सर्दी में सोलो ट्रैवलर्स के लिए टिप्स

आजकल सोलो ट्रैवल का चलन खूब चल पड़ा है. इस का मजा ही अलग है क्योंकि इस में बिना रोकटोक अपनी ट्रैवलिंग को कहीं भी जा कर एंजौय किया जा सकता है. अकसर यह ट्रैवल वे लोग किया करते हैं जो अकेले बड़ीछोटी हर जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं.

वैसे तो सोलो ट्रैवलर के लिए मौसम माने नहीं रखता, वे किसी भी मौसम में अपनी ट्रिप को एंजौय कर लेते हैं पर यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर मौसम के हिसाब से अपने साथ कुछ तरह की सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी हैं ताकि आप कुशलता के साथ अपनी ट्रिप को एंजौय कर सकें.

ध्यान रखें

-सर्दी का मौसम है तो यह मान कर चलिए हर जगह का न्यूनतम तापमान गिरा ही होगा. ऐसे में घूमने का स्थान चुनने के बाद उस इलाके के तापमान को जरूर नोट कर लें, ताकि उस जगह के मुताबिक सामान बांध सकें.

-कोशिश करिए ऐसी जगह पर घूमने जाइए जहां जानपहचान वाला कोई रहता हो ताकि कोई भी दिक्कत हो तो अजनबी शहर में मदद मिल सके.

-अकेले घूमने वाले हमेशा अपने साथ एक गेम, जैसे चैस, ताश, लूडो आदि ले कर जाएं. पूरी दुनिया के लोग इस तरह के गेम खेलने का आनंद लेते हैं. गेम के बहाने वे आप से जुड़ सकते हैं. यह ऐसा गेम है जिस के लिए बहुत ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं है, दोचार लोगों से ही काम बन जाएगा और अजनबी भी आसानी से घुलमिल जाएंगे.

-सामान जितना कम होगा, ट्रैवलिंग का मजा उतना ज्यादा आएगा. वरना घूमने से पहले सामान रखने के लिए क्लौकरूम और होटल ढूंढ़ने में ही वक्त, ताकत और पैसा खर्च होता रहेगा.

-अपने साथ बहुत सारे कपड़े या सामान रखने के बजाय होंठों पर मुसकान और मन में धैर्य ले कर चलिए. इसी तरह दूसरों से अपेक्षाएं न रखें. इन्हें घर में ही छोड़ कर आगे बढ़ें.

-लोकल मार्केट में घूमना न भूलें. वहां

आप को सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक विभिन्नताओं के बीच एक जुड़ाव महसूस होगा. लोग हमेशा आप को कुछ नया सिखाने को तत्पर मिलेंगे.

-अजनबियों से दोस्ती करें. खासकर ऐसे अजनबियों से दोस्ती करने का मौका कतई न चूकें जिन के पास हर तरह के ज्ञान का भंडार हो. अकेले घूमते हुए अपनेआप को अजनबियों से दोस्ती का तोहफा दीजिए. उन से सवाल पूछिए. हर विषय पर उन के विचार जानिए.

-जब आप अकेले ट्रेन में हों तो अपने सामान का खास खयाल रखें. सब से पहले तो बड़े सामान सीट के नीचे डाल कर चेन लगा लें. इस के अलावा यदि बैगपैक पास में है तो उसे भी बगल की सीट से बांध दीजिए ताकि कोई चुपके से इसे उठा कर चलता न बने.

-?ापटमारों और पीछा करने वालों से सावधान रहें. अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें. ध्यान रखें कि भले ही आप अकेले होने के बावजूद कंफर्टेबल महसूस कर रहे हों मगर सामने वाला बहुत ही चालाकी से आप पर नजर रख सकता है. डरें नहीं, मगर आप अकेले हैं, इसलिए ?ापटमारों से खास सावधान रहें.

-ध्यान रखें कि आप दिन की रोशनी में ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएं. जब भी आप को किसी नई जगह जाना हो तो दिन का समय चुनिए. क्योंकि दिन में रास्ता ढूंढ़ना आसान होता है. दिन में आप खुली हुई दुकानों या आतेजाते लोगों से सही दिशा का पता लगा सकते हैं.

-आप अकेले निकले हैं तो छोटीछोटी चीजें एब्जौर्ब कर बहुतकुछ सीख सकते हैं. कभी पार्क की बैंच पर, कभी किसी कैफे में बैठ कर और कभी यों ही कहीं खड़े हो कर लोगों की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं. इस से आप को बहुतकुछ नया जानने को मिलेगा.

-यदि आप किसी सुनसान इलाके की तरफ जा रहे हैं तो किसी न किसी को यह बात बता कर निकलिए कि आप कहां जा रहे हैं क्योंकि यदि आप किसी प्रौब्लम में फंस जाएं तो कोई तो हो जो आप की खोजखबर ले सके.

-जिंदगी में जब भी आप अकेले निकलें, अपने साथ कुछ खानेपीने की हैल्दी चीजें, जैसे नट्स, ड्राईफ्रूट्स, डार्क चौकलेट वगैरह रख लें ताकि आप जब चाहें, अपनी एनर्जी वापस पा सकें और स्नैक्स खिला कर दूसरों से भी दोस्ती बढ़ा सकें.

कभी ट्रक पर लिखे मेसेज पढ़े हैं?

क्या कभी ट्रक, मिनी ट्रक, ऑटो या रिक्शे पर लिखे मेसेज पढ़े हैं? कलरफुल, फनी या कभी कभी ज्ञान का सागर मिलता है इनमें! वैसे आपको गुदगुदाने के साथ साथ बहुत बड़ी सीख भी देते हैं. मजेदार मेसेज के साथ साथ भारत में ट्रक ड्राइवर्स अपने विश्वास, धर्म की निशानियां भी साथ लेकर चलते हैं. बुरी नजर से बचने के लिए इनके तरीके वाकई काबिल-ए-तारीफ होते हैं.

यहां हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मेसेज जिसे पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जायेंगे.

1.नशा त्यागें, जिन्दगी नहीं!

‘पब्लिक गुड्स कैरियर’ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हालांकि कई बार इनके द्वारा ड्रग्स, स्मगलिंग का सामान भी ट्रांसपोर्ट किया जाता है. पर ट्रकों में ऐसे मेसेजेस दिख जाते हैं.

2. हम सबकी जिम्मेदारी, प्रदूषण मुक्त गड्डी हमारी!

ये तो सत्य वचन है जी. देश के हर नागरिक का धर्म है कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करे. और हमारे ट्रक ड्राइवर्स भी इस बात को भली भांति समझते हैं.

3.Ditch the Bitch, Let’s go trucking!

ब्रेक-अप के बाद और क्या चाहिए? ट्रक ड्राईवर्स अब मॉडर्न होते जा रहे हैं. राइमिंग पर जरा ध्यान दीजिए!

4.सबकी नजर में रहते हैं, हर वक्त सफर में रहते हैं

क्या लाजवाब तरीका है अपने सफर को डेस्क्राइब करने का!

5.ना मुन्ना ना!

जब मुन्ना ओवरटेक करने के चक्कर में स्पीड बढ़ाने की कोशिश करता है. मुन्ने को कुछ विशेषण भी सुनने पड़ते हैं. और उसके परिवार को कोई और याद करता है! खैर ये बिहार का ट्रक तो नहीं लगता!

6.ज्यादा खाएगी, तो मोटी हो जाएगी

एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को फिट रखने के लिए क्या कुछ नहीं करता! यहां ड्राइवर अपने ट्रक को कम तेल पीने को कह रहा है. ये तो डाइटिंग वाला ट्रक है!

7.गुर्जर जब दहाड़ता है, तब शेर भी पालथी मारता है.

इसे रिजर्वेशन से जोड़कर न देखें. जरा सोचिए, शेरों का क्या रिएक्शन होगा ये सुनकर!

8.हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा!

इन्हें तो कोई अवार्ड मिलना चाहिए दोस्तों!

9.ये नीम के पेड़ चंदन से कम नहीं, हमारा लखनऊ लंडन से कम नहीं

ये है नवाबों के शहर का टशन.

10.धीरे चलोगे तो बार-बार मिलेंगे, तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे

सत्यमेव जयते. जबरदस्त पर थोड़ा कड़वा.

11.मैं बड़ा होकर ट्रक बनूंगा

सपने देखने का हक तो सभी को होता है. तो ये पीछे क्यों रहेंगे?

12.ड्राइवर की जिन्दगी में लाखों इल्जाम होते हैं, निगाहें नेक होती हैं फिर भी बदनाम होते हैं.

इन्होंने तो अपना दिल निकालकर रख दिया. सच में ऑटो चालक को कितना सहना पड़ता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें