस तरह बढ़ा नहीं लिए जाए कि दो को अलग रहना तो मुश्किल हो जाए. लिवइन रिलेशनशिप एक ऐसी पार्टनरशिप है जिस में ट्रेन में एक कूपे में सफर करने वाले होते साथसाथ है पर अपना खर्च संपत्ति अलग रखते हैं.

लिवइन को बिना कानूनी आधार वाली आजाद शादी की शक्ल देना गलत है. शादी में ढेरों बंधन हैं जो सदियों से समाजों ने चाहे मनचाहे लगाए हैं. लड़कियों को यह समझ देर से आती है क्योंकि उन का माहौल और उन्हें जानकारी तो उन से मिलती है जो शादीशुदा है. वे ही बेचैन होती हैं. वे ही रिलेशनशिप को पक्का करने पर विवाद करती हैं, वे आमतौर पर पैसे के बारे ङ्क्षचतित रहती हैं.

महिला नेताएं महिलाओं के मुद्दे क्यों नहीं उठातीं

राजस्थान की सत्ता वसुंधरा राजे के हाथों से फिसल चुकी है और इसलिए फिलहाल सिर्फ़ पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है जहां एक महिला मुख्यमंत्री है और वह हैं ममता बनर्जी. जब कि कुछ साल पहले तक भारत के चारों कोनों में एकएक महिला मुख्यमंत्री थी. साल 2011 और साल 2014 में भारत के चार राज्यों की ज़िम्मेदारी महिला मुख्यमंत्रियों के हाथों में थी.

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती, गुजरात में आनंदीबेन पटेल, राजस्थान में वसुंधरा राजे और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी. इस से पहले तमिलनाडु में जयललिता भी थीं. आजादी के बाद से अब तक भारत में कुल 16 महिला मुख्यमंत्री हुई हैं जिन में उमा भारती, राबड़ी देवी और शीला दीक्षित जैसे नाम शामिल हैं.

भले ही भारत में महिला मुख्यमंत्रियों की संख्या उंगलियों पर गिने जाने भर की रही हो मगर हम इस से इनकार नहीं कर सकते कि ममता बनर्जी , जयललिता और मायावती जैसी महिलाएं सबसे ताकतवर मुख्यमंत्रियों में से एक रही हैं. इन का कार्यकाल काफी प्रभावी रहा है. फिर चाहे वह तमिलनाडु में जयललिता की जनवादी योजनाएं हों या उत्तर प्रदेश में मायावती का कानून-व्यवस्था को काबू में करना और ममता का हर दिल पर राज करना.

मगर जब बात उन के द्वारा महिलाओं के हित में किये जाने वाले कामों की होती है तो हमें काफी सोचना पड़ता है. दरअसल इस क्षेत्र में उन्होंने कुछ याद रखने लायक किया ही नहीं. यह बात सिर्फ मुख्यमंत्रियों या प्रधानमंत्री के ओहदे पर पहुंची महिला शख्सियतों की ही नहीं है बल्कि हर उस महिला नेता की है जो सत्ता पर आसीन होने के बावजूद महिला हित की बातें नहीं उठातीं.

ये भी पढ़ें- क्यों आज भी पीछे हैं कामकाजी महिलाएं

एक सामान्य सोच यह है कि यदि महिलाएं शीर्ष पदों पर होंगी तो महिलाओं के हित में फैसले लेंगी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. इंदिरा गांधी जब देश की प्रधानमंत्री थीं तब कोई क्रांति नहीं आ गई या जिन राज्यों में महिलाएं मुख्यमंत्री थीं वहां महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी हो गई ऐसा भी नहीं है. हम यह भी नहीं कह सकते कि पुरुष राजनेता महिलाओं के हक़ में फ़ैसले ले ही नहीं सकते. मगर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि महिलाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को महिला नेताओं द्वारा उठाया जाना ज्यादा प्रभावी और बराबरी का हक़ देने वाला हो सकता है.

महिला और पुरुष जिन समस्याओं का सामना करते हैं, जिन्हें वे जीते हैं वो बिल्कुल अलग होती हैं. हाल ही में लोकसभा में सेरोगेसी बिल पास किया गया. संसद में 90 प्रतिशत सांसद पुरुष थे जो चाहकर भी गर्भधारण नहीं कर सकते. फिर भी, इन पुरुषों ने महिलाओं के शरीर को नियमित करने वाला बिल पास किया. हमारी नीतियां देश की 50 प्रतिशत आबादी यानी महिलाओं की जरूरतों से मेल नहीं खातीं. इसलिए हमें ऐसी महिला नेताओं की ज्यादा जरूरत है जो महिलाओं के मुद्दों को उठा सकें.

उदहारण के लिए राजस्थान में गांवों की महिलाएं पीढ़ियों से पानी की कमी का सामना कर रही हैं. लेकिन इन महिलाओं को राहत देने के लिए वहां की सरकार द्वारा कभी कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया गया क्योंकि सरकार में कोई महिला मंत्री नहीं है. सच यह है कि महिला मंत्री ही महिलाओं की स्थिति में कुछ बदलाव ला सकती हैं क्योंकि वे औरतों की समस्या समझ पाती हैं.

महिलाओं को लगता कि महिला प्रतिनिधि को इसलिए चुनना चाहिए क्योंकि वो महिला मुद्दों को प्रमुखता देंगी या वो कम भ्रष्ट होंगी या ज़्यादा नैतिक होंगी मगर ऐसा होता नहीं.

हाल ही में जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की रिप्पड जींस (Ripped Jeans) को ले कर एक विवादित बयान दिया तो राजनीतिक दलों की महिला नेताओं ने उन की जम कर क्लास लगाई. सपा सांसद जया बच्चन से ले कर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा. किसी ने सोच बदलने की नसीहत दी तो किसी ने उन के बयान को अमर्यादित बताया. सवाल उठता है कि क्या केवल इस तरह के छोटेमोटे मुद्दों पर बयानबाजी कर के ही महिला नेताओं के कर्तव्य की इतिश्री हो जाती है? क्या महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दों पर उन्हें ध्यान नहीं देना चाहिए?

महिलाओं में विश्वास पैदा करना जरूरी

महिला नेताओं द्वारा महिला सुरक्षा या सम्मान पर तो काफी बात की जाती है और यह जरूरी भी है लेकिन इस के साथ ही महिलाओं के कई अहम मुद्दे होते हैं जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. जरूरी है कि उन के अधिकारों की बात को शामिल किया जाए ताकि महिलाओं को लगे कि अब कोई आ गई है जो उन के लिए सोचेगी, उन की तकलीफ महसूस कर सकेगी. इस से वोट देने में भी उन की दिलचस्पी बढ़ेगी. उन्हें इस बात का एहसास होगा कि सरकार बनाने में उन का योगदान भी ज़रूरी है और वे अपनी पसंद की प्रतियोगी को आगे ला सकती हैं.

महिला नेताएं क्यों नहीं लेतीं महिलाओं के हित में फैसले?

दरअसल जब कोई महिला नेता बनने के मार्ग में आने वाली तमाम अड़चनें पार कर के राजनीति में ऊंचे पद पर पहुंचती है तो उस की प्रतियोगिता उन तमाम पुरुषों से होती है जो पहले से सत्ता में काबिज हैं और हर तरह के हथकंडे अपना कर अपना नाम बनाए रखने में सक्षम हैं. ऐसे में महिला नेताएं भी चुनाव जीतने के लिए वही हथकंडे अपनाने लगती हैं जो पुरुष अपनाते हैं. ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया में महिलाओं के मुद्दे कहीं पीछे चले जाते हैं.

असली फ़र्क़ तब आएगा जब महिलाओं की संख्या में बड़ा अंतर आए. पुरुष अपनी बात मनवाने में इसलिए कामयाब होते हैं क्योंकि वो राजनीति में बहुसंख्यक हैं और महिलाएं अल्पसंख्यक हैं. जब अधिक महिलाएं सत्ता पर आसीन होंगी तो वे अपने मकसद को सही दिशा दे पाएंगी. उन्हें सत्ता खोने का उतना डर नहीं रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंसी में DSP शिल्पा साहू ने कुछ यूं निभाया कर्तव्य

राजनीति में महिलाएं कम क्यों हैं?

स्वतंत्रता आंदोलनों के समय से ले कर आजाद भारत में सरकार चलाने तक में महिलाओं की राजनीतिक भूमिका अहम रही है. इस के बावजूद जब राजनीति में महिला भागीदारी की बात आती है तो आंकड़े बेहद निराशाजनक तस्वीर पेश करते हैं. बात एक्टिव पॉलिटिक्स की हो या वोटर्स के रूप में भागीदारी की, दोनों ही स्तर पर महिलाओं की हिस्सेदारी बहुत कम है. वैसे महिला वोटरों की स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर हुई है. मगर विश्व स्तर पर भारत की पॉलिटिक्स में सक्रिय महिलाओं की दृष्टि से भारत 193 देशों में 141 वें स्थान पर ही है.

भारत में आजादी के बाद पहली केंद्र सरकार के 20 कैबिनेट मिनिस्ट्री में सिर्फ एक महिला, राजकुमारी अमृत कौर थीं जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार सौंपा गया था. लाल बहादुर शास्त्री की सरकार में एक भी महिला को जगह नहीं दी गई. यहां तक कि इंदिरा गांधी के कैबिनेट में भी एक भी महिला यूनियन मिनिस्टर नहीं थीं. राजीव गांधी की कैबिनेट में सिर्फ एक महिला (मोहसिना किदवई) को शामिल किया गया. मोदी सरकार में महिलाओं की स्थिति पहले से बेहतर हुई है. लेकिन अभी भी स्थिति को पूरी तरह से बेहतर नहीं माना जा सकता है. महिला वोटरों की बात करें या महिला नेताओं की, कहीं न कहीं अभी भी घर के पुरुष उन के फैसलों को प्रभावित करते हैं.

अगर भारतीय राजनीति में सक्रिय महिलाओं को देखें तो उन में से ज्यादातर सशक्त राजनीतिक परिवारों से आती हैं. फिर चाहे वह इंदिरा गांधी हों या वसुंधरा राजे. ऐसी कई वजहें हैं जो महिलाओं को राजनीति में आने से रोकती हैं, मसलन इस क्षेत्र में सफल होने के लिए जेब में पैसे काफी होने चाहिए और जरुरत पड़ने पर हिंसा का रास्ता भी अख्तियार करने की हिम्मत होनी चाहिए. .

वैसे भी राजनीति एक मुश्किल पेशा है. इस में काफ़ी अनिश्चितताएं होती हैं. जब तक आप के पास कमाई का कोई ठोस और अतिरिक्त विकल्प न हो आप सक्रिय राजनीति में ज़्यादा समय तक नहीं टिक सकते. अगर हम मायावती और जयललिता का उदाहरण लें तो उनके पास कांशीराम और एमजीआर जैसे राजनीतिक गुरु थे जिन्होंने उन की आगे बढ़ने में मदद की थी.

यही नहीं महिलाओं को राजनीति में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में दोहरा काम करना पड़ता है. महिलाओं को पुरुषों के साथ कम्पटीशन देने के लिए ख़ुद को उन से बेहतर साबित करना पड़ता है.

एक्टिव पॉलिटिक्स में महिलाओं की स्थिति

वैसे एक्टिव पॉलिटिक्स में महिलाओं का टिकना भी आसान नहीं होता. उन की बुरी स्थिति के लिए ज़िम्मेदार सिर्फ राजनीतिक पार्टियों ही नहीं बल्कि हमारा समाज भी है जो महिलाओं को राजनीति में स्वीकारने को तैयार नहीं होता है. महिला नेताओं के प्रति लोगों की सोच आज भी संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त है. हमारे देश में महिलाएं अपने काम से ज्यादा वेशभूषा और लुक के लिए जानी जाती हैं. पुरुष सहयोगी समयसमय पर टीकाटिप्पणियां करने से बाज नहीं आते. प्रियंका गांधी अगर राजनीति में आती हैं तो उन के कपड़े से ले कर उन के नैन नक्श पर टिप्पणी की जाती है. प्रियंका को ले कर यह बातें भी खूब कहीं गईं कि खूबसूरत महिला राजनीति में क्या ही कर पाएगी.

वहीं शरद यादव का वसुंधरा राजे के मोटापे पर कमेंट करते हुए कहा था कि वसुंधरा राजे मोटी हो गई हैं, उन्हें आराम की ज़रूरत है. इस तरह की टिप्पणियों का क्या औचित्य? इसी तरह ममता बनर्जी, मायावती, सुषमा स्वराज से ले कर तमाम उन महिला राजनीतिज्ञ को इस तरह के कमेंट्स झेलने पड़ते हैं. उन की किसी भी विफलता पर उन के महिला होने के एंगल को सामने ला दिया जाता है जबकि विफलता एक पुरुष राजनीतिज्ञ को भी झेलनी पड़ती है.

लोगों को लगता है कि महिला कैंडिडेट के जीतने की उम्मीद बहुत कम होती है. उन के मुताबिक़ महिलाएं अपने घरेलू काम के बीच राजनीति में एक पुरुष के मुकाबले समय नहीं दे पाती हैं. लोगों को ऐसा भी लगता है कि महिलाओं को राजनीतिक समझ कम होती है इसलिए अगर वे जीत कर भी आती हैं तो महिला विभाग, शिशु विभाग जैसे क्षेत्र तक सीमित रखा जाता है. मगर हम निर्मला सीतारमण, शीला दीक्षित, ममता बनर्जी जैसी महिला नेताओं की तरफ देखें तो ये बातें निराधार महसूस होंगी.

देखा जाए तो एक महिला कैंडिडेट को अपने क्षेत्र में एक पुरुष कैंडिडेट के मुकाबले ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है. शायद यही सारी वजहें हैं कि वे अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए महिला मुद्दों के बजाए दूसरे अधिक प्रचारित मुद्दों पर नजर बनाए रख कर खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करती हैं.
महिला नेताओं को वैसे भी अपनी सुरक्षा के मामले में खासकर सतर्क रहना पड़ता है.

महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी

प्यू रिसर्च सेंटर के एक विश्लेषण के अनुसार ऐसी 15 महिलाएं हैं जो अपने देश की सत्ता की ताकत हैं और उन में से 8 देश की पहली महिला नेता हैं. लेकिन इस का मतलब यह भी है कि संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में महिला नेताओं की भागीदारी 10 फीसदी से भी कम है.

सवाल यह भी उठता है कि क्या ये महिला नेताएं बाधाओं को तोड़ रही हैं और क्या ये दूसरी महिलाओं को साथ ले कर आ रही हैं? उन के हित की बातों को लोगों के सामने ला रही हैं? अधिक कुछ नहीं मगर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये प्रेरणा स्रोत जरूर बन रही हैं.

ये भी पढ़ें- प्रिंस फ़िलिप: अपने दिल की सुनने वाला दिलचस्प इंसान

दरअसल महिला नेताओं के पास नीतियों के ज़रिए महिलाओं और लड़कियों की परिस्थितियां बदलने का मौका अधिक नहीं होता है लेकिन उन की मौजूदगी युवा महिलाओं में प्रेरणास्रोत का काम करती हैं. 2012 का एक स्विस अध्ययन भी यह बताता है कि ये आम महिलाओं को प्रेरणास्रोत के रूप में प्रभावित और प्रेरित करती हैं.

चार समूहों में वर्चुअल रियलिटी वातावरण में छात्र और छात्राओं को भाषण के लिए बुलाया गया था. इन में से एक समूह को जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल की तस्वीर, दूसरे को हिलेरी क्लिंटन, तीसरे को बिल क्लिंटन और एक अन्य को कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई थी. जिन महिलाओं ने सफल महिला नेताओं की तस्वीर देखी वे उन के मुकाबले अधिक बोलीं साथ ही उन का प्रदर्शन अच्छा रहा. जिन को पुरुष नेता या कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई थी उन का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा.

धार्मिक सनक को  मिटाना ही होगा

रात के 2 बजे डोरबैल बजी तो मैं ने घबरा कर पति को जगाया. देखा तो दरवाजे पर सामने वाले फ्लैट में रहने वाले शर्माजी का किशोरवय बेटा नितिन खड़ा था. उस की सूजी और आंसू टपकाती आंखें देख कर हम दोनों डर गए. पूछने पर उस ने बताया कि आज दिन में कालेज की वैल्डिंग वर्कशौप में जौब बनाते समय उस ने शील्ड का इस्तेमाल नहीं किया था. फलस्वरूप उस की आंखों में बहुत रड़कन हो रही है.‘‘मम्मीपापा कहां हैं?’’ मैं ने पूछा.‘‘पापा टूर पर गए हैं. 2 दिन बाद आएंगे और मम्मी सत्संग की सेवा करने बाबाजी के डेरे गई हुई हैं,’’ नितिन किसी तरह से बता पाया.वैल्डिंग से मुझे अपने बचपन का किस्सा याद आया जब एक बार मेरे साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी. तब मां ने चायपत्ती उबाल कर मेरी आंखों पर पट्टी बांधी थी. मैं ने भी नितिन के साथ वही किया और थोड़ी देर बाद उसे आराम मिला और वह सो गया.मैं उस के सिरहाने बैठी उस की मम्मी के धार्मिक पागलपन को कोस रही थी. यहां बच्चा परेशान है और वहां वे सत्संग की सेवा कर के पुण्य कमाने का झूठा वहम पाल रही हैं.

यह सिर्फ आज की घटना नहीं है. मैं ने इस से पहले भी कई बार नितिन और उस के पापा को अकेले रसोई में जूझते देखा है, लेकिन उस की मम्मी को इस से कोई फर्क नहीं पड़ता. बाबाजी के डेरे में उन की सेवा निरंतर जारी रहती है.धार्मिक अंधभक्ति का यह अकेला उदाहरण नहीं है. कुछ अरसा पहले की ही बात है. मेरे पास महल्ले की कुछ महिलाएं आईं.‘‘हम ने एक सत्संग मंडली बनाई है, जो लोगों के बुलावे पर उन के घर जा कर भजनकीर्तन का काम करेगी. कम से कम चढ़ावा क्व2 सौ होगा और शेष यजमान की इच्छाशक्ति पर निर्भर रहेगा. कीर्तन में जो भी दान या चढ़ावा आएगा वह कालोनी के मंदिर में दिया जाएगा. तो क्यों न शुरुआत आप के घर से करें?’’ मंडली की अध्यक्षा ने पूरा विवरण देते हुए कहा.कहना न होगा कि मेरे इनकार करने पर मुझे नास्तिक और अधर्मी जैसे विशेषणों से नवाजा गया.कुछ इसी तरह आजकल धार्मिक किट्टी पार्टियों का आयोजन भी आम बात हो गई है. इस में किट्टी की सदस्याएं मिल कर हर महीने किसी एक महिला के घर भजनकीर्तन या फिर किसी कथा का पाठ करती हैं और अंत में प्रसाद बांटने के साथ अपनी पार्टी का समापन करती हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus के ट्रीटमेंट की कहानी, कोरोना पीड़ित की जुबानी

क्या है यह धार्मिक पागलपन

दरअसल, धार्मिक सनक व्यक्ति के भीतर का भय ही है और इस भय से मुक्त होने के लिए वह किसी सहारे या शक्ति की तलाश में रहता है. एक ऐसी ताकत जो सारी दुनियावी ताकतों से अधिक शक्तिशाली हो. शायद इसी को सुपर नैचुरल पावर कहा जाता है.स्थानीय लोक देवीदेवताओं के ‘थानों’ पर प्रति वर्ष भरने वाले मेलेमगरियों में भी ऐसे ही जनूनी भक्तों का सैलाब उमड़ा दिखाई पड़ता है. कोई भूखे पेट तो कोई नंगे पांव. यहां तक कि कुछ लोग तो दंडवत करते हुए आते भी दिखाई देते हैं.जयकारा लगाते हुए साथ चलने वाले हुजूम को देख कर लगता है कि क्या लोगों ने दिमाग का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है? और तो और इन की इस अंधभक्ति को बढ़ावा देने में सरकारें भी पीछे नहीं रहतीं. व्यवस्था बनाने के नाम पर सारा सरकारी महकमा एक जगह जुट जाता है. शेष इलाके में चोरीडकैती या अन्य अपराध हों तो हों इन की बला से.साधनसंपन्न लोग इन भक्तों की सेवा करने के नाम पर भंडारे कर मुफ्त खानेपीने की चीजें दे कर के अपनी स्वर्ग जाने की राह प्रशस्त करते जान पड़ते हैं और सुविधा भोगने वाले इन की प्रशंसा के पुल बांधबांध कर इन्हें चने के झाड़ पर चढ़ाएं रहते हैं.अब सोचने की बात यह है कि आखिर क्यों बढ़ता जा रहा है यह धार्मिक पागलपन? क्यों समाज इतना भयभीत हो रहा है? अपने डर से नजात पाने के लिए वह इधरउधर सहारे तलाश रहा है?

बचपन से दी जाती छुट्टी

दरअसल, पूजापाठ करने और एक परमशक्ति को प्रसन्न करने के लिए व्रतउपवास करने की परंपरा के बीज बचपन में ही दिमाग में बो दिए जाते हैं जो उम्र के पकने के साथसाथ एक बड़े वृक्ष का रूप धारण कर लेते हैं. अब इस वृक्ष को जड़ों से उखाड़ पाना एकाएक संभव नहीं होता. व्यक्ति लाख पढ़लिख ले या उसे कितने भी तर्क दिए जाएं, इन संस्कारों की गिरफ्त से आजाद होना नामुमकिन ही होता है. कहीं न कहीं अवचेतन मन में जमी जड़ें आड़े आ ही जाती हैं. तो फिर क्या किया जाए?यह सही है कि आज की युवा पीढ़ी बहुत तार्किक है और इन सब ढकोसलों से दूर ही रहना चाहती है, लेकिन कभी तो बड़ेबुजुर्ग इन्हें भावनात्मक दबाव में ले कर तो कभी खुद इन के अंतर्मन में गहरे तक पैठी हुई धारणाएं न चाहते हुए भी इन की राह रोक लेती हैं. लेकिन यदि वर्तमान युवा पीढ़ी चाहे तो अपनी आने वाली नस्ल को इस प्रपंच से दूर रख सकती है.यदि बच्चों में शुरू से ही वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दिया जाए तो यकीनन वे तो कम से कम इस धार्मिक सनक से दूर रहेंगे और इसी प्रयास की अगली कड़ी में उन की अगली पीढ़ी भी और फिर एक दिन सभी लोग इस तरह के धार्मिक पागलपन से मुक्त हो कर अपना कीमती समय किसी अन्य सार्थक काम में लगाएंगे.हम सब जानते हैं कि ये सब इतना आसान नहीं है, लेकिन जिस प्रकार रूढि़यां एक दिन में जड़ें नहीं जमातीं उसी तरह ये एक दिन में तोड़ी भी नहीं जा सकतीं. सब होगा, लेकिन वक्त लगेगा और तब तक हम सिर्फ प्रयास कर सकते हैं. हमें करने भी होंगे. तभी हम धार्मिक सनक से मुक्त एक वैज्ञानिक सोच वाले समाज की आशा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना वायरस से ज्यादा खतनाक है ‘डॉ. सोशल मीडिया’, बचें इन अफवाहों से

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें