खतरनाक हैं टाइट कपड़े

अभी हाल की ही घटना है दिल्ली के ही पीतमपुरा निवासी 30 वर्षीय सौरभ कुछ समय पहले टाइट जींस पहन अपनी नई कार से दोस्तों के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे. करीब चार से पांच घंटे की यात्रा करने के बाद उन्हें पैर सोने का एहसास हुआ, लेकिन दोस्तों का साथ होने की वजह से उन्होंने इस पर गौर नहीं किया.तीन दिन बाद वापस दिल्ली आने के बाद उन्हें सांस फूलने में तकलीफ हुई तो अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. डौक्टरों ने पल्मोनरी इम्बौल्मिंग  की पुष्टि की.

क्या है ये

पल्मोनरी इम्बौल्मिंग (पीई) एक ऐसी स्थिति है जिसमें टाइट कपड़े या लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठे रहने से रक्त संचार शरीर में रुकता है और रक्त का थक्का जमने लगता है. ऐसा होने से इंसान को दिल या दिमाग का अटैक आ सकता है.फेफड़ों में जब रक्त संचार रुकने लगता है तो मरीज जानलेवा स्थिति में आ जाता है. भारत में हर साल करीब 10 लाख मामले ऐसे सामने आ रहे हैं.

खुद  डॉक्टरों का कहना है कि टाइट कपड़े पहनना बहुत लोगों की पसंद होती है, उन्हें लगता है ऐसा पहनने से हम ज्यादा स्मार्ट नजर आएंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ऐसा करने से एक दिन आपके सेहत को भारी नुकसान हो सकता है. रिसर्च में भी ये बात सामने आ चुकी है उनके यहां हर महीने एक या दो मामले आ ही जाते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे दूर करें फूड हैंगओवर

जानते हैं कैसे–

टाइट जीन्स न केवल आपके सवेंदनशील अंगो को नुक्सान पंहुचा सकता हैं. बल्कि ये ओवर आल हेल्थ को बिगाड़ सकता हैं.

1. टाइट जींस पहनने की वजह से महिलाओं को कमर से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.बहुत ज्यादा टाइट जींस पूरा दिन पहने रहने से कमर दर्द के अलावा धीरे-धीरे स्लिप डिस्क होने की आशंका भी बढ़ सकती है.

2. पुरुषों की सेहत के लिए भी टाइट जींस पहनना हानिकारक हो सकता है. दरअसल, इससे अंडकोष तक होने वाला रक्त-संचार रुकने के साथ ही अंडकोष में विकृति भी हो सकती है.जींस पहनने से रक्त-संचार की स्वाभाविक प्रक्रिया बाधित हो जाती

3. टाइट जींस पहनने से वेरिकोज वैन बीमारी जिसमें बढ़ी हुई नसें,जो आमतौर पर पैरों और तलवों में दिखती हैं, होने की आशंका रहती है.इसके अलावा टाइट जींस के कारण पैरों में ऐंठ की समस्या भी बढ़ सकती है.

4. ऐसा भी माना जाता है कि टाइट जींस पहनने से गर्भाशय का संकुचन और बांझपन का खतरा भी बढ़ सकता है.साथ ही टाइट होने की वजह से पेट पर काफी जोर पड़ता है जो आगे चलकर समस्या पैदा कर सकता है.

5. बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से आपको उठने-बैठने में तो दिक्कत होती ही हैं साथ में आपके शरीर का शेप खराब हो जाता है. आपके पैरों की नसें दब जाती हैंजिस से आपके शरीर में झंझनाहट, सुन्न पड़ना या फिर दर्द होना शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है रुमेटाइड आर्थराइट्स

6. ज्‍यादा देर तक टाइट कपड़े पहनने से सांस लेने में भी दिक्‍कत होने लगती है. इससे शरीर में ऑक्‍सीजन प्रवाह पर दबाव पड़ता है जिस वजह से घबराहट और बैचेनी होने के साथ ही बेहोश होने की स्थिति भी हो सकती है. इसके अलावा ज्‍यादा ही टाइट कपड़े पहनने से खून प्रवाह भी बाधित हो सकता है.

7. ज्यादा टाइट जीन्स या फिर स्कर्ट पहनने से आपके पेट में दिक्कत आ सकती है. ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से आपके पेट का फूड पाइप दब जाता है जिससे आपके फूड पाइप में एसिड बनना शुरू हो जाता है. अगर आपको भी बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने का शौक है, तो सावधान हो जाइए.

एकेडमी ऑफ फेमेली फिजिशियंस औफ इंडिया नोएडा के अध्यक्ष ,डॉ. रमन कुमार से बातचीत पर आधारित..

गौर सिटी 1 ,नोएडा एक्सटेंशन, सेक्टर 4

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें