कितनी अपडेट हैं आप

लेखिका-स्नेहा सिंह

आजकल जिधर देखो यही कहा जाता है कि यह सूचना का युग है. आप के पास जितनी ज्यादा सूचना होगी, आप उतनी ही ज्यादा सफलता किसी भी काम में पा सकती हैं.

इन्फौरमेशन यानी सूचना अगर हम इसे सीधे शब्दों में कहें तो अपने आसपास से ले कर शहर, राज्य और देशदुनिया में क्या चल रहा है, इस सब की जानकारी रखना कहलाता है. फैशन से ले कर व्यसन और नौकरीधंधे से ले कर शिक्षा तक, हर क्षेत्र की जानकारी रखना.

इन सभी क्षेत्रों में क्या नया हो रहा है, इस की रोजरोज की जानकारी होना आज के समय में बेहद आवश्यक है.

मात्र अपने विषय का पूरा ज्ञान रखना, आप को अपने क्षेत्र में तो सफलता दिला सकता है पर इस के अलावा अगर आसपास के समग्र जगत की जानकारी हो तो यह सोने पर सुहागा होगा.

आप जिस क्षेत्र में काम कर रही हैं, इस के अलावा अन्य सभी बातों का ज्ञान जीवन में दूसरे अनेक मोरचे पर सफलता दिला सकता है.

हर विषय की जानकारी

कामकाजी महिला हो या गृहिणी, अगर दुनियाभर की गतिविधियों की जानकारी है तो यह गुणवत्ता भरे निर्णयों के लिए अति महत्त्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- अब WhatsApp के जरिए कर पाएंगे मनी ट्रांसफर, नया फीचर हुआ लौंच

जीवन में छोटीछोटी बातों की जानकारियां सुविधाओं से बचा कर श्रेष्ठता की ओर ले जाती हैं. पर रुचि के अलावा अन्य क्षेत्रों के बारे में अपडेट रहना महिलाओं को बहुत अच्छा नहीं लगता. पर आज जब नौलेज ही पावर माना जाने लगा है तो सूचनाओं से दूरी बना कर काम नहीं चल सकता.

इस बात को एक उदाहरण द्वारा समझते हैं:
मान लीजिए कि आप महिलापुरुष के किसी समूह में बैठी हैं और वहां इधरउधर की बातें चल रही हैं. उस स्थिति में जिस के पास इन्फौरमेशन होगी, वही व्यक्ति चर्चा में भाग ले सकेगा. जो महिलाएं राजनीति, अर्थव्यवस्था या विज्ञान की बातोें को उबाऊ मान कर इस सब में बिलकुल रुचि नहीं लेती हैं, उन की जहां देखो वहीं किरकिरी हो सकती है.

जानकारी रखने वाली महिलाओं को हर जगह सम्मान मिलता है और उन की खूब वाहवाह होती है.

एक परिवार में 2 महिलाएं हैं और उन में एक खापी कर मौज करने वाली मानसिकता की है. उसे अपने परिवार के अलावा बाहर की दुनिया से कोई लेनादेना नहीं है. परिवार संभालने के लिए इस महिला को सम्मान तो मिल सकता है पर परिवार के बाहर का कोई भी काम होगा या कोई अन्य बात चल रही होगी, तो उसे महत्त्व नहीं मिलेगा.

इस की अपेक्षा जो महिला घर के काम के अलावा बैंक, मैडिकल, इंश्योरैंस, मोबाइल, लैपटौप के अलावा लेटैस्ट गैजेट्स (साधन) या टैक्नोलौजी की जानकारी रखती होगी और पूरी दुनिया मेें घटने वाली घटनाओें की भी जानकारी रखती होगी, उसे अधिक महत्त्व मिलेगा. उस का पति भी उस के अपडेट होने वाले ज्ञान की वजह से उस की हर बात को ध्यान से सुनेगा.

सोशल मीडिया भरोसेमंद नहीं

आसपास की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की हम बात कर रहे हैं तो यहां एक खुलासा करना जरूरी है. आजकल की ज्यादातर महिलाएं व्हाट्सऐप, फेसबुक द्वारा जो जानकारी मिलती है, इस से उन्हें लगता है कि उन के दिमाग में ज्ञान का दरिया समा गया है. पर वास्तव में ऐसा है नहीं. व्हाट्सऐप या फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर परोसा जाने वाला ज्ञान एक तो भरोसेमंद नहीं है, दूसरा यह अधूरा और छिछला है.

अगर इस जानकारी की जांच करके उस का उपयोग करें, तब तो ठीक है, वरना इस तरह की अधूरी जानकारी हमें गलत दिशा की ओर ले जा सकती है. इसलिए इस से दूर रहना ही ठीक है. इस समय कोरोना के कारण इम्युनिटी बुस्ट करने के लिए तरहतरह की जानकारियां हर माध्यम के द्वारा परोसी जा रही हैं. पर इन सब में आप की प्रकृति और शरीर के अनुकूल जानकारी खोजना अथवा डाक्टर या किसी ऐथैंटिक व्यक्ति से जानकारी लेना इस जानकारी की सच्ची दिशा कही जा सकती है. जहां रोजरोज सूचना का अंबार जमा हो रहा हो, उस में से सही बातें निकालना भी एक चैलेंज है जबकि थोड़े खट्टेमीठे अनुभव के बाद सही बात की परख अपनेआप आ जाती है.

ज्यादातर महिलाएं आज भी कुकिंग के काम को अपनी फर्स्ट प्रायोरिटी देती हैं. परंतु हैल्थ के लिए क्या चीज अच्छी है, किस चीज में कितनी कैलोरी और कितनी विटामिन मिलती है? रसोई में उपयोग में लाई जाने वाली अन्य चीजें किस चीज से बनती हैं? इस में कितनी मात्र में कैमिकल्स हैं? किस सीजन में कौन सा फूड
बैस्ट है? किस सीजन में किस खाने में कौन सा मसाला होना चाहिए? इस सब की जानकारी उन्हें आदर्श बना सकती है.

पर इस जानकारी से आज भी अनेक महिलाएं अनजान हैं जबकि टेस्ट के साथ हैल्थ का कौंबिनैशन इस समय की मांग है. तो इस के लिए आप को अपडेट रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सफलता के लिए पांच “स’ का करें पालन

अनिवार्य है यह

जिस की सूचना अनिवार्य है, वह क्षेत्र है फाइनैंस का. इस में बैंक, सैविंग्स, इन्वैस्टमैंट या इंश्योरैंस जैसे
अनेक मामले आ जाते हैं. शायद आज भी 100 में से 50 महिलाएं अपने बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं रखतीं.

हाउसवाइफ के अकाउंट प्रायः पति ही मैनटेन करते हैं. इन्वैस्टमैंट और सैविंग्स के लिए क्या श्रेष्ठ है, इस बात
को तो को तो जाने दीजिए, परिवार का इन्वैस्टमैंट क्या है, उस की भी उन्हें खबर नहीं होती. ऐसा ही इंश्योरैंस पौलिसी के बारे में भी होता है.

अंजलि नाम की 35 साल की एक महिला के पति का ऐक्सीडैंट हो गया. उस के पति ने पिछले 2 सालों से लाइफ इंश्योरैंस का प्रीमियम नहीं भरा था. पति की मौत के बाद उसे ₹20 लाख मिले. अंजलि घर के कामों में इस कदर डूब गई थी कि इन सब मामलों में अपडेट रहना ही भूल गई थी.

पति के लाखों रुपए के शेयर का हिसाब लगाने में वह पागल हो गई क्योंकि उस के पास कोई जानकारी नहीं थी.

इसलिए घर के बजट से ले कर बचत तक की इन्फौरमेशन की जानकारी जरूर रखनी चाहिए.

हैल्थ की जानकारी

इसी तरह मैडिसिन या मैडिकल के बारे में बेसिक नौलेज जरूरी है. अगर इस बारे में नौलेज नहीं है तो आप गलत निर्णय ले सकती हैं.

घबराहट में तकलीफ और बढ़ जाती है. सामान्य रूप से महिला केंद्रित बीमारियों के बारे में तो पता होना
ही चाहिए. किस मामले को हलके में लिया जा सकता है और किस मामले में अधिक प्रयास की जरूरत है, इस का निर्णय ज्ञान द्वारा ही अच्छी तरह से लिया जा सकता है.

तमाम महिलाओं को थायराइड या डिप्रैशन की परेशानी हो जाती है और तमाम महिलाएं कैंसर में भी स्वस्थ रह सकती हैं. इस में अपने धैर्य के अलावा सही जानकारी भी
महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.

छोटेमोटे रोगों के इलाज में अपडेट होने या इस बारे में आप का ज्ञान ही आप को बल दे सकता है.

तकनीकी ज्ञान में क्या जरूरी

आज सब से महत्त्वपूर्ण मामला है टैक्नोलौजी का. आप को एफबी या इंस्टाग्राम का उपयोग करना आता है, तो इस का मतलब यह नहीं हुआ कि आप टैकसेवी नहीं हो गईं. टाइपिंग, ऐडिटिंग, फोटो ऐडिटिंग, बेसिक अकाउंटिंग, ई-मेल करना, औनलाइन पेमैंट, नैट बैंकिंग, औनलाइन बुकिंग या जीपीएस सिस्टम का उपयोग करने जैसी बाताें की जानकारी आज बहुत जरूरी हैं.

एक स्मार्टफोन द्वारा आप पूरी दुनिया घूम सकती हैं क्योंकि एक बटन दबा कर आप फूड, टिकट बुकिंग, दुनिया के स्थानों की जानकारी, मनी ट्रांसफर या व्हीकल प्राप्त कर सकती हैं. पर इस में जरा सी गलती हो गई तो बड़ी परेशानी हो सकती है. इस के लिए हर बात का परफेमैक्ट ज्ञान होना जरूरी है. यह ज्ञान आप की जिंदगी को आसान बना सकता है.

ये भी पढ़ें- वार्डरोब को रखें अपडेट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें