Wedding थीम को ध्यान में रखते हुए ऐसे निखारें दुल्हन का रूप

अकसर दुलहन का मेकअप करते समय छोटीछोटी चीजों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिस से उस का लुक निखर कर नहीं आ पाता. हर दुलहन पर एक सा ही मेकअप अप्लाई करने की कोशिश की जाती है, जिस से सब गड़बड़ हो जाता है. जिस तरह हर किसी का रंगरूप एकजैसा नहीं होता ठीक उसी तरह हर दुलहन पर भी एकजैसा मेकअप नहीं किया जा सकता. इस बारे में मेकअप ऐक्सपर्ट सोम भल्ला मलिक कहती हैं कि दुलहन के मेकअप में कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे, शादी का थीम क्या है? शादी दिन में है या रात में? दुलहन की ब्राइडल ड्रैस कैसी है? दुलहन किस तरह का लुक चाहती है?

अगर आप चाहती हैं कि दुलहन यूनीक लगे तो आजमाएं मेकअप ऐक्सपर्ट सोम भल्ला मलिक द्वारा बताए ये टिप्स:

फेस:

मेकअप में बेस महत्त्वपूर्ण होता है. बेस तैयार करने से पहले क्लींजिंग बहुत जरूरी है ताकि फेस अच्छी तरह क्लीन हो और बेस अच्छी तरह अप्लाई हो सके. सब से पहले मेकअप स्टूडियो के फेस क्लींजर से फेस क्लीन करें. गरमी में पसीना जल्दी आता है, इसलिए गरमी में फेस पर मेकअप फिक्सर स्प्रे जरूर करें. इस के बाद टिशू पेपर से थपथपा कर सुखाएं. ऐसा करने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, इसलिए इन्हें बंद करने के लिए गुलाबजल से फेस की टोनिंग करें. इस से खुले पोर्स बंद हो जाएंगे. इस के बाद फेस पर मौइश्चराइजर अप्लाई करें. ध्यान रहे मौइश्चराइजर लगा कर कभी मसाज न करें, सिर्फ हाथों से थपथपा कर ही मिक्स करें.

अब बारी आती है फाउंडेशन से बेस बनाने की, लेकिन फाउंडेशन से बेस तैयार करने से पहले स्किनटोन जरूर चैक करें कि आप की स्किनटोन कैसी है. फाउंडेशन लगाने के बाद ब्रश से अच्छी तरह मिक्स करें. ध्यान रहे मेकअप में सही ब्रश का प्रयोग किया जाए. गीले प्रोडक्ट जैसे फाउंडेशन, लाइनर इत्यादि लगाने के लिए हमेशा सिंथैटिक ब्रश का प्रयोग करें और ड्राई प्रोडक्ट जैसे ब्लशर, आईशैडो व पाउडर लगाने के लिए औरिजनल हेयरब्रश का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- 1 दिन में पाएं पिंपल प्रौब्लम से छुटकारा, पढ़ें खबर

आई मेकअप:

बेस बनाने के बाद ब्लैक आईब्रो पैंसिल से आईब्रोज ब्लैक करें. इस के बाद उन पर एक बार टूथपिक चला दें ताकि वे एकजैसी लगें. हमेशा आईब्रोज पर एकसमान पैंसिल चलाएं. कुछ मेकअप करते समय ऐसा भी करते हैं कि जहां हेयर नहीं होते वहां ज्यादा लगा देते हैं. ऐसा न करें, क्योंकि इस से आईब्रोज एकजैसी नहीं लगतीं. ऐलिगैंट लुक के लिए आंखों पर सिल्वर काजल लगाएं. इस के बाद आईबेस अप्लाई करें. साथ ही, आंखों पर लाइट पिंक शेड का शैडो लगाएं. आमतौर पर आईलैशेज बहुत बड़ी नहीं होतीं, इसलिए आर्टिफिशियल आईलैशेज लगाएं. आजकल ब्राइड्स में लैंस का फैशन इन है. जब भी लैंस लगाएं तब इस बात का ध्यान रखें कि जिस कलर की ड्रैस हो उस कलर का आईशैडो न लगाएं. अगर आप ने आई मेकअप और ड्रैस से मैच करते लैंस लगाए हैं तो आंखें अच्छी नहीं लगेंगी. लैंस अलग कलर के लगाएं ताकि देखने में अच्छे लगें.

हेयरस्टाइल

बालों को अच्छी तरह कंघी करने के बाद छोटेछोटे सैक्शन ले कर रोल कर लें. रोल करने के बाद बालों को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इस के बाद क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगा कर अच्छी तरह पिन लगाएं और बालों पर हेयरस्प्रे करें. अब आगे की तरफ साइड से मांग निकालें और साइड के बालों को अच्छी तरह कंघी कर के स्टफिंग के पास पिन करें. दूसरी साइड के बालों में भी ऐसा ही करें. बीच के बचे बालों के छोटेछोटे सैक्शन ले कर ट्विस्ट कर के पफ के ऊपर टर्न करें. अब पीछे के सारे बालों को ऊपर कर के नीचे की तरफ क्लिप लगाएं और बालों को एक गुच्छे का लुक दें. इस के बाद हेयरस्प्रे करें ताकि हेयरस्टाइल सैट हो जाए. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करें.

लिप्स:

जब आंखों पर लाइट मेकअप किया है तो लिप्स पर भी लाइट कलर का ही प्रयोग करें. ब्राइड को सोबर लुक देने के लिए पिंक लिप लाइनर से लिप की आउट लाइनिंग करें. फिर लिपस्टिक लगाएं. गालों पर भी पिंक ब्लशर लगाएं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

अरेबियन ओवरलैपिंग:

अरेबियन ओवरलैपिंग के लिए बालों को अच्छी तरह कंघी करें ताकि हेयरस्टाइल बनाते समय बाल उलझें नहीं. सब से पहले इयर टू इयर पार्टीशन करें. इस के बाद क्राउन एरिया से थोड़े से बाल ले कर अच्छी तरह कंघी करें. अब स्टफिंग रख कर बालों को आगे की तरफ रोल कर के पिन करें. फिर फ्रंट के बालों में सैंटर पार्टिंग निकालें और 1-1 लेयर ले कर ओवरलैपिंग करें यानी राइट साइड वाले बालों को लैफ्ट साइड में और लैफ्ट साइड वाले बालों को राइट साइड में ला कर पिन करें. साथ ही पीछे के बालों की छोटीछोटी लेयर ले कर ट्विस्ट करें और पिन लगाएं. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें