बौलीवुड फिल्मों से दूर 45 साल की एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी फोटोज को शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. बौलीवुड की कईं हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी करिश्मा बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लुक की फोटोज शेयर करती हैं. वेस्टर्न हो या इंडियन दोनों ही लुक में करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आज हम उनके वेस्टर्न लुक के बारे में आपको बताएंगे. कि कैसे 45 की उम्र में भी स्टाइलिश बने रहें.
1. करिश्मा की ब्लैक ड्रेस है पार्टी परफेक्ट
अगर आप किसी किटी पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं और कुछ सिंपल ट्राय करना चाहती हैं तो करिश्मा की ये शाइनिंग फ्लावर प्रिंट ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये ड्रेस आपको स्टाइलिश के साथ फैशनेबल भी बनाएगी. आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ बैली या फिर शूज भी ट्राय कर सकती हैं ये आपको कम्फरटेबल रखेगा.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ‘सिमर’ के ये सूट फैशन
2. औफिस के लिए परफेक्ट है ये लुक
आजकल लोग औफिस के लिए सूट की बजाय पैंट पहनना ज्यादा पसंद करते है. ये आपको कम्फरटेबल के साथ प्रौफेशनल भी दिखाता है. अगर आप भी औफिस के लिए स्टाइलिश और प्रोफेशनल दिखना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. वाइट पैंट के साथ सिंपल ब्राउन टीशर्ट और सिंपल श्रग का कौम्बिनेशन आपके लिए कम्फरटेबल लुक रहेगा.
3. करिश्मा का ये हौट लुक करें ट्राय
आजकल चेक पैटर्न ट्रैंड में है अक्सर कोई न कोई सेलिब्रिटी इस लुक में नजर आता है. लाइट बैंगनी कलर के साथ चैक पैटर्न और शूज का कौम्बिनेशन परफेक्ट है. ये आपके लुक को कम्फरटेबल के साथ-साथ स्टाइलिश बनाएगा.
4. डार्क ब्लू औप श्रग का कौम्बिनेशन है परफेक्ट
आजकल मार्केट में कई तरह के लौंग श्रग मौजूद हैं, जिसे आप जींस या ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. करिश्मा का ये लुक भी इसी लुक जैसा है. अगर आप कोई लौंग ड्रेस ट्राय कर रही हैं, लेकिन वो औफ स्लीव हो तो आप श्रग का इस्तेमाल कर सकती है. ये कम्फरटेबल के साथ-साथ ट्रेंडी भी है.
ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इश्कबाज’ की ‘अनिका’ के ये लहंगे
बता दें, करिश्मा कपूर लंदन में इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वौलिटी टाइम बिता रही हैं, जिसकी फोटोज करिश्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. वहीं इस वेकेशन में उनके साथ बहन करीना भी शामिल हो गईं हैं.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               