सर्दीयां शुरू होते ही हर किसी के मन में मोटे मोटे स्वेटर जैकेट का ख्याल आने लगता है जिसके चलते हर कोई ऑउटफिट को लेकर चिंतित हो जाता है सर्दियों में बहुत ज्यादा कपड़े पहनना कोई पसंद नहीं करता क्योंकि इससे उनकी महंगी महंगी ड्रेसेस का लुक खराब हो जाता है और यही वो सीजन होता है जब सबसे ज्यादा शादियाँ होती हैं अक्सर शादी बियाह में महिलाएं एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं ऐसे में स्वेटर जैकेट से उनकी साड़ी का ग्रेस फीका पड़ जाता है महिलाएं अपनी खूबसूरत साड़ी और लहंगे को शॉल या स्वेटर से छिपाना बिलकुल पसंद नहीं करतीं.
मगर सर्द हवाएं सारा स्टाइल बिगाड़ देती हैं. लेकिन यदि आप स्टाइल के चक्कर में खुद की सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहती हैं तो यह लेख आपके बहुत काम का है क्योंकि इसमें आप जानेगे कि फैशन के इस दौर में कैसे अपने एथनिक वियर से खूबसूरती के साथ हम सर्दियों को मात दे सकते हैं और अपनी एथनिक पोशाक में थोड़ा सा बदलाव कर उसे जैकेट्स ,शाल के साथ स्टाइलिश बना सकते हैं. क्योंकि जो आनंद और खूबसुरती एथनिक पोशाक में है वो शायद ही किसी और ड्रेस को पहनकर आता है
-
वेलवेट ब्लाउज हैं बेस्ट
वेलवेट ब्लाउज आप साड़ी लहंगे या स्कर्ट किसी पर भी पहन सकती हैं आप अपनी ड्रेस के मैचिंग का ब्लाउज पीस खरीद कर टेलर से सिल्वा भी सकती हैं या रेडीमेट खरीदकर उसे फिटिंग भी करा सकती है यदि आपके साड़ी या लहंगे का कलर हल्का है तो मैचिंग ब्लाउज गहरे रंग में ले और यदि ड्रेस का रंग गहरा है तो ब्लाउज हल्के रंग में ले आप ब्लाउज की स्लीव पर मन चाहा वर्क भी करा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डीप नैक लाइन में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
2. टॉप को दें ब्लाउज टच
अपने क्लासी दिखने वाले वुलन फुल स्लीव्स टॉप,हॉल्टेर नैक टॉप ,पेपलम टॉप, एसिमेट्रिकल कुर्ती स्टाइल का टॉप पहन सकती है जिसके साथ आप चोकर पहनकर खुद को एक क्लासी लुक के साथ तैयार कर सकती हैं। यह लुक आप साड़ी या अपनी लॉन्ग स्कर्ट दोनों में से किसी के भी साथ कैरी कर सकती हैं.
3. शर्ट स्टाइल ब्लाउज
कैसुअल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए शर्ट स्टाइल ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है ऐसे ब्लाउज आप मैचिंग ब्लाउज या वेलवेट के भी बनवा सकती है इन्हे आप साड़ी ,लहंगे या स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं ऐसे ब्लाउज पर सिंपल ज्वेलरी फबती लगती है.
4. जैकेट विद ब्लाउज
आप चाहें तो लहंगे ,साड़ी के कंट्रास्ट मैचिंग की हैवी फैब्रिक की लांग जैकेट बनवाकर पहन सकती है इन्हे आप साड़ी लहंगा किसी पर भी पहन सकती है बस ध्यान रखें की यदि साडी या लहंगा सिंपल है तो हेवी जैकेट बनवाएं और यदि आपकी ड्रेस हेवी लुक में है तो सिंपल लुक वाली फुल स्लेव्स जैकेट बनवाएं इसके लिए आप वेलवेट ,सिल्क फैब्रिक चुन सकती हैं.