बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में नेहा ने सोशलमीडिया के जरिए अपने होने वाले पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया है. हालांकि औफिशियली तौर पर नेहा की तरफ से कोई अनाउंसमेंट की गई हैं. लेकिन उनके सोशलमीडिया से शेयर की गए पोस्ट में शादी की खुशी देखते ही बन रही है. दरअसल, सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिनमें चेहरे की खुशी और गुलाबी रंग का सूट में खेतों के बीचोंबीच मस्ती करती नजर आ रही हैं. लेकिन आज हम नेहा की शादी या किसी सौंग की नही बल्कि उनके लुक की बात करेंगे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं आप नेहा कक्कड़ के इन लुक्स को फेस्टिव या वेडिंग सीजन में आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है रानी कलर सूट

रानी कलर का सूट पहने नेहा का लुक शादी और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन प्रिंट से माइक्रो साइज की बूटियां और अन्य डिजाइन से बने नेहा के सूट के डिजाइन को शिफॉन के दुपट्टे पर भी रिपीट किया गया था. इस आउटफिट पर गोटा-पट्टी वर्क भी किया गया था, जो उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था. ज्वैलरी की बात करें तो नेहा सिल्वर झुमकों और नोज रिंग के साथ मैच करती नजर आ रही हैं, जिसे वैडिंग या फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

“Aaja Chal Vyah Karwaiye Lock Down Wich Katt Hone Kharche” This is my favourite line from #DiamondDaChalla Song 🥰 Which line is Your fav? #NehuDaVyah My Beautiful Outfit 💖 by @rivaajclothing @viralmantra Styled by: @ritzsony @styledose1 Jewellery: @sonisapphire Make Up: @ritikavatsmakeupandhair Hair: @kimberlymakeupnhair 📸 @piyushmehraofficial

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...