सर्दीयां शुरू होते ही हर किसी के मन में मोटे मोटे स्वेटर जैकेट का ख्याल आने लगता है जिसके चलते हर कोई ऑउटफिट को लेकर चिंतित हो जाता है सर्दियों में  बहुत ज्यादा कपड़े पहनना कोई पसंद नहीं करता क्योंकि इससे उनकी महंगी महंगी  ड्रेसेस का लुक खराब हो जाता है और  यही वो सीजन होता है जब सबसे ज्यादा शादियाँ  होती हैं अक्सर शादी बियाह में महिलाएं एथनिक वियर पहनना पसंद करती हैं ऐसे में स्वेटर जैकेट से उनकी साड़ी का ग्रेस फीका पड़ जाता है  महिलाएं अपनी खूबसूरत साड़ी और लहंगे को शॉल या स्वेटर से छिपाना बिलकुल पसंद नहीं करतीं.

मगर  सर्द हवाएं सारा स्टाइल बिगाड़ देती हैं. लेकिन यदि आप स्टाइल के चक्कर में खुद की सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहती हैं तो  यह लेख आपके बहुत काम का है क्योंकि इसमें आप जानेगे कि  फैशन के इस दौर में कैसे अपने एथनिक वियर से  खूबसूरती के साथ हम  सर्दियों को मात दे सकते हैं और अपनी एथनिक पोशाक में थोड़ा सा बदलाव कर उसे जैकेट्स ,शाल के साथ स्टाइलिश बना सकते हैं. क्योंकि जो आनंद और खूबसुरती एथनिक पोशाक में है वो शायद ही किसी और ड्रेस को पहनकर आता है

  1. वेलवेट ब्लाउज हैं बेस्ट 

वेलवेट ब्लाउज  आप साड़ी लहंगे या स्कर्ट किसी पर भी पहन सकती हैं आप अपनी ड्रेस के मैचिंग का ब्लाउज  पीस खरीद कर  टेलर से सिल्वा भी सकती हैं या रेडीमेट  खरीदकर उसे फिटिंग भी करा सकती है यदि आपके साड़ी या लहंगे का कलर हल्का है तो मैचिंग ब्लाउज गहरे रंग में ले और यदि ड्रेस का रंग गहरा है तो ब्लाउज हल्के रंग में ले आप ब्लाउज की स्लीव  पर मन चाहा  वर्क भी  करा  सकती हैं. इस तरह  के ब्लाउज डीप नैक लाइन में बेहद खूबसूरत लगते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...