सस्तेमहंगे सभी कीमतों में मिल रहे हैं Hair Extensions, दें बालों को मनचाहा लुक

आपके बाल आप की खूबसूरती बढ़ाने का बेहतरीन जरिया हैं. कई महिलाएं बालों को लेकर पजेसिव होती हैं और हेयरकट और बालों में कलर करवाने में डरती हैं . अगर आप भी ऐसे ही है या फिर किसी दूसरे रीज़न से आपके बालो की डेंसिटी कम हो गयी है तो हेयर एक्सटेंशन ट्राई कर सकती है . हेयर एक्सटेंशन्स को आप खुद भी लगा सकते हैं या फिर सैलून में भी लगवा सकती हैं.

कई रंगों में मिलते हैं एक्सटेंशन्स : नेचुरल ब्लैक , डार्क ब्राउन , मीडियम ब्राउन , लाइट ब्राउन , ब्लोंड , रेड , फाइन नेचुरल शेड्स (हाइलाइट्स और लोलाइट्स के साथ) के हेयर एक्सटेंशन आसानी से मिल जाते हैं .  ब्राइट कलर के हेयर एक्सटेंशन्स  जैसे ब्लू , ग्रीन  भी लड़कियों को खूब पसंद है.  हेयर एक्सटेंशन की डेंसिटी भी लाइट, मीडियम और थिक होती है .

कितनी तरह के होते हैं हेयर एक्सटेंशन
हेयर एक्सटेंशन्स कई तरह के होते हैं जैसे क्लिप-इन एक्सटेंशन्स, टेप-इन एक्सटेंशन्स और केरेटिन एक्सटेंशन्स. इन्हें आप टेम्पोरेरी या परमानेंट तौर पर अपने बालों में लगवा सकते हैं और ये आपको एक नया लुक देते हैं.आप हेयर एक्सटेंशन्स शादी, पार्टी, या छुट्टियों से पहले भी करवा सकते है ताकि आप की लुक में इंस्टेंट चेंज आ जाये .

क्लिप-इन एक्सटेंशन्स : ये बालों के लिए क्लिप्स के साथ आते हैं जो बालों में आसानी से लगाए जा सकते हैं और निकाले जा सकते हैं.

टेप-इन एक्सटेंशन्स : ये बालों के छोटे टेप्स के साथ आते हैं जो बालों में स्थायी रूप से लगाए जा सकते हैं.

केरेटिन एक्सटेंशन्स: ये बालों के धागों के साथ आते हैं जो बालों के अंत में गर्म विभाजित होते हैं.

सिंथेटिक एक्सटेंशन्स: ये बाल बनाने के लिए प्राकृतिक बालों के स्थान पर सिंथेटिक हेयर का उपयोग करते हैं.

कुछ एक्सटेंशन्स केवल कुछ हफ्तों तक टिकते हैं जबकि कुछ महीनों तक टिक सकते हैं. एक्सटेंशन्स की लाइफ उनके इस्तेमाल की तकनीक, देखभाल का तरीका, और आपके हेयर एक्सटेंशन्स के बालों पर निर्भर करता है .जैसे :
क्लिप-इन और टेप-इन एक्सटेंशन्स कुछ हफ्तों या महीनों के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं, इसके बाद न्हें इन्हें निकाला जा सकता है.
केरेटिन एक्सटेंशन्स आमतौर पर 2 से 6 महीनों तक टिकते हैं, लेकिन यह आपके बालों की तेजी से वृद्धि या अन्य कारणों पर भी निर्भर करता है.

हेयर एक्सटेंशन्स की देखभाल के टिप्स
उपयुक्त शैम्पू और कंडीशनर का चुनाव करें. सैलून या हेयर एक्सटेंशन कंपनी द्वारा सुझाए गए शैम्पू और मास्क का उपयोग करें.

कंडीशनर को सीधे एक्सटेंशन्स की जड़ों पर लगाएं और ध्यानपूर्वक धोएं.

उपयुक्त ब्रश और कम्ब का उपयोग करें. सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला ब्रश और वुडन कॉन्ब का उपयोग करें और बालों को हल्के हाथों से सुलझाएं.

नींद के समय बाल बांधे. रात को सोते समय, बालों को एक पोनीटेल में बांधें ताकि उन्हें टेंगलिंग नहीं हो.

सैलून से नियमित जांच कराएं. उन्हें आपके एक्सटेंशन्स की जांच करने दें और नियमित रूप से उन्हें री-टाइट करवाएं या अन्य देखभाल की सलाह लें.

कीमत

हेयर एक्सटेंशन की कीमत विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि उपयोग किए गए हेयर, ब्रांड, और जगह जहाँ से आपने एक्सटेंशन्स करवाई है .कुछ सैलूनों और ब्रांड्स के अनुसार भिन्न हो सकती है.:

क्लिप-इन एक्सटेंशन्स की कीमत सामान्यतः ₹2000 से ₹8000 के बीच हो सकती है. अधिक प्रीमियम विकल्पों के लिए कीमतें ज़्यादा भी हो सकती हैं.

टेप-इन एक्सटेंशन्स की कीमत सामान्यतः ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है.

केरेटिन एक्सटेंशन्स की कीमत सामान्यतः ₹7000 से ₹20000 तक हो सकती है.

कृपया ध्यान दें कि यह सिर्फ आम संदर्भ के रूप में दी गई जानकारी है और वास्तविक कीमतें आपके स्थान, सैलून या ब्रांड के आधार पर भिन्न हो सकती हैं. आपको अपने आवश्यकताओं और बजट के अनुसार विकल्पों को तैयार करने की आवश्यकता है.

अपने बालो की खूबसूरती बढ़ाएं हेयर एक्सटेंशन्स के साथ और हर पार्टी में चेंज करे अपनी लुक. हेयर ऐक्सटेंशन के जरिए किसी भी तरह की हेयरस्टाइल बनाई जा सकती है. साइड बन या मेसी ब्रेड्स भी बनाई जा सकती हैं. कई महिलाएं बालों में किसी पसंदीदा कलर से हाईलाइटिंग तो चाहती हैं लेकिन कलर नहीं लगवाना चाहतीं. ऐसे में एक्सटेंशन हेयर पर कलर लगा कर उन्हें हाइलाइटर की तरह लगाया जा सकता है. यह पूरी तरफ सेफ और आसान है एक्सटेंशन को खास तरह के न दिखने वाले क्लिप्स के जरीए भी लगाया जा सकता है. क्लिप्स को कभी भी निकाला जा सकता है.

आपका कॉन्फिडेंस ही नहीं, इंप्रेशन की बढ़ा देता है सही ड्रेसिंग स्टाइल, जानें खास बातें

“क्या बात है रिया खूब जंच रही है लगता है कुछ खास प्लानिंग है?”, हीना ने अपनी छोटी बहन को छेड़ते हुए कहा

इस पर दिया ने मुस्कुराते हुए कहा,” हां दीदी आज एक इंटरव्यू है उसमें जाना है और देख लेना मैं यह इंटरव्यू क्रैक करके ही रहूंगी.”

अपनी बहन की बात का जवाब देते हुए हिना ने कहा,”आई लव योर कॉन्फिडेंस एंड योर ड्रेसिंग सेंस! कहीं तेरा यह कॉन्फिडेंस बूस्ट करने में तेरे कपड़ों की मेहरबानी तो नहीं?”

अपनी दीदी की बात पर रिया ने मुस्कुराते हुए हामी  में सिर हिलाते हुए कहा,” यैस.. अफकोर्स!”

कहते हैं ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन’ यानी आपका पहला प्रभाव सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता. सामने वाले पर यह पहला प्रभाव आपकी ड्रेसिंग स्टाइल से पड़ता है। इसलिए अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देना और उसमें सुधार करना बेहद जरूरी है.

अच्छा ड्रेसिंग स्टाइल न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि यह आपको मानसिक और भावनात्मक दोनों तरीकों से मजबूत बनाता है। इससे आपकी सफलता की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

ऐसे में आपको अपनी पर्सनेलिटी की इस अहम कड़ी पर ध्यान देने की जरूरत है।

 जानिए क्या कहते हैं शोध

दुनियाभर में हुए कई अध्ययनों के अनुसार अच्छे कपड़े पहनने से आपका प्रदर्शन बढ़ता है। आप दूसरों को अच्छे से प्रभावित कर पाते हैं। अच्छे कपड़ों के प्रभाव से आप में स्मार्टनेस आती है, ऐसे में सामने वाले के बात करने का तरीका भी आपके प्रति सकारात्मक हो जाता है। इसी आधार पर लोग आपके विषय में धारणा बना लेते हैं। इन अध्ययनों से यह साफ होता है कि सही कपड़ों का चयन आपकी सफलता को कुछ आसान बनाने में मददगार होता है। यही कारण है कि इंटरव्यू से लेकर मीटिंग और फंक्शन में आपका सही ड्रेसिंग स्टाइल चुनना जरूरी है। शोध बताते हैं कि जब अपने कपड़ों को पहनकर आप अच्छा महसूस करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस खुद-ब-खुद बढ़ जाता है और प्रदर्शन बेहतर होता है।

 कपड़े चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान  

अच्छे कपड़ों का मतलब महंगे कपड़ों से बिलकुल नहीं है। आप सही कीमत या अपने बजट के अनुसार भी अच्छे कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं। बस इन्हें लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है—

  1. कपड़ों की फिटिंग है महत्वपूर्ण  

कपड़ों पर आपका लुक निर्भर होता है। ऐसे में इनकी फिटिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अच्छे फिटिंग वाले कपड़े आपकी पर्सनेलिटी को और प्रभावी बनाते हैं। ये आपको ज्यादा एक्टिव और स्मार्ट दिखाते हैं। वहीं अगर आपके कपड़े लूज फिट के होंगे तो आपका इंप्रेशन एक थके हुए इंसान का लगेगा। इसलिए फिटिंग पर खास ध्यान दें।

2. मौसम के अनुसार चुनें कपड़े  

माना फैशन जरूरी है, लेकिन इसके चक्कर में खुद को परेशानी में डालना सही नहीं है। इसलिए कपड़े हमेशा मौसम के अनुसार चुनें। ऐसा करने पर आप न सिर्फ कंफर्टेबल महसूस करेंगे, बल्कि व्यावहारिक और फैशनेबल भी नजर आएंगे। आपके पास सर्दियों के लिए एक अच्छी जैकेट, कम सर्दियों के लिए स्वेटर और गर्मियों के लिए अच्छे कपड़े होना जरूरी है। अगर आप प्रोफेशनल हैं तो आपके पास एक अच्छा सूट और ब्लेजर होना भी जरूरी है। कई बार लोग आउटफिट दिखाने के चक्कर में गर्म कपड़े नहीं पहनते, लेकिन ऐसा करना आपकी भूल है। ऐसा करने की जगह आपको सर्दियों के कपड़ों को स्टाइलिश बनाने की जरूरत है। इससे आपकी स्मार्टनेस का भी पता चलेगा।

3. अवसर के अनुरूप चुनें पोशाक

अपने आउटफिट हमेशा अवसर के अनुसार चुनें। ऐसा नहीं करने पर आपका प्रभाव खराब हो सकता है। मीटिंग, ऑफिशियल मीट आदि के लिए आपको फॉर्मल सूट या फिर स्ट्रेट पैंट के साथ शर्ट और ब्लेजर वियर करना चाहिए। शर्ट हमेशा प्लेन और ब्लेजर हमेशा सोबर कलर का वियर करने की कोशिश करें। मीटिंग में जींस पहनने से बचें। यह बात पुरुषों और महिलाओं पर समान रूप से लागू होती है। अपनी रचनात्मकता दिखाने और इंप्रेशन बढ़ाने के लिए आप ड्रेस के अनुसार एक्सेसरीज चुनें। पुरुषों को अपनी घड़ी, जूतों, जुराब, टाई पर ध्यान देना चाहिए। वहीं महिलाओं को घड़ी, जूतों के साथ ही अपने इयररिंग्स, ब्रासलेट, लिपस्टिक, हेयर डू का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे आपका ओवरऑल लुक प्रभावी बनेगा। आम दिनों में भी कपड़ों का चयन करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

क्रॉप टॉप पहनने की कैसे हुई शुरुआत, एथनिक ड्रेस के साथ भी इसे कर सकती हैं कैरी

क्रॉप टॉप यानी हाफ शर्ट, बेली शर्ट या कटऑफ शर्ट. यह एक ऐसा टॉप है जो कमर और पेट के आकर्षण को सब के सामने लाता है. आप यह कह सकते हैं कि क्रॉप टॉप को शरीर के मध्य भाग पर ध्यान आकर्षित करने के लिए पहना जाता है. जिन लड़कियों को अपने इस हिस्से को हाईलाइट करना होता है वे बिंदास क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. 1980 के दशक से क्रॉप टॉप फैशन की दुनिया में स्टाइल का प्रतीक रहा है. गायिका मैडोना ने अपने “लकी स्टार” गाने में जालीदार क्रॉप टॉप पहना था.

आजाद मिजाज की लड़कियां पहनती थीं क्रॉप टॉप

इसे पहनने की शुरुआत उन महिलाओं ने की थी जो खुले  थीं और अपनी आजादी को महसूस कराना चाहती थीं. 1970 और 80 के दशक में पॉप कल्चर के समय क्रॉप टॉप प्रचलन में था. शुरुआती दौर में पुरुष इस का इस्तेमाल जिम में करते थे. ये उनके द्वारा पेट के 6 पैक दिखाने का तरीका था. जिम में कुछ लड़के बिना शर्ट के वर्कआउट करते थे. उनको ऐसा करने से रोकने के लिए शर्ट के निचले हिस्से को काट कर कुछ छोटा कर दिया जाता था जिस ने बाद में फैशन का रूप ले लिया और महिलाओं ने भी इसे व्यापक तौर पर अपना लिया. हिंदी फिल्म जगत में भी क्रॉप टॉप का चलन बहुत पुराना है. 1973 में रिलीज़ हुई फिल्म बॉबी में डिंपल कपाडिया ने भी सफ़ेद काले रंग में नॉट वाला क्रॉप टॉप पहना था जो उस समय लोगों ने बहुत पसंद किया. फैशन हमेशा कुछ बदलाव के साथ वापस आता रहता है. ऐसा ही कुछ क्रॉप टॉप के साथ हुआ है. आज यह लड़कियों और महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय ड्रेस है.
कितने तरह के होते हैं क्रॉप टॉप

200 से 800 के प्राइस रेंज में क्रॉप टॉप आप को हर जगह मिल जाएंगे. आप के शहर के एक छोटे से स्टोर से ले कर दुनिया के सब से बड़े फैशन ब्रांड तक. ये कई डिज़ाइन के मिलते हैं मसलन ; स्लीवलेस क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्लीव क्रॉप टॉप, बैकलेस क्रॉप टॉप, बैगी क्रॉप टॉप, ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप, विंटर क्रॉप टॉप, टर्टलनेक क्रॉप टॉप आदि. इस के अलावा हाफ क्रॉप टॉप जिन में कमर का काफी हिस्सा दिखाई देता है. ट्राइऐंगल क्रॉप टॉप में नीचे की शेप त्रिकोण जैसी होती है. काव्ल नेक क्रॉप टॉप जिनके गले के चारों ओर कपड़ा होता है. डीप नेक क्रॉप टॉप यानि गहरे गले के क्रॉप टॉप और डेनिम के बने क्रॉप टॉप भी होते हैं.

क्रॉप टॉप एक ऐसा मल्टीपर्पज आउटफिट है जिसे कई अलग अलग तरीकों से और कई आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है. यंग और कॉलेज गर्ल्स के बीच तो इसका कुछ ज्यादा ही क्रेज़ है क्योंकि ये कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ काफी कूल और स्टाइलिश भी दिखता है. इतना ही नहीं इसे किसी भी उम्र की महिलाएं जीन्स, स्कर्ट, शॉर्ट्स, ट्राउज़र्स या पलाज़ो वगैरह किसी के साथ भी मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं.

क्रॉप टॉप की एक खासियत ये है कि इसे वेस्टर्न के अलावा ट्रेडिशनल आउटफिट्स जैसे साड़ी लहंगे और दूसरे एथनिक ड्रेसेस के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है. क्रॉप टॉप की लंबाई करीब ब्लाउज के बराबर होती है इसीलिए इसे साड़ी या लहंगे के साथ ब्लाउज़ की तरह भी पेयर कर इन को नया लुक दिया जा सकता है.  यही नहीं ऐसे बहुत सारे ड्रेस हैं जिन के साथ क्रॉप टॉप पेयर कर के आप स्टाइल दीवा बन सकती हैं.

क्रॉप टॉप को ऐसे करें कैरी

आप अपनी लॉन्ग स्कर्ट को  फ्लेयर्ड या ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को और अट्रैक्टिव बना सकती हैं. मिडी, डेनिम या मैक्सी स्कर्ट के साथ भी क्रॉप टॉप मॉडर्न और स्टाइलिश लगते हैं. क्रॉप टॉप और जीन्स का कॉम्बो सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल और ट्रेंडी है. ये हर तरह की जीन्स के साथ अच्छा लगता है, चाहे वो हाई वेस्ट हो, मॉम जीन्स हो, फ्लेयर्ड हो या फिर बूटकट.
इसी तरह क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो को स्टाइल करना काफी कूल और एलीगेंट हैं. रोजाना पहनने के लिए सिंपल क्रॉप टॉप के साथ रेगुलर प्लेन या प्रिंटेड पलाज़ो ट्राय करें. किसी स्पेशल इवेंट या पार्टी के लिए शिफॉन क्रॉप टॉप के साथ हैवी सिल्क प्लाज़ो चुनें. जबकि स्मार्ट बबली लुक के लिए शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनें . मॉल में घूमना हो, बीच पर मस्ती करनी हो या दोस्तों के साथ डिनर ये हर मौके के लिए परफेक्ट है.

आप डेट पर जा रही हैं और एक स्टाइलिश और प्रेज़ेंटेबल लुक चाहती हैं तो बिना कुछ ज्यादा सोचे पेंसिल स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनें. आप धोती या हैरम पैंट्स के साथ भी क्रॉप टॉप पहन सकती हैं. इसी तरह पेपलम स्कर्ट और क्रॉप टॉप स्टाइलिश दिखने के सब से फैशनेबल तरीकों में से एक हैं. इतना ही नहीं घुटने की लंबाई वाली फ्लेयर्ड या ए-लाइन स्कर्ट के साथ एक अच्छी फिटिंग वाला क्रॉप टॉप आप को एक यूनिक लुक दे सकता है.

मैक्सी स्कर्ट और क्रॉप टॉप बसंत के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट हैं. आप प्रिंटेड स्कर्ट और प्लेन क्रॉप टॉप, या प्लेन स्कर्ट और प्रिंटेड टॉप पहन सकती हैं. जब तक आप अपने क्रॉप टॉप मैचिंग सेट लुक को फ्लॉन्ट नहीं करना चाहतीं तब तक इनमें से एक को प्लेन ही रखें. मैक्सी स्कर्ट के साथ ऑफ-शोल्डर, फुल स्लीव्स, लूज़ या फ्लेयर्ड कोई भी क्रॉप टॉप पेयर किया जा सकता है.

एथनिक ड्रेस के साथ भी पहन सकती हैं क्रॉप टॉप

एथनिक ड्रेसेस जैसे लहंगे या साड़ी के साथ भी क्रॉप टॉप को पेयर किया जा सकता है. फंक्शन छोटा हो या बड़ा ज्यादातर महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं. सिंपल लहंगे को और स्टाइलिश दिखाने के लिए क्रॉप टॉप्स ट्राई कर सकती हैं. आप लहंगे के साथ फ्लोरल या ऑफ़ शोल्डर क्रॉप टॉप्स को कैरी कर सकती हैं. यह लुक आप की खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा. इसपर आप डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं. इसके साथ एलीगेंट लॉन्ग ईयररिंग्स काफी अच्छे लगेंगे. वन शोल्डर क्रॉप टॉप्स आपको इंडो वेस्टर्न लुक देते हैं. आप इसे भी लहंगे  के साथ ट्राई कर सकती हैं. इसी तरह साड़ी के एथनिक लुक में भी वेस्टर्न तड़का डालते हुए स्मार्ट क्रॉप टॉप को ब्लाउज की तरह पहनें तो आप का रूप निखर जाएगा. साड़ियों के साथ ऑफ शोल्डर और रफल्ड क्रॉप टॉप आजकल ट्रेंड में हैं.

जैकेट के साथ

क्रॉप टॉप पहनना पसंद है पर मौसम में थोड़ी ठंडक है तो इसे पेयर करें एक स्टाइलिश जैकेट के साथ. इस तरह से आप क्रॉप टॉप भी पहन पाएंगी और इस मौसम में आपका स्टाइल भी बरकरार रहेगा. आप लेदर जैकेट, डेनिम शर्ट या एक लंबी जैकेट भी यूज़ कर सकती हैं और ये बन जाएगी एक शानदार मोनोक्रोम ड्रेस.

क्रॉप टॉप आज लड़कियों का सबसे पसंदीदा पहनावा है लेकिन अपने स्टाइल और शारीरिक बनावट के अनुसार इसका चयन करना चाहिए.क्रॉप टॉप का मुख्य उद्देश्य आप के सुंदर, सुडौल और आकर्षक कमर और नाभि को दिखाना है. किन्तु अगर आप के पेट पर चर्बी ज्यादा है या आप बहुत पतले हैं तो आप इस तरह के वस्त्र पहन कर आकर्षक दिखने की जगह भद्दी दिखेंगी. कमर का अनुपात शरीर के अनुपात से मेल खाता होना चाहिए यानी आप स्लिम ट्रिम हों तब ही यह आप पर फबेगा.  आप को अपनी शारीरिक संरचना के हिसाब से ही इन का चुनाव करना चाहिए.

समय के साथ बढ़ रहा है गाउन का चलन

समय के साथ पहलवा भी बदला है, आज कल पहनावों में ज्यादातर जगहों और अवसरों पर गाउन का चलन दिखाई दे रहा है. जिसे अपनाकर वह सुंदर तो दिखती ही हैं, साथ में कद में भी बढ़ा हुआ दिखतीं हैं. सही मायने में देखा जाए तो फैशन वही होता है, जिसमें कम्फर्ट, स्टाइल, लुक, कलर्स, डिजाइन और पैटर्न का शानदार कॉम्बिनेशन हो. फैशन को लेकर सबकी पसंद डिफरेंट होती है, लेकिन सुंदर दिखने का जुनून सब पर एक समान ही रहता है. आज युवा हर अवसरों पर खुद को अलग तरह से प्रेजेंट करना पसंद करते हैं.

ग्लोबल फैशन ट्रेंड में आने की वजह से गाउन अचानक काफी पापूलर हो गए हैं. आज फैशन इंडस्ट्री पर रेड कार्पेट का जबरदस्त असर दिखाई देता है. ऐसे में जब महिलाएं अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को रेड कार्पेट पर किसी क्रिएशन में देखती हैं तो खुद को भी उसी अंदाज में इमैजिन करना शुरू कर देती हैं.

गाउन से बढ़ती सुंदरता –

मौजूदा समय में महिलाएं और लड़कियां पहनावे को लेकर वह काफी चिंतित रहतीं हैं. परिधानों का चयन करते समय इन बातों का ध्यान रखतीं हैं, कि किस परिधान में वह सुंदर और स्लिम नजर आएंगीं. आजकल वह ऐसे ही परिधानों को ज्यादा तरजी दे रहीं हैं, जो पहनावे के रूप में अवसरों पर भी इस्तेमाल किए जा सकें. इन दिनों लांग गाउंस ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे फैशन की निशानी बनते जा रहे हैं. इन गाउंस को लड़कियों के फिगर के अनुसार डिजाइन किया जा रहें हैं. जैसे हेल्दी महिलाओं और लड़कियों के लिए इस प्रकार से गाउन डिजाइन किए जाते हैं कि वह फिगर शेप स्लिम लगता है. इसी प्राकर जिनकी हाइट कम हैं, उनको ग्लैमर लुक दिया जाता है.

विवाह के समय गाउन को प्राथमिकता 

 

View this post on Instagram

 

#gowns #trending #india #instagram #followforfollowback #likeforlikes #share #love #new #happybirthday

A post shared by new fashion (@newfishion1) on

– गाउन वैसे  तो हर जगह किसी भी अवसर पर पहने जा सकते हैं, लेकिन जब विवाह के समय परिधान की बात होती है, तो गाउन को प्राथमिकता देतीं हैं. इसके अलावा विशेष अवसरों पर महिलाएं और लड़कियां गाउन को पसंद कर रहीं हैं. आमतौर पर हमेशा पहने जाने वाले गाउंस से ज्यादा आकर्षक दिखने वाले ब्राइडल गाउन आजकल बाजार में विशेष डिजाइनों में उपलब्ध हैं. यह गाउन आपके फिगर के साथ सुंदरता को भी बढ़ातें हैं. आजकल शादियों में दुल्हनों के लुक बेहतर बनाने के लिए गाउंस को एथेनिक लुक में डिजाइन किया जा रहा है. इससे वह विवाह के अवसर पर और अधिक सुंदर और स्लिम दिखतीं हैं.

बदलाव की कड़ी में फैशनेबल गाउन –

 

View this post on Instagram

 

#gowns #instagram #trending #india #followforfollowback #likeforlikes #foryou #share #girl #fishandchips

A post shared by new fashion (@newfishion1) on

गाउन फैशन के तौर पर हमेशा महिलाओं और लड़कियों के बीच मांग का परिधान रहा है. इसके डिजाइन में समय समय पर बदलाव भी होते रहें हैं. इसी बदलाव की कड़ी में गाउन को साथ साड़ी के साथ भी मैच कर दिया गया है. इस परिधान में डिफ्रेंट र्वजस में साड़ी ड्रेप्स दिए गए हैं. लेयर्स व पेस्टल प्रिंट में बनी लांग लेंथ सभी बॉडी शेप्स के लिए फिट है, वहीं लेयर्स में बना गाउन मोटी लड़कियों को भी स्लिम दिखाता है. गाउन की स्लीव्स लांग हो या शॉर्ट, गाउन ऑफ शोल्डर हो या वन शोल्डर कट अगर इसे डिफ्रेंट डिटेलिंग के साथ बनाया जाए तो यह खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है. इसे पहनने के बाद आप इस नए तरीके के गाउन के साथ और सुंदर दिखेंगीं ही साथ में स्लिम भी नजर आएंगी.

क्या आप भी प्रियंका चोपड़ा का ये लुक अपनाना चाहतीं हैं?

माना लंबे लॉकडाउन की वजह से सैलून बंद थे,जिसके चलते  आप अपनी सुंदरता को निखार नहीं पाई तो टेंशन की कोई बात नहीं. अब सैलून खुल गया है तो आपको जरूरत है अपने लुक को चेंज करने की. अगर आप कुछ नया लुक पाना चाहतीं हैं तो आप बॉलीवुड की इस अदाकारा का हेयर स्टाइल अपना सकतीं हैं.

प्रियंका चोपड़ा जोनास न्यू लुक

जी हां, हम बात कर रहें हैं  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास की, जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो एक अलग लुक में नज़र आईं.

 

View this post on Instagram

 

New hair, don’t care.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने अपनी हेयर स्टाइल को चेंज किया और स्पोर्टिंग शॉर्ट बैंग्स लुक लिया है,  जिसमें वो काफी ख़ूबसूरत नज़र आ रहीं हैं. प्रियंका ने इस लुक के साथ अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है न्यू हेयर… डोन्ट केयर. प्रियंका चोपड़ा की इस  हेयर कट को  सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर के ये लुक

ख़ूब करतीं हैं एक्सपेरिमेंट

 

View this post on Instagram

 

The last few days of summer…   📷: @divya_jyoti

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका ना सिर्फ बालों बल्कि अपने आउटफिट को लेकर भी खूब एक्सपेरिमेंट करती रहतीं है,और खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं.

काफी ऐक्टिव रहती हैं

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए अक्सरअक्सर फोटोज और वीडियोज  शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि  देसी गर्ल बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस हैं.  सोशल मीडिया पर पीसी के  सबसे अधिक फॉलोवर्स है.

ये भी पढ़ें- आप भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं नुसरत जहां के ये खूबसूरत झुमके

क्या हैं न्यू प्रोजेक्ट


अगर काम की बात करें तो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया था कि वो हाल ही में अमेजन के साथ दो साल की ‘मल्टीमिलियन-डॉलर फर्स्ट-लुक टेलीविजन डील’ पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा प्रियंका जल्द ही राजकुमार राव के साथ वेब सीरीज “द व्हाइट टाइगर” में नजर आएंगी.

फेसप्रिंट मास्क: सेफ्टी भी स्टाइल भी

चाहे बात हो कपड़ों की या फिर मेकअप की , महिलाएं खुद को हमेशा परफेक्ट ही रखना पसंद करती हैं, ताकि सेंटर ओफ अट्रैक्शन बन सकें. लेकिन कोविड – 19 ने हमारे जीने का स्टाइल काफी बदल दिया है. अब हम खुद के हिसाब से नहीं बल्कि उस हिसाब से चीजें खरीद रहे हैं , जो हमें सेफ रखे. इसी में एक है फेस मास्क , जो आज के समय में सबसे जरूरी हो गया है. इसके बिना घर से बाहर निकलना अब मुमकिन नहीं है. ऐसे में जब ये हमारी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बन गया है, तो फिर इसमें सेफ्टी के साथ साथ स्टाइल को क्यों न महत्व दिया जाए.

इसी बात को ध्यान में रखकर केरल और तमिलनाडु के कई फोटो स्टूडियो ने कस्टम मेड फेसमास्क बनांना शुरू किया है. ये चलन धीरे धीरे और कई जगह भी शुरू होता जा रहा है. आखिर हो भी क्यों न, क्योंकि स्टाइल से समझौता जो पसंद नहीं.

1. क्या है कस्टम मेड फेसमास्क

face-mask

ये एक ऐसा फेसमास्क है, जिस पर आपके चेहरे का नीचे वाला हिस्सा, यानी वह भाग जो मास्क से कवर होता है उस पर आपके चेहरे के उस भाग को प्रिंट किया जाता है. इससे आप सेफ रहते हुए खुद के चेहरे से दूसरों को रूबरू भी करा सकती हैं. और आप भी तो यही चाहती हैं कि आपका चेहरा लोग देख पाएं. तो हुआ न कमाल का फेसमास्क .

2. बनाना भी आसान

mask

अब आप सोच रहे होंगे कि इसे बनाने में काफी झंझट और समय लगता होगा. तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. इसे बनाना काफी आसान है. बस आप फोटो स्टूडियो में पहुंच जाएं फिर फोटोग्राफर आपकी फोटो क्लिक करके उसे फोटोशोप वगैरा की मदद से उसे डबल लेयर मास्क पर उतारता है या फिर आप अपनी क्लोज उप फोटो को भी मेल कर सकती हैं. इस पूरी प्रक्रिया में 20 – 30 मिनट का समय लगता है. लेकिन जब आप अपना चेहरा अपने हाथ में देखती हैं तो आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. अपने क्रिएटिव वर्क को देखकर फोटोग्राफर का भी हौंसला बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- जानें किस फेस शेप के लिए कौन से Glasses हैं परफेक्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

3. आपकी लिपस्टिक को भी हाईलाइट करे

महिलाओं को सजने सवारने का बहुत शौक होता है. अब महिलाओं को यही चिंता सताती है कि जो लिपस्टिक उन्होंने लगाई है , वो मास्क में छिप कर रह जाती है. ऐसे में ये मास्क उनकी लिपस्टिक को भी हाईलाइट करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके फेस के निचले हिस्से को हूबहू कैमरे में कैद किया जाता है. ऐसे में उनकी लगाई लिपस्टिक भी मास्क पर हाईलाइट हो जाती है.

4. मनमुताबिक और प्रिंट्स भी

सिर्फ आपका चेहरा ही नहीं बल्कि अगर आप चाहें तो आप उस पर कोलाज, अपने पार्टनर के साथ फोटो, वर्ड्स, पैटर्न्स कुछ भी प्रिंट करवा सकती हैं. जैसे आजकल मार्किट में मास्क की बाढ़ सी आ गई है. उसमें सिर्फ सेफ्टी ही नहीं देखी जा रही बल्कि लोगों की डिमांड को देखते हुए स्टाइलिश मास्क बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. जिससे आप उसके स्टाइलिश होने के कारण से ही उसे पहने लेकिन पहने जरूर. ये आईडिया काफी यूनिक है.

5. कम्फर्ट का जवाब नहीं

जहां ये पौकेट फ्रैंडली हैं वहीं ये काफी कम्फर्टेबल भी हैं . इसे डबल लेयर कॉटन फैब्रिक पर डिज़ाइन किया जाता है. साथ ही इसमें इलास्टिक और स्ट्रैप दोनों की सुविधा उपलब्ध है. आपको जो भी सही लगे आप उसे चूज कर सकती हैं. इसकी खास बात यह है कि ये वाशऐबल और रीयूज़ऐबल है. तो फिर इसे अपनी फैशन एक्सेसरीज में शामिल करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘अलादीन’ की ‘जैस्मीन’

6. स्टाइल के चक्कर में न भूलें सोशल डिस्टैन्सिंग

स्टाइल के साथ साथ आपको सोशल डिस्टैन्सिंग का भी ध्यान रखना होगा. आप कैमरामैन द्वारा दिखाई फोटो को दूर से ही देखें. न की बार बार खुद को देखने के लिए कैमरे को टच करें या फिर वहां मौजूद दूसरे लोगों के बहुत नजदीक जाकर उनसे बातें करें. क्योंकि स्टाइल अपनी जगह , लेकिन सावधानी हटने पर दुर्घटना घटित होने में देर नहीं लगती.

Fashion: बिकिनी कट ब्लाउज में बॉलीवुड दीवाज ने लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का

फैशन इंडस्ट्री में लगातार बदलाव होते रहते है. अगर बात करें भारतीय पहनावे यानी साड़ी की तो साड़ी, ब्लाउज के बिना अधूरी है. साड़ी को स्टाइलिश दिखाने के लिए आपके ब्लाउज का स्टाइलिश होना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन दीवाज के कुछ यूनिक स्टाइल के ब्लाउज के बारे में बताएंगे जिसको देख कर आप उसकी दीवानी हो जाएंगी.

आजकल बॉलीवुड दीवाज के बीच बिकिनी कट ब्लाउज या ‘ब्रालेट’ ब्‍लाउज डिजाइंस ट्रेंड में हैं. जैसा नाम से ही पता चलता है, इन ब्लाउज को बिकिनी ब्रा के शेप में कट और स्टिच किया जाता है. ब्रालेट ब्‍लाउज को आप कई तरह के आउटफिट्स के साथ क्‍लब कर सकती हैं. सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को पहन कर  ये दीवाज साड़ी में भी बोल्डनेस का एलिमेंट ऐड कर हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाती हुई नजर आती हैं. जिन्हें देख कर उनके फैंस सोशल मीडिया पर  तरह-तरह के कमेंट्स करते है. ‘ये ब्लाउज पहना है या ब्रा?’.

बिकिनी ब्रा स्टाइल ब्लाउज

‘बिकिनी ब्रा स्टाइल’ ब्लाउज या ब्रालेट’ ब्‍लाउज को ज्यादातर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में देखा जा रहा है. जाह्नवी कपूर और जैकलीन फर्नांडिस,करीना कपूर ,जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और तारा सुतारिया सभी सीक्वेंस साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज पहन कर बोल्डनेस का जलवा बिखेरती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के Flower प्रिंट ड्रेसेस

फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का सीक्वंस साड़ी के पैटर्न को वह लगभग हर साल नए डिजाइन के साथ पेश करते हैं। 2019 में उन्होंने शीटिड सीक्वंस साड़ी कलेक्शन लॉन्च किया था. इन साड़ियों को जॉर्जेट मटीरियल पर बनाया गया। इसके साथ डिजाइनर ने ब्लाउज को बिकिनी ब्रा स्टाइल में रखा था.

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन येलो साड़ी के साथ सिल्वर कलर के शाइन वाले बिकिनी ब्लाउज को पहने स्पॉट की गई हैं. उन्होंने कानो में सिल्वर लांग इयररिंग्स पहना हुआ और बालों की हाई पानी बनाई हुई थी. हमेशा की तरह वो इस ड्रेस में भी बला की सुंदर दिख रहीं  है.

भूमि पेडनेकर

भूमि ने क्रीम शेड की सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है. साड़ी के साथ उन्होने मैचिंग ब्‍लाउज पहना है. भूमि का ब्‍लाउज हॉल्‍टर नेक स्‍टाइल में है. इस ब्‍लाउज ने साड़ी के पूरे लुक को ग्‍लैमरस टच दे‍ दिया है. भूमि पेडनेकर इस तरह की साड़ी में कई बार दिखाई दी हैं. उन्हें ब्लैक, वाइट, ऑरेंज और मरून सीक्वंस वर्क साड़ी  के साथ सेक्सी बिकनी कट ब्लाउज पहनकर अपने लुक में हॉटनेस का जलवा बिखेरा.

तारा सुतरिया

तारा सुतारिया ने एक मूवी प्रमोशन इवेंट के दौरान पिंक साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहने स्पॉट की गई थीं. इसके अलावा उन्होंने बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में ग्रे कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ बिकिनी कट ब्लाउज  पहना. उन्होंने साड़ी के पल्ले को भी इस तरह कैरी किया, ताकि उनका ब्लाउज हाईलाइट हो सके. इसके साथ उन्होंने मल्टी लेयर कला नेकलेस भी पहना जो उनके लुक को खूबसूरत दिखा रहा .

जान्हवी कपूर

 

View this post on Instagram

 

Still fighting jet lag tbh….✨

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जान्हवी कपूर ने पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ बिकिनी कट ब्लाउज पहना था, लुक्स में वो काफी ग्लैमरस और स्टायलिश लग रही है. इस साड़ी-ब्लाउज के साथ उन्होंने खूबसूरत इयररिग्स पहनी हुई हैं. अपने पूरे बालों को वन साइड करके फ्रंट में खुला छोड़ रखा है.

करीना कपूर

kareena

करीना आमतौर पर सबसे ज्यादा स्लीवलेस पैटर्न के ब्लाउज में ही नजर आती हैं जो उनके ट्रैडिशनल लुक को भी स्टाइलिश बना देते हैं. करीना कपूर ने इस तरह की साड़ी के साथ मटैलिक पिंक कलर का ब्लाउज पहना था.  इसके साथ उन्होंने टू लेयर वाला डायमंड नेकलेस पहना और अपने बालों को खुला रखा.

ये भी पढ़ें- Fashion: चेहरे के हिसाब से ही ट्राय करें ये लेटेस्ट नोज रिंग और दिखें खूबसूरत

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें