आपके बाल आप की खूबसूरती बढ़ाने का बेहतरीन जरिया हैं. कई महिलाएं बालों को लेकर पजेसिव होती हैं और हेयरकट और बालों में कलर करवाने में डरती हैं . अगर आप भी ऐसे ही है या फिर किसी दूसरे रीज़न से आपके बालो की डेंसिटी कम हो गयी है तो हेयर एक्सटेंशन ट्राई कर सकती है . हेयर एक्सटेंशन्स को आप खुद भी लगा सकते हैं या फिर सैलून में भी लगवा सकती हैं.
कई रंगों में मिलते हैं एक्सटेंशन्स : नेचुरल ब्लैक , डार्क ब्राउन , मीडियम ब्राउन , लाइट ब्राउन , ब्लोंड , रेड , फाइन नेचुरल शेड्स (हाइलाइट्स और लोलाइट्स के साथ) के हेयर एक्सटेंशन आसानी से मिल जाते हैं . ब्राइट कलर के हेयर एक्सटेंशन्स जैसे ब्लू , ग्रीन भी लड़कियों को खूब पसंद है. हेयर एक्सटेंशन की डेंसिटी भी लाइट, मीडियम और थिक होती है .
कितनी तरह के होते हैं हेयर एक्सटेंशन
हेयर एक्सटेंशन्स कई तरह के होते हैं जैसे क्लिप-इन एक्सटेंशन्स, टेप-इन एक्सटेंशन्स और केरेटिन एक्सटेंशन्स. इन्हें आप टेम्पोरेरी या परमानेंट तौर पर अपने बालों में लगवा सकते हैं और ये आपको एक नया लुक देते हैं.आप हेयर एक्सटेंशन्स शादी, पार्टी, या छुट्टियों से पहले भी करवा सकते है ताकि आप की लुक में इंस्टेंट चेंज आ जाये .
क्लिप-इन एक्सटेंशन्स : ये बालों के लिए क्लिप्स के साथ आते हैं जो बालों में आसानी से लगाए जा सकते हैं और निकाले जा सकते हैं.
टेप-इन एक्सटेंशन्स : ये बालों के छोटे टेप्स के साथ आते हैं जो बालों में स्थायी रूप से लगाए जा सकते हैं.
केरेटिन एक्सटेंशन्स: ये बालों के धागों के साथ आते हैं जो बालों के अंत में गर्म विभाजित होते हैं.
सिंथेटिक एक्सटेंशन्स: ये बाल बनाने के लिए प्राकृतिक बालों के स्थान पर सिंथेटिक हेयर का उपयोग करते हैं.
कुछ एक्सटेंशन्स केवल कुछ हफ्तों तक टिकते हैं जबकि कुछ महीनों तक टिक सकते हैं. एक्सटेंशन्स की लाइफ उनके इस्तेमाल की तकनीक, देखभाल का तरीका, और आपके हेयर एक्सटेंशन्स के बालों पर निर्भर करता है .जैसे :
क्लिप-इन और टेप-इन एक्सटेंशन्स कुछ हफ्तों या महीनों के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं, इसके बाद न्हें इन्हें निकाला जा सकता है.
केरेटिन एक्सटेंशन्स आमतौर पर 2 से 6 महीनों तक टिकते हैं, लेकिन यह आपके बालों की तेजी से वृद्धि या अन्य कारणों पर भी निर्भर करता है.
हेयर एक्सटेंशन्स की देखभाल के टिप्स
उपयुक्त शैम्पू और कंडीशनर का चुनाव करें. सैलून या हेयर एक्सटेंशन कंपनी द्वारा सुझाए गए शैम्पू और मास्क का उपयोग करें.
कंडीशनर को सीधे एक्सटेंशन्स की जड़ों पर लगाएं और ध्यानपूर्वक धोएं.
उपयुक्त ब्रश और कम्ब का उपयोग करें. सॉफ्ट ब्रिसल्स वाला ब्रश और वुडन कॉन्ब का उपयोग करें और बालों को हल्के हाथों से सुलझाएं.
नींद के समय बाल बांधे. रात को सोते समय, बालों को एक पोनीटेल में बांधें ताकि उन्हें टेंगलिंग नहीं हो.
सैलून से नियमित जांच कराएं. उन्हें आपके एक्सटेंशन्स की जांच करने दें और नियमित रूप से उन्हें री-टाइट करवाएं या अन्य देखभाल की सलाह लें.
कीमत
हेयर एक्सटेंशन की कीमत विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि उपयोग किए गए हेयर, ब्रांड, और जगह जहाँ से आपने एक्सटेंशन्स करवाई है .कुछ सैलूनों और ब्रांड्स के अनुसार भिन्न हो सकती है.:
क्लिप-इन एक्सटेंशन्स की कीमत सामान्यतः ₹2000 से ₹8000 के बीच हो सकती है. अधिक प्रीमियम विकल्पों के लिए कीमतें ज़्यादा भी हो सकती हैं.
टेप-इन एक्सटेंशन्स की कीमत सामान्यतः ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है.
केरेटिन एक्सटेंशन्स की कीमत सामान्यतः ₹7000 से ₹20000 तक हो सकती है.
कृपया ध्यान दें कि यह सिर्फ आम संदर्भ के रूप में दी गई जानकारी है और वास्तविक कीमतें आपके स्थान, सैलून या ब्रांड के आधार पर भिन्न हो सकती हैं. आपको अपने आवश्यकताओं और बजट के अनुसार विकल्पों को तैयार करने की आवश्यकता है.
अपने बालो की खूबसूरती बढ़ाएं हेयर एक्सटेंशन्स के साथ और हर पार्टी में चेंज करे अपनी लुक. हेयर ऐक्सटेंशन के जरिए किसी भी तरह की हेयरस्टाइल बनाई जा सकती है. साइड बन या मेसी ब्रेड्स भी बनाई जा सकती हैं. कई महिलाएं बालों में किसी पसंदीदा कलर से हाईलाइटिंग तो चाहती हैं लेकिन कलर नहीं लगवाना चाहतीं. ऐसे में एक्सटेंशन हेयर पर कलर लगा कर उन्हें हाइलाइटर की तरह लगाया जा सकता है. यह पूरी तरफ सेफ और आसान है एक्सटेंशन को खास तरह के न दिखने वाले क्लिप्स के जरीए भी लगाया जा सकता है. क्लिप्स को कभी भी निकाला जा सकता है.