Festive Special: शादी की खबरों के बीच पंजाबी कुड़ी बनीं नेहा कक्कड़, Photos Viral

बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में नेहा ने सोशलमीडिया के जरिए अपने होने वाले पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया है. हालांकि औफिशियली तौर पर नेहा की तरफ से कोई अनाउंसमेंट की गई हैं. लेकिन उनके सोशलमीडिया से शेयर की गए पोस्ट में शादी की खुशी देखते ही बन रही है. दरअसल, सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें चेहरे की खुशी और गुलाबी रंग का सूट में खेतों के बीचोंबीच मस्ती करती नजर आ रही हैं. लेकिन आज हम नेहा की शादी या किसी सौंग की नही बल्कि उनके लुक की बात करेंगे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आप नेहा कक्कड़ के इन लुक्स को फेस्टिव या वेडिंग सीजन में आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है रानी कलर सूट

रानी कलर का सूट पहने नेहा का लुक शादी और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन प्रिंट से माइक्रो साइज की बूटियां और अन्य डिजाइन से बने नेहा के सूट के डिजाइन को शिफॉन के दुपट्टे पर भी रिपीट किया गया था. इस आउटफिट पर गोटा-पट्टी वर्क भी किया गया था, जो उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था. ज्वैलरी की बात करें तो नेहा सिल्वर झुमकों और नोज रिंग के साथ मैच करती नजर आ रही हैं, जिसे वैडिंग या फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Festive Special: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘अनुपमा गर्ल्स’ के ये 5 लुक्स

प्लेन सूट के साथ लहरिया दुपट्टा है परफेक्ट

नेहा ने अपने गाने में लाइट ऑलिव ग्रीन कलर के सूट और मैचिंग प्लेन सलवार के साथ बॉर्डर पर गोल्डन फ्रिंजेज़ वाला लुक तैयार किया था, जिसके साथ खास पिंक लहरिया दुपट्टा नेहा के लुक को कम्पलीट कर रहा था. नेहा कक्कड़ के इस सूट लुक को फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी किया जा सकता है.

ब्लैक कुर्ता और पटियाला सलवार है फेस्टिव परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

#DiamondDaChalla 🥰 @parmishverma @anshul300 @vickysandhumusic @iamrajatnagpal @desimusicfactory

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

गाने में नेहा पंजाबी लुक कैरी करते हुए ब्लैक कुर्ते और पटियाला सलवार में भी नजर आईं. कुर्ते पर ओवरऑल गोल्डन प्रिंट किया गया था, जो माइक्रो साइज का था. वहीं फुल स्लीव्स पर इसी कलर का बड़ा प्रिंट स्टाइलिश लग रहा है. कुर्ते के साथ गोल्डन पटियाला सलवार को मैच किया गया था, जिसे  सिंपल रखा गया था.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

ब्राइट कलर है स्टाइलिश

आपको अगर ब्राइट कलर्स के शौकीन हैं, तो नेहा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. Diamond Da Challa  गाने के एक सीन में नेहा ब्राइट येलो कलर का सूट पहने नजर आईं थीं, जिसमें स्पैगटी स्लीव्स वाले  एंकल लेंथ कुर्ते के साथ उन्होंने मैचिंग सलवार पहनी थी और इस पर उन्होंने कलरफुल टाई एंड डाई दुपट्टा लिया था, जो बेहद स्टाइलिश लग रहा था. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो नेहा के सिल्वर ईयररिंग्स उनके इस ब्राइट कलर लुक को कम्पलीट कर रहा है.

एक्ट्रेस सरगुन मेहता के ये ट्रेंडी सूट करें ट्राय

हिंदी टीवी इंडस्ट्री से दूर चल रहीं एक्ट्रेस सरगुन मेहता इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्मों में धूम मचा रही हैं. हाल ही में पंजाबी गाना ‘दुनिया’ का विडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे उनके औडियंस का बेहद प्यार मिल रहा है. पंजाबी फिल्म ‘सुर्ख बिंदी’ के इस गाने को गुरनाम भुल्लर और सरगुन मेहता नजर आने वाले हैं. पंजाबी लुक में सरगुन मेहता के फैशन की बात करें तो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आज हम सरगुन मेहता के ऐसे ही सूट फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप किसी पार्टी से लेकर फेस्टिवल में पहन सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं सरगुन मेहता के सूट फैशन टिप्स…

1. वेडिंग के लिए परफेक्ट है सरगुन का ये सूट

अगर आप वेडिंग के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो सरगुन का ये यैलो कलर का सिंपल सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं ज्वैलरी के बारे में बात करें तो सिंपल ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

#surkhibindi #30thaugust #3DAYSTOGO ? – @gandhisawan ?- @akshayjarewal_ ?‍♀️- @p.rajshri

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में बौलीवुड हीरोइंस से कम नहीं शाहिद की वाइफ मीरा

2. लाइट कलर का ये सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#surkhibindi #30thaugust #4daystogo Wearing – @gandhisawan ? – @akshayjarewal_ Hair – @p.rajshri

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

अगर आप किसी सिंपल पार्टी में जाने का सोच रहे हैं तो सरगुन का ये औफस्लीव सूट जरूर ट्राय करें. अगर आपकी स्किन का कलर थोड़ा डार्क है तो ये सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. वहीं इसके साथ अगर आप इस सूट को कुछ हैवी लुक देना चाहते हैं तो गोल्डन झुमके आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. रेड और ग्रीन का कौम्बिनेशन है लाजवाब

रेड सूट अक्सर शादी के बाद लड़कियां पहनती हुईं नजर आती हैं. अगर आप भी शादी के बाद कुछ नया लेकिन सिंपल ट्राय करना चाहती हैं तो सरगुन का ये रेड सूट और ग्रीन दुपट्टे का कौम्बिनेशन जरूर ट्राय करें. इसके साथ अगर चाहें तो प्लेन झुमके ट्राय कर सकती हैं.

4. फ्लावर प्रिंट आउटफिट का है जमाना

 

View this post on Instagram

 

#SURKHIBINDI #8daystogo #30THAUGUST Wearing – @ease_kv for promotions today.? Styled by – @settlesubtle ki @siddhi.karwa

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

फ्लावर प्रिंट फैशन आजकल ट्रैंड में है. अगर आप सूट ट्राय करना चाहती हैं किसी फेस्टिवल के लिए तो औरेंज कलर की धोती के साथ वाले पजामे के साथ वाइट कलर के फ्लावर प्रिंट फ्रौक सूट को ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को ट्रेंडी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- 47 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं तब्बू

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें