गंगटोक में लें एडवेंचर ऐक्टिविटीज का मजा

अगर आपने घूमने-फिरने के लिए भारत के नार्थ ईस्ट में और वह भी खासकर सिक्किम जाने का प्लान किया है तो समझ लीजिए कि आप खुद को इससे अच्छा और कोई गिफ्ट दे ही नहीं सकतीं. यहां जाकर आपको जो अनुभव होगा उसकी अच्छी यादें जीवनभर आपके साथ रहेंगी. सिक्किम की राजधानी गंगटोक में वकेशन मनाना आपके लिए पैसा वसूल एक्सपीरियंस होगा क्योंकि यहां आप प्रकृति की खूबसूरती को करीब से महसूस करने के साथ ही अलग-अलग जगहों पर घूम सकती हैं और कई तरह की अडवेंचर ऐक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं…

पैराग्लाइडिंग का लें मजा

पैराग्लाइडिंग का नाम लेते ही भले ही आपके दिमाग में सबसे पहले बीर-बिलिंग या फिर हिमाचल प्रदेश के सोलन वैली का नाम आता हो लेकिन अब गंगटोक में भी बड़ी संख्या में लोग पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं जिस वजह से यह एक पॉप्युलर अडवेंचर स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी बन गई है. आकाश में पंछी की तरह उड़ते हुए हिमालय की बर्फ से ढकी पहाड़ियों के ऊपर से गुजरना और उन्हें इतने करीब से देखने का अनुभव ही आपको अंदर तक रोमांचित कर देता है. पैराग्लाइडिंग के लिए आपको किसी तरह की ट्रेनिंग की जररूत नहीं कि क्योंकि एक सर्टिफाइड एक्सपीरियंड पायलट पैराग्लाइडिंग के दौरान आपके साथ होता है.

तीस्ता नदी में राफ्टिंग

गंगटोक जाकर मोनैस्ट्रीज में सुकून हासिल करने के बाद अगर आपका मन खुद को चैलेंज करने का कर रहा है तो पहुंच जाएं तीस्ता नदी के पास जहां होती है वाइट वाटर राफ्टिंग. तीस्ता को सिक्किम की लाइफलाइन के तौर पर जाना जाता है. राफ्ट में बैठकर, लाइफ जैकेट को टाइट से बांधकर और हाथों में चप्पू पकड़ने के साथ ही राफ्टिंग शुरू होने से पहले ही आप अपने अंदर रोमांच का अनुभव करने लगेंगे. तीस्ता नदी में राफ्टिंग के दौरान कई रैपिड्स आते हैं जिन्हें 2 से 4 के बीच क्लासिफाइड किया गया है.

याक सफारी

अगर आपने घुड़सवारी की है, हाथी की सवारी की है तो इस बार गंगटोक जाकर याक की सवारी का अनुभव करें. यह एक्सपीरियंस इसलिए भी अलग होगा क्योंकि गंगटोक में आपको मिलेगा रंग-बिरंगे सजे-धजे याक पर बैठकर त्सोमगो लेक के आसपास घूमने का मौका मिलेगा. डोंगरी और त्सोमगो लेक याक राइडिंग के लिए सबसे फेमस जगहें हैं और यहां आने वाले टूरिस्ट्स भी याक की सवारी का लुत्फ उठाए बिना वापस नहीं जाते.

माउंटेन बाइकिंग

गंगटोक में माउंटेन बाइकिंग करना आपके लिए बेस्ट अडवेंचर ऐक्टिविटी का विकल्प है. हिमालय की पहाड़ियों के ऊबर-खाबड़ वाले पथरीले रास्तों पर बाइक चलाने का अपना ही मजा है. आप चाहें तो प्रफेशनल माउंटेन बाइकिंग करने वालों के साथ बाइक पर पीछे बैठकर भी जर्नी का मजा ले सकते हैं.

अपनी यात्रा को बनाना है यादगार तो रखें इन बातों का ख्याल

शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जिसे घूमना पसंद ना हो. यूं तो ग्रुप में घूमना सबसे अच्छा होता है लेकिन अकेले घूमने का मजा ही कुछ और है. लेकिन यात्रा करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती है. यात्रा के दौरान आपकी एक गलती भी आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है. जानें कि यात्रा के दौरान आप को किन-किन सावधानियों और प्लानिंग की जरूरत होती है, जिससे आपकी हर यात्रा आपके लिए सुखद और यादगार यात्रा बन जाए.

गाड़ी का रखें ध्यान

आप अकेले किसी भी निजी गाड़ी में यात्रा करने से बचें, क्योंकि रास्ते में यदि गाड़ी खराब हो गई, तो ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है. अगर आप अपने ही वाहन से कहीं लंबे टूर में जाना चाहती है, तो आप दिन में सफर करें. जिससे आप रात होने तक अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं.

कम से कम सामान लेकर चलें

अगर आप अकेली यात्रा कर रही हैं, तो अपने साथ कम से कम सामान लेकर चलें. एक भारी सूटकेस की बजाए दो हल्के बैग आपको ज्यादा आराम देते है. आपने साथ उतना ही सामान रखें जिसे आप खुद उठा सकें.

सेफ्टी चेन

अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए पहले से ही अपने सूटकेस, बैग आदि के ताले ठीक करा लें. रेल में यात्रा करते समय अपने पास सेफ्टी चेन रखना ना भूलें और इस चेन के द्वारा अपने सामान को अच्छे से लॉक करके सुरक्षित कर दें.

टॉर्च

यात्रा करते समय ये ध्यान रखें कि अपने साथ टॉर्च जरूर हो.

पास में ज्यादा पैसे ना रखें

अपने साथ अधिक नगद राशि या कीमती सामान लेकर ना चलें. इसके अलावा अपने पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड रखें.

ज्यादा रात तक बाहर ना घूमें

ज्यादा देर रात तक बाहर ना घूमें, ऐसा इसलिए क्योंकि आपको नई जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, इस कारण नए स्थान पर आप सावधान रहें.

बच्चों का रखें खास ख्याल

यदि आप अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रही हैं तो जरुरी दवाएं, खाने-पीने का कुछ सामान, फर्स्ट ऐड की सामग्री अपने साथ जरूर रखें. यात्रा के वक्त अपने बच्चों को इधर-उधर ना छोड़े और बस या ट्रेन से उन्हें उतरने ना दें.

घुमने जा रही हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

घूमने जाने से पहले मौसम के अनुकूल कपड़े पैक करने से लेकर स्नैक पैक करने और कई अन्य चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. तो आइए आज बताते हैं आपको घुमने जाने से पहले किन बातों का ध्यान ऱखना चाहिए.

– सड़कों पर लगने वाले भोजन के स्टालों से खाना नहीं खाएं. इससे गैस बनने, अपच और डिहाइड्रेशन हो  सकता है. ज्यादा तैलीय भोजन का सेवन नहीं करें, इसके बजाय ठंडा और तरल पदार्थो जैसे जूस, तरबूज आदि का सेवन करें.

– अपने साथ कुछ दवाएं भी ले जाएं. जैसे अपच, उल्टी को रोकने वाली गोली, ओरल रिहाइड्रेशन पाउडर आदि.

– कार, विमान या बस से यात्रा करने के दौरान अपना पसंदीदा तकिया जरूर ले जाएं, जिससे आपको पीठ या गर्दन में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो.

– थकान से बचने के लिए बीच-बीच में रुक कर थोड़ा आराम भी कर लें.

– अगर आप गर्भवती हैं तो शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. तरल पदार्थो का सेवन करती रहें और कुछ हल्का भोजन भी अपने साथ रखें और बीच-बीच में खाती रहें ताकि आपको और अपके अंदर पल रहे बच्चे को भूख महसूस नहीं हो.

– बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय या घरेलू यात्रा करने से पहले किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर से परामर्श जरूर कर लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें